user6's blog

(Download) SSC CPO, Delhi Police SI Exam Paper 2014"Booklet No: 1504593"

https://sscportal.in/sites/default/files/SSC-CPO-Papers.jpg

(Download) SSC CPO Delhi Police SI Exam Paper 2014"Booklet No: 1504593"

Exam Name: SSC CPO

Year: 2014

Booklet No: 1504593

File Type: PDF

General: 

(Download) छत्तीसगढ़ पुलिस परीक्षा पेपर Chhattisgarh Police Exam Paper: आरक्षक(दूरसंचार) डाक रनर

(Download) छत्तीसगढ़ पुलिस परीक्षा पेपर Chhattisgarh Police Exam Paper: आरक्षक (दूरसंचार) छत्तीसगढ़ एवं भारत रक्षित

(Download) छत्तीसगढ़ पुलिस परीक्षा पेपर Chhattisgarh Police Exam Paper: आरक्षक (दूरसंचार) डाटा एंट्री ऑपरेटर (सामान्य ज्ञान एवं हिंदी व अंग्रेजी )

(Paper पेपर) उत्तर प्रदेश पुलिस UP Police आरक्षी (Constable) अभ्यास पेपर Practice Paper - "तर्क शक्ति (Reasoning)"

(Paper पेपर) उत्तर प्रदेश पुलिस UP Police आरक्षी (Constable) अभ्यास पेपर Practice Paper - "तर्क शक्ति (Reasoning)"

निर्देश (प्रश्न 1-2):  निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में एक अनुक्रम दिया गया है, जिसमें एक पद लुप्त है। चार दिए गए विकल्पों में से वह विकल्प चुनिए, जो अनुक्रम को पुरा करे।

1. AOP, CQR, EST, GUV, ?

(a) IYZ
(b) HWX
(c) IWX
(d) JWX

2. D, H, L, R, ?

(a) T
(b) X
(c) 1
(d) 0

3. किसी निश्चित कोड में KINETIC को TICDKIN लिखा जाता है । उसी कोड में MACHINE को कैसे लिखा जायेगा?

(a) ENIGMAC
(b) INEGMAC
(c) INEGCAM
(d) ENIGCAM

4. किसी निश्चित कोड में RELATED को EFUBKDQ लिखा जाता है । उसी कोड में RETAINS को कैसे लिखा जायेगा?

(a) SDQBTOJ
(b) JOTBQDS
(c) JOTBSDQ
(d) TOJBQDS

5. विमल एक स्थान से पश्चिम दिशा में चलना प्रारंभ करता है 40 मीटर जाने के बाद वह बाएँ मुड़ जाता है और 50 मीटर चलता है पुनः वह वाएँ मुड़कर 40 मीटर चलता हैं, तो वह प्रारंभिक स्थान से कितनी दूरी पर और किस दिशा में है?

(a) 50 मीटर पश्चिम
(b) 40 मीटर दक्षिण
(c) 50 मीटर दक्षिण
(d) 40 मीटर उत्तर

6. राहुल अपने घर से उत्तर दिशा में 40 मीटर चलता है, फिर दाएँ मुड़कर 30 मीटर चलता है जहाँ से वह प्रारंभिक स्थान पर पहुंचना चाहता है। उसे कितनी दूर चलना होगा?

(a) 90 मीटर
(b) 60 मीटर
(c) 40 मीटर
(d) 50 मीटर

8. घसीट भारना : लिखना : : हकलाना : ?

(a) चलना
(b) खेलना
(c) बोलना
(d) नाचना

9. मेरा : मै : : ?

a) हमारा और हमको -
(b) वह और उसकी (स्त्री)
(c) उसका और वह (पुरुष)
(d) उनका और उन्हें

10. एक खेल प्रतियोगिता में एक खिलाड़ी का स्थान ऊपर से 8वाँ था और नीचे से 84वा था । कुल प्रतियोगियों की सच्चा थी

(a) 93
(b) 91
(c) 89
(d) 88

11. एक वर्ग में अनिकेत का स्थान 25वाँ है और अनिता का स्थान 30वाँ है, तो वर्ग में कुल कितने छात्र हैं?

(a) 29
(b) 55
(c) 26
(d) तय नहीं कर सकते

12. यदि वर्ष 1997 में गणतंत्र दिवस रविवार के दिन मनाया गया था, तो उस वर्ष स्वतंत्रता दिवस किस दिन मनाया गया होगा?

(A) मंगलवार
(B) बुधवार
(C) बृहस्पतिवार
(D) शुक्रवार

13. यदि कोई व्यक्ति आज 20 दिसम्बर, 1998 को अपना जन्म दिवस मना रहा है, तो अगला जन्मदिन वह सप्ताह के किस दिन मनाएगा?

(A) रविवार
(B) शनिवार
(C) सोमवार
(D) शुक्रवार

निर्देश (1-2) : नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढिये और उसके बाद दिये गये प्रश्नों का उत्तर दिजिये ।

A,B,C,D,E,F,G और H आठ व्यक्ति हैं जो केंद्र की ओर मुँह करके वृत्र के गिर्द बैठे हुए हैं । D, A के दायें को दूसरा और G के बायें को तीसरा है । B, E  के दायें को तीसरा है जो A के एकदम दायें को है । C ,H के बायें को चौथा है जो D का निकटस्थ पड़ोसी नहीं है ।

14. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा के बीच में स बैठा है।

(a) CA
(b) CB
(c) CG
(d) GH

15. H  के बायें को तीसरा कौन है?

(a) C
(b) A
(c) B
(d) डाटा अपर्याप्त है

16. एक महिला की ओर इशारा करते हुए एक व्यक्ति ने कहा, ‘‘उसकी माँ मेरी माँ की एकमात्र पुत्री है।’’ महिला के साथ उस व्यक्ति का क्या रिश्ता है?

(a) मामा
(b) पिता
(c) भाई
(d) चाचा

17. एक पुरुष की ओर इशारा करते हुए एक महिला ने कहा, ‘‘उसकी माँ मेरी मांँ की एकलौती बेटी है । ‘‘वह महिला उस पुरुष के रिश्ते में क्या लगती है?

(a) माँ
(b) बेटी
(c) बहन
(d) नानी

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा Study Kit

Study Kit for Uttar Pradesh Police Constable Exam

General: 
Subjects: 
Companies / Organisations: 

(Paper पेपर) उत्तर प्रदेश पुलिस UP Police आरक्षी (Constable) अभ्यास पेपर Practice Paper - "कंप्यूटर (Computer)"

(Paper पेपर) उत्तर प्रदेश पुलिस UP Police आरक्षी (Constable) अभ्यास पेपर Practice Paper - "कंप्यूटर (Computer)"

1.Inkjet प्रिंटर ....... होते हैं।

(a) नान-इम्पैक्ट प्रिंटर्स
(b) इपैक्ट प्रिंटर्स
(c) स्लो-स्पीड प्रिंटर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

2. नित्न में से कौन-उच्च गति और Non-Impact Printer है?

(a) प्दारमज प्रिंटर
(b) क्वज.उंजतपग प्रिंटर
(c) लेजर प्रिंटर
(d) लाइन प्रिंटर

3. ऐसी डिवाइस एक अच्छा Surge Supprossor देती है जिसमें अन्य विशेषताएं जैसे- बैट्री Back Up  और पॉवर कण्डीशनिंग होती है......... कहलाते हैं।

(a) पॉवर सप्लाई
(b) इनवर्टर
(c) रैक्टीफायर
(d)U.P.S.

4. Decision making के लिए जो वर्तमान में तथ्य और Figures मे प्रयोग किए जाते हैं, कहलाते हैं :

(a) डाटा
(b) इन्फॉरमेशन
(c) मैनेजमैन्ट इन्फॉरमेशन सिस्टम
(d) इन्फॉरमेशन फॉर Decision making

5. डाटा प्रोसेसिंग .................... होता है।

(a) Capturing the raw input data, manipulating it, storing and retrieveing
(b) Capturing the raw input data
(c) Capturing the raw data and manipulation
(d) Capturing the raw input data and storing it

6. PPM का अर्थ होता है :

(a) (a) Page Policy Master
(b) page Per Minute
(c) page Paper Minute
(d) इनमें से कोई नहीं

7. Extension.doc के साथ फाइले दर्शाती है.........

(a) Spread sheet File
(b) Graphic File
(c) Document File
(d) Dos File

8. मनुष्य द्वारा पढ़ने योग्य कम्प्यूटर आडटपुट निकालने के लिए जो यूक्ति अपनाई जाती है, वह है :

(a) हाउर् डिस्क
(b) प्रिंटर
(c) Floppy disk
(d) कम्प्यूटर पेपर

9. DTP का अर्थ है ‘

(a) Desk Top Publishing
(b) Desk To Publisher
(c) Desk Top Publisher
(d) Desk Top Printer

10. मल्टीमीडिया है :

(a) आवाज, और text का एकीकरण
(b) आवाज, text और, ग्राफिक्स का एकीकरण
(c) आवाज, text, ग्राफिक्स और एनीमेशन का एकीकरण
(d) ग्राफिक्स और text का एकीकरण

11. E-mail  के लिए निम्न में से कौन साCorrect address है?

(a) abc@ntw.org
(b) abc,ntw.org
(c) atw.org.abc
(d) abc.ntw.org@

12. पूरे विश्व के कम्प्यूटर जिस सिस्टम के कारण एक दूसरे से बात कर सकते है उस सिस्टम का नाम है :

(a) Internet
(b) LAN
(c) Network
(d) Communication

13. Modem का अर्थ है :

(a) Modulation-duplex device
(b) Moderator-duplex device
(c) Modulation-demodulation device
(d) Modern demodulator device

14. LAN एक कम्यूनिकेशन सिस्टम है, जोकि ...... को जोड़ने में प्रयोग होता है :

(a) टर्मिनल्स, कम्प्यूटर और अन्य डिवाइसिस जो कि एक Compact एरिया में होती है
(b) टर्मिनल्स और अन्य डिवाइसिस जो कि एक Compact एरिया में होती है
(c) हार्ड डिस्क ड्राइव्स
(d) हार्ड डिस्क एवं Floppy disk

15. कम्प्यूटर सिस्टम का इन्टरकनैक्सन और/अथवा dispersed localtion dh Perpheral  डिवाइसिस जो कि डाटा को exchange करती है ....... कहलाती हैः

(a) डाटा कम्यूनिकेशन
(b) डाटा स्टोरिंग
(c) टेलीफोन एक्सचेंज
(d) नेटवर्क

16. कम्प्यूटिंग सिस्टम और टेलीकम्यूनिकेशन सुविधाओं द्वारा सन्देश प्रसारित करने के लिए क्रिया/युक्ति अपनाई जाती है उसे ...... कहते हैं :

(a) Mail  ट्रांसफर
(b) इलेक्ट्रनॉनिक मेल ट्रांसफर
(c) Message ट्रांसफर
(d) Message Delivery

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा Study Kit

Study Kit for Uttar Pradesh Police Constable Exam

General: 
Companies / Organisations: 

(Paper पेपर) उत्तर प्रदेश पुलिस UP Police आरक्षी (Constable) अभ्यास पेपर Practice Paper - "सामान्य विज्ञान (General Science)"

(Paper पेपर) उत्तर प्रदेश पुलिस UP Police आरक्षी (Constable) अभ्यास पेपर Practice Paper - "सामान्य विज्ञान (General Science)"

: भौतिक विज्ञान :

1. ‘ब्लैक होल’ (Black Hole) अंतरिक्ष में एक पिंड है जो किसी प्रकार के विकिरण (Radiation) को बाहर नहीं आने देना। इस गुण का कारण है इसका :

(a) बहुत छोटा आकार
(b)  बहुत बड़ा आकार
(c) बहुत उच्च घनत्व
(d) बहुत अल्प घनत्व

2. मोटरकारों के अपेक्षाकृत नए मॉडलों की निम्नलिखित विशिष्टताओं पर विचार कीजिए :

1. रेडियल टायर
2. सुप्रवाही ढांचा
3. बहुबिन्दु ईंधन अंतःक्षेप
4. उत्प्रेरक परिवर्तक रेचक सहित

इनमें से कौन-कौन सी विशिष्टताएं मोरकरों के अपेक्षकृत नए मॉडलों को अधिक ईंधन दक्ष बनाती है?

(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 2, 3 और 4
(d) 1, 3 और 4

3. जब एक सीडी (आडियो एवं वीडियो प्रणालियों में प्रयुक्त होने वाली कॉम्पैक्ट डिस्क) सूर्य के प्रकाश में देखी जाती हे तो इंद्रधनुष के समान रंग दिखाई पड़ते हैं। इसकी व्याख्या की जा सकती है :

(a) परावर्तन एवं विवर्तन (Reflection and Diffraction)  की परिघटना के आधार पर
(b) परावर्तन एवं पारगमन (Reflection and Transmission) की परिघटना के आधार पर
(c) विवर्तन पर पारगमन की परिघटना के आधार पर
(d) अपवर्तन (Refraction)] विवर्तन एवं पारमगन की परिघटना के आधार पर

4. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

1. यदि कोई व्यक्ति पानी भरी बाल्टी में पड़े एक सिक्के को देखता है, तो उसे सिक्का अपने वास्तविक स्थल से अपेक्षाकृत निकट लगेगा।
2. यदि जल के अन्दर कोई व्यक्ति जल तल से ऊपर एक सिक्के को दिखता है तो उसे सिक्का अपने वास्तविक स्थल से अपेक्षाकृत अधिक ऊचाई पर लगेगा

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) 1 और 2
(b) केवल 1
(c) केवल 2
(d) न तो 1, न 2

5. पेट अथवा शरीर के अन्य आन्तरिक अंगों के अन्वेक्षण के लिए प्रयुक्त तकनीक, एन्डोस्कोपी, आधारित हैः

(a) पूर्ण आंतरिक परावर्तन परिघटना पर
(b) व्यतिकरण परिघटना पर
(c) विवर्तन परिघटना पर
(d) ध्रुवण परिघटना पर

6. न्यून तापमानों (क्रायोजेनिक्स) का अनुप्रयोग होता है :

(a) अन्तरिक्ष यात्रा शल्यकर्म एवं चुम्बकीय प्रोत्थापन में
(b) शल्यकर्म, चुम्बकीय प्रोत्थापन एवं दूरमिति में
(c) अन्तरिक्ष यात्रा, शल्यकर्म एवं दूरमिति में
(d) अन्तरिक्ष यात्रा, चुम्बकीय प्रोत्थापन एवं दूरमिति में

7. एक लड़की झूले पर बैठील स्थिति में झूला झूल रही है। उस लड़की के खड़े हो जाने पर प्रदोल आवर्तकाल :

(a) कम हो जाएगा
(b) अधिक हो जाएगा
(c) लड़की की ऊचांई पर निर्भर करेगा
(d) अपरिवर्तित रहेगा

8. वाशिंग मशीन का कार्य सिद्धान्त है :

(a) अपकेंद्रण
(b) अपोहन
(c) उत्क्रम परासरण
(d) विसरण

9. द्रव बुंद की संकुचित होकर न्यूनतम क्षेत्रा घेरने की प्रवृति का कारण होता है :

(a) पृष्ठ तनाव
(b) श्यानता
(c) घनत्व
(d) विसरण

10. निम्नलिखित कथनों पर ध्यान दीजिए :

पृथ्वी और सूर्य के बीचों-बीच स्थित अंतरिक्षयान में बैठे व्यक्ति को दिखाई पड़ेगा कि :

1. आकाश स्याह काला है
2. तारे टिमटिमाते नहीं है
3. अंतरिक्ष यान के बाहर का ताप पृथ्वी तल के ताप से कहीं अधिक है

इन कथनों में :

(a) केवल 3 सही है
(b) 1 और 2 सही हैं
(c) 1 और 3 सही हैं
(d) 1, 2 और 3 सही हैं

: रसायन विज्ञान :

General: 
Companies / Organisations: 

(Paper पेपर) उत्तर प्रदेश पुलिस UP Police आरक्षी (Constable) अभ्यास पेपर Practice Paper - "सामान्य हिन्दी (General Hindi)"

(Paper पेपर) उत्तर प्रदेश पुलिस UP Police आरक्षी (Constable) अभ्यास पेपर Practice Paper - "सामान्य हिन्दी (General Hindi)"

1. किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान के नाम तथा भाव या दशा को कहते हैं

(a) संज्ञा
(b) क्रिया
(c) सर्वनाम
(d) विशेषण

2. ‘हिमालय पर्वतों का राजा है’, में संज्ञा शब्द है

(a) राजा
(b) पर्वतों
(c) हिमालय
(d) ये सभी

3. संज्ञा के प्रमुख भेद हैं

(a) तीन
(b) चार
(c) दो
(d) एक

5. ‘आज बहुत गमी है’ में संज्ञा शब्द है

(a) आज
(b) है
(c) बहुत
(d) गर्मी

6. हिन्दी में लिंग कितने प्रकार के होते हैं?

(a) चार
(b) तीन
(c) दो
(d) पाँच

7. लिंग होते हैं (हिन्दी में)

(a) पुल्लिंग
(b) स्त्रीलिंग
(c) नपुंसकलिंग
(d) (a) तथा (b) दोनों

8. संज्ञा अथवा सर्वनाम का वह रूप जो अपना सम्बन्ध अन्य पद से जोड़ता है, क्या कहलाता है?

(a) संज्ञा
(b) सर्वनाम
(c) कारक
(d) लिंग-वचन

9. संस्कृत व्याकरण में कारक तथा विभक्तियों मानी गई हैं

(a) छः कारक
(b) सात विभक्तियों
(c) आठ कारक तथा आठ विभक्तियाँ
(d) (a) तथा (b) दोनों

10. संस्कृत वैयाकरण किसे कारक नहीं मानते ?

(a) प्रथमा विभक्ति
(b) पंचमी विभक्ति
(c) सम्बन्ध कारक
(d) सप्तभी विभक्ति

11. कर्त्ता कारक का परसर्ग है

(a) को
(b) ने
(c) के लिए
(d) से (द्वारा)

12. कर्म कारक का परसर्ग है

(a) को
(b) ने
(c) के लिए
(d) से (द्वारा )

निर्देश- निम्नलिखित में से उचित सन्धि विकल्प छाटिंए,

13. परमार्थ

(a) दीर्घ
(b) गुण
(c) अयादि
(d) यण्

14. नित्यानन्द

(a) दीर्घ
(a) गुण
(a) यण्
(a) अयादि

15. हिमालय

(a) वृद्धि
(b) दीर्घ
(c) गुण
(d) यण्

निर्देश- शब्दों के सही समास बताइए।

16. प्रतिदिन

(a) द्विगु
(b) अव्ययीभाव
(c) तत्पुरुष
(d) द्वन्द्व

17. यथाशक्ति

(a) अव्ययीभाव
(b) द्वन्द्व
(c) तत्पुरुष
(d) द्विगु

18. जो शब्द समान अर्थ प्रकट करते हैं

(a) विलोम
(b) पर्यायवाची
(a) समानार्थक
(d) (b) तथा (c) दोनों

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा Study Kit

Study Kit for Uttar Pradesh Police Constable Exam

General: 
Subjects: 
Companies / Organisations: 

(Paper पेपर) उत्तर प्रदेश पुलिस UP Police आरक्षी (Constable) अभ्यास पेपर Practice Paper - "भारतीय इतिहास (Indian History)"

(Paper पेपर) उत्तर प्रदेश पुलिस UP Police आरक्षी (Constable) अभ्यास पेपर Practice Paper - "भारतीय  इतिहास (Indian History)"

1. निम्नलिखित में सिन्धु सभ्यता का काल है :

(a) 2800 ई. पू से 2000 ई. पू.
(b) 2350 ई. पू से 1750 ई. पू.
(c) 3500 ई. पू. से 1800 ई. पू
(d) निश्चित नहीं हो सका है

2. निम्नलिखित में से किस पुरातत्वविद् ने सिन्धु घाटी सभ्यता स्थल मोहनजोदड़ो की प्ररम्भिक खोज की थी :

(a) सर जॉन मार्शल
(b) दयाराम साहनी
(c) सर मार्टिमर डीलर 
(d) राखलदास बनर्जी

3. हड़प्पा की खोज का श्रेय किसे दिया जाता है?

(a) राखलदास बनर्जी
(b) सर जॉन मार्शल
(c) राधाकुमुद मुखर्जी
(d) दयाराम साहनी

4. सिन्धु घाटी सभ्यता किस काल से सम्बन्धित थी?

(a) कांस्य युग
(b) पाषाण युग
(c) लौह युग
(d) इनमें से सभी

5. सिन्धु घाटी सभ्यता किस काल से सम्बन्धित हैः

(a) प्रागैतिहासिक
(b) आद्य-ऐतिहासिक
(c) ऐतिहासिक
(d) उत्तर-ऐतिहासिक

6. हड़प्पा संस्कृति की जारकारी का प्रमुख  स्त्रोत है :

(a) शिलालेख
(b) पकी मिट्टी की मुहरों पर अंकित लेख
(c) पुरातात्विक खुदाई
(d) उपरोक्त में सभी

7. हड़प्पा सभ्यता के औजार और अस्त्रा मुख्यतया बनाए जाते थेः

(a) लोहे के
(b) पत्थर के
(c) तांबा, टिन और कांस्य के
(d) लोहे और कांस्य के

8. सिन्धु घाटी सभ्यता का कौन-सा भारत में स्थित है?

(a) हड़प्पा
(b) मोहनजोदड़ो
(c) लोथल
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

9. सिन्धु घाटी सभ्यता का पतन नगर था :

(a) हड़प्पा
(b) कालीबंगा
(c) लोथल
(d) मोहनजोदड़ो

10. सिन्धु घाटी की सभ्यता मूलतः :

(a) शहरी थी
(b) कृषि प्रधान थी
(c) आदिम थी
(d) धार्मिक थी

11. हड़प्पावासियों ने सर्वप्रथम किस वस्तु का उत्पादन किया थाः

(a) मुद्राएं
(b) कांस्य के औजार
(c) कपास
(d) जौ

12. कालीबंगा कहां पर स्थित है?

(a) हरियाणा में
(b) राजस्थान में
(c) गुजरात में
(d) पंजाब में

13. सिन्धु घाटी सभ्यता की लिपि कौन-सी थी?

(a) फारसी
(b) द्रविड़
(c) संस्कृत
(d) पढ़ी नहीं जा सकी है

14. सिन्धु घाटी सभ्यता के लोगों का समबन्ध था :

(a) मिस्र से
(b) सुमेरिया से
(c) चीन से
(d) ईरान से

15. सिन्धु घाटी सभ्यता के विलुप्त हो जाने का क्या कारण माना जा सकता है?

(a) इस सभ्यता के विस्तार के साथ भूमि की उर्वरता का निरन्तर कम होना
(b) बाढ़ का आना
(c) विजातियों का आक्रमण
(d) उपरोक्त सभी कारण

16. सिन्धु घाटी सभ्यता के स्थलों का जिस क्रम में उत्खनन हुआ है, निम्न मे से कौन सा सन्दर्भ क्रम ठीक है?

(a) हड़प्पा, मोहनजोदड़ो, लोथल, कालीबंगा
(b) हड़प्पा, मोहनजोदड़ो, कालीबंगा, लोथल
(c) मोहनजोदड़ों, हड़प्पा, लोथल, कालीबंगा
(d) मोहनजोदड़ो, कालीबंगा, लोथल, हड़प्पा

17. सिन्धु घाटी के निवासियों के धार्मिक जीवन में निम्न में से कौन-सा तत्व विधमान था?

(a) मातृदेवी की उपासना
(b) लिंग एवं योनि की पूजा
(c) पशु-पक्षी, वृक्ष एवं नाग की पूजा
(d) विशिष्ट मूर्ति की पूजा

18. सिन्धु घाटी के निवासियों द्वारा निम्न में से किस धातु का प्रयोग सर्वाधिक किया जाता है?

(a) कांस्य
(b) ताम्र
(c) लौह
(d) टिन

19. सिन्धु घाटी सभ्यता के लोग निम्न में से किस धातु से परिचित नहीं थे?

(a) तांबा
(b) चांदी
(c) टिन
(d) लोहा

20. निम्न में से किस पशु से सिन्धु घाटी के लोग सामान्यतः परिचित नहीं थे?

(a) बैल
(b) गाय
(c) कुत्ता
(d) घोड़ा

21. निम्न में से किस फसल के उत्पादन के सम्बन्ध में सैंधव स्थलों से कोई प्रमाण नहीं मिला है?

(a) चावल
(b) जौ
(c) गेहूं
(d) दाल

22. निम्न कालों को सही क्रम में संयोजित करेंµ

(a) नवपाषाण काल
(b) पुरापाषाण काल
(c) मध्यपाषाण काल
(d) ताम्रपाषाण काल

कूट :

(a) 3, 2, 4, 1
(b) 2, 4, 3, 1
(c) 2, 3, 1, 4
(d) 1, 4, 2, 3

23. वैदिक काल तथा हड़प्पा काल में प्रमुख असमानता थी :

(a) हड़प्पा नागरीय तथा आर्य ग्राम्य सभ्यता थी
(b) आर्यों का समाज चार वर्णां में विभाजित था
(c) आर्य युद्धास्त्रों तथा युद्धकला में अधिक निपुण थे
(d) उपरोक्त में सभी

24. आर्यों का ईरान के मार्ग से भारत आगमन हुआ :

(a) लगभग 900 वर्ष ई. पू.
(b) लगभग 2000 वर्ष ई. पू.
(c) लगभग 1500 वर्ष ई. पू.
(d) कोई निश्चित काल नहीं है

25. आर्य भारत में सम्भवतः आए :

(a) युरोप से
(b) मध्य एशिया से
(c) पूर्वी एशिया से
(d) अन्य क्षेत्रों से

26. आर्य भारत में सर्वप्रथम कहां आए?

(a) पंजाब
(b) दिल्ली
(c) दक्षिण भारत
(d) गांगेय प्रदेश

27. प्राचीनकाल में आर्यों के जीविकोपार्जन का मुख्य साधान थाः

(a) कृषि
(b) शिकार
(c) शिल्पकर्म
(d) व्यापार

28. निम्न में आर्यां की विशेषता क्या नहीं थी?

(a) समाज चार वर्गों में बांटा हुआ था
(b) सामाजिक जीवन का आधार परिवार था
(c) धर्मान्धता
(d) मुख्य व्यवसाय कृषि था

29. सबसे प्राचीन वेद कौन-सा है?

(a) यजुर्वेद
(b) ऋग्वेद
(c) सामवेद
(d) अथर्ववेद

30. सर्वाधिक प्राचीन वेद ऋग्वेद है, जिसमें :

(a) ईश्वर स्तुति के मन्त्रा हैं
(b) वैदिक यज्ञों की विधि है
(c) प्रारम्भिक आर्य संस्कृति का वर्णन है
(d) हिन्दू देवताओं के कार्यों का वर्णन है

31. आरम्भिक वैदिक साहित्य में सर्वाधिक वर्णित नहीं है

(a) सिन्धु
(b) शुतुद्री
(c) सरस्वती
(d) गंगा

32. निम्नलिखित में से कौन भारतीय दर्शन की आरम्भिक विचारधार है?

(a) सांख्या
(b) वैशेषिक
(c) कर्ममीमांसा
(d) योग

33. निम्नलिखित में से किसने वेदों का पुनर्गठन किया?

(a) आदि शंकराचार्य
(b) पत×जलि
(c) वेदव्यास
(d) मनु

34. उपनिषद् पुस्तकें हैं

(a) धर्म पर
(b) योग पर
(c) विधि पर
(d) दर्शन पर

35. निम्न में कौन-सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है?

(a) आयुर्वेद - जादू
(b) शिल्पवेद - मूर्तिकला
(c) गन्धर्ववेद - संगीत
(d) धनुर्वेद - संग्राम

36. ऋग्वैदिक आर्यों द्वारा देवताओं का जो विभाजन किया गया था, उसका निम्न में से कौन सा प्रमुख आधार था?

(a) प्रकृति
(b) भौतिकता
(c) मोक्ष
(d) अध्यात्म

37. निम्न में से किस शब्द का ऋगवेद में सबसे अधिक बार उल्लेख हुआ है?

(a) आर्य
(b) यव
(c) ओ३म
(d) गंगा

38. प्राचीनकाल में कितने प्रकार के विवाह प्रचलित थे?

(a) 8 (आठ)
(b) 9 (नौ)
(c) 10 (दस)
(d) 16 (सोलह)

39. निम्न में से कौन सही सुमेलित है?

(a) योगक्षेमम् वहाम्यहम - ऋग्वेद
(b) सत्यमेव जयते - मुण्डकोपनिषद्
(c) वसुधैव कुटफम्बकम - अर्थशास्त्रा
(d) सत्यम् शिवम् सुन्दरम्

40. बौद्ध तथा जैन धर्म दोनों हीं धर्म विश्वास करते हैं किः

(a) कर्म तथा पुनर्जन्म के सिद्धान्त सही हैं
(b) मृत्यु के पश्चात् ही मोक्ष सम्भव है
(c) स्त्रा तथा पुरूष दोनों ही मोक्ष प्राप्त कर सकते हैं
(d) जीवन में मध्यम मार्ग सर्वश्रेष्ठ है

41. बैद्ध धर्म के प्रवर्तक गैतम बुद्ध का जन्म कब और कहा हुआ था?

(a) 327 ई. पू. सारनाथ में
(b) 563 ई. पू. लुम्बिनी में
(c) 527 ई. पू. गया में
(d) 547 ई. पू. कुशीनगर में

42. बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहां हुई थी?

(a) बोधगया
(b) पाटलिपुत्रा
(c) राजगृह
(d) लुम्बिनी

43. गौतम बुद्ध को ‘बोधगया’ में ज्ञान प्राप्त हुआ, उन्होंने अपना पहला उपदेश सारनाथ में किस भाषा में दिया?

(a) संस्कृत
(b) प्राकृत
(c) पालि
(d) यावनिक

44. गौतम बुद्ध को महापरिनिर्वाण कहां प्राप्त हुआ था?

(a) लुम्बिनी
(b) सारनाथ
(c) कुशीनगर
(d) बोधगाया

45. प्रथम बौद्ध संगीति (महासभा) कहां हुई थी?

(a) वैशाली में
(b) बोधगया में
(c) राजगृह में
(d) कौशाम्बी में

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा Study Kit

Study Kit for Uttar Pradesh Police Constable Exam

General: 
Companies / Organisations: 

(Paper पेपर) उत्तर प्रदेश पुलिस UP Police आरक्षी (Constable) अभ्यास पेपर Practice Paper - "भारतीय भूगोल (Indian Geography)"

(Paper पेपर) उत्तर प्रदेश पुलिस UP Police आरक्षी (Constable) अभ्यास पेपर Practice Paper - "भारतीय भूगोल (Indian Geography)"

1. हमारी आकाश गंगा की आकृति है :

(a) वृत्ताकार
(b) दीर्घवृताकार
(c) स्पाइरल
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

2. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह सबसे कम समय में सूर्य का चक्कर लगाता है?

(a) प्लूटो
(b) बुध
(c) पृथ्वी
(d) शनि

3. प्रकाश की गति से जाने पर चन्द्रमा पर लगभग कितने समय में पहुंचा जा सकता है?

(a) धरती से 1.3 सेकण्ड
(b) धरती से 5 सेकण्ड
(c) धरती से 10 सेकण्ड
(d) धरती से 20 सेकण्ड

4. सूर्य के गिर्द एक परिक्रमा के लिए निम्न में से कौन सा एक ग्रह अधिकतम समय लेता है

(a) पृथ्वी
(b) बृहस्पति
(c) मंगल
(d) शुक्र

5. कृष्ण छिद्र (Black Hole) सिद्धांत को प्रतिपादित किया थाः

(a) सी. वी रमन ने
(b) एच. जे भाभा ने
(c) एस. चन्द्रशेखर ने
(d) हरगोविन्द खुराना ने

6. सौर परिवार का सबसे छोटा ग्रह कौन सा है?

(a) शनि
(b) मंगल
(c) शुक्र
 (d) बुध

7. यह किसने सर्वप्रथम प्रतिपादित किया कि सूर्य हमारे सौर मण्डल का केन्द्र है और पृथ्वी उसकी परिक्रमा करती है?

(a) न्यूटन
(b) गैलीलियो
(c) पाणिनी
(d) कोपरनिकस

8. उल्का (Meteor)  है :

(a) तीव्र गति से चलता तारा
(b) बाह्य अन्तरिक्ष से पृथ्वी के वायुमण्डल में प्रविष्ट हुए द्रव्य का अंश
(c) तारामण्डल का भाग
(d) पुछहीन धूमकेतू

9. ग्रहों के बारे में निम्न में से क्या सत्य है?

(a) ये प्रकाशहीन होते हैं, किन्तु चमकते नहीं हैं
(b) ये अप्रकाशवान् होते हुए भी चमकते हैं
(c) ये प्रकावान् होते हैं, किन्तु चमकते नहीं
(d) ये प्रकाशवान् भी हैं और चमकते भी हैं

10. निम्न में से कौन सा ग्रह सर्वाधिक चमकदार है?

(a) बुध
(b) शुक्र
(c) शनि
(d) बृहस्पति

11. कौन सा हिमवारित ग्रह है?

(a) मंगल
(b) शुक्र
(c) बृहस्पती
(d) पृथ्वी

12. निम्नलिखित में से कौन सा एक तारा पृथ्वी के सर्वाधिक समीप है?

(a) ध्रुव तारा
(b) ऐल्फा सेंचुरी
(c) सूर्य
(d) लुब्धक

13. तारों का रंग सूचक है :

(a) सूर्य से दूरी का
(b) उसकी ज्योति का
(c) पृथ्वी से दूरी का
(d) उसके ताप का

14. दो ग्रह जिनके उपग्रह नहीं हैं, वे हैं :

(a) पृथ्वी एवं बृहस्पति
(b) बुध एवं शुक्र
(c) बुध एवं शनि
(d) शुक्र एवं मंगल

15. किस ग्रह के चारों ओर वलय हैं?

(a) शनि
(b) बृहस्पति
(c) बुध
(d) पृथ्वी

16. पृथ्वी से निकटतम दुरी पर ग्रह है :

(a) बुध
(b) शुक्र
(c) मंगल
(d) बृहस्पति

17. हमारे सौर मण्डल में सबसे गर्म ग्रह कौन सा है?

(a) शुक्र
(b) बुध
(c) मंगल
(d) पृथ्वी

18. निम्नलिखित में से किस ग्रह का अक्षीय झुकाव सबसे अधिक है?

(a) पृथ्वी
(b) बुध
(c) शुक्र
(d) शनि

19. ध्रुव तारे की दिशा कि ओर रहती है?

(a) उत्तर
(b) दक्षिण
(c) पूर्व
(d) पश्चिम

20. नीचे सूर्य के विभिन्न भागों के नाम दिये गये हैं। सूर्य की संरचना में कोर से धरातल की ओर बढ़ने पर निम्न भागों का सही क्रम क्या होगा?

(1) फोटोस्फेयर
(2) क्रोमोस्फेयर
(3) कन्वेक्शन जोन
(4) कोरोना

कूट :

(a) 3, 2, 1, 4
(b) 1, 3, 4, 2
(c) 2, 3, 4, 1
(d) 2, 1, 3, 4

21. ‘भूगोल का पिता’ किस भूगोलविद् को कहा जाता है?

(a) इरैटोस्थनीज
(b) हिकैटियस
(c) टॉलेमी
(d) स्ट्रैबो

22. अर्न्ताराष्ट्रीय तिथि रेखा वह है :

(a) जिसे संसार के सभी देशों के लिए तिथी निर्धारित की जाती है
(b) जहां का समय ग्रीनविच के समय से 24 घण्टे पीछे रहता है
(c) जहां का समय ग्रीनविच के समय से 24 घण्टे आगे रहता है
(d) जिसके दोनो ओर के समय में 24 घण्टे का अन्तर रहता है

23. मानक समय क्या होता है?

(a) किसी देशान्तर का सूर्य के अनुसार समय
(b) देश के लगभग बीच से गुजने वाले देशान्तर का स्थानीय समय
(c) ग्रीनविच औसत का समय
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

24. वृहत् ज्वार आता है :

(a) जब सूर्य तथा चन्द्रमा एक सीधी रेखा में होता है
(b) जब सूर्य तथा चन्द्रमा समकोण बनाते हैं
(c) जब तेज हवा चलती है
(d) जब रात बहुत ठण्डी हों

25. सूर्य ग्रहण कब होता है?

(a) चतुर्थंश चन्द्रमा के दिन
(b) प्रतिपदा (New Moon Day) को
(c) किसी भी दिन
(d) पूर्णिमा को

26. सूर्य ग्रहण होता है?

(a) जब पृथ्वी और सूर्य के बीच चन्द्रमा आ जाता है
(b) जब सूर्य और चन्द्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है
(c) जब पृथ्वी और चन्द्रमा के बीच सूर्य आ जाता है
(d) जब पृथ्वी दीर्घ वृताकार मार्ग पर गति करने लगती है

27. कौन सी परिस्थिति में चन्द्र ग्रहण होता है?

(a) अर्द्ध चन्द्र
(b) नव चन्द्र
(c) पूर्ण चन्द्र
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

28. चन्द्र ग्रहण कब होता है?

(a) जब चन्द्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच आ जाती है
(b) जब पृथ्वी सूर्य और चन्द्रमा के बीच आ जाती है
(c) जब सूर्य पृथ्वी और चन्द्रमा के बीच आ जाता है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

29. मध्य रात्रि का सूर्य दिखाई देता है :

(a) उतरी ध्रव पर
(b) दक्षिणी ध्रुव पर
(c) दोनों ध्रुवों पर
(d) कर्क रेखा पर

30. ज्वार भाटा सामान्यतः 24 घण्टे में कितनी बार आता हैः

(a) चार
(b) दो
(c) एक
(d) एक बार भी नहीं

31. पृथ्वी का आकार कैसा है?

(a) सेब जैसा
(b) नारंगी जैसा
(c) फुटबॉल जैसा
(d) टेनिस की गेंद जैसा

32. कर्क रेखा :

(a) भूमध्य रेखा के पास से होकर जाने वाली रेखा है
(b) मानसून क्षेत्रा से होकर जाने वाली रेखा है
(c) उत्तर अक्षांश रेखा है
(d) दक्षिण अक्षांश रेखा है

33. मकर रेखा :

(a) उत्तर अक्षांश रेखा
(b) दक्षिण अक्षांश रेखा
(c) उत्तरी ध्रुव से गुजरती
(d) दक्षिण ध्रुव से गुजरती

34. ग्लोब पर कुल अक्षांश की संख्या है :

(a) 181
(b) 180
(c) 90
(d) 360

35. हमारी पृथ्वी कितने देशांतरों में बंटी हुई है?

(a) 180
(b) 90
(c) 360
(d) 400

36. कर्क रेखा निम्नलिखित देशों में से किनसे गुजरती है?

(a) भारत व ईरान
(b) ईरान व पाकिस्तान
(c) भारत व सऊदी अरब
(d) ईरान व इराक

37. कौन सा देशान्तर प्रधान यामयोत्तर के साथ मिलकर ग्लोब पर वृहत् वृत्त का निर्माण करता है?

(a) 0°
(b) 90° पूर्व
(c) 90° पश्चिम
(d) 180°

38. ऑस्ट्रेलिया में सबसे लम्बा दिन लगभग कब पड़ता है?

(a) 22 जून
(b) 22 सितम्बर
(c) 22 मार्च
(d) 22 दिसम्बर

39. मकर संक्रान्ति  (Winter Solstice)  को सूर्य की किरणे लम्बवत् पड़ती है?

(a) कर्क रेखा पर
(b) मकर रेखा पर
(c) भूमध्य रेखा पर
(d) उत्तरी ध्रुव वृत्त पर

40. पृथ्वी के तल का लगभग कितने प्रतिशत भाग पानी में है?

(a) 50%
(b) 60%
(c) 71%
(d) 80%

41. पृथ्वी के तल का लगभग कितने प्रतिशत भाग पानी में है?

(a) 10,000 किमी.
(b) 11,000 किमी.
(c) 12,754 किमी.
(d) 13,744 किमी.

42. निम्न में से कौन सा खनिज पृथ्वी की पर्पटी में प्रचुर मात्रा में मिलता है?

(a) बॉक्साइट
(b) सिलिका
(c) मैंगनीज
(d) लोहा

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा Study Kit

Study Kit for Uttar Pradesh Police Constable Exam

General: 
Companies / Organisations: 

(Paper पेपर) उत्तर प्रदेश पुलिस UP Police आरक्षी (Constable) अभ्यास पेपर Practice Paper - "भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy)"

(Paper पेपर) उत्तर प्रदेश पुलिस UP Police आरक्षी (Constable) अभ्यास पेपर Practice Paper - "भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy)"

1. अर्थशास्त्र  का जनक किसे कहते हैं?

(a) जे. एम. कीन्स
(b) माल्थस
(c) रिकार्डो
(d) एडम स्मिथ

2. अर्थशास्त्र  में ‘बाजार’ से क्या अभिप्राय है?

(a) कोई केन्द्रीय स्थान
(b) प्रतियोगिता की उपस्थिति
(c) माल-भ.डारण का स्थान
(d) दुकानें तथा सुपर बाजार

3. भारत का आर्थिक सर्वेक्षण प्रत्येक वर्ष सरकारी तौर पर प्रकाशित किया जाता है :

(a) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा
(b) भारतीय योजना आयोग द्वारा
(c) भारत सरकार के वित्त मन्त्रालय द्वारा
(d) भारत सरकार के उद्योग मन्त्रालय द्वारा

4. मिश्रित अर्थव्यवस्था का अर्थ है :

(a) जहां कृषि और उद्योग दानों को समान महत्व दिया जाता है
(b) जहां राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में सार्वजनिक क्षेत्र के साथ-साथ निजी क्षेत्र भी विद्यमान हो
(c) जहां राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में भूम.डलीकरण कर प्रक्रिया भारी मात्रा में स्वदेशी से प्रभावित हो
(d) जहां आर्थिक नियोजन अरैर विकास में केन्द्र और राज्यों की समान भागीदारी हो

5. आर्थिक विकास की दृष्टिकोण से भारत की गिनती होती हैः

(a) पिछड़े राष्ट्र के रूप में
(b) विकसित राष्ट्र के रूप में
(c) विकासशील राष्ट्र के रूप में
(d) अर्द्धविकसित राष्ट्र के रूप में

6. भारत के आर्थिक विकास में किसको अधिक से अधिक महत्त्व मिला रहा है?

(a) निजी क्षेत्र
(b) सरकारी क्षेत्र
(c) सार्वजनिक क्षेत्र
(d) संयुक्त क्षेत्र

7. भारतीय योजना निर्माण के उद्देश्य है :

(a) राष्ट्रीय आय में वृद्धि
(b) आय और सम्पति में असमनताओं को घटाना
(c) निर्धनता निर्मूलन
(d) उपराक्त सभी

8. योजना आयोग का अध्यक्ष कौन है?

(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) योजना मंत्री 
(d) कैबिनेट सचिव

9. भारत में आर्थिक नियोजन कब प्रारम्भ हुआ?

(a) 15 अगस्त 1947
(b) 26 जनवरी 1949
(c) 1 अप्रैल, 1951
(d) 1 मई, 1956

10. भारत की पंचवर्षीय योजना अन्तिम रूप से अनुमोदित की जाती है :

(a) केन्द्रीय मन्त्रिम.डल द्वारा
(b) प्रधानमंत्री  की सलाह पर राष्ट्रपति द्वारा
(c) योजना आयोग द्वारा
(d) राष्ट्रीय विकास परिषद् द्वारा

11. राष्ट्रीय विकास पसिषद् किसके बीच कड़ी का कार्य करता हैं?

(a) केन्द्र सरकार
(b) योजना आयोग
(c) राज्य सरकारों
(d) इनमें से सभी

13. भारत में स्वसम्पोषित विकास का उद्देश्य सर्वप्रथम अपनाया गया :

(a) तृतीय पंचवर्षीय योजना में
(b) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना में
(c) पांचवी पंचवर्षीय योजना में
(d) छठी पंचवर्षीय योजना में

14. किस योजना के अन्तर्गत सरकार ने वह कृषि नीति बनाई, जिसने हरित-क्रान्ति को जन्म दिया?

(a) छठी योजना
(b) द्वितीय योजना
(c) चौथी योजना
(d) तृतीय योजना

15. भारत में योजना अवकाश था :

(a) 1962 के चीन-भारत युद्ध के पश्चात्
(b) 1966 के सूखे के पश्चात्
(c) 1971 में बंगलादेश की स्वतंत्राता के पश्चात्
(d) 1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के पश्चात्

16. ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि है :

(a) 2001-2006
(b) 2002-2007
(c) 2000-2005
(d) 2007-2012

17. भारत में ‘न्यूनतम आवश्यकताएं’ तथा ‘निदेशित गरीबी-विराधी’ कार्यक्रम की अवधारणाएं निम्नलिखित पंचवर्षीय योजनाओं में से किसके नव प्रवर्तन थे?

(a) चौथी योजना
(b) पांचवीं योजना
(c) छठी योजना
(d) सातवीं योजना

18. किस योजना के दौरान संवृद्धि दर लक्ष्य से ज्यादा थी?

(a) प्रथम
(b) पांचवीं
(c) छठी
(d) किसी में नहीं

19. 1 दिसम्बर 1997से शुरू स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना का संशोधन कर वर्ष 2009-10 से इसे संशोधित स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना किया गया है। इस योजना प्रमुख घटक कौन से हैं :

1. शहरी रोजगार कार्यक्रम
2. शहरी महिला स्वसहायता कार्यक्रम
3. शहरी गरीबों में रोजगार प्रोत्साहन के लिए हुनर प्रशिक्षण
4. शहरी वेतन रोजगार कार्यक्रम
5. उपरोक्त में से कोई नहीं

कूट :

(a) 1, 2, 3, 4
(b) 1, 3, 4, 5
(c) 2, 3, 4, 5
(d) उपरोक्त में सभी

20. अंत्योदय कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था :

(a) अनुसूचित जनजातियों के जीवन-स्तर में सुधार करना
(b) अनुसूचित जातियों के जीवन-स्तर में सुधार करना
(c) गरीबों में सबसे अधिक गरीबों की मदद करना
(d) शहरी गरीबी को दूर करना

21. ड्वाकरा (DWCRA) योजना समबन्धित है :

(a) ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं और बच्चों के विकास से
(b) ग्रामीण महिलाओं को रोजगार एवं प्रौढ़ शिक्षा से
(c) शेयर बाजारों के विकास से
(d) एड्स नियन्त्राण योजना से

22. ट्रायसेम (TRYSEM) योजना किससे सम्बन्धित थी?

(a) युवा स्नातकों के रोजगार से
(b) ग्रामीण महिलाओं के स्वरोजगार से
(c) शहरी युवकों के स्वरोजगार से
(d) ग्रामीण युवकों के स्वरोजगार से

23. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए :

A. आश्रय बीमा 1. कृषि श्रमिकों को सामाजिक  सुरक्षा उपलब्ध कराना
B. भाग्यश्री बाल 2. वृद्ध नागरिकों के उद्धार के  कल्याण समिति लिए
C. अन्नपूर्णा योजना 3. रोजगार युक्त कर्मचारियों को सुरक्षा कवच प्रदान करना
D. खेतिहर मजदूर 4. बालिकाओं के उद्धार के लिए योजना

कूट :

A B C D         A B C D
(a) 3 4 2 1      (b) 2 1 4 3
(c) 4 3 2 1      (d) 1 3 4 2

24. स्वर्ण जयन्ती ग्राम स्वरोजगार योजना :

1. के अन्तर्गत उस समय मौजूद छः कार्यक्रमों की समाप्ति हो गई।
2. समूह रीति अपनाने पर बल देती है।
3. चयनित स्वरोजगारों के हुनर की उन्नति करने का प्रयास करती है।
4. ग्रामीण युवकों को गरीबी की रेखा से ऊपर खींचने पर संकेन्द्रित है।

नीचे दिए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :

(a) 1 और 2
(b) 1, 2 और 3
(c) 1, 3 और 4
(d) सभी चारों

25. संरचनात्मक बेरोजगारी का कारण है :

(a) अवस्फीति की अवस्था
(b) भारी उद्योग अभिनति
(c) कच्चे माल की कमी
(d) अपर्याप्त उत्मादन क्षमता

26. प्रच्छन्न बेरोजगारी का तात्पर्य है :

(a) ऐसी बेरोजगारी, जिसमें कुछ समय के लिए ही काम मिलता है
(b) ऐसी बेरोजगारी, जिसमें श्रमिक घर के अन्दर चोरी-छिपे काम करता है
(c) ऐसी बेरोजगारी, जिसमें श्रमिक की सीमान्त उत्पादकता शून्य या ऋणात्मक होती है
(d) ऐसी बेरोजगारी, जिसमें श्रमिक गैर-फसल गैसम में काम नहीं कर पाता

27. भारत में बेरोगारी का स्वरूप नहीं है :

(a) खुली बेरोजगारी
(b) प्रच्छन्न, छिपी बेरोजगारी
(c) चक्रीय बेरोजगारी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

28. दस रुपये के नोट पर हस्ताक्षर होते हैं :

(a) वित्त सचिव, भारत सरकार के
(b) भारतीय बैंक के चेयरमैन के
(c) रिजर्व बैंक के गवर्नर के
(d) भारत सरकार के वित्तमंत्री  के

29. भारत में नोट निर्गमन प्रणाली आधारित है :

(a) आनुपातिक कोष प्रणाली (Peroportional Reserver Systere) पर
(b) न्यूनतम कोष प्रणाली (Minimum Reserve System) पर
(c) स्थिर विनिमय दर प्रणाली (Fixed Exchange Rate System) पर
(d) पूर्ण परिवर्तनशीलता प्रणाली (Full Convertibility System)  पर

30. भारत में करेन्सी नोट कौन जारी करता है?

(a) वित्त मन्त्रालय
(b) वित्त सचिव
(c) प्रधानमन्त्रा
(d) रिजर्व बैंक

31. दो रुपये और उससे अधिक मूल्य वर्ग के करेन्सी नोट किसका दायित्व है?

(a) भारत सरकार का
(b) भातीय रिजर्व बैंक का
(c) भारतीय स्टेट बैंक का
(d) उपरोक्त में सभी

32. मुद्रा अवमूल्यन का अर्थ है :

(a) अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार में प्रयुक्त प्रमुख मुद्राओं की तुलना में मूल्य में गिरावट
(b) अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में मुद्रा को अपना स्तर ढूंढने की अनुमति
(c) IMF तथा WB की सहायता से मुद्रा का मूल्य निर्धारण
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

33. रुपये की परिवर्तनीयता का तात्पर्य है :

(a) रुपये के नोटों के बदले सोना प्राप्त कर सकना
(b) रुपये के मूल्य को बाजार की शक्तियों द्वारा निर्धारित होने देना
(c) रुपये को अन्य प्रमुख मुद्राओं और अन्य प्रमुख मुद्रओं को रुपये में मुक्त रूप में परिवर्तित करके देने की अनुमति
(d) मुद्राओं के लिए भारत में अन्तर्राष्ट्रीय बाजार का विकास करना

34. निम्नलिखित में से वह वर्ग कौन-सा है जिसको मुद्रा स्फीति के कारण सबसे अधिक हानि होती है?

(a) देनदार
(b) लेनदार
(c) व्यापारी वर्ग
(d) परिसम्पत्तियों के धारक

35. लगातार बढ़ती कीमतों की प्रक्रिया कहलाती है :

(a) अति उत्पादन
(b) मन्दी
(c) कीमत विभेद
(d) मुद्रा स्फीति

36. रुपये के अवमूल्यन का संकल्पित लक्ष्य है :

(a) निर्यात को बढ़ावा देना
(b) विदेशी विनिमय की प्राप्ति
(c) बढ़ते आयात को रोकना
(d) उपरोक्त में सभी

37. स्वतन्त्रा भारत में मुद्रा का अवमूल्यन प्रथम बार किस वर्ष किया गया?

(a) 1949
(b) 1966
(c) 1969
(d) 1952

38. बैंका दर का तात्पर्य उस ब्याज की दर से है :

(a) जो वाणिज्यिक बैंकों के निक्षेपों पर भारतीय रिजर्व बैंक देता है
(b) जो बैक कर्ज और अग्रिम पर प्रभावित करते हैं
(c) जो बन्ध पत्रों पर देय होता है
(d) जिसे भारतीय रिर्जव बैंक विनिमय पत्रों पर बट्टागत करता है

39. भारतीय रिजर्व बैंक है :

(a) वाणिज्यिक बैंक
(b) केन्द्रीय बैंक
(c) सहकारी बैंक
(d) अग्रणी बैंक

40. भारतीय रिजर्व बैंक के बारे में निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है?

(a) यह सभी प्रकार के करेन्सी नोटों को जारी करता है
(b) यह भारत सरकार के केन्द्रीय बैंक के रूप में कार्य करता है
(c) यह बैंकों का बैंक है
(d) यह विदेशी मुद्रा का विनिमय करता है

41. देश का सबसे बड़ा वाणिज्यिक बैंक कौन सा है?

(a) ICICI बैंक
(b) HDFC बैंक
(c) SBI बैंक
(d) UTI बैंक

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा Study Kit

Study Kit for Uttar Pradesh Police Constable Exam

General: 
Companies / Organisations: 

(Paper पेपर) उत्तर प्रदेश पुलिस UP Police आरक्षी (Constable) अभ्यास पेपर Practice Paper - "भारतीय राजव्यवस्था (Indian polity)"

(Paper पेपर) उत्तर प्रदेश पुलिस UP Police आरक्षी (Constable) अभ्यास पेपर Practice Paper - "भारतीय राजव्यवस्था (Indian polity)"

1. वर्ष 1946 में गठित अन्तरिम कैबिनेट की अध्यक्षता किसने की?

(a) डॉ राजेन्द्र प्रसाद
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) सरदार वल्लभभाई पटेल
(d) सी. राजगोपालाचारी

2. ब्रिटिश पार्लियामेंट में चुना जाने वाला प्रथम भारतीय कौन था?

(a) रास बिहारी बोस
(b) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(c) दादा भाई नौरोजी
(d) विट्ठल भाई पटेल

3. भारत की संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन कब शुरू हुआ?

(a) 10 जून, 1946
(b) 9 दिसम्बर, 1946
(c) 19 नवम्बर, 1947
(d) 30 जून, 1949

4. भारत का संविधान पूर्ण रूप से तैयार हुआ था :

(a) 26 जनवरी 1950
(b) 26 नवम्बर, 1949
(c) 11 फरवरी, 1948
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

5. किस दिन से संविधान सभा आ अन्तर्कालीन ;प्दजमतपउद्ध संसद के रूप में आविर्भाव हुआ?

(a) 26 नवम्बर, 1949
(b) 11 फरवरी, 1948
(c) 1 जनवरी, 1950
(d) 24 जनवरी, 1959

6. 25 नवम्बर, 1949 के दिन किसने भारत के संविधान को अंगीकार किया?

(a) भारत की जनता ने
(b) भारत की संसद ने
(c) निर्वाचन सभा (Constituent Assembly) में भारतीय जनता के प्रतिनिधि ने
(d) मन्त्रिमण्डल (Cabinit) ने

7. संविधान सभा के अस्थायी अध्यक्ष कौन थे

(a) सच्चिदानन्द सिन्हा
(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(c) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(d) पण्डित जवाहरलाल नेहरू

8. भारत की संविधान सभा ने राष्ट्रीय ध्वज को सर्वप्रथम कब स्वीकार किया?

(a) 22 जुलाई, 1947
(b) 23 जुलाई, 1947
(c) 25 जुलाई, 1947
(d) 15 अगस्त, 1947

9. संविधान निर्मात्रा परिषद की ‘झण्डा समिति’ के अध्यक्ष कौन थे?

(a) सी. राजगोपालाचारी
(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(c) जे. बी. कृपालीनी
(d) डॉ. अम्बेडकर

10. भारतीय संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष थेः

(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) बी. आर. अम्बेडकर
(d) पुरुषोतमदास टण्डन

12. राष्ट्रीय ध्वज में लम्बाई और चौड़ई का क्या अनुपात है?

(a) 3 : 2
(b) 2 : 3
(c) 3 : 3
(d) 2 : 2

13. निम्नलिखित में से संविधान सभा की संघ संविधान समिति का अध्यक्ष कौन था?

(a) बी. आर. अम्बेडकर
(b) जे. बी. कृपलानी
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) अलादि कृष्णस्वामी अय्यर

13. राष्ट्रीय ध्वज के चक्र में कितने स्पोक हैं?

(a) 24
(b) 30
(c) 20
(d) 25

14. राष्ट्रीय ध्वज में हरा रंग किसका प्रतीक है?

(a) सत्य का
(b) समृद्धि का
(c) त्याग का
(d) वीरता का

15. ‘सत्यमेव जयते’ राष्ट्रीय चिन्ह में कहां अंकित है?

(a) सबसे ऊपर
(b) सिंहों के बीच में
(c) सबसे नीचे
(d) धर्म-चर्क के ऊपर

16. किस वर्ष में ‘जन-गन-मन’ को भारत के राष्ट्रगान के रूप में अपनाया गया?

(a) वर्ष 1948 में
(b) वर्ष 1949 में
(c) वर्ष 1950 में
(d) वर्ष 1951

17. हमारा राष्ट्रीय वृक्ष है :

(a) नीम
(b) आम
(c) बरगद
(d) देवदार

18. राष्ट्रीय गान प्रथम बार कांग्रेस के किस अधिवेशन में गाया गया था?

(a) लाहौर अधिवेशन, 1929
(b) कलकता अधिवेशन, 1911
(c) सूरत अधिवेशन, 1907
(d) दिल्ली अधिवेशन

19. भारत के राष्ट्रीय गान को अधिकारिक मान्याता किस दिन प्राप्त हुई?

(a) 24 जनवरी, 1950
(b) 26 जनवरी, 1950
(c) 15 अगस्त, 1947
(d) 26 नवम्बर, 1949

 

21. संविधान का प्रारूप किसने तैयार किया?

(a) के. एल. मुंशी
(b) सर बी. एन. राव
(c) गोपाल स्वामी आंयगर
(d) अलादि कृष्णास्वामी अय्यर

22. संविधान सभा में देशी रियासतों के कुल प्रतिनिधि थे :

(a) 100
(b) 70
(c) 85
(d) 65

23. भारत है :

(a) संघ राज्य
(b) गण्तन्त्र
(c) राज्यों का संघ
(d) इ एवं ब दोनों

25. प्रस्तावना से

(a) मौलिक अधिकारों की जानकारी मिलती है
(b) संविधान के बारे में संक्षिप्त जानकारी मिलती है
(c) प्रधानमंत्री   के बारे में जानकारी मिलती है
(d) राष्ट्रपति के बारे में जानकारी मिलती है

26. भारतीय संविधान की प्रास्तावना में ‘धर्म निरेपक्ष’ शब्द किस संशोधन द्वारा जोड़ा गया?

(a) 42वें
(b) 45वें
(c) 51वें
(d) 43वें

27. भारत को एक ‘गणराज्य’ मुख्य रूप से इसलिए माना जाता है, क्योकि :

(a) राज्याध्यक्ष का चुनाव होता है
(b) उसे 15 अगस्त, 1947 को स्वतन्त्राता मिली थी
(c) उसका अपना लिखित संविधान है
(d) उसकी सरकार संसदीय प्रणाली के अनुसार है

28. भारतीय संविधान के किस भाग को उसकी ‘आत्मा’ की संज्ञा प्रदान की गई है?

(a) प्रस्तावना
(b) मौलिक अधिकार
(c) राज्य के नीति-निर्देशक तत्व
(d) संविधान के सभी अनुच्छेद

29. ‘भारत एक गणतन्त्रा है’ इसका अर्थ है :

(a) सभी मामलों में अन्तिम अधिकार जनता के पास है
(b) भारत में संसदीय शासन व्यवस्था है
(c) भारत में वंशानुगत शासन नहीं
(d) भारत राज्यों का संघ

30. निम्नलिखित में से क्या प्रस्तावना से सुस्पष्ट उभरता है?

1. संविधान कब अधिनियमित हुआ था
2. किन आदर्शों को प्राप्त करना था
3. शासन का तन्त्रा
4. प्राधिकार का स्त्रोत

कूट :

(a) 2, 3 एवं 4
(b) 1 एवं 2
(c) 1, 2 एवं 3
(d) 1, 2, 3 एवं 4

31. संविधान में संघ को ....... नाम दिया गया है :

(a) हिन्दुस्तान या भारतवर्ष
(b) इण्डिया या हिन्दुस्तान
(c) इण्डिया या भारत
(d) भारत देश या इण्डिया

32. सर्वोच्च न्यायालय का गोलकनाथ मुकदमें में क्या निर्णय था?

(a) न्यायपालिका, संसद से स्वतन्त्रा है
(b) मौलिक अधिकारों को संक्षिप्त या संशोधित नहीं किया जा सकता है
(c) संविधान सर्वोच्च है
(d) संविधान की मूल संरचना में परिवर्तन नहीं किया जा सकता

33. निम्नलिखित में से कौन सा मूल अधिकारों में सम्मिलित नहीं है?

(a) सम्पत्ति का अधिकार
(b) संघ गठित करने का अधिकार
(c) सभा करने का अधिकार
(d) देश के किसी भाग में जाने और निवास का अधिकार

34. भारतीय संघ के अन्तर्गत किसी राज्य को मिलाने का अधिकार किसे है?

(a) भारत के राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री 
(c) संसद
(d) सर्वोच्च न्यायालय

35. राज्य नीति के निर्देशक सिद्धांतों को भातीय संविधान में शामिल किये जाने का उद्देश्य है :

(a) राजनैतिक प्रजातन्त्रा को स्थापित करना
(b) सामाजिक प्रजातन्त्रा को स्थापित करना
(c) गांधीवादी प्रजातन्त्रा को स्थापित करना
(d) सामाजिक और आर्थिक प्रजातन्त्रा को स्थापित करना

36. केन्द्र राज्य सम्बन्ध किस अनुसूची में है?

(a) 7वीं
(b) 8वीं
(c) 6वीं
(d) 9वीं

37. भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में कितनी भाषाओं को मान्यता दी गयी है?

(a) 18
(b) 22
(c) 10
(d) 15

38. कौन सी भाषा हमारे संविधान की आठवीं अनुसूची में सम्मिलित नहीं है?

(a) गुजराती
(b) कश्मीरी
(c) राजस्थानी
(d) डोगरी

39. भारत के संविधान में अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति और सुरक्षा की अभिवृद्धि का उल्लेख है :

(a) संविधान की उद्देशिका में
(b) राज्य नीति के निर्देशक तत्वों में
(c) मूल कर्तव्यों में
(d) नौवीं अनुसूची में

40. भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्यों को सम्मिलित किया गया था :

(a) 40वें संशोधन द्वारा
(b) 42वें संशोधन द्वारा
(c) 43वें संशोधन द्वारा
(d) 44वें संशोधन द्वारा

41. सूची-प् को सूची-प्प् के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए :

A. भारत का राष्ट्रपति    1. सूचना की गोपनीयता
B. सर्वोच्च न्यायालय          2. कर्त्तव्यों के निष्ठापूर्वक के न्यायाधीश निर्वाहन
C. संसद सदस्य                  3. भारत के संविधन के प्रति श्रद्धा एवं निष्ठा
D. संघ मे मंत्री          4. संविधान और विधि की मर्यादा बनाए रखना

कूट :

A B C D              A B C D

(a) 3 4 1 2           (b) 4 3 2 1
(c) 3 4 2 1           (d) 4 3 1 2

42. नागरिकों के मूल कर्त्तव्यों की सूची भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में दी गई है, वह है :

(a) 51
(b) 51-A
(c) 52
(d) 50

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा Study Kit

Study Kit for Uttar Pradesh Police Constable Exam

Companies / Organisations: 

(Paper) Delhi Police Constable Exam Paper - 2014 (held on 24-05-2014)


(Paper) Delhi Police Constable Exam Paper - 2014 (held on 24-05-2014)


1. Who, among following, is not a Padma Awardee for the current year?

(a) Ruskin Bond
(b) K. Radhakrishnan
(c) Paresh Rawal
(d) Rajkumar Rao

2. Who is the present Chief Election Commissioner of India?

(a) VS Sampath
(b) Harishankar Brahma
(c) Vinod Zutshi
(d) Dr. Alok Joshi

3. Where was the World Cup T-20 Cricket tournament held recently?

(a) Sharjah
(b) Sri Lanka
(c) Bangladesh
(d) Pakistan

4. Who is the current reigning World No.1 in Tennis?

(a) Roger Federer
(b) Rafael Nadal
(c) Novak Djokovic
(d) None of these

5. Which country is going to host the ensuing World Cup Soccer?

(a) Brazil
(b) Portugal
(c) Germany
(d) Spain

(EBOOK) SSC Delhi Police Constable Exam Papers PDF Download

Study Kit for Delhi Police Male & Female Constables Exam

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

General: 
Companies / Organisations: 

(Guidance Programme) Combined Higher Secondary Level [CHSL] (10+2) Exam : Time & Work

https://sscportal.in/sites/default/files/SSC-CHSL-LOGO.gif

(Guidance Programme) Combined Higher Secondary Level [CHSL] (10+2) Exam : Time & Work

Work

Work to be done is generally considered as one unit. It may be digging a trench constructing or painting a wall, filling up or emptying a tank, reservoir or a cistern.

General rules to be followed in the problems on Time and Work

1. If Acan do a piece of work in n days, then work done by Ain 1 day is 1/n. ie,if a person can do some work in 12 days, he does 1/ 12th of the work in one day.

2. If A s 1 day’s work = 1/n, then A can finish the whole work in n days. ie, if a person’s one day work is 1/10, then he can finish the whole work in 10 days.

3. If A is thrice as good a workman as B, then ratio of work done by A and B = 3 : 1. ie, if a man works three times as fast as a woman does, then when the work is complete, 3 parts of the work has been done by the man and 1 part by the woman.

4. If A is thrice as good a workman as B, then ratio of time taken by A and B = 1 : 3. ie, if the woman takes 15 days to complete the work, then the man takes 5 days to complete the same work.

5. If two persons A and B can individually do some work in a and b days respectively, then A and B together can complete the same work in ab (a + b) days.

Taxonomy upgrade extras: 

(Guidance Programme) Combined Higher Secondary Level [CHSL] (10+2) Exam : Ratio & Proportion

https://sscportal.in/sites/default/files/SSC-CHSL-LOGO.gif

(Guidance Programme) Combined Higher Secondary Level [CHSL] (10+2) Exam : Ratio & Proportion

Ratio

The ratio of two quantities a and b is the fraction a/ b and is expressed as a : b. Here a is the first term or antecedent and b is the second term or consequent. Since the ratio expresses the number of times one quantity contains the other, it is an abstract (without units) quantity.

A ratio remains unaltered if its numerator and denominator are multiplied or divided by the same number. eg, 4 : 3 is the same as (4 × 10) : (3 × 10) ie, 40 : 30.

“A ratio is said to be a ratio of greater or less inequality or of equality according as antecedent is
greater than, less than or equal to consequent”.
• If a > b, then a : b is called a ratio of greater inequality (eg, 4 : 3, 5 : 2, 11 : 3, ...)
• If a < b, then a : b is called a ratio of less inequality (eg, 3 : 4, 2 : 5, 3 : 11, ...)
• If a = b, then a : b is called a ratio of equality (eg, 1 : 1, 3 : 3, 5 : 5, ...)

From this we find that

  • If a > b and some positive number is added to each term of a : b, then the ratio is diminished. If a > b, then (a + x) : (b + x) < a: b.
  • If a < b and some positive number is added to each term of a : b, then the ratio is increased. If a < b, then (a + x) : (b + x) < a : b.
  • If a = b and some positive number is added to each term of a : b, then the ratio is unaltered. If a = b, then (a + x) : (b + x) = a : b The price at which an article is sold is called the selling price or SP.

Kinds of Ratios

  • Duplicate Ratio : a2 : b2 is called duplicate ratio of a : b.
  • Triplicate Ratio : a3 : b3 is called triplicate ratio of a : b
  • Sub-Duplicate Ratio
  • Sub-triplicate Ratio
  • Compound Ratio :  ab : cd is the compound ratio of a : c and b : d. It is the ratio of the product of the antecedents to that of the consequents of two or more given ratios.
  • Inverse Ratio
  • Componend and Dividend
Taxonomy upgrade extras: 
General: 

(Guidance Programme) Combined Higher Secondary Level [CHSL] (10+2) Exam : Simplification

https://sscportal.in/sites/default/files/SSC-CHSL-LOGO.gif

(Guidance Programme) Combined Higher Secondary Level [CHSL] (10+2) Exam : Simplification

In simplification of an expression there are certain laws which should be strictly adhered to. These laws are as follows:

‘VBODMAS’ Rule

This rule gives the correct sequence in which the mathematical operation are to be executed so as to find out the value of a given expression.

Here, ‘V’ stands for Vicnaculum (or Bar), ‘B’ stands for ‘Brcket’, ‘O’ stands for ‘Of’, ‘D’ stands for ‘Division’, ‘M’ stands for ‘Multiplication’, ‘A’ stands for ‘Addition’ and ‘S’ stand for ‘Subtraction’.

(a) Here, ‘VBODMAS’ gives the order of simplification. Thus, the order of performing the mathematical operations in a given expression are

First : Virnaculum or line bracket or bar Second: Bracket
Third: Of
Fourth: Division
Fifth: Multiplication
Sixth: Addition &
Seventh: Subtraction
The above order should strictly be followed.

(b) There are four types of brackets.
(i)
Square brackets [ ]
(ii) Curly brackets { }
(iii) Circular brackets ( )
(iv) Bar or Virnaculum –

Thus, in simplifying an expression all the brackets must be removed in the order ‘–’, ‘( )’, ‘{ }’ and ‘[ ]’.

Taxonomy upgrade extras: 

(Guidance Programme) Combined Higher Secondary Level [CHSL] (10+2) Exam : Number System

https://sscportal.in/sites/default/files/SSC-CHSL-LOGO.gif

(Guidance Programme) Combined Higher Secondary Level [CHSL] (10+2) Exam : Number System

In Indian system, numbers are expressed by means of symbols 0, 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, called digits. Here, 0 is called insignificant digit whereas 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 are called significant digits. We can express a number in two ways.

Notation: Representing a number in figures is known as notation as 350.

Numeration: Representing a number in words is known as numeration as ‘Five hundred and forty five’.

Face Value and Place Value of a Digit
Face Value: It is the value of the digit itself eg, in 3452, face value of 4 is ‘four’, face value of 2 is ‘two’.
Place Value: It is the face value of the digit multiplied by the place value at which it is situated eg, in 2586, place value of 5 is 5 × 102 = 500.
Number Categories
Natural Numbers (N): If N is the set of natural numbers, then we write N = {1, 2, 3, 4, 5, 6,…}
The smallest natural number is 1.
Whole Numbers (W): If W is the set of whole numbers, then we write W = {0, 1, 2, 3, 4, 5,…}
The smallest whole number is 0.
Integers (I): If I is the set of integers, then we write I = {– 3, –2, –1, 0, 1, 2, 3, …}

Taxonomy upgrade extras: 

(Syllabus) Haryana PSC: Announcement For Assistant Labour Commissioner Exam

(Syllabus) Haryana PSC: Announcement For Assistant Labour Commissioner Exam

It is hereby announced for the general information of the candidates for the posts of Assistant Labour Commissioner (Class-II) in Labour Department, Haryana puplished on28.03.2016 vide advertisement No. 12(3) of 2015 and Corrigendum dated 06.05.2016, Published on 07.05.2016, the Commission has finalized the syllabus for the recruitment test/shortlisting test for the aforesaid posts which is as under:-

Syllabus -

1. Civil and Criminal Law

i) Indian Evidence Act
ii) Code of Civil Procedure
iii) Criminal procedure code
iv) Constitutional Law of India

2. Labour and Industrial Law

i) Industrial Disputes Act,1947
ii) Trade Union Ac!1926
iii) Equal Remuneration Act,1976
iv) Child Labour (Prohibition and Regulations) Act, 1986 v) Workmen's Compensation Act, 1923
vi) The Factories Act, 1948
vii) Minimum Wages Act, 1948
viii) Bonded Labour System (Abolition) Act,I976

Dated: 17-7-18
Dy. Secretary
Haryana Public Service Commission
Panchkula

Click Here for Official Syllabus

General: 
Companies / Organisations: 

Pages

Subscribe to RSS - user6's blog