trainee5's blog

UP Police Constable and Recruitment 2025 (अधिसूचना) उत्तर प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड :  आरक्षी नागरिक पुलिस एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती- 2025


UP Police Constable and Recruitment 2025

(अधिसूचना) उत्तर प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड : 

आरक्षी नागरिक पुलिस एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती- 2025


रिक्तियां :

1. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को मुख्यालय पुलिस महानिदेशक से निम्न पदों के सापेक्ष चयन हेतु अधियाचन प्राप्त हुए है:-  
 
क. आरक्षी नागरिक पुलिस (पुरुष / महिला)
ख. आरक्षी पी०ए०सी०सी / सशस्त्र पुलिस (पुरुष)
ग. आरक्षी विशेष सुरक्षा बल । (पुरूष)
घ. महिला बटालियन हेतु महिला आरक्षी
ड. आरक्षी घुड़सवार पुलिस (पुरूष)
च. जेल वार्डर (पुरूष)
छ. जेल वार्डर (महिला)

1.1 उक्त रिक्त पदों (वेतनमान - पे-बैण्ड 5200-20200 ग्रेड पे - 2000 नये वेतनमान में वेतन मैट्रिक्स रू0 21700 से 69100, पे लेबिल - 3), जिनका श्रेणीवार विवरण निम्नवत है, को भरने के लिए अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं:- 

1.2 (क) आरक्षी नागरिक पुलिस (पुरुष / महिला ) के रिक्त पदों का श्रेणीवार विवरण:- 

क0 स0

 श्रेणी

पदों की संख्या

1. अनारक्षित 4191
2. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ई0डब्लू0एस0) 1046
3. अन्य पिछड़ा वर्ग 2826
4. अनुसूचित जाती 2198
5. अनुसूचित जनजाति 208

 योग TOTAL

10469

(ख) आरक्षी पी०ए०सी० / सशस्त्र पुलिस के रिक्त पदों का श्रेणीवार विवरण:- (केवल पुरुष अभ्यर्थियों के लिए)

क0 स0

 श्रेणी

पदों की संख्या

1. अनारक्षित 6060
2. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ई0डब्लू0एस0) 1512
3. अन्य पिछड़ा वर्ग 4083
4. अनुसूचित जाती 3176
5. अनुसूचित जनजाति 300

 योग TOTAL

15131

(ग) आरक्षी विशेष सुरक्षा बल के रिक्त पदों का श्रेणीवार विवरण:- (केवल पुरुष अभ्यर्थियों के लिए)

नोट:- (i) आरक्षी पी०ए०सी०सी / सशस्त्र पुलिस आरक्षी विशेष सुरक्षा बल व आरक्षी घुड़सवार पुलिस के पदों पर चयन हेतु केवल पुरुष अभ्यर्थी ही पात्र होगें । 
नोट:- (ii) उत्तर प्रदेश पुलिस में महिला बटालियन हेतु महिला आरक्षी के पदों पर चयन हेतु केवल महिला अभ्यर्थी ही पात्र होगी । 

परीक्षा के पूर्व किसी भी समय रिक्तियों की संख्या परिवर्तित की जा सकती है। भर्ती किसी भी समय या भर्ती के किसी स्तर पर बिना कोई कारण बताये निरस्त की जा सकती है। 

शैक्षिक योग्यता:

भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी बोर्ड द्वारा बारहवीं कक्षा की अर्हता या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष अर्हता होनी आवश्यक है 

टिप्पणी:-- 
i.आवेदन करते समय अभ्यर्थी को अपेक्षित शैक्षिक अर्हता अवश्य धारित करनी चाहिए तथा उसकी अंक तालिका अथवा प्रमाण-पत्र तत्समय उसके पास उपलब्ध होने चाहिए। अपेक्षित शैक्षिक अर्हता हेतु परीक्षा में सम्मिलित हुए (Appeared ) अथवा सम्मिलित होने वाले (Appearing ) अभ्यर्थी पात्र नहीं होंगे। 
ii.आवेदन पत्र में प्रदर्शित शैक्षिक अर्हता की यथार्थता, शुद्धता एवं समकक्षता को सिद्ध करने के लिए अभिलेखीय साक्ष्य प्रस्तुत करने का दायित्व अभ्यर्थी का होगा । इस सम्बन्ध में बोर्ड का निर्णय अंतिम होगा । 

अधिमानी अर्हतायें:- 

अधिमानी अर्हता के कोई अंक नही होगें, बल्कि दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों बराबर अंक प्राप्त करने की दशा में अधिमानी अर्हता के अभ्यर्थियों को प्रस्तर- 3.4 के अधीन वरीयता प्रदान की जायेगी- 

  • डीओईएसीसी (DOEACC / NIELIT ) सोसायटी से कम्प्यूटर में "ओ" स्तर का प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो, या  
  • प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष की अवधि तक सेवा की हो, या 
  • राष्ट्रीय कैडेट कोर का "बी" प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो । 

शुल्क :

1 सामान्य / ई0डब्लू0एस0 / अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी हेतु-रू0-500 / 
2 अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति के अभ्यर्थियों हेतु - रू0 - 400/-

आयु सीमा:

(1) पुरुष अभ्यर्थी ने दिनांक 01-07-2025 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली हो और 22 वर्ष की आयु प्राप्त न की हो अर्थात् अभ्यर्थी का जन्म 02 जुलाई, 2003 से पूर्व तथा 01 जुलाई, 2007 के बाद का नहीं होना चाहिए । 
(2) महिला अभ्यर्थी ने दिनांक 01-07-2025 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली हो और 25 वर्ष की आयु प्राप्त न की हो अर्थात् अभ्यर्थी का जन्म 02 जुलाई, 2000 से पूर्व तथा 01 जुलाई, 2007 के बाद का नहीं होना चाहिए ।

परन्तु अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और ऐसी अन्य श्रेणियों के अभ्यर्थियों (केवल उ०प्र० के मूल निवासी) के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट एतदर्थ प्रवृत्त शासनादेशों में निहित प्रावधानों के अनुसार अनुमन्य होगी ।  

वेतनमान :

  • उक्त रिक्त पदों (वेतनमान - पे-बैण्ड 5200-20200 ग्रेड पे - 2000 नये वेतनमान में वेतन मैट्रिक्स रू0 21700 से 69100, पे लेबिल - 3)

आवेदन कैसे करें:

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया में अभ्यर्थी सर्वप्रथम अपना ओ०टी०आर० पर पंजीकरण करेंगे। तत्पश्चात अभ्यर्थी पुनः बोर्ड की वेबसाइट पर आकर अपना आवेदन-पत्र पूरे विवरण के साथ भरकर जमा करेंगे। आवेदन पत्र पूर्णतः भरने के उपरान्त ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करेंगे। 

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया दो चरणों में होगी। पहले प्रत्येक अभ्यर्थी को OTR (One Time Registration) में अपना पंजीकरण कराना आवश्यक है । तत्पश्चात ही वह अभ्यर्थी UPPRPB (उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड) द्वारा आयोजित ऑनलाइन उपलब्ध विभिन्न भर्तियों के आवेदन पत्र को भर पायेगा ।

परीक्षा प्रक्रिया की शुचिता सुनिश्चित करने के लिए जनहित में अभ्यर्थी की पहचान आदि के सत्यापन हेतु आधार आधारित ओ०टी०पी० (Authentication) प्रमाणीकरण का प्रयोग किया जायेगा । भर्ती प्रक्रिया के आवेदन से लेकर विभिन्न चरणों में किसी भी असुविधा से बचने हेतु सभी अभ्यर्थी अपने आधार कार्ड डेटा एवं उसमें पंजीकृत मोबाइल नम्बर अवश्य अपडेट करा ले। अपडेट कराने सम्बन्धी सूचना https://bhuvan.nrsc.gov.in/aadhaar / पर प्राप्त की जा सकती है । 

सभी अभ्यर्थी आवेदन पत्र के प्रारूप को भरे जाने हेतु निर्देशों को भलीभांति समझ लें और तद्नुसार आवेदन करें। 

OTR (One Time Registration) में पंजीकरण : 

 अभ्यर्थियों हेतु OTR में पंजीकरण करने हेतु सभी चरण अनिवार्य है 

सर्वप्रथम अभ्यर्थी भर्ती  बोर्ड की वेबसाईट https://uppbpb.gov.in/Home/Notice पर जाकर, "आवेदन हेतु LINK" के लिंक पर क्लिक करें। 
आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी को प्रथम बार में अपना OTR पंजीकरण करना आवश्यक है । 
प्रथम बार पंजीकरण हेतु अभ्यर्थी के पास निम्न विवरण होना आवश्यक है 

  • a. Unique Email Id 
  • b. Unique Mobile Number 

OTR हेतु प्रयुक्त Email Id एवं Mobile number अपरिवर्तनीय होगें । 
सत्यापन हेतु - DigiLocker Account 
सत्यापन के उपरांत अभ्यर्थी व्यक्तिगत विवरणों को भरेगा । 
पंजीकरण के आखिरी चरण में अभ्यर्थी पासवर्ड बनाएगा एवं Captcha के जरिए पंजीकरण की कार्यवाही को पूर्ण करेगा । 

भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन 

एक बार पंजीकरण के उपरांत अभ्यर्थी पुनः उपरोक्त लिंक पर क्लिक कर, अपने पंजीकरण विवरण (login ID & credentials) से लॉगिन कर आरक्षी नागरिक पुलिस एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती - 2025 हेतु ऑनलाइन आवेदन फार्म भर सकते हैं। अभ्यर्थी लॉगिन निम्न माध्यम से कर सकता है- 

  • a. Account ID / Password अथवा 
  • b. आधार अथवा 
  • c. DigiLocker 

अभ्यर्थी नियमावली / विज्ञप्ति का अध्ययन करने के उपरांत ही आवेदन पत्र को भरें। 
अभ्यर्थी यदि अपूर्ण / दोषपूर्ण या अयथार्थ सूचना से युक्त आवेदन पत्र भरते हैं तो उस दशा में अभ्यर्थी का आवेदन पत्र निरस्त किया जा सकता | 
ऐसे अभ्यर्थी जो शासकीय सेवा में है उन्हें "नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट" अपलोड करना अनिवार्य होगा 
आवेदन पत्र भरने के उपरांत अभ्यर्थी को भुगतान करना होगा। (विज्ञप्ति बिन्दु संख्या 5.10) 

पेमेंट के उपरांत अभ्यर्थियों से अपेक्षित है कि भरे हुये आवेदन पत्र का एक बार अवलोकन अवश्य कर लें (अर्थात आवेदन को अंतिम रूप से जमा करने हेतु "Preview" अवश्य कर लें एवं उसकी एक प्रति प्रिन्ट कर लें, भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर अभ्यर्थी को सुविधा होगी ) । 
Note - अभ्यर्थी द्वारा एक से अधिक बार का पंजीकरण एवं आवेदन पत्र स्वीकार्य नहीं होगा। (अंतिम आवेदन पत्र ही स्वीकार होगा ) 

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

  • आवेदन भरने की प्रारंभ तिथि :- 31/12/2025
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि : -30/01/2026
  • ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि:-30/01/2026
  • जमा किये गये शुल्क के समायोजन की तिथि : 31-12-2025 - 02-02-2026

Click Here To Download Official Notification

Click Here To Apply Online

Study Kit for U.P. Police Constable Exam

General: 
Companies / Organisations: 

(Ebook) SSC एस.एस.सी कांस्टेबल (जी.डी.) परीक्षा 2025 हिंदी माध्यम Solved Question Papers PDF Download

SSC CHSL HINDI 2019 Papers



SSC एस.एस.सी कांस्टेबल (जी.डी.) परीक्षा 2025 HINDI MEDIUM Solved Question Papers PDF Download



  • Medium: हिंदी माध्यम
  • E-BOOK NAME : SSC कांस्टेबल (जी.डी.) परीक्षा हिंदी माध्यम (HINDI MEDIUM) Question Papers with ANS
  • PRICE: FREE
  • Hosting Charges: Rs. 49/- Rs 19/- Only (Limited Time Offer)
  • File Type: PDF File Download Link via Email

Table of Contents:

04 फरवरी 2025

  • शिफ्ट 1
  • शिफ्ट 2
  • शिफ्ट 3

05 फरवरी 2025

  • शिफ्ट 1
  • शिफ्ट 2
  • शिफ्ट 3

06 फरवरी 2025

  • शिफ्ट 1
  • शिफ्ट 2
  • शिफ्ट 3

07 फरवरी 2025

  • शिफ्ट 1
  • शिफ्ट 2
  • शिफ्ट 3

10 फरवरी 2025

  • शिफ्ट 1
  • शिफ्ट 2
  • शिफ्ट 3

Click Here to Download PDF

Study Kit for SSC Constables (GD) Exam

Printed Study Materials for SSC - CGL, CHSL, MTS, GOVT Exams.

 

Best of Luck!!
SSCPORTAL.IN Team

General: 

Pages

Subscribe to RSS - trainee5's blog