Haryana Police Model Questions Paper 16 ( सामान्य हिन्दी)

Haryana Police Model Questions Paper 16 ( सामान्य हिन्दी)

निर्देश (प्र.सं. 1-3) दिए गए वाक्यों में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।

1. भारतमाता के साथ भारतीयों का .......... होना चाहिए

(a) मातृभाव
(b) सदभाव
(c) भातृभाव
(d) पितृभाव

2. कर्मचारी ने अधिकारी को घटना के संबंध में ......... दे दिया है।

(a) स्पष्टीकरण
(b) तुष्टीकरण
(c) प्रस्तुतीकरण
(d) अभिव्यक्ति करण

3. आग बबूला होने का अर्थ ........... है।

(a) दुखी होना
(b) निराश होना
(c) क्रोधित होना
(d) चिंतित होना

निर्देश (प्र.सं. 4-5) दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ है और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो ‘‘कोई त्रुटि नहीं’’ विकल्प को चुनिए।

4. वर्षा शुरू होते ही बच्चे घर से बाहर निकल कर पानी से भींगने लगे

(a) बच्चे घर से बाहर निकल कर
(b) वर्षा शुरू होते ही
(c) पानी से भीगने लगे
(d) कोई त्रुटि नहीं

5. हम बाजार गए, कुछ किताबें खरीदे और वापास आ गये

(a) और वापस आ गये
(b) हम बाजार गए
(c) कुछ किताबें खरीदे
(d) कोई त्रुटि नहीं

Haryana Police Constable Exam Study Kit

ANSWER:

1(a), 2(a), 3(c), 4(c), 5(c)