Haryana Police Model Questions Paper-17 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जानकारी)
Haryana Police Model Questions Paper 17 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जानकारी)
1. निम्नलिखित में से क्या एयरोसोल नहीं है?
(a) कोहरा
(b) बादल
(c) धुँआ
(d) कीचड़
2. दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए भारत सरकार द्वारा कौन-सी क्रांति शुरू की गई?
(a) श्वेत क्रांति
(b) हरित क्रांति
(c) नीली क्रांति
(d) पीली क्रांति
3. अर्थव्यवस्था की केन्द्रीय समस्या निम्नलिखित में से क्या नहीं है
(a) उत्पादन किसके लिए करना है
(b) निजी लाभ को अधिकतम वैâसे करना है
(c) उत्पादन क्या करना है
(d) उत्पादन केसे करना है
4.लुई पाश्चर ने किसकी खोज की?
(a) पेनिसिलीन
(b) पोलियो टीका
(c) रेबीज रोधी टीका
(d) इंसुलिन
5. दक्षिण अफ्रीका के प्रथम अश्वेत राष्ट्रपति और रंगभेद विरोधी आइकॉन नेल्सन मंडेला की मृत्यु कब हुई?
(a) 2 दिसम्बर, 2013
(b) 6 दिसम्बर, 2014
(c) 9 दिसम्बर, 2014
(d) 5 दिसम्बर, 2013