Haryana Police Model Questions Paper 19 (प्रारंभिक अंकगणित)
Haryana Police Model Questions Paper 19 (प्रारंभिक अंकगणित)
1. पाँच घंटे एक साथ बजना शुरू करते है और क्रमश: 6, 7, 8, 9, 12 सेकण्ड के अन्तराल पर बजते हैं। कितने सेकण्ड बाद वे फिर एक साथ बजेंगे?
(a) 72
(b) 612
(c) 504
(d) 318
2. A का काम को 20 दिन में कर सकता है और B उसी काम को 30 दिन में कर सकता है। दोनों उस कार्य को कितने दिन में पूरा करेंगे?
(a) 16 दिन
(b) 14 दिन
(c) 10 दिन
(d) 12 दिन
3. A, B और C मिलकर Rs. 150 प्रतिदिन कमाते हैं, जबकि A और C मिलकर Rs. 94 कमातें हैं और B और C मिलकर Rs. 76 कमाते हैं। C की प्रतिदिन की कमाई कितनी है?
(a) Rs. 56
(b) Rs. 20
(c) Rs. 34
(d) Rs. 75
4. एक ठोस गोले को गलाया जाता है। और लम्ब वृत्ताकार शंकु में ढाला जाता है, जिसकी आधार त्रिज्या गोले की त्रिज्या के बराबर होगी। इस प्रकार बनाए गए शंकु की ऊंचाई और त्रिज्या का अनुपात क्या होगा?
(a) 4 : 3
(b) 2 : 3
(c) 3 : 4
(d) 4 : 1
5. यदि ABC B समकोणीय हैं और यदि उसकी AB तथा BC भुजाए: क्रमश: 15 सेमी और 20 सेमी हैं तो उसकी परित्रिज्या क्या होगी?
(a) 25 सेमी
(b) 20 सेमी
(c) 15 सेमी
(d) 12.5 सेमी