Haryana Police Model Questions Paper 20 ( सामान्य हिन्दी)
Haryana Police Model Questions Paper 20 ( सामान्य हिन्दी)
निर्देश (प्र.सं. 1-2) दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ है और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो ‘‘कोई त्रुटि नहीं’’ विकल्प को चुनिए।
1. वर्षा शुरू होते ही बच्चे घर से बाहर निकल कर पानी से भींगने लगे
(a) बच्चे घर से बाहर निकल कर
(b) वर्षा शुरू होते ही
(c) पानी से भीगने लगे
(d) कोई त्रुटि नहीं
2.झाड़ियों में बैठी बिल्ली कुत्तों के जाने की प्रतीक्षा कर रही थी
(a) कुत्तों के जाने की
(b) झाड़ियों में बैठी बिल्ली
(c) प्रतीक्षा कर रही थी
(d) कोई त्रुटि नहीं
निर्देश (प्र. सं. 3-5) दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए।
3. (a) वह खेल के लिए और पढ़ाई से दोनों से अच्छा है।
(b) वह खेल और पढ़ाई दोनों में अच्छा है।
(c) वह खेल से और पढ़ाई से दोनों में अच्छा है।
(d) वह खेल में और पढ़ाई में दोनों में अच्छा है।
4. (a) कृपया मेरे घर को आने की कृपा करें।
(b) मेरे घर को आने की कृपा करें।
(c) कृपया मेरे घर आने की कृपा करें।
(d) मेरे घरर आने की कृपा करें।
5. (a) दूध नहीं पीता बच्चा
(b) बच्चा दूध को नहीं पीता
(c) बच्चे से दूध नहीं पीता
(d) बच्चा दूध नहीं पीता