Haryana Police Model Questions Paper 12 ( सामान्य हिन्दी)
Haryana Police Model Questions Paper 12 ( सामान्य हिन्दी)
निर्देश (प्र.सं. 1-5) दिए गए अनुच्छेद में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए।
अनुछेद
जीवन में सफलता और विफलता मन के
कारण मिलती है। मन की दृढ़ संकल्प
शक्ति निरन्तर कार्य में जुटाए रखती
है। इससे बहुधा सफलता मिल जाती है।
मन की (I) जब कार्य करने के
दौरान ही व्यक्ति को निर्बल बना देती
है, उसमें निराश का संचार कर देती
है तो (II) में असफलता ही हाथ लगती
है। जब कभी भी कार्य करते हुए
व्यक्ति का तन (III) हो जाता है, बुद्धि
भी हार मान जाती है, तब मन की (IV)
शक्ति तन में अपार ताकत जगा देती
है, बुद्धि को भी प्रखर बना देती
है। कार्य क्षेत्र में (V) प्राप्त हो जाती है।
1. (a) (I) अबोधता
(b) (I) दुर्बलता
(c) (I) कोमतला
(d) (I) निष्प्राणता
2. (a) (II) परिणाम
(b) (II) परिमाण
(c) (II) प्रमाण
(d) (II) सप्रमाण
3. (a) (III) क्रियाशील
(b) (III) शिथिल
(c) (III) गतिशील
(d) (III) तेज
4. (a) (IV) भमित
(b) (IV) संकल्प
(c) (IV) अराजक
(d) (IV) विकल्प
5. (a) (V) विजय
(b) (V) पराजय
(c) (V) गहनता
(d) (V) ऊज