Haryana Police Model Questions Paper-9 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जानकारी)

Haryana Police Model Questions Paper 9 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जानकारी)

1. कौन-सा मौर्य शासक भद्रबाहु के साथ श्रवणबेलागोला गए थे?

(a) अशोक
(b) बिन्दुसार
(c) दशरथ
(d) चन्द्रगुप्त

2. ऐसे घने धूसरी बादलों को क्या कहते हैं जो वर्षा करते हैं?

(a) वर्षा स्तरी मेघ
(b) प्रभा मंडल
(c) कपासी मेघ
(d) पक्षाभ मेघ

3. एम्फोटेरिक पदार्थ किस रूप से क्रिया करता है?

(a) अम्ल और क्षार दोनों
(b) क्षार
(c) दिए गए विकल्पों में से कोई नहीं
(d) अम्ल

4. वह प्रधानमंत्री जिन्होंने संसद-सत्र में उपस्थित हुए बिना त्याग-पत्र दे दिया?

(a) इंदिरा गाँधी
(b) लालबहादुर शास्त्री
(c) चौधरी चरण सिंह
(d) मोरारजी देसाई

5. ‘‘कॉन्स्टिनेंट ऑफ कॉन्ट्रास्टस’’ किसे कहते है?

(a) अप्रâीका
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) अंटार्कटिका
(d) एशिया

Haryana Police Constable Exam Study Kit

ANSWER:

1(d), 2(a), 3(a), 4(c), 5(d)