(Paper पेपर) उत्तर प्रदेश पुलिस UP Police आरक्षी (Constable) अभ्यास पेपर Practice Paper - "तर्क शक्ति (Reasoning)"
(Paper पेपर) उत्तर प्रदेश पुलिस UP Police आरक्षी (Constable) अभ्यास पेपर Practice Paper - "तर्क शक्ति (Reasoning)"
निर्देश (प्रश्न 1-2): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में एक अनुक्रम दिया गया है, जिसमें एक पद लुप्त है। चार दिए गए विकल्पों में से वह विकल्प चुनिए, जो अनुक्रम को पुरा करे।
1. AOP, CQR, EST, GUV, ?
(a) IYZ
(b) HWX
(c) IWX
(d) JWX
2. D, H, L, R, ?
(a) T
(b) X
(c) 1
(d) 0
3. किसी निश्चित कोड में KINETIC को TICDKIN लिखा जाता है । उसी कोड में MACHINE को कैसे लिखा जायेगा?
(a) ENIGMAC
(b) INEGMAC
(c) INEGCAM
(d) ENIGCAM
4. किसी निश्चित कोड में RELATED को EFUBKDQ लिखा जाता है । उसी कोड में RETAINS को कैसे लिखा जायेगा?
(a) SDQBTOJ
(b) JOTBQDS
(c) JOTBSDQ
(d) TOJBQDS
5. विमल एक स्थान से पश्चिम दिशा में चलना प्रारंभ करता है 40 मीटर जाने के बाद वह बाएँ मुड़ जाता है और 50 मीटर चलता है पुनः वह वाएँ मुड़कर 40 मीटर चलता हैं, तो वह प्रारंभिक स्थान से कितनी दूरी पर और किस दिशा में है?
(a) 50 मीटर पश्चिम
(b) 40 मीटर दक्षिण
(c) 50 मीटर दक्षिण
(d) 40 मीटर उत्तर
6. राहुल अपने घर से उत्तर दिशा में 40 मीटर चलता है, फिर दाएँ मुड़कर 30 मीटर चलता है जहाँ से वह प्रारंभिक स्थान पर पहुंचना चाहता है। उसे कितनी दूर चलना होगा?
(a) 90 मीटर
(b) 60 मीटर
(c) 40 मीटर
(d) 50 मीटर
8. घसीट भारना : लिखना : : हकलाना : ?
(a) चलना
(b) खेलना
(c) बोलना
(d) नाचना
9. मेरा : मै : : ?
a) हमारा और हमको -
(b) वह और उसकी (स्त्री)
(c) उसका और वह (पुरुष)
(d) उनका और उन्हें
10. एक खेल प्रतियोगिता में एक खिलाड़ी का स्थान ऊपर से 8वाँ था और नीचे से 84वा था । कुल प्रतियोगियों की सच्चा थी
(a) 93
(b) 91
(c) 89
(d) 88
11. एक वर्ग में अनिकेत का स्थान 25वाँ है और अनिता का स्थान 30वाँ है, तो वर्ग में कुल कितने छात्र हैं?
(a) 29
(b) 55
(c) 26
(d) तय नहीं कर सकते
12. यदि वर्ष 1997 में गणतंत्र दिवस रविवार के दिन मनाया गया था, तो उस वर्ष स्वतंत्रता दिवस किस दिन मनाया गया होगा?
(A) मंगलवार
(B) बुधवार
(C) बृहस्पतिवार
(D) शुक्रवार
13. यदि कोई व्यक्ति आज 20 दिसम्बर, 1998 को अपना जन्म दिवस मना रहा है, तो अगला जन्मदिन वह सप्ताह के किस दिन मनाएगा?
(A) रविवार
(B) शनिवार
(C) सोमवार
(D) शुक्रवार
निर्देश (1-2) : नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढिये और उसके बाद दिये गये प्रश्नों का उत्तर दिजिये ।
A,B,C,D,E,F,G और H आठ व्यक्ति हैं जो केंद्र की ओर मुँह करके वृत्र के गिर्द बैठे हुए हैं । D, A के दायें को दूसरा और G के बायें को तीसरा है । B, E के दायें को तीसरा है जो A के एकदम दायें को है । C ,H के बायें को चौथा है जो D का निकटस्थ पड़ोसी नहीं है ।
14. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा के बीच में स बैठा है।
(a) CA
(b) CB
(c) CG
(d) GH
15. H के बायें को तीसरा कौन है?
(a) C
(b) A
(c) B
(d) डाटा अपर्याप्त है
16. एक महिला की ओर इशारा करते हुए एक व्यक्ति ने कहा, ‘‘उसकी माँ मेरी माँ की एकमात्र पुत्री है।’’ महिला के साथ उस व्यक्ति का क्या रिश्ता है?
(a) मामा
(b) पिता
(c) भाई
(d) चाचा
17. एक पुरुष की ओर इशारा करते हुए एक महिला ने कहा, ‘‘उसकी माँ मेरी मांँ की एकलौती बेटी है । ‘‘वह महिला उस पुरुष के रिश्ते में क्या लगती है?
(a) माँ
(b) बेटी
(c) बहन
(d) नानी
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा Study Kit
Study Kit for Uttar Pradesh Police Constable Exam
18. किसी घड़ी में 4 बजकर 40 मिनट होने पर घंटे तथा मिनट की सूइयॉं दे बीच कितने डिग्री का कोण बनेगा?
(A) 900
(B) 1200
(C) 1000
(D) 1500
19. यदि किसी घड़ी में 3 बजकर 30 मिनट हो रहा हो, तो घंटे तथा मिनट की सूइयों के बीच कितने डिग्री का कोण बनेगा?
(A) 900
(B) 700
(C) 750
(D) 1050
निर्देश- (प्रश्न 1 से 2 तक) नीचे दिए गए प्रतिबन्धों को सावधानीपूर्वक पढ़कर इन प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
4 सेमी मुजा वाले एक घन को 1 सेमी भुजा वाले छोटे घनों में विभाजित किया गया है। विभाजन से पूर्व घन के (सतहों) फलकों को काले रंग-से रंग दिया गया है, तो कितने घन ऐसे होंगे जिनकी-
20. कोई भी सतह नहीं रंगी गई हो?
(A) 5
(B) 10
(C) 20
(D) 8
21. चारों सतहें काले रंग की होंगी?
(A) 8
(B) 10
(C) 12
(D) इनमें से कोई नही
22. निम्नलिखित अनुक्रम में कितने 9 हैं, जिनकी पूर्ववर्ती संख्या 6 है, किन्तु निकटतम अनुवर्ती संख्या 3 नहीं है?
693769639646947666936769296
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 2
23. निम्नलिखित संख्या-श्रृंखला में कितने 7 ऐसे हैं, जिनके पहले 5 है और बाद में 8 नहीं आता है?
7587758755788557875877885
(A) चार
(B) सात
(C) एक
(D) दो
24. किसी महीने की 3 तारीख मंगलवार है, तो उस महीने की 29 तारीख को कौन-सा दिन होगा?
(a) शनिवार
(b) रविवार
(c) बुधवार
(d) सोमवार
25. किसी महीने की 15 तारीख अगर बुधवार है तो उस महीने की 12 तारीख को कौन-सा दिन होगा?
(a) रविवार
(b) शनिवार
(c) सोमवार
(d) बृहस्पतिवार
Q.26 & 27.
.
निर्देशः निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में पॉच प्रश्न आकृतियाँ दी गई है, जिनके बाद a, b, c, d औ e के रूप में रेखांकित पॉच आकृतियाँ हैं । पांच प्रश्नों के चक्रिय परिवर्तन की श्रृंखला में कौन-सा अगला होगा ?
Q.28 &29.
निर्देशः निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न के आकृतियाँ दो भाग (सेट्स) हैं । आकृतिया A, B, C और D प्रश्न आकृतियाँ हैं, जबकि a, b, c और d उत्तर आकृतियाँ हैं । उत्तर आकृतियों से उपर्युक्त आकृति चुनकर c और d के बीच उपर्युक्त संबंध, D को प्रतीक प्रश्न चिन्ह (?) में संस्थापित कर स्थापित करें ।
Q. 30 & 31