Haryana Police Model Questions Paper-25 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जानकारी)

Haryana Police Model Questions Paper 25 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जानकारी)

1. ‘‘असम्भव शब्द मूर्खों के शब्दकोश में पाया जाता है।’’ यह प्रसिद्ध उक्ति किसकी है?

(a) हिटलर
(b) सिकंदर (अलेक्जेंडर) महान्
(c) जूलियस सीजर
(d) नेपोलियन

2. बौद्ध धर्म के ‘अष्टांग’ में निम्नलिखित में से क्या शामिल नहीं है?

(a) सद् वाणी
(b) सद् विचार
(c) सदेच्छा
(d) सदाचरण

3. निम्नलिखित में से कौन-सा राजवंश मौर्यों के बाद आया?

(a) सातवाहन
(b) शुंग
(c) यवन
(d) पाण्ड्य

4.स्टेनलेस स्टील तैयार करने के लिए लौह के साथ कौन-सी महत्त्वपूर्ण धातु उपयोग में लाई जाती है?

(a) ऐलुमीनियम
(b) क्रोमियम
(c) टिन
(d) कार्बन

5. अप्रतिकारी गैस का क्या नाम है?

(a) हाइड्रोजन
(b) हाइड्रोजन
(c) नाइट्रोजन
(d) ऑक्सीजन

Haryana Police Constable Exam Study Kit

ANSWER:

1(d), 2(c), 3(b), 4(b), 5(b)