Haryana Police Model Questions Paper 14 (सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्कशक्ति)

Haryana Police Model Questions Paper 14 (सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्कशक्ति)

1. यदि अक्षर संख्या हो तो कौन-से 5 अक्षरों का योग 51 होगा?

(a) AIOEU
(b) AIOEJ
(c) AOUEH
(d) AEOIT

2. कला की एक कक्षा में छात्रों की संख्या हर महीने निम्न प्रकार से बढ़ रही है । निम्न सूचना के अनुसार जून में छात्रों की संख्या ज्ञात कीजिए।

महीना जन. फर. मार्च अप्रैल मई जून
छात्रों की संख्या 1 2 4 7 11 ?

(a) 13
(b) 14
(c) 15
(d) 16

निर्देश (प्र.सं. 3-4) एक शृंखला दी गई जिसमें एक/दो पद लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से ऐसा सही विकल्प चुनिए जो शृंखला को पूरा करे

3. 3, 8, 10, 15, 17, 22, 24, ?, ?

(a) 29, 34
(b) 29, 32
(c) 29, 31
(d) 26, 28

4. A, Z, B, Y, C, X, D, W, E, V, F, U, G, ?

(a) V
(b) S
(c) T
(d) R

5. रघु अपने घर से अपनी कार में चलना शुरू करता है और 8 किमी उत्तर में जाता है, फिर 6 किमी पूर्व में जाता हैं । उसके बाद 10 किमी दाएँ जाता है और फिर 4 किमी जाता है। इसके बाद 10 किमी उत्तर में अंत में 4 किमी दाए जाता है। इस समय वह अपने प्रस्थान स्थल से किस दिशा में है?

(a) उत्तर
(b) उत्तर-पर्व
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) दक्षिण

Haryana Police Constable Exam Study Kit

ANSWER:

1(a), 2(b), 3(c), 4(c), 5(b)