Haryana Police Model Questions Paper-29 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जानकारी)

Haryana Police Model Questions Paper 29 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जानकारी)

1. तोते का अनुमानित जीवनकाल कितना होता है?

(a) 20 वर्ष
(b) 40 वर्ष
(c) 70  वर्ष
(d) 140 वर्ष

2. कंडराएँ (नसें) और स्नायु क्या होते हैं?

(a) संयाजी ऊतक
(b) मांसपेशीय ऊतक
(c) एपिथीलियमी ऊतक
(d) कंकाली ऊतक

3. यौगिक सूक्ष्मदर्शी क्या होता है?

(a) ऐसा सूक्ष्मदर्शी जिसमें एक लेन्स होता है।
(b) ऐसा सूक्ष्मदर्शी जिसमें लेन्सों के दो सेट होते हैंएक नेत्राकार लेन्स और एक नेत्रकं
(c) ऐसा सूक्ष्मदर्शी जिसके लेन्स अवतल होते है।
(d) ऐसा सूक्ष्मदर्शी जिसके लेन्स उत्तल होते हैं

4. पानी में क्या होने पर भारी पानी कहते हैं?

(a) हाइड्रोजन का भारी समस्थानिक
(b) ऑक्सीजन का भारी समस्थानिक
(c) हाइड्रोजन परमाणुओं की अणु संख्या
(d) ऑक्सीजन परमाणुओं की अणु संख्या

5. ग्लास किसमें घुलनशील होता है?

(a) H3SO4
(b) HCIO4
(c) HNO3
(d) HF

Haryana Police Constable Exam Study Kit

ANSWER:

1(a), 2(a), 3(b), 4(a), 5(d)