(Paper पेपर) उत्तर प्रदेश पुलिस UP Police आरक्षी (Constable) अभ्यास पेपर Practice Paper - "भारतीय राजव्यवस्था (Indian polity)"

(Paper पेपर) उत्तर प्रदेश पुलिस UP Police आरक्षी (Constable) अभ्यास पेपर Practice Paper - "भारतीय राजव्यवस्था (Indian polity)"

1. वर्ष 1946 में गठित अन्तरिम कैबिनेट की अध्यक्षता किसने की?

(a) डॉ राजेन्द्र प्रसाद
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) सरदार वल्लभभाई पटेल
(d) सी. राजगोपालाचारी

2. ब्रिटिश पार्लियामेंट में चुना जाने वाला प्रथम भारतीय कौन था?

(a) रास बिहारी बोस
(b) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(c) दादा भाई नौरोजी
(d) विट्ठल भाई पटेल

3. भारत की संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन कब शुरू हुआ?

(a) 10 जून, 1946
(b) 9 दिसम्बर, 1946
(c) 19 नवम्बर, 1947
(d) 30 जून, 1949

4. भारत का संविधान पूर्ण रूप से तैयार हुआ था :

(a) 26 जनवरी 1950
(b) 26 नवम्बर, 1949
(c) 11 फरवरी, 1948
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

5. किस दिन से संविधान सभा आ अन्तर्कालीन ;प्दजमतपउद्ध संसद के रूप में आविर्भाव हुआ?

(a) 26 नवम्बर, 1949
(b) 11 फरवरी, 1948
(c) 1 जनवरी, 1950
(d) 24 जनवरी, 1959

6. 25 नवम्बर, 1949 के दिन किसने भारत के संविधान को अंगीकार किया?

(a) भारत की जनता ने
(b) भारत की संसद ने
(c) निर्वाचन सभा (Constituent Assembly) में भारतीय जनता के प्रतिनिधि ने
(d) मन्त्रिमण्डल (Cabinit) ने

7. संविधान सभा के अस्थायी अध्यक्ष कौन थे

(a) सच्चिदानन्द सिन्हा
(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(c) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(d) पण्डित जवाहरलाल नेहरू

8. भारत की संविधान सभा ने राष्ट्रीय ध्वज को सर्वप्रथम कब स्वीकार किया?

(a) 22 जुलाई, 1947
(b) 23 जुलाई, 1947
(c) 25 जुलाई, 1947
(d) 15 अगस्त, 1947

9. संविधान निर्मात्रा परिषद की ‘झण्डा समिति’ के अध्यक्ष कौन थे?

(a) सी. राजगोपालाचारी
(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(c) जे. बी. कृपालीनी
(d) डॉ. अम्बेडकर

10. भारतीय संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष थेः

(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) बी. आर. अम्बेडकर
(d) पुरुषोतमदास टण्डन

12. राष्ट्रीय ध्वज में लम्बाई और चौड़ई का क्या अनुपात है?

(a) 3 : 2
(b) 2 : 3
(c) 3 : 3
(d) 2 : 2

13. निम्नलिखित में से संविधान सभा की संघ संविधान समिति का अध्यक्ष कौन था?

(a) बी. आर. अम्बेडकर
(b) जे. बी. कृपलानी
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) अलादि कृष्णस्वामी अय्यर

13. राष्ट्रीय ध्वज के चक्र में कितने स्पोक हैं?

(a) 24
(b) 30
(c) 20
(d) 25

14. राष्ट्रीय ध्वज में हरा रंग किसका प्रतीक है?

(a) सत्य का
(b) समृद्धि का
(c) त्याग का
(d) वीरता का

15. ‘सत्यमेव जयते’ राष्ट्रीय चिन्ह में कहां अंकित है?

(a) सबसे ऊपर
(b) सिंहों के बीच में
(c) सबसे नीचे
(d) धर्म-चर्क के ऊपर

16. किस वर्ष में ‘जन-गन-मन’ को भारत के राष्ट्रगान के रूप में अपनाया गया?

(a) वर्ष 1948 में
(b) वर्ष 1949 में
(c) वर्ष 1950 में
(d) वर्ष 1951

17. हमारा राष्ट्रीय वृक्ष है :

(a) नीम
(b) आम
(c) बरगद
(d) देवदार

18. राष्ट्रीय गान प्रथम बार कांग्रेस के किस अधिवेशन में गाया गया था?

(a) लाहौर अधिवेशन, 1929
(b) कलकता अधिवेशन, 1911
(c) सूरत अधिवेशन, 1907
(d) दिल्ली अधिवेशन

19. भारत के राष्ट्रीय गान को अधिकारिक मान्याता किस दिन प्राप्त हुई?

(a) 24 जनवरी, 1950
(b) 26 जनवरी, 1950
(c) 15 अगस्त, 1947
(d) 26 नवम्बर, 1949

 

21. संविधान का प्रारूप किसने तैयार किया?

(a) के. एल. मुंशी
(b) सर बी. एन. राव
(c) गोपाल स्वामी आंयगर
(d) अलादि कृष्णास्वामी अय्यर

22. संविधान सभा में देशी रियासतों के कुल प्रतिनिधि थे :

(a) 100
(b) 70
(c) 85
(d) 65

23. भारत है :

(a) संघ राज्य
(b) गण्तन्त्र
(c) राज्यों का संघ
(d) इ एवं ब दोनों

25. प्रस्तावना से

(a) मौलिक अधिकारों की जानकारी मिलती है
(b) संविधान के बारे में संक्षिप्त जानकारी मिलती है
(c) प्रधानमंत्री   के बारे में जानकारी मिलती है
(d) राष्ट्रपति के बारे में जानकारी मिलती है

26. भारतीय संविधान की प्रास्तावना में ‘धर्म निरेपक्ष’ शब्द किस संशोधन द्वारा जोड़ा गया?

(a) 42वें
(b) 45वें
(c) 51वें
(d) 43वें

27. भारत को एक ‘गणराज्य’ मुख्य रूप से इसलिए माना जाता है, क्योकि :

(a) राज्याध्यक्ष का चुनाव होता है
(b) उसे 15 अगस्त, 1947 को स्वतन्त्राता मिली थी
(c) उसका अपना लिखित संविधान है
(d) उसकी सरकार संसदीय प्रणाली के अनुसार है

28. भारतीय संविधान के किस भाग को उसकी ‘आत्मा’ की संज्ञा प्रदान की गई है?

(a) प्रस्तावना
(b) मौलिक अधिकार
(c) राज्य के नीति-निर्देशक तत्व
(d) संविधान के सभी अनुच्छेद

29. ‘भारत एक गणतन्त्रा है’ इसका अर्थ है :

(a) सभी मामलों में अन्तिम अधिकार जनता के पास है
(b) भारत में संसदीय शासन व्यवस्था है
(c) भारत में वंशानुगत शासन नहीं
(d) भारत राज्यों का संघ

30. निम्नलिखित में से क्या प्रस्तावना से सुस्पष्ट उभरता है?

1. संविधान कब अधिनियमित हुआ था
2. किन आदर्शों को प्राप्त करना था
3. शासन का तन्त्रा
4. प्राधिकार का स्त्रोत

कूट :

(a) 2, 3 एवं 4
(b) 1 एवं 2
(c) 1, 2 एवं 3
(d) 1, 2, 3 एवं 4

31. संविधान में संघ को ....... नाम दिया गया है :

(a) हिन्दुस्तान या भारतवर्ष
(b) इण्डिया या हिन्दुस्तान
(c) इण्डिया या भारत
(d) भारत देश या इण्डिया

32. सर्वोच्च न्यायालय का गोलकनाथ मुकदमें में क्या निर्णय था?

(a) न्यायपालिका, संसद से स्वतन्त्रा है
(b) मौलिक अधिकारों को संक्षिप्त या संशोधित नहीं किया जा सकता है
(c) संविधान सर्वोच्च है
(d) संविधान की मूल संरचना में परिवर्तन नहीं किया जा सकता

33. निम्नलिखित में से कौन सा मूल अधिकारों में सम्मिलित नहीं है?

(a) सम्पत्ति का अधिकार
(b) संघ गठित करने का अधिकार
(c) सभा करने का अधिकार
(d) देश के किसी भाग में जाने और निवास का अधिकार

34. भारतीय संघ के अन्तर्गत किसी राज्य को मिलाने का अधिकार किसे है?

(a) भारत के राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री 
(c) संसद
(d) सर्वोच्च न्यायालय

35. राज्य नीति के निर्देशक सिद्धांतों को भातीय संविधान में शामिल किये जाने का उद्देश्य है :

(a) राजनैतिक प्रजातन्त्रा को स्थापित करना
(b) सामाजिक प्रजातन्त्रा को स्थापित करना
(c) गांधीवादी प्रजातन्त्रा को स्थापित करना
(d) सामाजिक और आर्थिक प्रजातन्त्रा को स्थापित करना

36. केन्द्र राज्य सम्बन्ध किस अनुसूची में है?

(a) 7वीं
(b) 8वीं
(c) 6वीं
(d) 9वीं

37. भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में कितनी भाषाओं को मान्यता दी गयी है?

(a) 18
(b) 22
(c) 10
(d) 15

38. कौन सी भाषा हमारे संविधान की आठवीं अनुसूची में सम्मिलित नहीं है?

(a) गुजराती
(b) कश्मीरी
(c) राजस्थानी
(d) डोगरी

39. भारत के संविधान में अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति और सुरक्षा की अभिवृद्धि का उल्लेख है :

(a) संविधान की उद्देशिका में
(b) राज्य नीति के निर्देशक तत्वों में
(c) मूल कर्तव्यों में
(d) नौवीं अनुसूची में

40. भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्यों को सम्मिलित किया गया था :

(a) 40वें संशोधन द्वारा
(b) 42वें संशोधन द्वारा
(c) 43वें संशोधन द्वारा
(d) 44वें संशोधन द्वारा

41. सूची-प् को सूची-प्प् के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए :

A. भारत का राष्ट्रपति    1. सूचना की गोपनीयता
B. सर्वोच्च न्यायालय          2. कर्त्तव्यों के निष्ठापूर्वक के न्यायाधीश निर्वाहन
C. संसद सदस्य                  3. भारत के संविधन के प्रति श्रद्धा एवं निष्ठा
D. संघ मे मंत्री          4. संविधान और विधि की मर्यादा बनाए रखना

कूट :

A B C D              A B C D

(a) 3 4 1 2           (b) 4 3 2 1
(c) 3 4 2 1           (d) 4 3 1 2

42. नागरिकों के मूल कर्त्तव्यों की सूची भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में दी गई है, वह है :

(a) 51
(b) 51-A
(c) 52
(d) 50

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा Study Kit

Study Kit for Uttar Pradesh Police Constable Exam

43. निम्न में से कौन सा भारत के संविधान द्वारा प्रत्याभूत मौलिक अधिकार है?

(a) शासन का अधिकार
(b) सम्पत्ति का अधिकार
(c) सूचना का अधिकार
(d) समानता का अधिकार

44. भारतीय संविधान निम्न में से कौन सी नागरिकता प्रदान करता है?

(a) दोहरी नागरिकता
(b) एकल नागरिकता
(c) 'a' तथा दोनों 'b'
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

45. मौलिक अधिकरों का संरक्षक है :

(a) सर्वोच्च न्यायालय
(b) संसद
(c) राष्ट्रपति
(d) प्रधानमंत्री 

46. नीति-निर्देशक सिद्धान्त है :

(a) वाद योग्य
(b) वाद योग्य नहीं
(c) मौलिक अधिकार
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

47. निम्न में से किस एक की संस्तुति के आधार पर मूल कर्त्तव्यों से समबन्धिन प्रावधानों को भारत के संविधान में जोडा गया था?

(a) बलवन्तराय मेहता समिति की
(b) आयंगर समिति की
(c) स्वर्ण सिंह समिति की
(d) ठक्कर आयोग की

48. भारत की नागरिकता निम्नलिखित में से किस प्रकार से प्राप्त की जा सकती है?

(a) जन्म से
(b) वंशानुक्रम से
(c) देशीकरण से
(d) उपरोक्त सभी से

49. भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों पर निम्न में से कौन विवेकसंगत प्रतिबन्ध लगा सकता है?

(a) उच्चतम न्यायालय
(b) संसद
(c) मन्त्रिपरिषद् की सलाह पर राष्ट्रपति
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

50. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 352 के अनुसार ‘राष्ट्रीय आपात’ की घोषणा निम्नलिखित में से किन परिस्थितियों में की जा सकती है?

(a) संवैधानिक मशीनरी की विफलता
(b) बाह्य आक्रमण
(c) आन्तरिक अशान्ति
(d) युद्ध, बाह्य आक्रमण अथवा सशस्त्रा विद्रोह

51. आपातकाल पर विचार करने के लिये लोक सभा के न्यूनतम 1/10 सदस्य अध्यक्ष या राष्ट्रपति को सदन की बैठक अनिवार्य रूप से बुलाये जाने की लिखित मांग कर सकते हैं ऐसी मांग की प्राप्ति के कितने दिनों के भीतर सदन के अध्यक्ष या राष्ट्रपति को विशेष बैठक बुलानी पड़गी?

(a) 7 दिन
(b) 14 दिन
(c) 21 दिन
(d) 30 दिन

52. भारत में निम्न अनुच्छेद के अन्तर्गत आपातकाल की घोषणा की जाती है :

(a) अनुच्छेद 352
(b) अनुच्छेद 356
(c) अनुच्छेद 359
(d) अनुच्छेद 360

53. संसद के दोनों सदनों को कितने दिन के अन्दर युद्ध अथवा बाहरी आक्रमण के कारण उतपन्न आपात कालीन स्थिति की घोषणा करने की मंजूरी

(a) 15 दिनों में
(b) 1 महीने में
(c) 2 महीने में
(d) 3 महीने में

54. संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राज्यसभा नई अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवाओं की रचना प्रस्तावित कर सकती है?

(a) अनुच्छेद 311
(b) अनुच्छेद 312
(c) अनुच्छेद 365
(d) अनुच्छेद 249

55. भारत में संविधान के किस अनुच्छेद में अस्पृश्यता समाप्त करने के लिए प्रावधान किए गए हैं?

(a) अनुच्छेद 42
(b) अनुच्छेद 15
(c) अनुच्छेद 17
(d) अनुच्छेद 18

56. संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद सेंसरशिप को निषेधित करता है?

(a) अनुच्छेद 19
(b) अनुच्छेद 14
(c) अनुच्छेद 32
(d) अनुच्छेद 34

62. राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा स्वतः निलम्बित करती हैः

(a) सभी मौलिक अधिकारों को
(b) स्वतन्त्राता के अधिकार को
(c) संवैधनिक उपचार के अधिकार को
(d) किसी भी मौलिक अधिकार को नहीं

63. संविधान में कितने प्रकार के आपातकालों का प्रावधान है?

(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 5

64. संसद की मंजूरी से राष्ट्रीय आपातकाल प्रभावी रह सकता है?

(a) अधिक से अधिक एक वर्ष
(b) अधिक से अधिक तीन वर्ष
(c) अधिक से अधिक छःमाह
(d) अनिश्चित काल तक

65. राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणाः

1. केवल युद्ध के आधार पर की जा सकती है ।
2. केवल बाह्य आक्रमण के आधार पर की जा सकती है।
3. केवल आन्तरिक अशान्ति के आधार पर की जा सकती है।
4. केवल केन्द्रीय मन्त्रिमण्डल की लिखित सिफारिश पर  की जा सकती है।

कूटः

(a) 1 एवं 2
(b) 1,2 एवं 3
(c) 1, 2 एवं 4
(d) 1, 2, 3 एवं 4

66. ‘राष्ट्रपति शासन’ घाषित किया जा सकता हैः

(a) केन्द्रीय मनित्रामण्डल की लिखित सलाह पर
(b) सम्बन्धित राज्य के राज्यपाल की अनुशंसा पर
(c) राष्ट्रपति इस बात पर सहमत हों कि राज्य का शासन संविधान के उपबन्धों के अनुसार नहीं चल चल रहा है
(d) यदि राज्य विधान मण्डल में राज्य मन्त्रिमण्डल के विरूद्ध निम्न सदन ने अविश्वास मत पारित किया हो

67. अभी तक राष्ट्रीय आपातकाल कितनी बार घोषित किया किया गया?

(a) एक बार
(b) दो बार
(c) तीन बार
(d) चार बार

68. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचक गण का तो भाग है, परन्तु उसके महाभियोग अधिकरण का भाग नहीं है?

(a) लोक सभा
(b) राज्य सभा
(c) राज्यां की विधान परिषदें
(d) राज्यों की विधान सभाएँ

69. राष्ट्रपति के निर्वाचन में राज्य का मुख्यमन्त्रा मतदान करने के लिए पात्रा नहीं होता यदिः

(a) वह स्वयं प्रत्याशी होता है
(b) उसे राज्य विधानमण्डल के निचले सदन में अपना बहुमत सिद्ध करना शेष हो
(c) वह राज्य विधानमण्डल में उच्च सदन का सदस्य हो
(d) यदि वह कामचलाऊ रूप में नियुक्त मुख्यमन्त्रा हो

70. भारत का राष्ट्र प्रमुख कौन है?

(a) ‘रीयल एग्जीक्यूटिव’
(b) ‘प्लूरल एग्जीक्यूटिव’
(c) ‘नॉमिनल एग्जीक्यूटिव’
(d) इनमें से कोई नहीं

71. भारत में राष्ट्रपति की मृत्यु, पदत्याग, अथवा हटाये जाने पर पद में हुई रिक्ति को भरने की समय सीमा क्या है?

(a) एक माह
(b) नौ माह
(c) तीन माह
(d) छः माह

72. सर्वसम्मति से निर्वाचित भारत के राष्ट्रपति थेः

(a) एस. राधाकृष्णन
(b) वी. वी. गिरि
(c) एन. संजीव रेड्डी
(d) ज्ञानी जैल सिंह

73. भारत के किस राष्ट्रपति ने पूर्व में लोक सभा अध्यक्ष का पद भी सम्भाला था?

(a) वी. वी. गिरि
(b) ज्ञानी जैल सिंह
(c) नीलम संजीव रेड्डी
(d) डॉ. जाकिर हुसैन

74. भारत का राष्ट्रपति किसको सम्बोधित करके अपना त्याग-पत्रा लिखेगा?

(a) प्रधानमंत्री 
(b) उपराष्ट्रपति
(c) लोकसभा अध्यक्ष
(d) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

75. निम्नलिखित में से सही कथन का चयन कीजिएः

(a) यदि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों ही त्यागपत्रा दे दें, तो लोक सभा का अध्यक्ष नए राष्ट्रपति के चुने जाने तक राष्ट्रपति का कार्य करेगा
(b) भारतीय संविधान में चुनाव लड़ने की सबसे कम और सबसे अधिक आयु का प्रावधान है
(c) राष्ट्रपति के त्यागपत्रा की स्थिति में उपराष्ट्रपति ही राष्ट्रपति के शेष कार्यकाल का कार्य सम्भालेगा
(d) भारत का राष्ट्रपति संसद का अंग है

76. राष्ट्रपति के विरूद्ध महाभियोग का आरोप लगाकर उसे हटाने का प्रस्ताव पारित होना चाहिए :

(a) राज्यसभा द्वारा दो तिहाई बहुमत से
(b) लोकसभा द्वारा दो तिहाई बहुमत से
(c) लोकसभा के अध्यक्ष व राज्यसभा के सभापति के निर्णायक मत से
(d) संसद के जाँच करने वाले सदन के दो तिहाई बहुमत द्वारा

77. राष्ट्रपति द्वारा आपातकाल की घोषणा के लिये किसकी स्वीकृति आवश्यक होती है?

(a) केंन्द्रीय मन्त्रिपरिषद् की
(b) संसद की
(c) उच्चतम न्यायालय की
(d) इनमें से कोई नहीं

78. राष्ट्रपति शासन अधिकतम लगाया जा सकता है :

(a) 1 वर्ष
(b) 2 वर्ष
(c) 6 माह
(d) 3 वर्ष

79. थल, वायु और नौसेना प्रमुखों की नियुक्ति कौन करता है?

(a) भारत के राष्ट्रपति
(b) भारत के प्रधानमन्त्रा
(c) रक्षा मन्त्रा
(d) संसद

80. नीचे चार युग्म दिये हैं, इनमें से वह सही युग्म बताइये जिसके दोनों महानुभाव उपराष्ट्रपति बनने से पूर्व राजदूत अथवा उच्चायुक्त के पद पर रहे :

(a) डॉ. एस. राधाकृष्णन और जी. एस. पाठक
(b) डॉ. एस. राधाकृष्णन और वी. वी. गिरि
(c) डॉ. जाकिर हुसैन और के. आर नारायणन
(d) बी. डी. जत्ती और के. आर. नारायणन

Answer Key:

1- (b) 2. (c) 3. (b) 4. (b) 5. (b) 6- (a) 7. (a) 8. (a) 9. (c) 10. (c)
11- (a) 12. (c) 13. (a) 14. (b) 15. (c) 16- (c) 17. (c) 18. (b) 19. (a) 20. (a)
21- (b) 22. (b) 23. (d) 24. (c) 25. (b) 26- (a) 27. (a) 28. (a) 29. (c) 30. (d)
31- (c) 32. (b) 33. (a) 34. (c) 35. (d) 36- (a) 37. (b) 38. (c) 39. (b) 40. (b)
41- (c) 42. (b) 43. (d) 44. (b) 45. (a) 46- (b) 47. (c) 48. (d) 49. (d) 50. (d)
51- (b) 52. (a) 53. (b) 54. (d) 55. (c) 56- (a) 57. (c) 58. (d) 59. (d) 60. (a)
61- (d) 62. (b) 63. (c) 64. (c) 65. (c) 66- (c) 67. (c) 68. (c) 69. (c) 70. (c)
71- (d) 72. (c) 73. (c) 74. (b) 75. (d) 76- (d) 77. (b) 78. (c) 79. (a) 80. (c)

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा Study Kit

Study Kit for Uttar Pradesh Police Constable Exam

Buy Printed Copy Study Kit for Police Constable

<<Go Back To Main Page