Haryana Police Model Questions Paper-21 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जानकारी)

Haryana Police Model Questions Paper 21 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जानकारी)

1. अपस्फीति की स्थिति में क्या होता है?

(a) मुद्रा का मूल्य घटता है।
(b) माल की कीमत बढ़ती है
(c) मुद्रा का मूल्य बढ़ता है
(d) कीमत स्तर स्थिर रहती है

2. वर्ष 1970 में केन्द्रीय बजट किसने प्रस्तुत किया था?

(a) टीटी कृष्णमाचारी
(b) सी. सुब्रमण्यम
(c) इन्दिरा गाँधी
(d) आर. वेंकटरमन

3.लोकतंत्र में सबसे महत्त्वपूर्ण व्यवस्था कौन-सी होती है?

(a) सामाजिक
(b) राजनीतिक
(c) आर्थिक
(d) सरकारी

4. पंचायती राज व्यवस्था में स्थानीय स्वशासन की व्यवस्था वैâसी होती है?

(a) ग्राम, ब्लॉक, जिला और राज्य का स्तर पर चार स्तरीय व्यवस्था
(b) ग्राम, ब्लॉक और जिला स्तर पर तीन स्तरीय संरचना
(c) ग्राम और ब्लॉक स्तर पर द्वि-स्तरीय व्यवस्था
(d) ग्राम स्तर पर एक स्तरीय व्यवस्था

5. गाँधीजी द्वारा असहयोग आन्दोलन किस कारण वापस लिया गया था?

(a) चौरी-चौरा काण्ड
(b) चम्पारण आन्दोलन
(c) काकोरी षड्यंत्र
(d) बारदोली आन्दोलन

Haryana Police Constable Exam Study Kit

ANSWER:

1(a), 2(c), 3(b), 4(b), 5(a)