Haryana Police Model Questions Paper-13 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जानकारी)
Haryana Police Model Questions Paper 13 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जानकारी)
1.संविधान में जन स्वास्थ्य एवं स्वच्छता तथा अस्पताल एवं औषधालय किस सूची में आते हैं?
(a) समवर्ती सूची
(b) राज्य सूची
(c) किसी सूची में नहीं
(d) संघ सूची
2. जिन देशों को सामान्यता ‘‘बाल्टिक देश’’ कहा जाता है, उनके समूह में कौन-से देश शामिल है?
(a) एस्टोनिया, लातविया और लिथुआनिया
(b) स्वीडेन, फिनलैंड और एस्टोनिया
(c) पोलैंड, बेलारूस और लिथुआनिया
(d) डेनमार्क, पोलैंड और लातविया
3. प्रथम इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कम्प्यूटर में निम्नलिखित में से क्या था?
(a) ट्रांजिस्टर
(b) इलेक्ट्रॉनिक बल्ब
(c) वैक्यूम ट्यूब
(d) सेमी कंडक्टर मेमोरी
4. 1857 में विद्रोह के समय भारत का वायसराय निम्नलिखित में से कौन था?
(a) लिटन
(b) मिण्टो
(c) डलहौजी
(d) केनिंग
5.रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की थी?
(a) राजा राममोहन राय
(b) दयानन्द सरस्वती
(c) स्वामी विवेकानन्द
(d) ईश्वरचन्द विद्यासाग