Haryana Police Model Questions Paper 8 ( सामान्य हिन्दी)

Haryana Police Model Questions Paper 8 ( सामान्य हिन्दी)

निर्देश  दिए गए प्रत्येक वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए।

1. जो दूसरों का दोष ढूढ़ता रहे

(a) दूरदर्शी
(b) आलोचक
(c) छिन्द्रदोषी
(d) छिद्रान्वेषी

निर्देश (प्र. सं. 2-3) दिए गए मुहावरों और लोकोक्तियों के अर्थ बताने के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। प्रत्येक के लिए उपयुक्त अर्थ वाला विकल्प चुनिए और उत्तर-पत्रिका में तद्नुसरा काला कीजिए।

2. बात का धनी

(a) कोरी बातें बनाने वाली
(b) ढपोर शंख नाद करना
(c) बातों की कमाई करने वाला
(d) वचन को निभाने वाला

3. बाल धूप में सफेद होना

(a) उम्र के अनुसार अनुभवी ना होना
(b) बुड्ढ़ा हो जाना
(c) अत्यधिक समझदार होना
(d) रोगी होना

निर्देश (प्र.सं. 4-5) दिए गए शब्दों का उपयुक्त विलोम बताने के लिए चार-चार विकल्प प्रस्तावित हैं। उचित विकल्प का चयन कीजिए।

4. आस्था

(a) द्रुरवस्था
(b) अनास्था
(c) अविश्वास
(d) संदेह

5.सज्जन

(a) अहंकारी
(b) दुर्जन
(c) गरीब
(d) पापी

Haryana Police Constable Exam Study Kit

ANSWER:

1(d), 2(d), 3(a), 4(b), 5(b)