Haryana Police Model Questions Paper 6 (सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्कशक्ति)

Haryana Police Model Questions Paper 6 (सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्कशक्ति)

1. यदि 50 मिनट पहले 4 बजकर 45 मिनट थे तो छह बजने में कितने मिनट हैं।

(a) 35 मिनट
(b) 25 मिनट
(c) 45 मिनट
(d) 15 मिनट

निर्देश: दो वक्तव्य दिया गया है, जिनके आगे दो निष्कर्ष/मान्यताएँ, घ् और घ्घ् निकाले गये हैं। आपको विचार करना है कि वक्तव्य सत्य है चाहे वह सामान्यत: ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होता हो। आपके निर्णय करना है कि दिए गए वक्तव्य में से कौन-सा निश्चित रूप से सही निष्कर्ष निकाला जा सकता है। अपने उत्तर को निर्दिष्ट कीजिए

2. वक्तव्य :

1. कोई शिक्षक साइकिल पर विद्यालय नहीं आता है।
2. आनन्द साइकिल पर विद्यालय आता है।

निष्कर्ष :

I. आनन्द शिक्षक नहीं है।
II. आनन्द विद्यार्थी है।

(a) केवल निष्कर्ष घ्घ् निकलता है।
(b) दोनों निष्कर्ष नहीं निकलते।
(c) केवल निष्कर्ष घ् निकलता है।
(d) दोनों निष्कर्ष निकलते हैं।

निर्देश (प्र.सं. 3-4) एक शृंखला दी गई जिसमें एक/दो पद लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से ऐसा सही विकल्प चुनिए जो शृंखला को पूरा करे

3. 3, 8, 10, 15, 17, 22, 24, ?, ?

(a) 29, 34
(b) 29, 32
(c) 29, 31
(d) 26, 28

4. A, Z, B, Y, C, X, D, W, E, V, F, U, G, ?

(a) V
(b) S
(c) T
(d) R

5. रघु अपने घर से अपनी कार में चलना शुरू करता है और 8 किमी उत्तर में जाता है, फिर 6 किमी पूर्व में जाता हैं । उसके बाद 10 किमी दाएँ जाता है और फिर 4 किमी जाता है। इसके बाद 10 किमी उत्तर में अंत में 4 किमी दाए जाता है। इस समय वह अपने प्रस्थान स्थल से किस दिशा में है?

(a) उत्तर
(b) उत्तर-पर्व
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) दक्षिण

Haryana Police Constable Exam Study Kit

ANSWER:

1(b), 2(c), 3(c), 4(c), 5(b)