user6's blog

Haryana Police Model Questions Paper 30 (सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्कशक्ति)

Haryana Police Model Questions Paper 30 (सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्कशक्ति)

1. अनसुलझे समीकरण का सही उत्तर ज्ञात कीजिए
5 x 6 x 3 = 356,1 x 0 x 5 = 510, 5 x 6 x 7 = ?

(a) 567
(b) 657
(c) 210
(d) 756

2. A, B, C और D केरम का खेल रहे हैं। A, C और B, D पार्टनर हैं। C, D के बायीं ओर बैठा हैं, जिसका मुख दक्षिण की ओर हैं, तो A का मुख किस दिशा में होगा?

(a) उत्तर
(b) दक्षिण
(c) पूर्व
(d) पश्चिम

3. नीचे एक कथन दिया गया है, जिनके आगे तीन निष्कर्ष I, II और III निकाले गए हैं। आपको विवचार करना है कि कथन सत्य हैं चाहे वे सामान्यत: ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। आपको निर्णय करना है कि दिए गए निष्कषों में से कौन-सा निष्कर्ष दिए गए कथन पर निश्चित रूप से सही लागू होता है।

कथन : हास्य (कॉमिक) पुस्तकों में चित्र होते हैं।
निष्कर्ष :
(i) सभी पुस्तकों में चित्र होते हैं।
(ii) पुस्तकों मे चित्र हो भी सकते हैं या नहीं भी हो सकते हैं।
(iii)हास्य पुस्तकों से भिन्न पुस्तकों में चित्र नहीं होते।

(a) केवल निष्कर्ष (I) निकलता है।
(b) केवल निष्कर्ष (II) निकलता है।
(c) निष्कर्ष (I) और (II) दोनों निकलता है।
(d) कोई भी निष्कर्ष नहीं निकलता है।

4. 50, 65, 82,…?…, 122

(a) 101
(b) 97
(c) 105
(d) 100

5. 20 लोगों के एक समूह में, 8 लोग हिन्दी पढ़ते हैं, 11 लोग अंग्रेजी पढ़ते हैं, जबकि 5 लोग इन दोनों में से कुछ नहीं पढ़ते उनमें से कितने लोग हिन्दी और अंग्रेजी दोनों पढ़ते हैं?

(a) 8
(b) 6
(c) 4
(d) 2

 

Haryana Police Constable Exam Study Kit

Haryana Police Model Questions Paper-29 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जानकारी)

Haryana Police Model Questions Paper 29 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जानकारी)

1. तोते का अनुमानित जीवनकाल कितना होता है?

(a) 20 वर्ष
(b) 40 वर्ष
(c) 70  वर्ष
(d) 140 वर्ष

2. कंडराएँ (नसें) और स्नायु क्या होते हैं?

(a) संयाजी ऊतक
(b) मांसपेशीय ऊतक
(c) एपिथीलियमी ऊतक
(d) कंकाली ऊतक

3. यौगिक सूक्ष्मदर्शी क्या होता है?

(a) ऐसा सूक्ष्मदर्शी जिसमें एक लेन्स होता है।
(b) ऐसा सूक्ष्मदर्शी जिसमें लेन्सों के दो सेट होते हैंएक नेत्राकार लेन्स और एक नेत्रकं
(c) ऐसा सूक्ष्मदर्शी जिसके लेन्स अवतल होते है।
(d) ऐसा सूक्ष्मदर्शी जिसके लेन्स उत्तल होते हैं

4. पानी में क्या होने पर भारी पानी कहते हैं?

(a) हाइड्रोजन का भारी समस्थानिक
(b) ऑक्सीजन का भारी समस्थानिक
(c) हाइड्रोजन परमाणुओं की अणु संख्या
(d) ऑक्सीजन परमाणुओं की अणु संख्या

5. ग्लास किसमें घुलनशील होता है?

(a) H3SO4
(b) HCIO4
(c) HNO3
(d) HF

Haryana Police Constable Exam Study Kit

Haryana Police Model Questions Paper 28 ( सामान्य हिन्दी)

Haryana Police Model Questions Paper 28 ( सामान्य हिन्दी)

निर्देश -(प्रश्न 01-03) नीचे दिए गए वाक्यों में कुछ में त्रुटियाँ हैं और कुछ ठीक हैं वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हो, उसके अनुरूप अक्षर (A), (B), (C) वाले भाग को इंगित करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि ने हो, तो अक्षर (D) वाले भाग को इंगित करे

1. जिसकी तुलना न हो सके उसे.......कहते हैं।

(a) बहुमूल्य
(b) अमूल्य
(c) अतुलनीय
(d) तुलनीय

2.जब श्रमिक को उसका उचित......मिलेगा तभी समाज में सुख-शान्ति स्थापित हो सकेगी।

(a) सम्पत्ति
(b) धर्म
(c) नीति
(d) अधिकार

निर्देश (प्रश्न 3-5)नीचे दिए गए काले छपे शब्दों के पर्याय (समनार्थक शब्द) के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प चुनिए तथा सही उत्तर को इंगित कीजिए

3. कृषक

(a) धोबी
(b) किसान
(c) मजदूर
(d) बढ़ई

4.चन्द्रमा

(a) विधु
(b) अंशु
(c) प्रज्ञा
(d) मयुख

5. कामना

(a) इच्छा
(b) आक्रोश
(c) गरुर
(d) प्रयोजन

Haryana Police Constable Exam Study Kit

Haryana Police Model Questions Paper 27 (प्रारंभिक अंकगणित)

Haryana Police Model Questions Paper 27 (प्रारंभिक अंकगणित)

1. प्रथम दस अभाज्य संख्याओं का कितना बताइए।

(a) 10.1
(b) 10
(c) 12.9
(d) 13

2. दो वर्ष पूर्व ८ सदस्यों के एक परिवार की औसत आयु १८ वर्ष थी। एक बच्चे के जन्म केबाद परिवार की औसत आयु आज उतनी ही है। बच्चे की आयु कितनी है?

(a) २ वर्ष
(b) 3/2 वर्ष
(c) 1 वर्ष
(d) 5/2  वर्ष

3. 9 पूर्णांकों का औसत 11 आता हैं, परन्तु गणना के करने के बाद यह देखा गया कि भूलवश गणना करते समय मूलांक 23 को 32 लिखा गया उचित संशोधन करने के बाद नया औसत क्या होगा?

(a) 10
(b) 9
(c) 10.1
(d) 9.5

4. एक व्यक्ति को Rs. 160 के 90 बॉलपेन बेचकर 20% हानि हुई। Rs. 96 के कितने बॉलपेन बेचे जाएँ कि 20% का लाभ हो?

(a) 36
(b) 37
(c) 46
(d) 47

5. एक विक्रेता Rs. 225 की कलाई घड़ी खरीदता है और उसकी मरम्मत पर Rs. 15 खर्च करता है वह उसे Rs. 300 में बेचता है, तो उसे कितने प्रतिशत लाभ होगा?

(a) 15%
(b) 20%
(c) 25%
(d) 30%

Haryana Police Constable Exam Study Kit

SSC Courses and Programs: 

Haryana Police Model Questions Paper 26 (सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्कशक्ति)

Haryana Police Model Questions Paper 26 (सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्कशक्ति)

1. 50, 65, 82,…?…, 122

(a) 101
(b) 97
(c) 105
(d) 100

2. 20 लोगों के एक समूह में, 8 लोग हिन्दी पढ़ते हैं, 11 लोग अंग्रेजी पढ़ते हैं, जबकि 5 लोग इन दोनों में से कुछ नहीं पढ़ते उनमें से कितने लोग हिन्दी और अंग्रेजी दोनों पढ़ते हैं?

(a) 8
(b) 6
(c) 4
(d) 2

3.सार्थक शब्द बनाने के लिए निम्नलिखित अक्षरों को सुलझाइए और फिर अक्षरों की सही अंकीय स्थिति ज्ञात कीजिए
E S T R A R U N A T
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10

(a) 10 2 3 5 1 6 4 7 8 9
(b) 3 1 2 4 5 7 6 9 8 10
(c) 1 3 5 2 9 4 8 6 7 10
(d) 9 1 3 6 2 7 5 4 8 10

4. यदि DICTONARY को 5479482361 कोड में लिखा जाता है, तो ‘YARD’ को किस कोड में लिखा जा सकता है ?

(a) 1653
(b) 1635
(c) 1536
(d) 1365

5.छात्रों की एक पंक्ति में गणेश अंतिम एक से 7वें स्थान पर और दूसरे से 11वें स्थान पर है। पंक्ति में छात्रों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए

(a) 17
(b) 18
(c) 19
(d) 20

Haryana Police Constable Exam Study Kit

Haryana Police Model Questions Paper-25 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जानकारी)

Haryana Police Model Questions Paper 25 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जानकारी)

1. ‘‘असम्भव शब्द मूर्खों के शब्दकोश में पाया जाता है।’’ यह प्रसिद्ध उक्ति किसकी है?

(a) हिटलर
(b) सिकंदर (अलेक्जेंडर) महान्
(c) जूलियस सीजर
(d) नेपोलियन

2. बौद्ध धर्म के ‘अष्टांग’ में निम्नलिखित में से क्या शामिल नहीं है?

(a) सद् वाणी
(b) सद् विचार
(c) सदेच्छा
(d) सदाचरण

3. निम्नलिखित में से कौन-सा राजवंश मौर्यों के बाद आया?

(a) सातवाहन
(b) शुंग
(c) यवन
(d) पाण्ड्य

4.स्टेनलेस स्टील तैयार करने के लिए लौह के साथ कौन-सी महत्त्वपूर्ण धातु उपयोग में लाई जाती है?

(a) ऐलुमीनियम
(b) क्रोमियम
(c) टिन
(d) कार्बन

5. अप्रतिकारी गैस का क्या नाम है?

(a) हाइड्रोजन
(b) हाइड्रोजन
(c) नाइट्रोजन
(d) ऑक्सीजन

Haryana Police Constable Exam Study Kit

SSC Courses and Programs: 

Haryana Police Model Questions Paper 24 ( सामान्य हिन्दी)

Haryana Police Model Questions Paper 24 ( सामान्य हिन्दी)

निर्देश -(प्रश्न 01-03) नीचे दिए गए वाक्यों में कुछ में त्रुटियाँ हैं और कुछ ठीक हैं वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हो, उसके अनुरूप अक्षर (A), (B), (C) वाले भाग को इंगित करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि ने हो, तो अक्षर (D) वाले भाग को इंगित करे

1. (a) रमेश ने भीड़ से प्रश्न किया कि
(b) भारत में राम राज्य लाना है
(c) उसका बीड़ा कौन चबाएगा?
(d) कोई त्रुटि नहीं

2. (a) जो मजदूर ईमानदार होता है।
(b) वह यथाशक्ति से काम करता है
(c) क्योंकि काम को वह भगवान समझता है।
(d) कोई त्रुटि नहीं

3. (a) दया धर्म का मूल है
(b) पाप मूल अभिमान
(c) दया स्वयं भगवान है इसको मन में जान
(d) कोई त्रुटि नहीं

निर्देश (प्रश्न 04-05) नीचे दिए गए वाक्यों रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं । उपयुक्त विकल्प चुनिए तथा अपने सही उत्तर को इंगित कीजिए।

4. क्रोध . . . .होता है।

(a) बहरा
(b) गूँगा
(c) अंधा
(d) लँगड़ा

5.सच्चा सुख बाहर से नहीं मिलता . . . से मिलता है?

(a) नीचे
(b) किनारे
(c) ऊपर
(d) अन्दर

Haryana Police Constable Exam Study Kit

Haryana Police Model Questions Paper 23 (प्रारंभिक अंकगणित)

Haryana Police Model Questions Paper 23 (प्रारंभिक अंकगणित)

1.Rs. 750 अंकित मूल्य का एक रेडियो सेट यदि Rs. 570 में बेचा जाता है, तो दी गई छूट की दर क्या होगी?

(a) 14%
(b) 34%
(c) 24%
(d) 20%

2. यदि कमीज की लागत 20% की छूट देने के बाद Rs. 64 आती है, तो इसकी मूल लागत (रूपये में) कितनी थी?

(a) Rs.76.80
(b) Rs.80
(c) Rs.88
(d) Rs.86.80

3. एक व्यापारी अंकित मूल्य पर 10% की छूट देता अभी भी उसे लागत मूल्य पर 17% का लाभ होता है। यदि वह अंकित मूल्य पर बेचता है, तो लाभ का प्रतिशत क्या होगा?

(a) 27%
(b) 33%
(c) 30%
(d) 18%

4. यदि एक पैâक्टरी में प्रति 9 से 1 महिला कामगार है यदि महिला कामगारों की संख्या 125 है तो कामगारों की कुल संख्या क्या होगी?

(a) 1250
(b) 1125
(c) 1025
(d) 1000

5. यदि A=B का 2/3 और B=C का 4/5 , तो A : B : C क्या होगा?

(a) 12 : 8 : 10
(b) 15 : 10 : 8
(c) 10 : 15 : 12
(d) 8 : 12 : 15

Haryana Police Constable Exam Study Kit

Haryana Police Model Questions Paper 22 (सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्कशक्ति)

Haryana Police Model Questions Paper 22 (सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्कशक्ति)

1. जब अक्षरों के सेट की दी गई अक्षर शृंखला में रिक्तियों में रखा जाएगा, तो कौन-सा सेट उसकी पूर्ति करेगा?

b_f_ _ _d f g _

(a) dgggb
(b) dggbg
(c) bgdgg
(d) gdggb

2. नीचे दिए गए उत्तरों में से कौन-सा उत्तर निम्नलिखित का आरोही क्रम में सार्थक क्रम होगा?

1. 0640 घंटे
2. 1930 घंटे
3. 1335 घंटे
4. 2000 घंटे

(a) 4, 2, 3, 1
(b) 1, 4, 3, 2
(c) 1, 2, 3, 4
(d) 1, 3, 2, 4

निर्देश (प्रश्न 3-4) नीचे दिए गए विकल्पों में से विषम संख्या/अक्षर चुनिए।

3. (a) 24
(b) 56
(c) 84
(d) 94

4. (a) XWVU
(b) SRQP
(c) NMLK
(d) EDCA

5. किसी कोड में TEMPLE को METELP लिखा जाता है, तो उसी कोड में FAITHFULL को वैâसे लिखा जाएगा?

(a) TAIFULFH
(b) TIAFLUFH
(c) TAFILUFH
(d) TIAFFULH

Haryana Police Constable Exam Study Kit

Haryana Police Model Questions Paper-21 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जानकारी)

Haryana Police Model Questions Paper 21 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जानकारी)

1. अपस्फीति की स्थिति में क्या होता है?

(a) मुद्रा का मूल्य घटता है।
(b) माल की कीमत बढ़ती है
(c) मुद्रा का मूल्य बढ़ता है
(d) कीमत स्तर स्थिर रहती है

2. वर्ष 1970 में केन्द्रीय बजट किसने प्रस्तुत किया था?

(a) टीटी कृष्णमाचारी
(b) सी. सुब्रमण्यम
(c) इन्दिरा गाँधी
(d) आर. वेंकटरमन

3.लोकतंत्र में सबसे महत्त्वपूर्ण व्यवस्था कौन-सी होती है?

(a) सामाजिक
(b) राजनीतिक
(c) आर्थिक
(d) सरकारी

4. पंचायती राज व्यवस्था में स्थानीय स्वशासन की व्यवस्था वैâसी होती है?

(a) ग्राम, ब्लॉक, जिला और राज्य का स्तर पर चार स्तरीय व्यवस्था
(b) ग्राम, ब्लॉक और जिला स्तर पर तीन स्तरीय संरचना
(c) ग्राम और ब्लॉक स्तर पर द्वि-स्तरीय व्यवस्था
(d) ग्राम स्तर पर एक स्तरीय व्यवस्था

5. गाँधीजी द्वारा असहयोग आन्दोलन किस कारण वापस लिया गया था?

(a) चौरी-चौरा काण्ड
(b) चम्पारण आन्दोलन
(c) काकोरी षड्यंत्र
(d) बारदोली आन्दोलन

Haryana Police Constable Exam Study Kit

Haryana Police Model Questions Paper 20 ( सामान्य हिन्दी)

Haryana Police Model Questions Paper 20 ( सामान्य हिन्दी)

निर्देश (प्र.सं. 1-2) दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ है और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो ‘‘कोई त्रुटि नहीं’’ विकल्प को चुनिए।

1. वर्षा शुरू होते ही बच्चे घर से बाहर निकल कर पानी से भींगने लगे

(a) बच्चे घर से बाहर निकल कर
(b) वर्षा शुरू होते ही
(c) पानी से भीगने लगे
(d) कोई त्रुटि नहीं

2.झाड़ियों में बैठी बिल्ली कुत्तों के जाने की प्रतीक्षा कर रही थी

(a) कुत्तों के जाने की
(b) झाड़ियों में बैठी बिल्ली
(c) प्रतीक्षा कर रही थी
(d) कोई त्रुटि नहीं

निर्देश (प्र. सं. 3-5) दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए।

3. (a) वह खेल के लिए और पढ़ाई से दोनों से अच्छा है।
(b) वह खेल और पढ़ाई दोनों में अच्छा है।
(c) वह खेल से और पढ़ाई से दोनों में अच्छा है।
(d) वह खेल में और पढ़ाई में दोनों में अच्छा है।

4. (a) कृपया मेरे घर को आने की कृपा करें।
(b) मेरे घर को आने की कृपा करें।
(c) कृपया मेरे घर आने की कृपा करें।
(d) मेरे घरर आने की कृपा करें।

5. (a) दूध नहीं पीता बच्चा
(b) बच्चा दूध को नहीं पीता
(c) बच्चे से दूध नहीं पीता
(d) बच्चा दूध नहीं पीता

Haryana Police Constable Exam Study Kit

Haryana Police Model Questions Paper 19 (प्रारंभिक अंकगणित)

Haryana Police Model Questions Paper 19 (प्रारंभिक अंकगणित)

1. पाँच घंटे एक साथ बजना शुरू करते है और क्रमश: 6, 7, 8, 9, 12 सेकण्ड के अन्तराल पर बजते हैं। कितने सेकण्ड बाद वे फिर एक साथ बजेंगे?

(a) 72
(b) 612
(c) 504
(d) 318

2. A का काम को 20 दिन में कर सकता है और B उसी काम को 30 दिन में कर सकता है। दोनों उस कार्य को कितने दिन में पूरा करेंगे?

(a) 16 दिन
(b) 14 दिन
(c) 10 दिन
(d) 12 दिन

3. A, B और C मिलकर Rs. 150 प्रतिदिन कमाते हैं, जबकि A और C मिलकर Rs. 94 कमातें हैं और B और C मिलकर Rs. 76 कमाते हैं। C की प्रतिदिन की कमाई कितनी है?

(a) Rs. 56
(b) Rs. 20
(c) Rs. 34
(d) Rs. 75

4. एक ठोस गोले को गलाया जाता है। और लम्ब वृत्ताकार शंकु में ढाला जाता है, जिसकी आधार त्रिज्या गोले की त्रिज्या के बराबर होगी। इस प्रकार बनाए गए शंकु की ऊंचाई और त्रिज्या का अनुपात क्या होगा?

(a) 4 : 3
(b) 2 : 3
(c) 3 : 4
(d) 4 : 1

5. यदि ABC B समकोणीय हैं और यदि उसकी AB तथा BC भुजाए: क्रमश: 15 सेमी और 20 सेमी हैं तो उसकी परित्रिज्या क्या होगी?

(a) 25 सेमी
(b) 20 सेमी
(c) 15 सेमी
(d) 12.5 सेमी

Haryana Police Constable Exam Study Kit

Haryana Police Model Questions Paper 18 (सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्कशक्ति)

Haryana Police Model Questions Paper 18 (सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्कशक्ति)

निर्देश (प्रश्न 1-5) नीचे दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित शब्द/संख्या को चुनिए।

1. खिड़की : बढ़ई : : मूर्ति : ?

(a) मूर्तिकार
(b) मिस्त्री
(c) लुहार
(d) सुनार

2. 11 : 1333 : : 9 : ?

(a) 979
(b) 991
(c) 729
(d) 879

3. शिक्षक : स्कूल : : नर्स : ?

(a) डॉक्टर
(b) रोगी
(c) दवाई
(d) अस्पताल

4. बर्फ : ठंडक : : पृथ्वी : ?

(a) वजन
(b) जंगल
(c) गुरुत्वाकर्षण
 (d) समुद्र

5. मनोविज्ञान : मन : : अंकगणित : ?

(a) ज्ञान
(b) संख्या
(c) ऊँचाई
(d) फार्मूला

Haryana Police Constable Exam Study Kit

Haryana Police Model Questions Paper-17 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जानकारी)

Haryana Police Model Questions Paper 17 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जानकारी)

1. निम्नलिखित में से क्या एयरोसोल नहीं है?

(a) कोहरा
(b) बादल
(c) धुँआ
(d) कीचड़

2. दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए भारत सरकार द्वारा कौन-सी क्रांति शुरू की गई?

(a) श्वेत क्रांति
(b) हरित क्रांति
(c) नीली क्रांति
(d) पीली क्रांति

3. अर्थव्यवस्था की केन्द्रीय समस्या निम्नलिखित में से क्या नहीं है

(a) उत्पादन किसके लिए करना है
(b) निजी लाभ को अधिकतम वैâसे करना है
(c) उत्पादन क्या करना है
(d) उत्पादन केसे करना है

4.लुई पाश्चर ने किसकी खोज की?

(a) पेनिसिलीन
(b) पोलियो टीका
(c) रेबीज रोधी टीका
(d) इंसुलिन

5. दक्षिण अफ्रीका के प्रथम अश्वेत राष्ट्रपति और रंगभेद विरोधी आइकॉन नेल्सन मंडेला की मृत्यु कब हुई?

(a) 2 दिसम्बर, 2013
(b) 6 दिसम्बर, 2014
(c) 9 दिसम्बर, 2014
(d) 5 दिसम्बर, 2013

Haryana Police Constable Exam Study Kit

Haryana Police Model Questions Paper 16 ( सामान्य हिन्दी)

Haryana Police Model Questions Paper 16 ( सामान्य हिन्दी)

निर्देश (प्र.सं. 1-3) दिए गए वाक्यों में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।

1. भारतमाता के साथ भारतीयों का .......... होना चाहिए

(a) मातृभाव
(b) सदभाव
(c) भातृभाव
(d) पितृभाव

2. कर्मचारी ने अधिकारी को घटना के संबंध में ......... दे दिया है।

(a) स्पष्टीकरण
(b) तुष्टीकरण
(c) प्रस्तुतीकरण
(d) अभिव्यक्ति करण

3. आग बबूला होने का अर्थ ........... है।

(a) दुखी होना
(b) निराश होना
(c) क्रोधित होना
(d) चिंतित होना

निर्देश (प्र.सं. 4-5) दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ है और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो ‘‘कोई त्रुटि नहीं’’ विकल्प को चुनिए।

4. वर्षा शुरू होते ही बच्चे घर से बाहर निकल कर पानी से भींगने लगे

(a) बच्चे घर से बाहर निकल कर
(b) वर्षा शुरू होते ही
(c) पानी से भीगने लगे
(d) कोई त्रुटि नहीं

5. हम बाजार गए, कुछ किताबें खरीदे और वापास आ गये

(a) और वापस आ गये
(b) हम बाजार गए
(c) कुछ किताबें खरीदे
(d) कोई त्रुटि नहीं

Haryana Police Constable Exam Study Kit

Haryana Police Model Questions Paper 15 (प्रारंभिक अंकगणित)

Haryana Police Model Questions Paper 15 (प्रारंभिक अंकगणित)

1. एक स्कूटर 10%, 5%  और 2% की तीन आनुक्रमित छूट पर बेचा जाता है। यदि स्कूटर का अंकित मूल्य Rs. 18000 है तो निवल विक्रय मूल्य ज्ञात कीजिए।

(a) Rs.15080.00
(b) Rs.15082.00
(c) Rs.15082.20
(d) Rs.15028.20

2. रितु ने Rs.20 प्रति दर्जन की दर पर 5/2 दर्जन अंडे खरीदे। उसने देखा कि उनमें 6 अंडे सड़े हुए हैं। उसने शेष अंडे Rs.22 प्रति दर्जन की दर से पर बेच दिए। उसे कितने प्रतिशत लाभ या हानि हुई?

(a) 12% लाभ
(b) 10% हानि
(c) 10% लाभ
(d) 12% हानि

3. एक 200 मीटर लंबी रेलगाड़ी 72 किमी/घंटा की गति से चल रही है। 800 मी लंबे पुल को पार करने में उसे कितना समय लगेगा?

(a) 60 सेकण्ड
(b) 40 सेकण्ड
(c) 30 सेकण्ड
(d) 50 सेकण्ड

4. कुछ व्यक्ति एक काम को 40 दिन में कर सकते हैं। यदि 8 व्यक्ति और मिल जाएँ, तो वही काम 10 दिन कम समय में पूरा हो सकता है। प्रारम्भ में काम में कुल कितने व्यक्ति लगे थे?

(a) 16
(b) 24
(c) 20
(d) 30

5. एक व्यक्ति एक पुस्तक पर जिसका अंकित मूल्य Rs.40 है, 10% की छूट देता है। उसका लागत मूल्य क्या होगा, जिससे लाभ 20% का हो?

(a) Rs.35
(b) Rs.40
(c) Rs.30
(d) Rs.45

Haryana Police Constable Exam Study Kit

Haryana Police Model Questions Paper 14 (सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्कशक्ति)

Haryana Police Model Questions Paper 14 (सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्कशक्ति)

1. यदि अक्षर संख्या हो तो कौन-से 5 अक्षरों का योग 51 होगा?

(a) AIOEU
(b) AIOEJ
(c) AOUEH
(d) AEOIT

2. कला की एक कक्षा में छात्रों की संख्या हर महीने निम्न प्रकार से बढ़ रही है । निम्न सूचना के अनुसार जून में छात्रों की संख्या ज्ञात कीजिए।

महीना जन. फर. मार्च अप्रैल मई जून
छात्रों की संख्या 1 2 4 7 11 ?

(a) 13
(b) 14
(c) 15
(d) 16

निर्देश (प्र.सं. 3-4) एक शृंखला दी गई जिसमें एक/दो पद लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से ऐसा सही विकल्प चुनिए जो शृंखला को पूरा करे

3. 3, 8, 10, 15, 17, 22, 24, ?, ?

(a) 29, 34
(b) 29, 32
(c) 29, 31
(d) 26, 28

4. A, Z, B, Y, C, X, D, W, E, V, F, U, G, ?

(a) V
(b) S
(c) T
(d) R

5. रघु अपने घर से अपनी कार में चलना शुरू करता है और 8 किमी उत्तर में जाता है, फिर 6 किमी पूर्व में जाता हैं । उसके बाद 10 किमी दाएँ जाता है और फिर 4 किमी जाता है। इसके बाद 10 किमी उत्तर में अंत में 4 किमी दाए जाता है। इस समय वह अपने प्रस्थान स्थल से किस दिशा में है?

(a) उत्तर
(b) उत्तर-पर्व
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) दक्षिण

Haryana Police Constable Exam Study Kit

Haryana Police Model Questions Paper-13 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जानकारी)

Haryana Police Model Questions Paper 13 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जानकारी)

1.संविधान में जन स्वास्थ्य एवं स्वच्छता तथा अस्पताल एवं औषधालय किस सूची में आते हैं?

(a) समवर्ती सूची
(b) राज्य सूची
(c) किसी सूची में नहीं
(d) संघ सूची

2. जिन देशों को सामान्यता ‘‘बाल्टिक देश’’ कहा जाता है, उनके समूह में कौन-से देश शामिल है?

(a) एस्टोनिया, लातविया और लिथुआनिया
(b) स्वीडेन, फिनलैंड और एस्टोनिया
(c) पोलैंड, बेलारूस और लिथुआनिया
(d) डेनमार्क, पोलैंड और लातविया

3. प्रथम इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कम्प्यूटर में निम्नलिखित में से क्या था?

(a) ट्रांजिस्टर
(b) इलेक्ट्रॉनिक बल्ब
(c) वैक्यूम ट्यूब
(d) सेमी कंडक्टर मेमोरी

4. 1857 में विद्रोह के समय भारत का वायसराय निम्नलिखित में से कौन था?

(a) लिटन
(b) मिण्टो
(c) डलहौजी
(d) केनिंग

5.रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की थी?

(a) राजा राममोहन राय
(b) दयानन्द सरस्वती
(c) स्वामी विवेकानन्द
(d) ईश्वरचन्द विद्यासाग

Haryana Police Constable Exam Study Kit

Haryana Police Model Questions Paper 12 ( सामान्य हिन्दी)

Haryana Police Model Questions Paper 12 ( सामान्य हिन्दी)

निर्देश (प्र.सं. 1-5) दिए गए अनुच्छेद में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए।

अनुछेद
जीवन में सफलता और विफलता मन के कारण मिलती है। मन की दृढ़ संकल्प शक्ति निरन्तर कार्य में जुटाए रखती है। इससे बहुधा सफलता मिल जाती है। मन की (I)  जब कार्य करने के दौरान ही व्यक्ति को निर्बल बना देती है, उसमें निराश का संचार कर देती है तो (II) में असफलता ही हाथ लगती है। जब कभी भी कार्य करते हुए व्यक्ति का तन (III) हो जाता है, बुद्धि भी हार मान जाती है, तब मन की (IV) शक्ति तन में अपार ताकत जगा देती है, बुद्धि को भी प्रखर बना देती है। कार्य क्षेत्र में (V) प्राप्त हो जाती है।

1. (a) (I) अबोधता
(b) (I) दुर्बलता
(c) (I) कोमतला
(d) (I) निष्प्राणता

2. (a) (II) परिणाम
(b) (II) परिमाण
(c) (II) प्रमाण
(d) (II) सप्रमाण

3. (a) (III) क्रियाशील
(b) (III) शिथिल
(c) (III) गतिशील
(d) (III) तेज

4. (a) (IV) भमित
(b) (IV) संकल्प
(c) (IV) अराजक
(d) (IV) विकल्प

5. (a) (V) विजय
(b) (V) पराजय
(c) (V) गहनता
(d) (V) ऊज

Haryana Police Constable Exam Study Kit

Haryana Police Model Questions Paper 11 (प्रारंभिक अंकगणित)

Haryana Police Model Questions Paper 11 (प्रारंभिक अंकगणित)

1. 50 मीटर भुजाओं वाले एक वर्गाकार खेत में 750 किग्रा चावल का उत्पादन होता है। 100 मी भुजाओं वाले उतने ही वर्गाकार खेत में उत्पन्न चावल की मात्रा कितनी होगी?

(a) 2000 किग्रा
(b) 1500 किग्रा
(c) 3300 किग्रा
(d) 3500 किग्रा

2.  8 व्यक्तियों का औसत वजन उस समय 2.5 किग्रा बढ़ जाता है जब उनमें से 65 किग्रा वजन के एक व्यक्ति के स्थान पर एक नया व्यक्ति आ जाता है। नए व्यक्ति का वजन कितना है?

(a) 76 किग्रा
(b) 84 किग्रा
(c) 85 किग्रा
(d) 76.5 किग्रा

3. एक विक्रेता 10% की छूट देने के बाद भी 20% का लाभ कमाता है। यदि टीवी सेट पर लाभ की राशि 750 है तो टीवी सेट का अंकित मूल्य क्या है?

(a) 5000
(b) 5500
(c) 4800
(d) 5200

4. एक पति-पत्नी की औसत आयु उनके विवाह के समय 23 वर्ष थी। पाँच वर्ष के बाद उनका एक वर्ष का बच्चा था। अब परिवार की औसत आयु कितनी है?

(a) 28.5 वर्ष
(b) 19 वर्ष
(c) 23 वर्ष
(d) 29.3 वर्ष

5. 8 बच्चे और 12 आदमी किसी कार्य को 9 दिन में पूरा करते है। प्रत्येक बच्चे को कार्य पूरा करने में आदमी की तुलना में दुगुना समय लगता है। 12 आदमी उसी कार्य को कितने दिनों में पूरा करेंगे?

(a) 9 दिन
(b) 12 दिन
(c) 13 दिन
(d) 15 दिन

Haryana Police Constable Exam Study Kit

Haryana Police Model Questions Paper 10 (सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्कशक्ति)

Haryana Police Model Questions Paper 10 (सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्कशक्ति)

1. किसी कोड में TEMPLE को METELP लिखा जाता है, तो उसी कोड में FAITHFUL को केसे लिखा जाएगा?

(a) TAIFULFH
(b) TIAFLUFH
(c) TAFILUFH
(d) TIAFFULH

निर्देश (प्र. सं. 2-5) निम्नलिखित विकल्पों में से विषम शब्द/अक्षर/संख्या ज्ञात कीजिए।

2. (a) वर्ग
(b) त्रिभुज
(c) समलम्ब
(d) घन

3. (a) QNO
(b) IFH
(c) EBD
(d) YVX

4. (a) 631
(b) 424
(c) 432
(d) 460

5.शब्द कोश के क्रम में तीसरा स्थान किसका होगा?

(a) colloquy
(b) collision
(c) collinear
(d) collegiate

Haryana Police Constable Exam Study Kit

Haryana Police Model Questions Paper-9 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जानकारी)

Haryana Police Model Questions Paper 9 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जानकारी)

1. कौन-सा मौर्य शासक भद्रबाहु के साथ श्रवणबेलागोला गए थे?

(a) अशोक
(b) बिन्दुसार
(c) दशरथ
(d) चन्द्रगुप्त

2. ऐसे घने धूसरी बादलों को क्या कहते हैं जो वर्षा करते हैं?

(a) वर्षा स्तरी मेघ
(b) प्रभा मंडल
(c) कपासी मेघ
(d) पक्षाभ मेघ

3. एम्फोटेरिक पदार्थ किस रूप से क्रिया करता है?

(a) अम्ल और क्षार दोनों
(b) क्षार
(c) दिए गए विकल्पों में से कोई नहीं
(d) अम्ल

4. वह प्रधानमंत्री जिन्होंने संसद-सत्र में उपस्थित हुए बिना त्याग-पत्र दे दिया?

(a) इंदिरा गाँधी
(b) लालबहादुर शास्त्री
(c) चौधरी चरण सिंह
(d) मोरारजी देसाई

5. ‘‘कॉन्स्टिनेंट ऑफ कॉन्ट्रास्टस’’ किसे कहते है?

(a) अप्रâीका
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) अंटार्कटिका
(d) एशिया

Haryana Police Constable Exam Study Kit

Haryana Police Model Questions Paper 7 (प्रारंभिक अंकगणित)

Haryana Police Model Questions Paper 7 (प्रारंभिक अंकगणित)

1. Rs. 150000 मूल्य का एक मकान X द्वारा Y को 5% लाभ पर बेचा जाता है | Y उस मकान को वापस X को 2% हानि पर बेच देता है | पुरे सौदे में क्या स्थिति रही ?

(a) X को Rs. 1350 की हानि हुई
(b) X को Rs. 4350 का लाभ हुआ
(c) X को Rs. 4350 की हानि हुई
(d) X को Rs. 3150 का लाभ हुआ

2. एक त्रिभुज के तीन कोण 3 : 4 : 5 के अनुपात में है, तो कोण कितने अंश के है?

(a) 60°, 45°, 75°
(b) 75°, 60°, 45°
(c) 45°, 60°, 75°
(d) 60°, 75°, 45°

3. 75 से 97 तक की सभी प्राकृतिक संख्याओं का योग क्या होगा?

(a) 1958
(b) 1598
(c) 1798
(d) 1978

4. दो धनात्मक संख्याओं का योग उनके वर्गों के योग का 20% है और उनके वर्गों के अंतर का 25% है। यदि संख्याए X और Y है तो X + Y/X² कितना होगा?

(a) 1/3
(b) 3/8
(c) 2/9
(d) 1/4

5. उन वर्षों की न्यूनतम संख्या क्या होगी जिनमें Rs. 2600 पर 20/3% की दर से साधारण ब्याज की राशि रुपयों की यथावत पूरी संख्या हो जाएगी?

(a) 4
(b) 3
(c) 5
(d) 2

Haryana Police Constable Exam Study Kit

Haryana Police Model Questions Paper 8 ( सामान्य हिन्दी)

Haryana Police Model Questions Paper 8 ( सामान्य हिन्दी)

निर्देश  दिए गए प्रत्येक वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए।

1. जो दूसरों का दोष ढूढ़ता रहे

(a) दूरदर्शी
(b) आलोचक
(c) छिन्द्रदोषी
(d) छिद्रान्वेषी

निर्देश (प्र. सं. 2-3) दिए गए मुहावरों और लोकोक्तियों के अर्थ बताने के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। प्रत्येक के लिए उपयुक्त अर्थ वाला विकल्प चुनिए और उत्तर-पत्रिका में तद्नुसरा काला कीजिए।

2. बात का धनी

(a) कोरी बातें बनाने वाली
(b) ढपोर शंख नाद करना
(c) बातों की कमाई करने वाला
(d) वचन को निभाने वाला

3. बाल धूप में सफेद होना

(a) उम्र के अनुसार अनुभवी ना होना
(b) बुड्ढ़ा हो जाना
(c) अत्यधिक समझदार होना
(d) रोगी होना

निर्देश (प्र.सं. 4-5) दिए गए शब्दों का उपयुक्त विलोम बताने के लिए चार-चार विकल्प प्रस्तावित हैं। उचित विकल्प का चयन कीजिए।

4. आस्था

(a) द्रुरवस्था
(b) अनास्था
(c) अविश्वास
(d) संदेह

5.सज्जन

(a) अहंकारी
(b) दुर्जन
(c) गरीब
(d) पापी

Haryana Police Constable Exam Study Kit

Haryana Police Model Questions Paper 6 (सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्कशक्ति)

Haryana Police Model Questions Paper 6 (सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्कशक्ति)

1. यदि 50 मिनट पहले 4 बजकर 45 मिनट थे तो छह बजने में कितने मिनट हैं।

(a) 35 मिनट
(b) 25 मिनट
(c) 45 मिनट
(d) 15 मिनट

निर्देश: दो वक्तव्य दिया गया है, जिनके आगे दो निष्कर्ष/मान्यताएँ, घ् और घ्घ् निकाले गये हैं। आपको विचार करना है कि वक्तव्य सत्य है चाहे वह सामान्यत: ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होता हो। आपके निर्णय करना है कि दिए गए वक्तव्य में से कौन-सा निश्चित रूप से सही निष्कर्ष निकाला जा सकता है। अपने उत्तर को निर्दिष्ट कीजिए

2. वक्तव्य :

1. कोई शिक्षक साइकिल पर विद्यालय नहीं आता है।
2. आनन्द साइकिल पर विद्यालय आता है।

निष्कर्ष :

I. आनन्द शिक्षक नहीं है।
II. आनन्द विद्यार्थी है।

(a) केवल निष्कर्ष घ्घ् निकलता है।
(b) दोनों निष्कर्ष नहीं निकलते।
(c) केवल निष्कर्ष घ् निकलता है।
(d) दोनों निष्कर्ष निकलते हैं।

निर्देश (प्र.सं. 3-4) एक शृंखला दी गई जिसमें एक/दो पद लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से ऐसा सही विकल्प चुनिए जो शृंखला को पूरा करे

3. 3, 8, 10, 15, 17, 22, 24, ?, ?

(a) 29, 34
(b) 29, 32
(c) 29, 31
(d) 26, 28

4. A, Z, B, Y, C, X, D, W, E, V, F, U, G, ?

(a) V
(b) S
(c) T
(d) R

5. रघु अपने घर से अपनी कार में चलना शुरू करता है और 8 किमी उत्तर में जाता है, फिर 6 किमी पूर्व में जाता हैं । उसके बाद 10 किमी दाएँ जाता है और फिर 4 किमी जाता है। इसके बाद 10 किमी उत्तर में अंत में 4 किमी दाए जाता है। इस समय वह अपने प्रस्थान स्थल से किस दिशा में है?

(a) उत्तर
(b) उत्तर-पर्व
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) दक्षिण

Haryana Police Constable Exam Study Kit

Haryana Police Model Questions Paper-5 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जानकारी)

Haryana Police Model Questions Paper 5 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जानकारी)

1. लाभ के गत्यात्मक सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया?

(a) नाइट
(b) वाकर
(c) हाउले
(d) लार्क

2. विश्व का दूसरा सबसे बड़ा महाद्वीप कौन-सा है?

(a) उत्तरी अमेरिका
(b) एशिया
(c) अंटार्कटिका
(d) अप्रâीका

3.जनगणना कितने वर्ष में एक बार की जाती है?

(a) 5 वर्ष
(b) 15 वर्ष
(c) 10 वर्ष
(d) प्रतिवर्ष

4. उस नाभिकीय प्रतिक्रिया को क्या कहते है, जिसमें द्रव्यमान ऊर्जा में परिणत हो जाता है?

(a) एंडो-थर्मिक
(b) एक्सो-थर्मिक
(c) एंडो-एर्जिक
(d) एक्सो-एर्जिक

5.रक्त समूह ‘ध्’ वाला व्यक्ति किस रक्त समूह के व्यक्तियों से रक्त ले सकता है?

(a) केवल O
(b) केवल A, B
(c) O और AB
(d) A, B और O

Haryana Police Constable Exam Study Kit

Haryana Police Model Questions Paper 4 ( सामान्य हिन्दी)

Haryana Police Model Questions Paper 4 ( सामान्य हिन्दी)

निर्देश (प्र.सं. 1-3) दिए गए शब्दों के पर्याय (समानार्थक शब्द) के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प चुनिए।

1.जर्जर

(a) कमजोर
(b) मजबूत
(c) आकर्षक
(d) अनाकर्षक

2.जनमत

(a) गुप्तमत
(b) अपनामत
(c) लोकमत
(d) इनमें से कोई नहीं

3. मिथ्या

(a) झूठा
(b) इनमें से कोई नहीं
(c) सच्चा
(d) काल्पनिक

निर्देश (प्र. सं. 4-5) दिए गए प्रत्येक वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए।

4.जो बूढ़ा न हो

(a) अनादि
(b) अमर
(c) अजर
(d) अनन्त

5.जहाँ जाया न जा सके

(a) सुगम
(b) सघन
(c) अगम्य
(d) दुर्जन्य

Haryana Police Constable Exam Study Kit

Haryana Police Model Questions Paper 3 (प्रारंभिक अंकगणित)

Haryana Police Model Questions Paper 3 (प्रारंभिक अंकगणित)

1. एक लड़के को किसी वृत्ताकार पथ की बाहरी और आन्तरिक चारदीवारी के साथ चलने में 20:19 के अनुपात में समय लगता है। यदि पथ की चौड़ाई 5 मीटर है तो आन्तरिक व्यास कितना है?

(a) 195 मीटर
(b) 192 मीटर
(c) 190 मीटर
(d) 180 मीटर

2. एक व्यक्ति 600 सेकण्ड में धारा की प्रतिकूल दिशा में 750 मी नौका चलाता है और 15/2 मिनट में वापस लौटाता है। शांत जल में उसकी नौका चालन गति (किमी/घंटा में) कितनी होगी?

(a) 5.75
(b) 5
(c) 5.5
(d) 5.25

3. राम ने 60000 में एक बाइक खरीदी। उसने 10000 नकद भुगतान किया और शेष राशि का 2 वर्ष के बाद 15% साधारण ब्याज पर भुगतान किया। साधारण ब्याज के रूप में उसे कितना अधिक भुगतान करना पड़ा?

(a) 25000
(b) 15000
(c) 50000
(d) 35000

4. यदि 510 को A, B, C के बीच इस प्रकार विभाजित किया जाए कि A को B को मिलने वाले रुपयों का 2/3 भाग मिले और B को C को मिलाने वाले रुपयों का 1/4 भाग मिले तो उनका शेयर क्रमश: कितना होगा?

(a) 150, 300, 60
(b) 60, 90, 360
(c) 150, 240, 120
(d) 120, 240, 150

5. छह दोस्तों की औसत लंबाई 167 सेमी है। 162 सेमी लम्बाई वाला एक लड़का उस समूह से चला जाता है। नई औसत लम्बाई ज्ञात कीजिए।

(a) 167 सेमी
(b) 168 सेमी
(c) 169 सेमी
(d) 166 सेमा

Haryana Police Constable Exam Study Kit

Pages

Subscribe to RSS - user6's blog