Haryana Police Model Questions Paper 4 ( सामान्य हिन्दी)
Haryana Police Model Questions Paper 4 ( सामान्य हिन्दी)
निर्देश (प्र.सं. 1-3) दिए गए शब्दों के पर्याय (समानार्थक शब्द) के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प चुनिए।
1.जर्जर
(a) कमजोर
(b) मजबूत
(c) आकर्षक
(d) अनाकर्षक
2.जनमत
(a) गुप्तमत
(b) अपनामत
(c) लोकमत
(d) इनमें से कोई नहीं
3. मिथ्या
(a) झूठा
(b) इनमें से कोई नहीं
(c) सच्चा
(d) काल्पनिक
निर्देश (प्र. सं. 4-5) दिए गए प्रत्येक वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए।
4.जो बूढ़ा न हो
(a) अनादि
(b) अमर
(c) अजर
(d) अनन्त
5.जहाँ जाया न जा सके
(a) सुगम
(b) सघन
(c) अगम्य
(d) दुर्जन्य