Haryana Police Model Questions Paper-5 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जानकारी)
Haryana Police Model Questions Paper 5 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जानकारी)
1. लाभ के गत्यात्मक सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया?
(a) नाइट
(b) वाकर
(c) हाउले
(d) लार्क
2. विश्व का दूसरा सबसे बड़ा महाद्वीप कौन-सा है?
(a) उत्तरी अमेरिका
(b) एशिया
(c) अंटार्कटिका
(d) अप्रâीका
3.जनगणना कितने वर्ष में एक बार की जाती है?
(a) 5 वर्ष
(b) 15 वर्ष
(c) 10 वर्ष
(d) प्रतिवर्ष
4. उस नाभिकीय प्रतिक्रिया को क्या कहते है, जिसमें द्रव्यमान ऊर्जा में परिणत हो जाता है?
(a) एंडो-थर्मिक
(b) एक्सो-थर्मिक
(c) एंडो-एर्जिक
(d) एक्सो-एर्जिक
5.रक्त समूह ‘ध्’ वाला व्यक्ति किस रक्त समूह के व्यक्तियों से रक्त ले सकता है?
(a) केवल O
(b) केवल A, B
(c) O और AB
(d) A, B और O