(Paper पेपर) उत्तर प्रदेश पुलिस UP Police आरक्षी (Constable) अभ्यास पेपर Practice Paper - "भारतीय इतिहास (Indian History)"

(Paper पेपर) उत्तर प्रदेश पुलिस UP Police आरक्षी (Constable) अभ्यास पेपर Practice Paper - "भारतीय  इतिहास (Indian History)"

1. निम्नलिखित में सिन्धु सभ्यता का काल है :

(a) 2800 ई. पू से 2000 ई. पू.
(b) 2350 ई. पू से 1750 ई. पू.
(c) 3500 ई. पू. से 1800 ई. पू
(d) निश्चित नहीं हो सका है

2. निम्नलिखित में से किस पुरातत्वविद् ने सिन्धु घाटी सभ्यता स्थल मोहनजोदड़ो की प्ररम्भिक खोज की थी :

(a) सर जॉन मार्शल
(b) दयाराम साहनी
(c) सर मार्टिमर डीलर 
(d) राखलदास बनर्जी

3. हड़प्पा की खोज का श्रेय किसे दिया जाता है?

(a) राखलदास बनर्जी
(b) सर जॉन मार्शल
(c) राधाकुमुद मुखर्जी
(d) दयाराम साहनी

4. सिन्धु घाटी सभ्यता किस काल से सम्बन्धित थी?

(a) कांस्य युग
(b) पाषाण युग
(c) लौह युग
(d) इनमें से सभी

5. सिन्धु घाटी सभ्यता किस काल से सम्बन्धित हैः

(a) प्रागैतिहासिक
(b) आद्य-ऐतिहासिक
(c) ऐतिहासिक
(d) उत्तर-ऐतिहासिक

6. हड़प्पा संस्कृति की जारकारी का प्रमुख  स्त्रोत है :

(a) शिलालेख
(b) पकी मिट्टी की मुहरों पर अंकित लेख
(c) पुरातात्विक खुदाई
(d) उपरोक्त में सभी

7. हड़प्पा सभ्यता के औजार और अस्त्रा मुख्यतया बनाए जाते थेः

(a) लोहे के
(b) पत्थर के
(c) तांबा, टिन और कांस्य के
(d) लोहे और कांस्य के

8. सिन्धु घाटी सभ्यता का कौन-सा भारत में स्थित है?

(a) हड़प्पा
(b) मोहनजोदड़ो
(c) लोथल
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

9. सिन्धु घाटी सभ्यता का पतन नगर था :

(a) हड़प्पा
(b) कालीबंगा
(c) लोथल
(d) मोहनजोदड़ो

10. सिन्धु घाटी की सभ्यता मूलतः :

(a) शहरी थी
(b) कृषि प्रधान थी
(c) आदिम थी
(d) धार्मिक थी

11. हड़प्पावासियों ने सर्वप्रथम किस वस्तु का उत्पादन किया थाः

(a) मुद्राएं
(b) कांस्य के औजार
(c) कपास
(d) जौ

12. कालीबंगा कहां पर स्थित है?

(a) हरियाणा में
(b) राजस्थान में
(c) गुजरात में
(d) पंजाब में

13. सिन्धु घाटी सभ्यता की लिपि कौन-सी थी?

(a) फारसी
(b) द्रविड़
(c) संस्कृत
(d) पढ़ी नहीं जा सकी है

14. सिन्धु घाटी सभ्यता के लोगों का समबन्ध था :

(a) मिस्र से
(b) सुमेरिया से
(c) चीन से
(d) ईरान से

15. सिन्धु घाटी सभ्यता के विलुप्त हो जाने का क्या कारण माना जा सकता है?

(a) इस सभ्यता के विस्तार के साथ भूमि की उर्वरता का निरन्तर कम होना
(b) बाढ़ का आना
(c) विजातियों का आक्रमण
(d) उपरोक्त सभी कारण

16. सिन्धु घाटी सभ्यता के स्थलों का जिस क्रम में उत्खनन हुआ है, निम्न मे से कौन सा सन्दर्भ क्रम ठीक है?

(a) हड़प्पा, मोहनजोदड़ो, लोथल, कालीबंगा
(b) हड़प्पा, मोहनजोदड़ो, कालीबंगा, लोथल
(c) मोहनजोदड़ों, हड़प्पा, लोथल, कालीबंगा
(d) मोहनजोदड़ो, कालीबंगा, लोथल, हड़प्पा

17. सिन्धु घाटी के निवासियों के धार्मिक जीवन में निम्न में से कौन-सा तत्व विधमान था?

(a) मातृदेवी की उपासना
(b) लिंग एवं योनि की पूजा
(c) पशु-पक्षी, वृक्ष एवं नाग की पूजा
(d) विशिष्ट मूर्ति की पूजा

18. सिन्धु घाटी के निवासियों द्वारा निम्न में से किस धातु का प्रयोग सर्वाधिक किया जाता है?

(a) कांस्य
(b) ताम्र
(c) लौह
(d) टिन

19. सिन्धु घाटी सभ्यता के लोग निम्न में से किस धातु से परिचित नहीं थे?

(a) तांबा
(b) चांदी
(c) टिन
(d) लोहा

20. निम्न में से किस पशु से सिन्धु घाटी के लोग सामान्यतः परिचित नहीं थे?

(a) बैल
(b) गाय
(c) कुत्ता
(d) घोड़ा

21. निम्न में से किस फसल के उत्पादन के सम्बन्ध में सैंधव स्थलों से कोई प्रमाण नहीं मिला है?

(a) चावल
(b) जौ
(c) गेहूं
(d) दाल

22. निम्न कालों को सही क्रम में संयोजित करेंµ

(a) नवपाषाण काल
(b) पुरापाषाण काल
(c) मध्यपाषाण काल
(d) ताम्रपाषाण काल

कूट :

(a) 3, 2, 4, 1
(b) 2, 4, 3, 1
(c) 2, 3, 1, 4
(d) 1, 4, 2, 3

23. वैदिक काल तथा हड़प्पा काल में प्रमुख असमानता थी :

(a) हड़प्पा नागरीय तथा आर्य ग्राम्य सभ्यता थी
(b) आर्यों का समाज चार वर्णां में विभाजित था
(c) आर्य युद्धास्त्रों तथा युद्धकला में अधिक निपुण थे
(d) उपरोक्त में सभी

24. आर्यों का ईरान के मार्ग से भारत आगमन हुआ :

(a) लगभग 900 वर्ष ई. पू.
(b) लगभग 2000 वर्ष ई. पू.
(c) लगभग 1500 वर्ष ई. पू.
(d) कोई निश्चित काल नहीं है

25. आर्य भारत में सम्भवतः आए :

(a) युरोप से
(b) मध्य एशिया से
(c) पूर्वी एशिया से
(d) अन्य क्षेत्रों से

26. आर्य भारत में सर्वप्रथम कहां आए?

(a) पंजाब
(b) दिल्ली
(c) दक्षिण भारत
(d) गांगेय प्रदेश

27. प्राचीनकाल में आर्यों के जीविकोपार्जन का मुख्य साधान थाः

(a) कृषि
(b) शिकार
(c) शिल्पकर्म
(d) व्यापार

28. निम्न में आर्यां की विशेषता क्या नहीं थी?

(a) समाज चार वर्गों में बांटा हुआ था
(b) सामाजिक जीवन का आधार परिवार था
(c) धर्मान्धता
(d) मुख्य व्यवसाय कृषि था

29. सबसे प्राचीन वेद कौन-सा है?

(a) यजुर्वेद
(b) ऋग्वेद
(c) सामवेद
(d) अथर्ववेद

30. सर्वाधिक प्राचीन वेद ऋग्वेद है, जिसमें :

(a) ईश्वर स्तुति के मन्त्रा हैं
(b) वैदिक यज्ञों की विधि है
(c) प्रारम्भिक आर्य संस्कृति का वर्णन है
(d) हिन्दू देवताओं के कार्यों का वर्णन है

31. आरम्भिक वैदिक साहित्य में सर्वाधिक वर्णित नहीं है

(a) सिन्धु
(b) शुतुद्री
(c) सरस्वती
(d) गंगा

32. निम्नलिखित में से कौन भारतीय दर्शन की आरम्भिक विचारधार है?

(a) सांख्या
(b) वैशेषिक
(c) कर्ममीमांसा
(d) योग

33. निम्नलिखित में से किसने वेदों का पुनर्गठन किया?

(a) आदि शंकराचार्य
(b) पत×जलि
(c) वेदव्यास
(d) मनु

34. उपनिषद् पुस्तकें हैं

(a) धर्म पर
(b) योग पर
(c) विधि पर
(d) दर्शन पर

35. निम्न में कौन-सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है?

(a) आयुर्वेद - जादू
(b) शिल्पवेद - मूर्तिकला
(c) गन्धर्ववेद - संगीत
(d) धनुर्वेद - संग्राम

36. ऋग्वैदिक आर्यों द्वारा देवताओं का जो विभाजन किया गया था, उसका निम्न में से कौन सा प्रमुख आधार था?

(a) प्रकृति
(b) भौतिकता
(c) मोक्ष
(d) अध्यात्म

37. निम्न में से किस शब्द का ऋगवेद में सबसे अधिक बार उल्लेख हुआ है?

(a) आर्य
(b) यव
(c) ओ३म
(d) गंगा

38. प्राचीनकाल में कितने प्रकार के विवाह प्रचलित थे?

(a) 8 (आठ)
(b) 9 (नौ)
(c) 10 (दस)
(d) 16 (सोलह)

39. निम्न में से कौन सही सुमेलित है?

(a) योगक्षेमम् वहाम्यहम - ऋग्वेद
(b) सत्यमेव जयते - मुण्डकोपनिषद्
(c) वसुधैव कुटफम्बकम - अर्थशास्त्रा
(d) सत्यम् शिवम् सुन्दरम्

40. बौद्ध तथा जैन धर्म दोनों हीं धर्म विश्वास करते हैं किः

(a) कर्म तथा पुनर्जन्म के सिद्धान्त सही हैं
(b) मृत्यु के पश्चात् ही मोक्ष सम्भव है
(c) स्त्रा तथा पुरूष दोनों ही मोक्ष प्राप्त कर सकते हैं
(d) जीवन में मध्यम मार्ग सर्वश्रेष्ठ है

41. बैद्ध धर्म के प्रवर्तक गैतम बुद्ध का जन्म कब और कहा हुआ था?

(a) 327 ई. पू. सारनाथ में
(b) 563 ई. पू. लुम्बिनी में
(c) 527 ई. पू. गया में
(d) 547 ई. पू. कुशीनगर में

42. बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहां हुई थी?

(a) बोधगया
(b) पाटलिपुत्रा
(c) राजगृह
(d) लुम्बिनी

43. गौतम बुद्ध को ‘बोधगया’ में ज्ञान प्राप्त हुआ, उन्होंने अपना पहला उपदेश सारनाथ में किस भाषा में दिया?

(a) संस्कृत
(b) प्राकृत
(c) पालि
(d) यावनिक

44. गौतम बुद्ध को महापरिनिर्वाण कहां प्राप्त हुआ था?

(a) लुम्बिनी
(b) सारनाथ
(c) कुशीनगर
(d) बोधगाया

45. प्रथम बौद्ध संगीति (महासभा) कहां हुई थी?

(a) वैशाली में
(b) बोधगया में
(c) राजगृह में
(d) कौशाम्बी में

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा Study Kit

Study Kit for Uttar Pradesh Police Constable Exam

46. जैन मत के प्रवर्तक वर्द्धमान महावीर का जन्म कब और कहां हुआ?

(a) छठी शताब्दी ई. पू. वैशाली के पास
(b) तृतीय शताब्दी ई. पू. कुशीनगर के पास
(c) चतुर्थ शताब्दी ई. पू. कपिलवस्तु के पास
(d) छठी शताब्दी ई. पू. पावापुरी के पास

47. निम्नलिखित स्थानों में से किस स्थान पर महावीर को महानिर्वाण प्राप्त हुआ?

(a) कुशीनगर
(b) वैशाली
(c) राजगृह
(d) पावापुरी

48. जैन धर्म की द्वितीय संगीति कहां आयोजित की गई थी?

(a) पाटलिपुत्रा
(b) वल्लभी
(c) राजगृह
(d) श्रीनगर

49. निम्न को सुमेलित करें :

(a) प्रथम बौद्ध संगीति 1. वसुमित्रा
(b) द्वितीय बौद्ध संगीति 2. मोग्गलिपुत तिस्स
(c) तृतीय बौद्ध संगीति 3. सब्बकामि
(d) चतुर्थ बौद्ध संगीति 4. महाकस्सप

A B C D             A B C D

(a) 1 2 3 4          (b) 4 3 2 1
(c) 1 2 2 4          (d) 4 2 1 3

50. ऋग्वेद में निम्न में से किन दो जैन तीर्थंकरों का उल्लेख मिलता है?

(a) ऋषभदेव ओर अरिष्टनेमि
(b) पार्श्वनाथ और निगंठनाथपुत्त
(c) अश्वजित और संजय वेट्ठलिपुत्त
(d) ऋषभदेव और पार्श्वनाथ

51. निम्न में से कौन-सा जोड़ा सही सुमेलित नहीं है?

(a) प्रथम बौद्ध संगीति - सप्तपर्णि गुफा (राजगृह के समीप)
(b) द्वितिय बौद्ध संगीति - मगध
(c) तृतीय बौद्ध संगीति - पाटलिपुत्रा
(d) चतृर्थ बौद्ध संगीति - कश्मीर

52. निम्न राजाओं पर विचार कीजिएµ

(1) अजातशत्रा
(2) बिन्दुसार
(3) प्रसेनजीत

इनमें से कौन-कौन बुद्ध के समकालीन थे?

(a) केवल 1
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

53. मगध के राजा अजातशत्रा का सदैव किस गणराज्य के साथ युद्ध होता रहा?

(a) वैशाली
(b) कपिलवस्तु
(c) दोनों के साथ
(d) इनमें से किसी के साथ नहीं

54. सिकन्दर के हमले के समय उतर भारत पर निम्नलिखित राजवंशों में से किस एक का शासन था?

(a) नन्द
(b) मौर्य
(c) शुंग
(d) कण्व

55. झेलम नदी के किनारे प्रसिद्ध ‘वितस्ता का युद्ध’ किन - किन शासकों के बीच लड़ा गया था?

(a) चन्द्रगुप्त मौर्य एवं सेल्यूकस
(b) धननन्द एवं चन्द्रगुप्त मौर्य
(c) पोरस एवं सिकन्दर
(d) सिकन्दर एवं आम्भी

56. सिकन्दर भारत को जीते बिना ही यहां से वापस क्यों लौट गया?

(a) भारतीय नरेशों की बहादुरी के कारण
(b) सिकन्दर काफी समय से बाहर था
(c) उसके सैनिक लम्बे समय से अपने देश से निकले होने के कारण थक गए थे, इस कारण उन्होंने आगे बढ़ने से इंकार कर दिया
(d) भार उसे वीरान एवं गरीब लगा

57. भारत में सिकन्दर की सफलता का कारण क्या था?

(a) वह शक्तिशाली था
(b) भारत में कोई केन्द्रीय शक्ति नहीं थीं
(c) वह अच्छा प्रशासक था
(d) उसे भारतीय शासकों ने सहयता दी

58. गान्धार कला शैली एक संश्लेषण है :

(a) भारतीय तथा फारसी कला का
(b) भारतीय तथा चीनी कला का
(c) भारतीय तथा तुर्की-अफगानी कला का
(d) भारतीय तथा यूनानी कला का

59. भारत पर आक्रमण करने वाला पहला विदेशी कौन था?

(a) साइरस
(b) डेरियस प्रथम
(c) अग्रमीज
(d) जेरेक्सस

60. बिम्बिसार ने अपने राजवैद्य जीवक को किस राज्य के राजा की चिकित्सा के लिए भेजा था?

(a) कौशल
(b) अंग
(c) अवन्ति
(d) वैशाली

61. निम्न में से किस शासक ने अवन्ति को जीतकर मगध का हिस्सा बनाया था?

(a) अजातशत्रा
(b) बिम्बिसार
(c) शिशुनाग
(d) महापद्मनन्द

62. नन्द वंश के सम्बन्ध में निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है?

(a) इसकी स्थापना ई. पू. तीसरी सदी में महापद्मनन्द ने की
(b) बौद्ध साहित्य के अनुसार धननन्द इस वंश का अन्तिम शासक था
(c) नन्दों के समय कुरू, पा×चाल, काशी, इक्ष्वाकु, मिथिला, हैहय, अश्मक आदि अन्य स्वतन्त्रा राज्य थे
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

63. निम्न में से किस स्थान पर सिकन्दर की मृत्यु हुई?

(a) पटाला
(b) तक्षशिला
(c) बेबीलोन
(d) जेड्रोसिया

64. निम्नलिखित में से अश्वघोष की रचना है :

(a) बुद्धचरित
(b) सौन्दरानन्द
(c) सारिपुत्राप्रकरण
(d) इनमें से कोई नहीं

65. मगध साम्राज्य के निम्न शासकों का सही कालक्रम क्या है?

(1) उदयिन
(2) कालाशोक
(3) धननन्द
(4) शिशुनाग

कूट :

(a) 1, 2, 3, 4
(b) 2, 3, 1, 4
(c) 1, 4, 2, 3
(d) 4, 1, 3, 2

66. निम्न का सही क्रम क्या है?

(1) सिकन्दर की पंजाब विजय
(2) कनिष्क का राज्यारोहण
(3) अशोक की कलिंग विजय
(4) बुद्ध का जन्म

कूट :

(a) 3, 1, 2, 4
(b) 4, 3, 1, 2
(c) 1, 2, 3, 4
(d) 4, 1, 3, 2

67. कौटिल्य (चाणक्य, विष्णुगुप्त) ने किसकी सहायता से भारत में मौर्य वंश की नींव डाली?

(a) अशोक
(b) चन्द्रगुप्त मौर्य
(c) समुद्रगुप्त
(d) बिन्दुसार

68. ‘इण्डिका’ मूलतः लिखी गई थी?

(a) निआर्क्स द्वारा
(b) टॉलेमी द्वारा
(c) मेगास्थनीज द्वारा
(d) डायडोरस द्वारा

69. मुद्राराक्षस का लेखक निम्न में से कौन है?

(a) अश्वघोष
(b) विशाखदत्त
(c) कालिदास
(d) भास

70. प्राचीन भारत का वह प्रसिद्ध शासक, जिसने अपने जीवन के अन्तिम दिनों में जैन धर्म अपनाया था :

(a) चन्द्रगुप्त मौर्य
(b) अशोक
(c) समुद्रगुप्त
(d) बिन्दुसार

71. ‘सौन्दरानन्द’ किसकी रचना है?

(a) अश्वघोष की
(b) बाणभट्ट की
(c) भवभूति की
(d) भास की

72. बिन्दुसार ने विद्रोहियों को कुचलने के लिए अशोक को कहां भेजा?

(a) स्वर्णगिरि
(b) तक्षशिला
(c) उज्जैन
(d) तोशालि

73. अशोक ने 261 ई. पू. कलिंग को जीतने के बाद क्या किया?

(a) अपने राज्य की सीमा का विस्तार
(b) विश्वविजय के लिये निकल पड़ा
(c) भारी रक्तपात देखकर बौद्ध धर्म को अपनाया और उसका प्रसार किया
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

74. सांची का स्तूप किस शासक ने बनावाया था?

(a) बिम्बिसार
(b) अशोक
(c) हर्षवर्धन
(d) पुष्यमित्रा

75. अशोक के शिलालेखों को सर्वप्रथम किसने पढ़ा था?

(a) व्हिलर
(b) राबर्ट सेबेल
(c) जेम्स प्रिन्सेप
(d) कॉड्रिगटन

76. निम्नलिखित व्यक्ति भारत में किसी न किसी समय आएः

(1) फाह्यान
(2) इत्सिंग
(3) मेगास्थनीज
(4) हेनसांग

उनके आगम का सही कालानुक्रम है :

कूट :

(a) 3, 1, 2, 4
(b) 3, 1, 4, 2
(c) 1, 3, 2, 4
(d) 1, 3, 4, 2

77. निम्न में चोल वंश का प्रमुख केन्द्र कौन-सा था?

(a) मदुरई
(b) तन्जौर
(c) मालाबार
(d) कांची

78. पाण्ड्य वंश का प्रमुख केन्द्र कौन सा था?

(a) मालाबार
(b) मदुरई
(c) तन्जौर
(d) इनमें से सभी

79. निम्न में से किस देवता की उपासना तमिलों ने सबसे पहले शुरू की थी?

(a) कृष्ण
(b) शिव
(c) मुरुगन
(d) मरियम्मा देवी

80. भारतीयों के लिए महान ‘सिल्क मार्ग’ किसने आरम्भ करवाया?

(a) कनिष्क
(b) अशोक
(c) हर्ष
(d) फाह्यान

उत्तरमाला

1. (b) 2. (d) 3. (d) 4. (a) 5. (b) 6- (c) 7. (c) 8. (c) 9. (c) 10. (a)
11. (c) 12. (b) 13. (d) 14. (a) 15. (b) 16. (a) 17. (d) 18. (a) 19. (d) 20. (b)
21. (d) 22. (c) 23. (d) 24. (c) 25. (b) 26-.(a) 27. (a) 28. (c) 29. (b) 30. (a)
31. (a) 32. (a) 33. (c) 34. (d) 35. (a) 36. (a) 37. (c) 38. (a) 39. (b) 40. (a)
41. (b) 42. (a) 43. (c) 44. (c) 45. (c) 46. (a) 47. (d) 48. (b) 49. (b) 50. (a)
51. (b) 52. (c) 53. (a) 54. (a) 55. (c) 56- (c) 57. (b) 58. (d) 59. (a) 60. (c)
61. (c) 62. (b) 63. (c) 64. (d) 65. (c) 66. (d) 67. (b) 68. (c) 69. (b) 70. (a)
71. (a) 72. (b) 73. (c) 74. (b) 75. (c) 76. (b) 77. (b) 78. (b) 79. (c) 80. (a)

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा Study Kit

Study Kit for Uttar Pradesh Police Constable Exam

Buy Printed Copy Study Kit for Police Constable

<<Go Back To Main Page