एसएससी MTS मल्टीटास्किंग (गैर तकनीकी) स्टाफ परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री - SSC MTS (Multitasking Non-Technical) Exam
एसएससी मल्टीटास्किंग (गैर तकनीकी) स्टाफ परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री
प्रिय अभ्यर्थियों,
आज इस गलाकाट प्रतिस्पर्धा के दौर में,हर जगह,हर क्षेत्र में मारामारी है। बात अगर सरकारी नौकरी की हो तो प्रतिस्पर्धा और भी कड़ी हो जाती है। जैसा की आप सभी जानते हैं SSCPORTAL विगत तीन वर्षों से आप सबों को अंग्रेजी माध्यम में एक समग्र पाठ्यक्रम एवं मार्गदर्शन उपलब्ध करा रहा है। हमारे अध्ययन सामग्री की सफलता की दर करीब 70% है। पिछले तीन वर्षों में हमारे समग्र मार्गदर्शन में करीब 3000 अभ्यर्थियों ने सफलता के झंडे गाड़े हैं| विगत कुछ वर्षों की सरकारी विज्ञप्तियों (VACANCIES) पर नजर डालें तो आप देखेंगे की सर्वाधिक संख्या SSC के विज्ञप्तियों की है,और उसी अनुपात में भीड़ भी।
मित्रों इस परीक्षा में अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम के छात्र लगभग समान संख्या में सम्मिलित होते हैं,लेकिन हिंदी माध्यम से तैयारी करने वाले छात्रों के साथ सबसे बड़ी समस्या विश्वसनीय अध्ययन सामग्री एवं सही मार्गदर्शन की है।
यूँ तो बाजार में हजारों पुस्तकें तैयारी के नाम पर बेची जा रही है लेकिन उनमें ना तो समग्रता है और ना ही वैज्ञानिक दृष्टिकोण। एक तरह से ये सामग्री सिर्फ कागजों का बोझ बनकर रह जाती हैं और सफलता मृगमरीचिका लगती है।
आपकी इन्हीं समस्याओं और मांग को विचार में रखकर हमने नववर्ष में आपको हिंदी माध्यम में कर्मचारी चयन आयोग मल्टीटास्किंग (गैर तकनीकी) स्टाफ परीक्षा, अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। मित्रों हमने इस बात का पूरा ध्यान रखा है की आपको पाठ्यक्रम के अनुसार सारी चीजें एक जगह मिलें | हमने व्यवस्थित तरीके से लगभग 1000 पृष्टों में इस अध्ययन सामग्री को परीक्षोपयोगी बनाया है |
इसके अलावे आपको हमारे विशेषज्ञों का मार्गदर्शन भी निरंतर प्राप्त होता रहेगा। आप जितनी बार भी इसे पढ़ेंगे और अभ्यास करेंगे सफलता उतनी ही आपके करीब आती रहेगी ।
आप क्या प्राप्त करेंगे?
- माध्यमः हिन्दी
- 100% प्रतिशत पाठयक्रम
- 700 से अधिक पृष्ठ
- 2500 से अधिक वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- कुल 8 पुस्तिकायें
- 1 year Current Affairs
- हमारे विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन और सहायता
अध्ययन सामग्री की कीमत Price of Study Kit:
- Rs.
3,000Rs.1,499/- (50% Limited TimeOffer) - price is including courier charges all over India.
- Payment is 100% Safe and Order No is generated immediately.
Pay Online (100% Safe)
Other Payment Options
MTS परीक्षा सिलेबस Exam Syllabus:
हिंदी माध्यम की अध्यन सामग्री को हमारे विशेषज्ञों ने अपनी कड़ी मेहनत के द्वारा परीक्षोपयोगी बनाया हैं । इसमें आप वह सब कुछ पाएँगे जो एसएससी मल्टीटास्किंग (गैर तकनीकी) स्टाफ परीक्षा के पाठ्यक्रम में है । हम अध्ययन सामग्री के अलावा आपको आपकी जरूरत के अनुसार दूर भाषिक (Telephone) मार्गदर्शन भी उपलब्ध कराएँगे ।
आपकी सफलता की कामना में
टीम SSCPORTAL