trainee5's blog

(Download) AFCAT RESULT 2017

(Download) AFCAT RESULT 2017

1. List of Candidates shortlisted from AFCAT 2/ 2017 held on 27 Aug 17 & 17 Sep 17 for the next phase of testing at Air Force Selection Boards (AFSBs) is annexed. Based on the induction requirements of the IAF, performance of candidates in AFCAT as well as statistics of reporting and success rates at AFSBs, the cut off marks for AFCAT 2/ 2017 is 160/ 300 for AFCAT and 60/ 150 for EKT. Only those candidates who have cleared both AFCAT and EKT will be considered for Technical Branch. All candidates may login to their account to view their individual AFCAT/ EKT Marks.
2. Candidates whose AFCAT Numbers figure in the list are required to login to their account and select the venue and date for further testing at one of the Air Force Selection Boards (AFSBs). The last date for selection of AFSB venue and date is 19 Oct 17. The call letter is under revision. Candidates are required to print the Call up Letter and associated forms from the website on or after 17 Oct 17 and report to their selected venue along with AFCAT Admit Card, Call Up letter, documents as listed in the Call Up letter & associated forms duly filled.
3. Shortlisted candidates who fail to select their AFSB schedules by 19 Oct 17 would not get AFSB of their preference due to limited seats. Hence all candidates are to compulsorily choose AFSB venue by due date.
NOTE 1. All candidates are required to carefully read and follow the General Instructions available on www.careerairforce.nic.in before reporting to AFSB. 
2. Candidates who have applied only for Flying Branch are to select
1 AFSB (Dehradun), 2 AFSB (Mysore) or 4 AFSB (Varanasi) as their AFSB centre.
DISCLAIMER
1. All possible precautions have been taken while preparing the AFCAT results.However, the IAF reserves the right to rectify inadvertent errors, if any.
2. The IAF reserves the right to review the cut off marks, if necessary, in order to meet its induction requirements.

LIST OF SHORT LISTED CANDIDATES AFCAT NUMBERS

 

100008

100009

100010

100015

100017

100018

100025

100030

100031

100033

100038

100057

100070

100072

100078

100080

100088

100092

100101

100103

100112

100117

100121

100125

100126

100136

100143

100148

100150

100153

100164

100173

100176

100203

100213

100216

100219

100224

100226

100232

100233

100245

100249

100255

100256

100270

100272

100274

100277

100279

100280

100287

100290

100293

100300

100307

100309

100311

100317

100319

100325

100327

100329

100332

100334

100336

100338

100342

100343

100345

100346

General: 
Exams: 

 कनिष्ट अभियंता (सिविल,यांत्रिक,वैद्युत,मात्रा सर्वेक्षण एवं संविदा) परीक्षा-2017

https://sscportal.in/sites/default/files/SSC-JE-LOGO.jpeg

 कनिष्ट अभियंता (सिविल,यांत्रिक,वैद्युत,मात्रा सर्वेक्षण एवं संविदा) परीक्षा-2017

Post Detail :

कर्मचारी चयन आयोग ०७वें केन्द्रीय वेतन आयोग के लेवल-६(३५४०० - ११२४००/-रुपए)में कनिष्ठ अभियंता समूह 'ख', (अराजपत्रित),  पदों पर भर्ती  के लिए  दिनांक ०५ जनवरी, २०१८ से ०८ जनवरी, २०१८ तक एक खुली  प्रतियोगी कम्प्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित करेगा।

Education Qualification: 

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल अभियांत्रिकी में डिग्री
अथवा
i)किसी मान्यता प्राप्त संस्थान अथवा विश्वविद्यालय अथवा बोर्ड से सिविल अभियांत्रिकी में तीन वर्ष का डिप्लोमा, और
ii) सिविल अभियांत्रिकी कार्य के नियोजन, उसका निष्पादन करने और उसके रखरखाव का दो वर्ष का अनुभव

Payment of Fees  :

देय शुल्क १००/-Rs (एक सौ Rsपए मात्र) के भुगतान का तरीका
अभयर्थी नोट करें कि http://ssc.online .nic.in पर केवल आùनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे ।
आन लाइन आवेदनों के संबंध में भारतीय स्टेट बैंक चालान/नेट बैिंकंग और किसी क्रेडिट तथा डेबिट कार्ड के माध्यम से किए गए शुल्क के भुगतान को स्वीकार किया जाएगा।

Age :

२७ वर्ष से -३२ वर्ष तक

Method of Selection :

अभयर्थियों को सामान्य अभियांत्रिकी के लिए प्रश्नपत्र-। और प्रश्नपत्र-।। में अभयर्थियों द्वारा आवेदन फार्म के काùलम-१३ में दिए गए विकल्प के अनुसार केवल एक भाग ही हल करना होगा । दूसरे शब्दों में कनिष्ठ अभियन्ता (सिविल), कनिष्ठ अभियन्ता (मात्रा सर्वेक्षण एवं संविदा) के पद के लिए उपस्थित होने वाले अभयर्थियों को प्रश्नपत्र-। और प्रश्नपत्र-।। में भाग-क (सिविल एवं संरचनात्मक) हल करना होगा और कनिष्ठ अभियन्ता (वैद्युत)के पद के लिए उपस्थित होने वाले अभयर्थियों को भाग-ख (वैद्युत ) हल करना होगा और कनिष्ठ अभियन्ता (यांत्रिक) के पद के लिए उपस्थित होने वाले अभयर्थियों को प्रश्नपत्र-। और प्रश्नपत्र-।। का भाग-ग (यांत्रिक) हल करना होगा, ऐसा न करने पर उनकी उत्तर-पुस्तिका का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा। अभयर्थियों को केवल प्रश्नपत्र-।। के लिए स्वयं अपना स्लाइड-रूल, कैलकुलेटर, लघुगणक टेबल और स्टीम टेबल लाने की अनुमति है।उन्हें प्रश्नपत्र-। में ये सहायता सामग्री इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है । प्रश्न पत्र -I मे केवल वस्तुनिष्ठ प्रकार बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे । केवल उन्हीं अभयर्थियों को प्रश्न पत्र-II
(परम्परागत प्रकार) परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए बुलाया जाएगा, जिन्हें प्रश्न पत्र-I में निष्पादन के आधार पर छांटा गया है। अभयर्थियों को विशेष रŠप से अनुमति प्रदान किए गए साधनों के अतिरिक्त, मोबाइल फोन या किसी अन्य इलैक्ट्राùनिक/वैद्युत साधन का प्रयोग करने की अनुमति नहीं है। अतः उन्हें परीक्षा भवन के अंदर मोबाइल फोन या किसी अन्य इलैक्ट्राùनिक/वैद्युत साधन को नहीं लाना चाहिए, जिन्हें लाने की विशेष रŠप से अनुमति नहीं दी गई है । इन्हें अपने पास रखना चाहें इनका इस्तेमाल हो या न हो, परीक्षा में "अनुचित साधन का प्रयोग" करना माना जाएगा और ऐसे अभयर्थियों की अभयर्थिता तुरंत रद्द कर दी जाएगी। ऐसे अभयर्थियों को ०३ वर्ष की अवधि तक के लिए विवर्जित भी किया जा सकता है और/ अथवा उनके विरुद्व आपराधिक अभियोजन चलाया जा सकता है।
प्रश्न पत्र-। में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए ०।२५ नकारात्मक अंक दिए जाएंगे । अतएव, अभयर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे प्रश्नों का उत्तर देते हुए इस तथ्य को ध्यान में रखें । परीक्षा के पश्चात आयोग की वेबसाइट पर उत्तर कुंजियों को प्रदर्शित किया जाएगा । अभयर्थी अपने टेस्ट फाùर्म के अनुसार उत्तर कुजियों को देख सकते हैं तथा आयोग द्वारा दी गई समय-सीमा के भीतर अभयावेदन, यदि कोई है, १०० रूपए प्रति उत्तर का भुगतान करके केवल आùनलाइन माध्यम से भेज सकते हैं । उत्तर कुंजियों को अपलोड करते समय, आयोग द्वारा निर्धारित समय सीमा के भीतर प्राप्त उत्तर कुंजियों से संबंधित किसी भी अभयावेदन की संवीक्षा की जाएगी तथा इस संबंध में आयोग का निर्णय अंतिम होगा । बाद में उत्तर कुंजियों से संबंधित किसी भी अभयावेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा 

Pay Scale:

कर्मचारी चयन आयोग ०७वें केन्द्रीय वेतन आयोग के लेवल- ६(३५४०० - ११२४००/-रुपए)

How to Apply :   

१। आनलाइन आवदेन दिनांक २१।१०।२०१७ से १७।११।२०१७(सायं ०५ः०० बजे तक) तक उपलब्ध होंगे ।
२। परीक्षा में आवेदन के लिए अभयर्थियों को अपना पंजीकरण http://ssc.online .nic.in पर कराना अपेक्षित है । अभयर्थी एक बार पंजीकरण करके कर्मचारी चयन आयोग द्वारा विज्ञापित किसी भी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
३। अभयर्थियों के लिए पंजीकरण की सुविधा वेबसाइट http://ssc.online .nic.in पर पूरे वर्ष उपलब्ध है ।
४। अभयर्थियों को आनलाइन पंजीकरण फार्म/आवेदन पत्र भरने से पहले परीक्षा की विज्ञप्ति में दिए गए अनुदेशों को सावधानी पूर्वक पढ़ना चाहिए।
५। अनुदेशों को पढ़ने के पश्चात् अभयर्थियों को पंजीकरण भाग में जाना चाहिए तथा आùनलाइन पंजीकरण भाग भरना चाहिए तथा आनलाइन पंजीकरण फार्म भरना चाहिए ।
६। पंजीकरण भाग में अभयर्थियों को स्वयं से संबंधित मूलभूत सूचना भरनी होगी। विवरण जमा करने पर फार्म जमा करने से पहले अभयर्थी को विवरण की जांच करने और आवेदन पत्र में किसी प्रकार का सुधार करने का सुझाव दिया जाएगा।
७। अभयर्थी को आनलाइन पंजीकरण/आवेदन पत्र भरते समय सभी अपेक्षित सूचना प्रदान करनी चाहिए। अनिवार्य क्षेत्र को तारक चिह्न से अंकित किया गया है।
८। पंजीकरण फार्म जमा करने पर पंजीकरण आईडी तथा पासवर्ड वाला पृष्ठ तैयार हो जाएगा।
९। पंजीकरण आईडी तथा पासवर्ड को लिख लें तथा उन्हें सुरक्षित रखें । यह आपका स्थायी पंजीकरण आईडी तथा पासवर्ड होगा जो चयन पदों के साथ साथ आयोग के किसी भी भर्ती परीक्षा में आवेदन के लिए अपेक्षित होगा।
१०। फोटोग्राफ जेपीजी फार्मेट में अपलोड करना चाहिए । फोटोग्राफ फाइल का डिजिटल आकार ४ के बी से अधिक तथा २० केबी से कम होना चाहिए ।
११। हस्ताक्षर जेपीजी फार्मेट में अपलोड करना चाहिए । हस्ताक्षर फाइल का डिजिटल आकार १ के बी से अधिक तथा १२ केबी से कम होना चाहिए ।
१२। अभयर्थी द्वारा फोटोग्राफ और हस्ताक्षर आपलोड करने के पश्चात् ही पंजीकरण पूरा होगा।
१३। पंजीकरण भाग पूरा करने के पश्चात् अभयर्थियों को आनलाइन आवेदन पत्र भरना चाहिए।
१४। पहले से पंजीकृत अभयर्थी प्रणाली में लागइन कर सकते हैं तथा आवेदन पत्र भर सकते हैं।
१५। अभयर्थियों को आùनलाइन आवेदन पत्र भरने से पहले विज्ञप्ति के अनुदेशों को सावधानीपूर्वक पढ़ना चाहिए। 
१६। आवेदन पत्र में किसी भी विवरण में परिवर्तन/सुधार के अनुरोध पर किसी भी परिस्थिति में विचार नहीं किया जाएगा ।
१७। फोटोग्राफ/हस्ताक्षर अथवा धुंधला फोटोग्राफ/हस्ताक्षर अथवा किसी भी रूप में अपूर्ण आवेदन पत्र को सरसरी तौर पर निरस्त कर दिया जाएगा ।

Important Date :

प्रकाशन की तिथि : २१।१०।२०१७
अंतिम तिथि  : १७।११।२०१७
कम्प्यूटर आधारित लिखित परीक्षा की तिथि  : ०५।०१।२०१८ से ०८।०१।२०१८ तक

Click Here To Download Official Notification

Study Kit for SSC Junior Engineer EXAM (Paper-1) - Civil / Electrical / Mechanical Engineering

General: 

एस.एस.सी  दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (कार्यकारी अधिकारी)  परीक्षा "07 दिसंबर 2017 को आयोजित" शिफ्ट 1: (संख्यात्मक क्षमता) SSC Delhi Police Constables (Executive) Exam "held on 07 Dec 2017" Shift 1 : (Numerical Ability)

एस.एस.सी  दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (कार्यकारी अधिकारी)  परीक्षा "07 दिसंबर 2017 को आयोजित" शिफ्ट 1: (संख्यात्मक क्षमता)

SSC Delhi Police Constables (Executive) Exam "held on 07 Dec 2017" Shift 1 : (Numerical Ability)

 

QID : 86 - एक धनात्मक संख्या तथा उसके घन का योग 10 है। संख्या का मान क्या है?
Options:
1) 1
2) 2
3) 3
4) 4
Correct Answer: 2
 

QID : 87 - 13 + 23 + …… 93 का मान क्या है?
Options:
1) 2025
2) 3075
3) 1575
4) 1975
Correct Answer: 2025
 

QID : 88 - 

Options:
1) 10/11
2) 7/11
3) 21/11
4) 12/11
Correct Answer: 21/11
 

 

QID : 89 - 14, 42 तथा 84 का महत्तम समापवर्तक क्या है?
Options:
1) 2
2) 7
3) 14
4) 1
Correct Answer: 14
 

 

QID : 90 - 

Options:
1) 0.22
2) 2.22
3) 2.32
4) 2.42
Correct Answer: 2.32
 

 

Study Kit for Delhi Police Male & Female Constables Exam

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

General: 

एस.एस.सी  दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (कार्यकारी अधिकारी)  परीक्षा "07 दिसंबर 2017 को आयोजित" शिफ्ट 1: (तर्क शक्ति) SSC Delhi Police Constables (Executive) Exam "held on 07 Dec 2017" Shift 1 : (Reasoning)

एस.एस.सी  दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (कार्यकारी अधिकारी)  परीक्षा "07 दिसंबर 2017 को आयोजित" शिफ्ट 1: (तर्क शक्ति)

SSC Delhi Police Constables (Executive) Exam "held on 07 Dec 2017" Shift 1 : (Reasoning)

QID : 1 - निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से संबंधित शब्द को चुनिए।

कमीज़ : वस्त्र : : गले का हार : ?
Options:
1) गला
2) गहना
3) मोती
4) गोल
Correct Answer: गहना
 

QID : 2 - निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से संबंधित अक्षरों को चुनिए।

TULIP : ZAROV : : SCALP : ?
Options:
1) HRIGV
2) YIGRV
3) PRIHV
4) VHPRG
Correct Answer: YIGRV
 

QID : 3 - निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से संबंधित संख्या को चुनिए।

5 : 25 : : 10 : ?
Options:
1) 96
2) 50
3) 42
4) 121
Correct Answer: 50
 

QID : 4 - निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द को चुनिए।
Options:
1) अनुच्छेद
2) शब्द
3) वाक्य
4) वृत्त
Correct Answer: वृत्त
 

QID : 5 - निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम अक्षरों को चुनिए।
Options:
1) ZUPK
2) TOJD
3) WRMH
4) VQLG
Correct Answer: TOJD

 QID : 6 - निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम संख्या युग्म को चुनिए।
Options:
1) 10 – 100
2) 12 – 144
3) 13 – 171
4) 15 – 225
Correct Answer: 13 – 171
 

QID : 7 - निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम संख्या युग्म को चुनिए।
Options:
1) 6361 – 16
2) 5921 – 16
3) 4361 – 14
4) 2963 – 20
Correct Answer: 5921 – 16
 

QID : 8 - 


Options:
1) 3

2) 4

3) 5

4) 6
Correct Answer: 5
 

QID : 9 - 


Options:
1) 11

2) 12

3) 10

4) 13
Correct Answer: 13
 

QID : 10 - 


Options:
1) 6

2) 7

3) 8

4) 5
Correct Answer: 7
 

Study Kit for Delhi Police Male & Female Constables Exam

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

 

QID : 11 - 


Options:
1) β

2) θ

3) P

4) A
Correct Answer: P

 

QID : 12 - 


Options:
1) 


2) 


3) 


4) 

Correct Answer: 

 

QID : 13 - 


Options:
1) 


2) 


3) 


4) 

Correct Answer: 

 

QID : 14 - 


Options:
1) 


2) 


3) 


4) 

Correct Answer: 

 

QID : 15 - 


Options:
1) 31

2) 33

3) 37

4) 43
Correct Answer: 31
 

QID : 16 - 


Options:
1) 195

2) 131

3) 149

4) 96
Correct Answer: 149
 

QID : 17 - निम्नलिखित शब्दों को शब्दकोश में आने वाले क्रम के अनुसार लिखें।

1. Doom
2. Down
3. Drone
4. Drape
5. Ding
Options:
1) 51243
2) 51234
3) 52143
4) 52134
Correct Answer: 51243
 

QID : 18 - वह आरेख चुनिए जो नीचे दिए गए वर्गों के बीच के संबंध का सही निरूपण करता है।

वृत्त, वर्ग, त्रिभुज
Options:
1) 

2) 

3) 

 

4) 

Correct Answer: 

 

QID : 19 - नीचे दिए गए प्रश्न में कुछ कथन और उनके बाद उन कथनों पर आधारित कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। दिए गए कथनों को सही माने, चाहे उनमें सामान्य ज्ञात तथ्यों से भिन्नता हो। सभी निष्कर्ष पढ़ें और फिर निर्धारित करें कि दिए गए कौन से निष्कर्ष, दिए गए कथनों के आधार पर युक्तिसंगत हैं।

कथनः
I. सभी पत्तियाँ हरी हैं।
II. कुछ पत्तियाँ कठोर हैं।

निष्कर्षः
I. कुछ कठोर हरे हैं।
II. सभी हरी पत्तियाँ हैं।
Options:
1) केवल निष्कर्ष (I) सही है।
2) केवल निष्कर्ष (II) सही है।
3) दोनों ही निष्कर्ष सही हैं।
4) न तो निष्कर्ष (I) न ही निष्कर्ष (II) सही है।
Correct Answer: केवल निष्कर्ष (I) सही है।
 

QID : 20 - नीचे दिए गए प्रश्न में कुछ कथन और उनके बाद उन कथनों पर आधारित कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। दिए गए कथनों को सही माने, चाहे उनमें सामान्य ज्ञात तथ्यों से भिन्नता हो। सभी निष्कर्ष पढ़ें और फिर निर्धारित करें कि दिए गए कौन से निष्कर्ष, दिए गए कथनों के आधार पर युक्तिसंगत हैं।

कथनः
I. सभी गुलाबी दरवाज़े हैं।
II. सभी पुरुष दरवाज़े हैं।

निष्कर्षः
I. कुछ पुरुष गुलाबी हैं।
II. सभी दरवाज़े गुलाबी हैं।
III. सभी गुलाबी पुरुष हैं।
Options:
1) केवल निष्कर्ष (I) सही है।
2) केवल निष्कर्ष (II) सही है।
3) केवल निष्कर्ष (II) तथा (III) सही हैं।
4) कोई निष्कर्ष सही नहीं है।
Correct Answer: कोई निष्कर्ष सही नहीं है।
 

QID : 21 - एक पुरुष की ओर संकेत करते हुए, एक महिला ने कहा, "वह मेरे पति के भाई का पुत्र है।" महिला का पति उस पुरुष से किस प्रकार संबंधित है?
Options:
1) पुत्र
2) चाचा
3) भाई
4) पति
Correct Answer: चाचा
 

QID : 22 - F, T की माता है। T, W की बहन है जोकि K का एकमात्र पुत्र है। J, K का भाई है। W की माता, K से किस प्रकार संबंधित है?
Options:
1) माता
2) बहन
3) पत्नी
4) भतीजी
Correct Answer: पत्नी
 

QID : 23 - एक निश्चित राशि पर 10% प्रतिवर्ष की दर से, 2 वर्षों के साधारण ब्याज तथा 3 वर्षों के साधारण ब्याज में 54 रु का अंतर है। राशि का मान (रु में) क्या है?
Options:
1) 540

2) 1080

3) 720

4) 480
Correct Answer: 540
 

QID : 24 - P, Q तथा R एक कार्य को क्रमशः 45, 15 तथा 5 दिन में पूरा कर सकते हैं। तीनों साथ मिलकर इसी कार्य को कितने दिन में पूरा कर सकते हैं?
Options:
1) 45/14
2) 45/13
3) 9/2
4) 11/2
Correct Answer: 45/13
 

QID : 25 - दिए गए प्रश्न में, चार आकृतियाँ दी गई हैं जिसमें से तीन किसी एक गुण के आधार पर समान हैं तथा एक सर्वप्रकार भिन्न है। भिन्न आकृति को चुनिए।
Options:
1) 


2) 


3) 


4) 


Correct Answer: 

 

QID : 26 - दिए गए प्रश्न में, चार आकृतियाँ दी गई हैं जिसमें से तीन किसी एक गुण के आधार पर समान हैं तथा एक सर्वप्रकार भिन्न है। भिन्न आकृति को चुनिए।
Options:
1) 


2) 


3) 


4) 


Correct Answer: 

 

QID : 27 - दिए गए प्रश्न में, चार आकृतियाँ दी गई हैं जिसमें से तीन किसी एक गुण के आधार पर समान हैं तथा एक सर्वप्रकार भिन्न है। भिन्न आकृति को चुनिए।
Options:
1) 


2) 


3) 


4) 

 


Correct Answer: 

 

QID : 28 - निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से लुप्त अंक ज्ञात कीजिए।

4, 5, 7, 10, 11, 13, 16, ?
Options:
1) 14
2) 17
3) 19
4) 23
Correct Answer: 17
 

QID : 29 - निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से लुप्त अंक ज्ञात कीजिए।

5, 3, 8, 11, 19, ?
Options:
1) 43
2) 37
3) 25
4) 30
Correct Answer: 30
 

QID : 30 - 


Options:
1) 


2) 


3) 


4) 

Correct Answer: 

 

QID : 31 - 


Options:
1) 


2) 


3) 


4) 

Correct Answer: 

 

QID : 32 - 


Options:
1) 


2) 


3) 


4) 

Correct Answer: 

 

QID : 33 - एक विशिष्ट कोड भाषा में, “FEARS” को “HHCUU” लिखा जाता है। इस कोड भाषा में “STAIR” को किस प्रकार लिखा जाएगा?
Options:
1) VWLTC
2) CLTUW
3) UWCLT
4) WCTLX
Correct Answer: UWCLT
 

QID : 34 - एक विशिष्ट कोड भाषा में, "ROADS" को "57" तथा "HORN" को "55" लिखा जाता है। इस कोड भाषा में "BLOW" को किस प्रकार लिखा जाएगा?
Options:
1) 46
2) 48
3) 47
4) 52
Correct Answer: 52
 

QID : 35 - एक विशिष्ट कोड भाषा में, “TUNES” को “16” तथा “FREEZE” को “11” लिखा जाता है। इस कोड भाषा में “CLIMB” को किस प्रकार लिखा जाएगा?
Options:
1) 14
2) 10
3) 12
4) 16
Correct Answer: 12

Study Kit for Delhi Police Male & Female Constables Exam

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

Courtesy:SSC

General: 
Subjects: 

एस.एस.सी  दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (कार्यकारी अधिकारी)  परीक्षा "07 दिसंबर 2017 को आयोजित" शिफ्ट 1: (सामान्य जागरूकता/सामयिकी) SSC Delhi Police Constables (Executive) Exam "held on 07 Dec 2017" Shift 1 : (General Awareness/Current Affairs)

एस.एस.सी  दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (कार्यकारी अधिकारी)  परीक्षा "07 दिसंबर 2017 को आयोजित" शिफ्ट 1:

(सामान्य जागरूकता/सामयिकी)

SSC Delhi Police Constables (Executive) Exam "held on 07 Dec 2017" Shift 1 :

(General Awareness/Current Affairs)

 

 

QID : 36 - भारत में मुद्रास्फीति ______ के आधार पर मापा जाता है।
Options:
1) थोक मूल्य सूचकांक
2) उत्पादक मूल्य सूचकांक
3) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
4) कोई विकल्प सही नहीं है
Correct Answer: उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
 

QID : 37 - कार्यबल की जनसंख्या में ______ वर्ष से लेकर ______ वर्ष तक के आयु के लोगों को सम्मिलित किया जाता है।
Options:
1) 10, 69
2) 15, 64
3) 21, 55
4) 18, 65
Correct Answer: 15, 64
 

QID : 38 - किस प्रकार की अर्थव्यवस्था में न तो निर्यात तथा न ही आयात होता है?
Options:
1) बन्द
2) खुली
3) मिश्रित
4) वैश्विक
Correct Answer: बन्द
 

QID : 39 - किसानों को अपने फसलों के उत्पादन को बढ़ाने हेतु प्रोत्साहन राशि देने के लिए सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष किस कीमत की घोषणा की जाती है?
Options:
1) अधिकतम समर्थन मूल्य
2) न्यूनतम समर्थन मूल्य
3) अधिकतम भंडार मूल्य
4) न्यूनतम भंडार मूल्य
Correct Answer: न्यूनतम समर्थन मूल्य
 

QID : 40 - अपने रोजगार की शर्तों को बनाए रखने या सुधारने के उद्देश्य से बनाया गया श्रमिकों का एक संगठन क्या कहलाता है?
Options:
1) संघ
2) मजदूर संघ
3) सहमति
4) कॉलोनी
Correct Answer: मजदूर संघ
 

QID : 41 - ______ एक निश्चित निर्णय या कानून को रोकने के लिए किसी व्यक्ति, पार्टी या राष्ट्र का अधिकार है।
Options:
1) हड़ताल
2) वीटो
3) हड़ताल तथा वीटो दोनों
4) ना तो हड़ताल ना ही वीटो
Correct Answer: वीटो
 

QID : 42 - भारतीय संविधान का कौन सा भाग नगरपालिकाओं से संबंधित है?
Options:
1) भाग IV
2) भाग V
3) भाग IX A
4) भाग X
Correct Answer: भाग IX A
 

QID : 43 - भारतीय संविधान की किस अनुसूचीं में दल-बदल कानून दिया गया है?
Options:
1) सातवीं अनुसूची
2) आठवीं अनुसूची
3) नौवीं अनुसूची
4) दसवीं अनुसूची
Correct Answer: दसवीं अनुसूची
 

QID : 44 - चोलों के शिलालेख में जिन्होंने तमिलनाडु में शासन किया, निम्नलिखित में से किस कर का उल्लेख सबसे अधिक बार किया गया है?
Options:
1) वेत्ति
2) कदमै
3) थारी
4) मनाई
Correct Answer: वेत्ति
 

QID : 45 - दिल्ली तथा अजमेर के आसपास के क्षेत्रों पर शासन करने वाले चाहमानों को बाद में _____ नाम से जाना जाने लगा।
Options:
1) चालुक्य
2) चौहान
3) चोल
4) चंदेल
Correct Answer: चौहान

Study Kit for Delhi Police Male & Female Constables Exam

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

General: 

एस.एस.सी  दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (कार्यकारी अधिकारी)  परीक्षा "06 दिसंबर 2017 को आयोजित" शिफ्ट 3: (संख्यात्मक क्षमता) SSC Delhi Police Constables (Executive) Exam "held on 06 Dec 2017" Shift 3 : (Numerical Ability)

एस.एस.सी  दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (कार्यकारी अधिकारी)  परीक्षा "06 दिसंबर 2017 को आयोजित" शिफ्ट 3: (संख्यात्मक क्षमता)

SSC Delhi Police Constables (Executive) Exam "held on 06 Dec 2017" Shift 3 : (Numerical Ability)

QID : 286 - यदि 2n = √32 हो, तो n का मान क्या है?
Options:
1) 5/2
2) 3/2
3) 1/2
4) 7/2
Correct Answer: 5/2
 

QID : 287 - 12 + 13 + 14 + …… 30 का मान क्या है?
Options:
1) 365
2) 399
3) 409
4) 465
Correct Answer: 399
 

QID : 288 - 


Options:
1) 124/5
2) 122/11
3) 120/7
4) 127/15
Correct Answer: 124/5
 

QID : 289 - वह सबसे बड़ी संख्या क्या है, जो 24, 36 तथा 60 को पूर्णतः विभाजित करती है?
Options:
1) 8
2) 4
3) 12
4) 16
Correct Answer: 12
 

QID : 290 - 0.12 ÷ 0.03 × 0.01 का मान क्या है?
Options:
1) 4.01
2) 0.04
3) 0.4
4) 0.0401
Correct Answer: 0.04
 

QID : 291 - यदि किसी संख्या का 60%, 200 में जोड़ा जाये, तो प्राप्त परिणाम संख्या के बराबर है, तो संख्या क्या है?
Options:
1) 500
2) 250
3) 600
4) 750
Correct Answer: 500
 

QID : 292 - एक मिश्रण में एल्कोहल तथा जल 1 : 5 के अनुपात में है। यदि इसमें जल, एल्कोहल से 2 लीटर अधिक है, तो मिश्रण में जल की मात्रा (लीटर में) कितनी होगी?
Options:
1) 3.5
2) 1
3) 2.5
4) 0.5
Correct Answer: 2.5
 

QID : 293 - 5 के प्रथम 12 गुणांकों का औसत क्या है?
Options:
1) 31.5
2) 33.75
3) 32.5
4) 33.5
Correct Answer: 32.5
 

QID : 294 - एक राशि 2 वर्षों में चक्रवृद्धि ब्याज पर 5240 रु हो जाती है तथा 3 वर्षों में 6288 रु हो जाती है। वार्षिक ब्याज दर (% में) क्या है?
Options:
1) 10
2) 20
3) 15
4) 30
Correct Answer: 20
 

QID : 295 - एक विक्रेता एक वस्तु को 1400 रु में खरीदता है। 20% का लाभ कमाने के लिए वस्तु का विक्रय मूल्य (रु में) क्या होना चाहिए?
Options:
1) 1610
2) 1560
3) 1680
4) 1780
Correct Answer: 1680
 

QID : 296 - एक पंखा 20% की छूट पर बेचा जाता है। पंखे का क्रय मूल्य 960 रु है। यदि 30% का लाभ अर्जित किया जाए, तो पंखे का अंकित मूल्य (रु में) कितना होना चाहिए?
Options:
1) 1820
2) 1600
3) 1560
4) 1340
Correct Answer: 1560
 

QID : 297 - यदि किसी वर्ग के भीतर खींचे गए वृत्त का क्षेत्रफल 16π से.मी.2 है, तो वर्ग का क्षेत्रफल (से.मी.2 में) क्या होगा?
Options:
1) 64
2) 76
3) 25
4) 16
Correct Answer: 64
 

QID : 298 - दो स्थान P तथा Q के मध्य की दूरी 900 कि.मी. है। एक रेलगाड़ी स्थान P से प्रातः 8 बजे, 25 मी./से. की गति से चलना प्रारंभ करती है। रेलगाड़ी रास्ते में 1 घंटा 40 मिनट रूकती है। रेलगाड़ी स्थान Q पर किस समय (अपराह्न में) पहुँचेगी?
Options:
1) 6 : 40
2) 7 : 40
3) 8 : 05
4) 7 : 20
Correct Answer: 7 : 40
 

QID : 299 - A, 35000 रु का निवेश करके एक व्यापार आरंभ करता है। 5 महीनों के पश्चात B, 50000 रु के निवेश के साथ व्यापार से जुड़ जाता है। वर्ष के अंत में उनके लाभ का अनुपात क्या होगा?
Options:
1) 6 : 5
2) 7 : 10
3) 12 : 7
4) 8 : 5
Correct Answer: 6 : 5
 

QID : 300 - दो नल J तथा L एक टंकी को क्रमशः 12 मिनट तथा 14 मिनट में भर सकते है। यदि एक निकास नल K को खोला जाये, तो तीनों एक साथ मिलकर टंकी को 21 मिनट में भर सकते हैं। नल K अकेला उस टंकी को खाली करने में कितना समय (मिनटों में) लेगा?
Options:
1) 39/4
2) 32/3
3) 28/3
4) 10
Correct Answer: 28/3

Study Kit for Delhi Police Male & Female Constables Exam

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

Courtesy:SSC

General: 

एस.एस.सी  दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (कार्यकारी अधिकारी)  परीक्षा "06 दिसंबर 2017 को आयोजित" शिफ्ट 3: (सामान्य जागरूकता) SSC Delhi Police Constables (Executive) Exam "held on 06 Dec 2017" Shift 3 : (General Awareness)

एस.एस.सी  दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (कार्यकारी अधिकारी)  परीक्षा "06 दिसंबर 2017 को आयोजित" शिफ्ट 3:

(सामान्य जागरूकता/सामयिकी)

SSC Delhi Police Constables (Executive) Exam "held on 06 Dec 2017" Shift 3 :

(General Awareness/Current Affairs)

 

QID : 236 - निम्नलिखित में से कौन सा वस्तुओं तथा सेवाओं के उत्पादन के लिए दूसरी आवश्यकता है?
Options:
1) श्रम
2) पानी
3) ज्ञान
4) ईंधन
Correct Answer: श्रम
 

QID : 237 - तटकर एवं व्यापार पर सामान्य समझौते (जीएटीटी) को किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन के द्वारा प्रतिस्थापित किया गया है?
Options:
1) संयुक्त राष्ट्र
2) डब्ल्यूटीओ
3) विश्व बैंक
4) आईएमएफ
Correct Answer: डब्ल्यूटीओ
 

QID : 238 - किस राज्य के किसान भारत में आधुनिक खेती पद्धतियों की कोशिश करने वाले सबसे पहले किसान थे?

I. पंजाब
II. उत्तर प्रदेश
III. तमिलनाडु
Options:
1) केवल I
2) केवल II
3) I तथा II दोनों
4) I, II तथा III सभी
Correct Answer: I तथा II दोनों
 

QID : 239 - ______ भंडार भारत के खाद्य निगम (एफसीआई) के माध्यम सरकार द्वारा अर्जित किया जाने वाला अनाज का भंडार है।
Options:
1) सामान्य
2) अधिमानित
3) बफर
4) आय
Correct Answer: बफर
 

QID : 240 - किस राज्य को एक पार्टी द्वारा नियंत्रित किया जाता है जो अन्य पार्टियों को सत्ता के लिए प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति नहीं देता है?
Options:
1) लोकतांत्रिक राज्य
2) साम्यवादी राज्य
3) कुलीनतांत्रिक राज्य
4) एकतांत्रिक राज्य
Correct Answer: कुलीनतांत्रिक राज्य
 

QID : 241 - एक संविधान में प्रारंभिक कथन जो संविधान के कारणों तथा मार्गदर्शक मूल्यों को बताता है, क्या है?
Options:
1) भेंट
2) धारा
3) प्रारूप
4) प्रस्तावना
Correct Answer: प्रस्तावना
 

QID : 242 - निम्नलिखित शब्द/शब्दों में कौन सा भारतीय संविधान के प्रस्तावना में हुआ है?

I. न्याय
II. स्वतंत्रता
III. समानता
Options:
1) केवल I
2) केवल II
3) I तथा II दोनों
4) I, II तथा III सभी
Correct Answer: I, II तथा III सभी
 

QID : 243 - निम्नलिखित में से कौन सा कथन भारतीय संविधान के सन्दर्भ में सत्य नहीं है?
Options:
1) मौलिक अधिकार न्यायसंगत हैं
2) मौलिक कर्तव्य न्यायसंगत हैं
3) भारत में तीन तरह के आपात हैं
4) अनुच्छेद 18 शीर्षक के उन्मूलन के बारे में बताता है
Correct Answer: मौलिक कर्तव्य न्यायसंगत हैं
 

QID : 244 - प्रायः प्राचीन भारत में, उपज का 1/6-वाँ हिस्सा कर के रुप में निर्धारित किया जाता था, जिसे _____ कहा जाता था।
Options:
1) हिस्सा
2) भाग
3) खण्ड
4) शाला
Correct Answer: भाग
 

QID : 245 - मगध महाजनपद के दो बहुत ही शक्तिशाली शासक कौन थे?

I. बिम्बिसार
II. अजातशत्रु
III. वस्सकार
Options:
1) केवल III
2) केवल II तथा III
3) केवल I तथा II
4) केवल II
Correct Answer: केवल I तथा II

Study Kit for Delhi Police Male & Female Constables Exam

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

QID : 246 - वर्ष 1884 में, नेटल कांग्रेस की स्थापना कहाँ हुई थी?
Options:
1) रूस
2) सिंगापुर
3) दक्षिण अफ्रीका
4) ब्रिटेन
Correct Answer: दक्षिण अफ्रीका
 

QID : 247 - सविनय अवज्ञा आंदोलन किस वर्ष शुरु हुआ था?
Options:
1) 1921

2) 1925

3) 1930

4) 1935
Correct Answer: 1930
 

QID : 248 - प्राचीन भारत में जैन धर्म मुख्य रूप से _____ द्वारा समर्थित था।
Options:
1) किसानों
2) व्यापारियों
3) कुम्हारों
4) कारीगरों
Correct Answer: व्यापारियों
 

QID : 249 - वर्धमान महावीर लिच्छवि वंश के राजकुमार थे जोकि _____ संघ का समूह था।
Options:
1) मगध
2) वज्जि
3) अंग
4) गंधार
Correct Answer: वज्जि
 

QID : 250 - निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य से कर्क रेखा नहीं गुजरती है?
Options:
1) गुजरात
2) उत्तर प्रदेश
3) झारखण्ड
4) मध्य प्रदेश
Correct Answer: उत्तर प्रदेश
 

QID : 251 - भारत की सबसे लंबी झील कौन सी है?
Options:
1) वेम्बनाड झील
2) पुलिकट झील
3) कोल्लेरू झील
4) लोकतक झील
Correct Answer: वेम्बनाड झील
 

QID : 252 - सतलुज तथा काली नदियों के बीच स्थित हिमालय का हिस्सा ______ हिमालय के रूप में जाना जाता है।
Options:
1) असम
2) कुमाऊँ
3) पंजाब
4) कश्मीर तथा हिमाचल
Correct Answer: कुमाऊँ
 

QID : 253 - गंगोत्री ग्लेशियर द्वारा परिपूर्ण गंगा के नदीशीर्ष का क्या नाम है?
Options:
1) पद्मा
2) दामोदर
3) भागीरथी
4) अलकनंदा
Correct Answer: भागीरथी
 

QID : 254 - सामान्य तौर पर, भारत के कौन से क्षेत्र तापमान की बड़ी विपरीत स्थितियाँ अनुभव नहीं करते हैं?
Options:
1) उत्तरी मैदान
2) प्रायद्वीपीय पठार
3) महान भारतीय रेगिस्तान
4) तटीय क्षेत्र
Correct Answer: तटीय क्षेत्र
 

QID : 255 - पूर्व तट आर्थिक गलियारे के प्रथम चरण से कौन से दो भारतीय शहरों को जोड़ा जाएगा?
Options:
1) विशाखापट्टनम-चेन्नई
2) बेंगलुरु-चेन्नई
3) हैदराबाद-रायपुर
4) मुंबई-सूरत
Correct Answer: विशाखापट्टनम-चेन्नई
 

QID : 256 - कौन सा पदार्थ बिजली के प्रवाह को कोई प्रतिरोध प्रदान नहीं करता है?
Options:
1) विसंवाहक
2) संवाहक
3) संधारित्र
4) अतिचालक
Correct Answer: अतिचालक
 

QID : 257 - निम्नलिखित में से कौन सा बिजली का फ़्यूज़ बनाने के लिए इस्तेमाल तारों का एक गुण है?
Options:
1) कम गलनांक
2) अधिक गलनांक
3) अधिक प्रतिरोध
4) कम चालकता
Correct Answer: कम गलनांक
 

QID : 258 - सात इंद्रधनुष के रंगों वाला छोटा सा परिपत्र डिस्क तेज़ी से घुमाये जाने पर कैसा प्रतीत होगा?
Options:
1) लाल
2) बैंगनी
3) हरा
4) सफेद
Correct Answer: सफेद
 

QID : 259 - पराग को पराग-कोश (एंथर) से उसी फूल के वर्तिकाग्र (स्टिग्मा) में हस्तांतरण को ______ कहा जाता है।
Options:
1) स्वपरागण
2) पर-परागण
3) रिवर्स-परागण
4) कृत्रिम-परागण
Correct Answer: स्वपरागण
 

QID : 260 - कौन सी जीवित जीवों में विरासत की इकाई है?
Options:
1) केंद्रिका
2) गुणसूत्र
3) वंशाणु या पित्रैक
4) कोशिका
Correct Answer: वंशाणु या पित्रैक
 

QID : 261 - मैग्नीशियम की एक पतली पट्टी का छोटा सा टुकड़ा एक चमकदार ______ प्रकाश के साथ जलता है।
Options:
1) पीला
2) लाल
3) नीला
4) सफेद
Correct Answer: सफेद
 

QID : 262 - अम्ल तथा क्षारक के बीच प्रतिक्रिया को ______ कहा जाता है।
Options:
1) विषहरण
2) पायसीकरण
3) उदासीनीकरण
4) किण्वन
Correct Answer: उदासीनीकरण
 

QID : 263 - कौन सा पदार्थ बिना खपत हुए, रासायनिक प्रतिक्रिया की दर को बढ़ाता है?
Options:
1) बफर
2) विलायक
3) विलेय
4) उत्प्रेरक
Correct Answer: उत्प्रेरक
 

QID : 264 - निम्नलिखित में से कौन सुनिश्चित करता है कि मृत पौधों तथा जानवरों के पोषक तत्वों को मिट्टी में छोड़ दिया जाए?
Options:
1) चंदवा (कैनोपी) की उपस्थिति
2) अंकुरों की उपस्थिति
3) हयूमस की उपस्थिति
4) कोई विकल्प सही नहीं है
Correct Answer: हयूमस की उपस्थिति
 

QID : 265 - प्रकाश, पोषक तत्व तथा स्थान के लिए समान स्थान पर पनप रहे जीवों  के मध्य प्रतियोगिता के विषय में क्या कहा जा सकता है?
Options:
1) इसका कोई अस्तित्व नहीं है
2) इसका अस्तित्व बहुत दुर्लभ है
3) यह सर्वाधिक तीव्र होते हैं
4) यह औसत होता है
Correct Answer: यह सर्वाधिक तीव्र होते हैं
 

QID : 266 - किस राज्य ने राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में 'हमारी शाला कैसी हो' तथा 'शाला सिद्धि कार्यक्रम' जैसे कार्यक्रम शुरू किए हैं?
Options:
1) बिहार
2) मध्य प्रदेश
3) पंजाब
4) उत्तर प्रदेश
Correct Answer: मध्य प्रदेश
 

QID : 267 - कौन सी एग्रो-प्रोसेसिंग क्लस्टर तथा कृषि-समुद्री प्रसंस्करण के विकास के लिए एक नई केंद्रीय क्षेत्र की योजना है?
Options:
1) प्रधानमंत्री किसान सम्पदा योजना
2) प्रधानमंत्री कृषि विकास योजना
3) प्रधानमंत्री किसान कौशल योजना
4) प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना
Correct Answer: प्रधानमंत्री किसान सम्पदा योजना
 

QID : 268 - वैज्ञानिकों ने ब्रह्मांड के अब तक की दर्ज की गई सबसे प्राचीन A1689B11 नामक ______ आकाशगंगा की खोज की है।
Options:
1) कुंडलित
2) दीर्घवृत्तीय
3) अनियमित
4) टेढ़े-मेढ़े
Correct Answer: कुंडलित
 

QID : 269 - आरएनए संपादन के लिए प्रोग्राम बनाने योग्य ए टू आई प्रतिस्थापन ______ का मुकाबला करने के लिए एक जीन संपादन उपकरण है।
Options:
1) आनुवंशिक रोग
2) डीएनए अध: पतन
3) आकृति परिवर्तन
4) कोई विकल्प सही नहीं है
Correct Answer: आनुवंशिक रोग
 

QID : 270 - भारत ने अपना समग्र ______ एशिया कप खिताब जीतने के लिए पुरुषों की 2017 एशिया कप हॉकी खिताब में मलेशिया को हराया।
Options:
1) दूसरे
2) तीसरे
3) चौथे
4) पांचवे
Correct Answer: तीसरे
 

QID : 271 - 2017 में विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में किस बैडमिंटन खिलाड़ी ने रजत पदक जीता?
Options:
1) साइना नेहवाल
2) पी. वी. सिंधु
3) ज्वाला गुट्टा
4) नेहा पंडित
Correct Answer: पी. वी. सिंधु
 

QID : 272 - 18 जुलाई, 2017 को निम्नलिखित में से किस पर भारत तथा चीन ने विश्व व्यापार संगठन में एक संयुक्त प्रस्ताव प्रस्तुत किया था?
Options:
1) सहायता का समग्र मापन
2) व्यापार विकृत सब्सिडी
3) कृषि व्यापार के नियम
4) कोई विकल्प सही नहीं है
Correct Answer: सहायता का समग्र मापन
 

QID : 273 - 29 अक्टूबर, 2017 को भारत ने ईरान के चाबहार बंदरगाह के माध्यम से किस देश के लिए गेहूँ का लदान भेजा था?
Options:
1) अफगानिस्तान
2) म्यांमार
3) मालदीव
4) पाकिस्तान
Correct Answer: अफगानिस्तान
 

QID : 274 - 2017 के हृदयनाथ मंगेशकर पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
Options:
1) अमिताभ बच्चन
2) ए.आर. रहमान
3) जावेद अख्तर
4) आशा भोसले
Correct Answer: जावेद अख्तर
 

QID : 275 - 2017 डिस्कवरी एजुकेशन 3एम युवा वैज्ञानिक प्रतियोगिता किसने जीती है?
Options:
1) गीतांजलि राव
2) मानसा मेंदु
3) लालित्य आचार्य
4) अनिका भगवातुला
Correct Answer: गीतांजलि राव
 

QID : 276 - भारत में कौन सा संगठन अपने मौजूदा कानूनी ढांचे के तहत 'इनिशियल कॉइन ऑफरिंग्स (आईसीओ)' लाने की योजना बना रहा है?
Options:
1) भारतीय प्रतिभूति तथा विनिमय बोर्ड (सेबी)
2) भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई)
3) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई)
4) भारतीय आर्थिक विकास तथा अनुसंधान संघ (आईईडीआरए)
Correct Answer: भारतीय प्रतिभूति तथा विनिमय बोर्ड (सेबी)
 

QID : 277 - ग्रांट थर्नटन इंटरनेशनल बिजनेस रिपोर्ट, 2017 के अनुसार सितंबर तिमाही में भारत बिजनेस ऑप्टिमिस्म इंडेक्स में किस स्थान पर खिसक गया है?
Options:
1) 5-वांं
2) 7-वांं
3) 11-वांं
4) 18-वांं
Correct Answer: 7-वांं
 

QID : 278 - 30 अक्टूबर 2017 को भारत ने किस देश के साथ ऊर्जा, व्यापार तथा रेलवे सहित महत्वपूर्ण क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए 6 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं?
Options:
1) इटली
2) स्पेन
3) जर्मनी
4) फ्रांस
Correct Answer: इटली
 

QID : 279 - 5 अक्टूबर 2017 को इथियोपिया ने किस शहर में भारत व्यापार मंच की 12 वीं वर्षगांठ को मनाने के लिए एक व्यापार वार्ता का आयोजन किया था?
Options:
1) अदिस अबाबा
2) धिरे दावा
3) बहीर दार
4) हरार
Correct Answer: अदिस अबाबा
 

QID : 280 - भारत में आद्रभूमि के नियमों का किस वर्ष का संस्करण, 26 सितम्बर, 2017 को अधिसूचित नए आद्रभूमि नियम, 2017 द्वारा प्रतिस्थापित होगा?
Options:
1) 2002

2) 2005

3) 2010

4) 2013
Correct Answer: 2010
 

QID : 281 - तलानोआ वार्ता तीन मुख्य प्रश्नों के आस-पास संरचित है। कौन सा तीन प्रश्नों में से नहीं है?
Options:
1) हम कहाँ है?
2) हम कहाँ जाना चाहते है?
3) क्या किये जाने की आवश्यकता है?
4) हम वहाँ कैसे जायेंगे?
Correct Answer: क्या किये जाने की आवश्यकता है?
 

QID : 282 - अगस्त 2017 में, उत्तर प्रदेश में स्वच्छ भारत अभियान के लिए ब्रांड एंबेसडर किसे बनाया गया?
Options:
1) अमिताभ बच्चन
2) अक्षय कुमार
3) सुनील शेट्टी
4) विद्या बालन
Correct Answer: अक्षय कुमार
 

QID : 283 - 6,153 मीटर ऊँचा पर्वत स्टोक कांगड़ी चढ़ने वाले सबसे कम आयु के भारतीय कौन है?
Options:
1) लावण्या
2) काम्या कार्तिकेयन
3) अराति साहा
4) अर्चना सरदाना
Correct Answer: काम्या कार्तिकेयन
 

QID : 284 - 27 अक्टूबर, 2017 को कौन सा देश अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीसी) को छोड़ने वाला पहला देश बना है?
Options:
1) सूडान
2) इज़राइल
3) बुरुंडी
4) रूस
Correct Answer: बुरुंडी

 

QID : 285 -अक्टूबर, 2017 में किस देश का पासपोर्ट 159 के वीजा मुक्त स्कोर के साथ दुनिया का सबसे शक्तिशाली बन गया है?
Options:
1) नीदरलैंड
2) इंडोनेशिया
3) जापान
4) सिंगापुर
Correct Answer: सिंगापुर

Study Kit for Delhi Police Male & Female Constables Exam

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

Courtesy:SSC

General: 

एस.एस.सी  दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (कार्यकारी अधिकारी)  परीक्षा "06 दिसंबर 2017 को आयोजित" शिफ्ट 3: (तर्क शक्ति) SSC Delhi Police Constables (Executive) Exam "held on 06 Dec 2017" Shift 3 : (Reasoning)

एस.एस.सी  दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (कार्यकारी अधिकारी)  परीक्षा "06 दिसंबर 2017 को आयोजित" शिफ्ट 3: (तर्क शक्ति)

SSC Delhi Police Constables (Executive) Exam "held on 06 Dec 2017" Shift 3 : (Reasoning)

QID : 201 - निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से संबंधित शब्द को चुनिए।

लाल : रंग : : कलम : ?
Options:
1) लेखन सामग्री
2) लिखना
3) स्याही
4) नीला
Correct Answer: लेखन सामग्री

QID : 202 - निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से संबंधित अक्षरों को चुनिए।

TRUMP : QNVSU : : BRUCE : ?
Options:
1) FBTSA
2) EDUSB
3) DBTQA
4) FDVSC
Correct Answer: FDVSC
 

QID : 203 - निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से संबंधित संख्या को चुनिए।

324 : 657 : : 461 : ?
Options:
1) 584
2) 691
3) 794
4) 831
Correct Answer: 794

QID : 204 - निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द को चुनिए।
Options:
1) कृंतक
2) सरीसृप
3) उभयचर
4) गाय
Correct Answer: गाय
 
QID : 205 - निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम अक्षरों को चुनिए।
Options:
1) JLOQT
2) EGJLP
3) BDGIL
4) HJMOR
Correct Answer: EGJLP
 
QID : 206 - निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम संख्या युग्म को चुनिए।
Options:
1) 7 – 4
2) 9 – 6
3) 11 – 8
4) 23 – 21
Correct Answer: 23 – 21
 

QID : 207 - निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम संख्या युग्म को चुनिए।
Options:
1) 6 – 39
2) 9 – 84
3) 4 – 19
4) 7 – 50
Correct Answer: 7 – 50
 

QID : 208 - 


Options:
1) 5

2) 4

3) 6

4) 3
Correct Answer: 4
 

QID : 209 - 


Options:
1) 10

2) 11

3) 12

4) 9
Correct Answer: 11
 

QID : 210 - 


Options:
1) 5

2) 9

3) 7

4) 8
Correct Answer: 8
 

QID : 211 - 


Options:
1) 8

2) 7

3) 6

4) 11
Correct Answer: 11
 

QID : 212 - 


Options:
1) 


2) 


3) 


4) 

Correct Answer: 

QID : 213 - 


Options:
1) 


2) 


3) 


4) 

Correct Answer: 

QID : 214 - 


Options:
1) 


2) 


3) 


4) 

Correct Answer: 

QID : 215 - 


Options:
1) 62

2) 68

3) 72

4) 78
Correct Answer: 68
 

QID : 216 - वह आरेख चुनिए जो नीचे दिए गए वर्गों के बीच के संबंध का सही निरूपण करता है।

कलम, पेंसिल, बोतल
Options:
1) 

2) 

3) 

4) 

Correct Answer: 

QID : 217 - 


Options:
1) 20

2) 26

3) 51

4) 36
Correct Answer: 20
 

QID : 218 - निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता।

INCARNATION
Options:
1) RAIN
2) CARE
3) COIR
4) TRAIN
Correct Answer: CARE
 

QID : 219 -नीचे दिए गए प्रश्न में कुछ कथन और उनके बाद उन कथनों पर आधारित कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। दिए गए कथनों को सही माने, चाहे उनमें सामान्य ज्ञात तथ्यों से भिन्नता हो। सभी निष्कर्ष पढ़ें और फिर निर्धारित करें कि दिए गए कौन से निष्कर्ष, दिए गए कथनों के आधार पर युक्तिसंगत हैं।

कथनः
I. कोई गाड़ी सफेद नहीं है।
II. कुछ सफेद नीले हैं।

निष्कर्षः
I. सभी नीले सफेद हैं।
II. कुछ गाड़ियाँ नीली हैं।
Options:
1) केवल निष्कर्ष (I) सही है।
2) केवल निष्कर्ष (II) सही है।
3) दोनों ही निष्कर्ष सही हैं।
4) न तो निष्कर्ष (I) न ही निष्कर्ष (II) सही है।
Correct Answer: न तो निष्कर्ष (I) न ही निष्कर्ष (II) सही है।
 

QID : 220 - नीचे दिए गए प्रश्न में कुछ कथन और उनके बाद उन कथनों पर आधारित कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। दिए गए कथनों को सही माने, चाहे उनमें सामान्य ज्ञात तथ्यों से भिन्नता हो। सभी निष्कर्ष पढ़ें और फिर निर्धारित करें कि दिए गए कौन से निष्कर्ष, दिए गए कथनों के आधार पर युक्तिसंगत हैं।

कथनः
I. सभी पेंसिलें घड़ियाँ हैं।
II. कुछ घड़ियाँ काली हैं।

निष्कर्षः
I. कुछ काले पेंसिलें हैं।
II. सभी घड़ियाँ काली हैं।
III. कुछ पेंसिलें घड़ियाँ नहीं हैं।
Options:
1) केवल निष्कर्ष (I) सही है।
2) केवल निष्कर्ष (II) सही है।
3) केवल निष्कर्ष (II) तथा (III) सही हैं।
4) कोई निष्कर्ष सही नहीं है।
Correct Answer: कोई निष्कर्ष सही नहीं है।
 

QID : 221 - एक महिला की ओर संकेत करते हुए, लोकेश ने कहा, "वह मेरी माता की एकमात्र पुत्री की पुत्री है।" लोकेश उस महिला से किस प्रकार संबंधित है?
Options:
1) पिता
2) पुत्र
3) भाई
4) मामा
Correct Answer: मामा
 
<

QID : 222 - J, P का पुत्र है जोकि M का भाई है। M, A की पुत्री है। L, J की बहन है। L, A से किस प्रकार संबंधित है?
Options:
1) पुत्री
2) पत्नी
3) बहन
4) पौत्री
Correct Answer: पौत्री
 

QID : 223 - कौन सी संख्या 300 के 80% से 40% कम है?
Options:
1) 156
2) 144
3) 172
4) 136
Correct Answer: 144
 

QID : 224 - दो संख्याएँ 3 : 2 के अनुपात में है। यदि प्रत्येक संख्या में से 6 घटाया जाये, तो अनुपात 12 : 7 हो जाता है। छोटी संख्या का मान क्या है?
Options:
1) 25

2) 30

3) 20

4) 18
Correct Answer: 20
 

QID : 225 - दिए गए प्रश्न में, चार आकृतियाँ दी गई हैं जिसमें से तीन किसी एक गुण के आधार पर समान हैं तथा एक सर्वप्रकार भिन्न है। भिन्न आकृति को चुनिए।
Options:
1) 


2) 


3) 


4) 


Correct Answer: 

QID : 226 - दिए गए प्रश्न में, चार आकृतियाँ दी गई हैं जिसमें से तीन किसी एक गुण के आधार पर समान हैं तथा एक सर्वप्रकार भिन्न है। भिन्न आकृति को चुनिए।
Options:
1) 


2) 


3) 


4) 


Correct Answer: 

QID : 227 - दिए गए प्रश्न में, चार आकृतियाँ दी गई हैं जिसमें से तीन किसी एक गुण के आधार पर समान हैं तथा एक सर्वप्रकार भिन्न है। भिन्न आकृति को चुनिए।
Options:
1) 


2) 


3) 


4) 


Correct Answer: 

QID : 228 - निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से लुप्त अंक ज्ञात कीजिए।

11, 13, 16, 20, 25, ?
Options:
1) 43
2) 29
3) 31
4) 38
Correct Answer: 31
 

QID : 229 - निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से लुप्त अंक ज्ञात कीजिए।

5, 6, 11, 17, 28, ?
Options:
1) 43
2) 45
3) 38
4) 35
Correct Answer: 45
 

QID : 230 - 


Options:
1) 


2) 


3) 


4) 

Correct Answer: 

QID : 231 - 


Options:
1) 


2) 


3) 


4) 

Correct Answer: 

QID : 232 - 


Options:
1) 


2) 


3) 


4) 

Correct Answer: 

QID : 233 - एक विशिष्ट कोड भाषा में, "FREAK" को "IUHDN" लिखा जाता है। इस कोड भाषा में "STROM" को किस प्रकार लिखा जाएगा?
Options:
1) VWURP
2) HGILN
3) VXRIT
4) WRPVX
Correct Answer: VWURP
 

QID : 234 - एक विशिष्ट कोड भाषा में, "STAMP" को "71" तथा "FROM" को "54" लिखा जाता है। इस कोड भाषा में "LOCKS" को किस प्रकार लिखा जाएगा?
Options:
1) 60
2) 62
3) 64
4) 66
Correct Answer: 62
 

QID : 235 - एक विशिष्ट कोड भाषा में, "LUKEWORM" को "OTQYGMWN" लिखा जाता है। इस कोड भाषा में "STALMATE" को किस प्रकार लिखा जाएगा?
Options:
1) GVCONCVU
2) CRYKJYRQ
3) CVYOJCRU
4) GRCKNYVQ
Correct Answer: GVCONCVU
 

Study Kit for Delhi Police Male & Female Constables Exam

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

Courtesy:SSC

General: 
Subjects: 

एस.एस.सी वैज्ञानिक सहायक परीक्षा "23 नवंबर 2017 को आयोजित" शिफ्ट 2: ( कंप्यूटर विज्ञान) SSC Scientific Assistant Exam "held on 23 Nov 2017" Shift 2 : (Computer Science)

एस.एस.सी वैज्ञानिक सहायक परीक्षा "23 नवंबर 2017 को आयोजित" शिफ्ट 2: ( कंप्यूटर विज्ञान)

SSC Scientific Assistant Exam "held on 23 Nov 2017" Shift 2 : (Computer Science)

QID : 901 - अगर निविष्टियाँ 1, 1, और 0 हैं, तो निम्न में से कौन सा तार्किक आपरेशन 0 का निर्गत करते हैं?
Options:
1) OR और AND
2) OR, AND, एक्सक्लूसिव-OR
3) AND, एक्सक्लूसिव- OR और एक्सक्लूसिव-NOR
4) एक्सक्लूसिव-NOR
Correct Answer: AND, एक्सक्लूसिव- OR और एक्सक्लूसिव-NOR
 
QID : 902 - _____________ कोड जिसे एक कैरक्टर का प्रतिनिधित्व करने के लिए 7 बिट की जरूरत होती है।
Options:
1) ASCII
2) BCD
3) EBCDIC
4) इनमे से कोई नहीं 
Correct Answer: ASCII
 
QID : 903 - निम्न में से कौन दो स्वतंत्र मेमोरी ऑपरेशन की शुरुआत के बीच न्यूनतम समय विलंब को परिभाषित करता है?
Options:
1) एक्सेस टाइम
2) साइकल टाइम
3) ट्रांसफर रेट
4) लेटेंसी टाइम
Correct Answerसाइकल टाइम
 
QID : 904 - प्रोग्राम काउंटर (पीसी) के बारे में निम्न में से कौन सा कथन सही है?
Options:
1) यह एक रजिस्टर है
2) यह रोम में एक सेल है
3) वर्तमान अनुदेश के निष्पादन के दौरान, इसका कंटेंट बदलता नहीं है
4) इनमे से कोई नहीं
Correct Answer: यह एक रजिस्टर है
 
QID : 905 - यदि (123)5 = (A3)B तो A के लिए कितने मान संभव है?
Options:
1) 3
 2) 2
 3) 1
 4) 4
 Correct Answer: 2
 
QID : 906 - निम्नलिखित में से किस के द्वारा मेमोरी एक्सेस और CPU संचालन के बीच गति असंतुलन को कम किया जा सकता है?
Options:
1) कैश मेमोरी 
2) कैश मेमोरी या मेमोरी इंटरलीविंग
3) मेमोरी के आकार को कम करना
4) इनमे से कोई नहीं
Correct Answer: कैश मेमोरी या मेमोरी इंटरलीविंग
 
QID : 907 - निम्न कथनों में से कौन सा गलत हैं?
Options:
1) बिट पैटर्न स्कैन करके, यह कहा जा सकता है कि यह डेटा का प्रतिनिधित्व करता है या नहीं
2) सूचना का एक दिया गया टुकड़ा डेटा है या नहीं, यह उस विशेष एप्लिकेशन पर निर्भर करता है
3) सकारात्मक संख्या 2 के पूरक रूप में प्रदर्शित नहीं की जा सकती है
4) सकारात्मक संख्या 1 के पूरक रूप में प्रदर्शित नहीं की जा सकतीं है
Correct Answer: बिट पैटर्न स्कैन करके, यह कहा जा सकता है कि यह डेटा का प्रतिनिधित्व करता है या नहीं
 
QID : 908 - निम्न में से, DRAM  रीफ्रेश करने के लिए किसे अतिरिक्त हार्डवेयर की आवश्यकता नहीं है
Options:
1) 8085
 2) मोटोरोला-6800
3) Z-80
 4) इनमे से कोई नहीं
Correct Answer: Z-80
  
QID : 909 - निम्न में से कौन सा एमओएस उपकरणों का एक फायदा है जो की द्विध्रुवीय उपकरणों पर नहीं है?
Options:
1) यह उच्च बिट घनत्व की अनुमति देता है और यह लागत प्रभावी भी है
2) इसे बनाना आसान है
3) यह उच्च प्रतिबाधा है
4) यह परिचालन गति है 
Correct Answer: यह परिचालन गति है
 
QID : 910 -
 निम्नलिखित में से कौन सा बूलियन एक्सप्रेशन X + X' Y के बराबर है?
Options:
1) X + XY
 2) Y + YX
 3) X' Y + Y' X
 4) इनमे से कोई नहीं
Correct Answer: इनमे से कोई नहीं

Study Kit for SSC Scientific Assistant (IMD) EXAM 2017


 QID : 911 - निम्न में से कौन सा / से पंजीकृत हैं?
Options:
1) बफर
2) स्टेक पॉइंटर
3) स्टैक पॉइंटर और प्रोग्राम काउंटर दोनों
4) इनमे से कोई नहीं
Correct Answer: स्टैक पॉइंटर और प्रोग्राम काउंटर दोनों
 
QID : 912 - निम्न में से किस पर CPU किसी भी समय रीड और राइट करने का कार्य करता है?
Options:
1) ROM
 2) PROM
 3) EPROM
 4) RAM
 Correct Answer: EPROM
 
QID : 913 - निम्न में कौन सा नॉन- वोलेटाइल मेमोरी है?
Options:
1) ROM
 2) LSI
 3) RAM
 4) VLSI
 Correct Answer: ROM
  
QID : 914 - निम्न में से कौन सा बैकअप फ़ाइलों के बारे में गलत है?
Options:
1) जब कोई डॉक्यूमेंट सेव करता तो ये फ़ाइलें स्वचालित रूप से उत्पन्न हो जाती हैं।
2) ये फ़ाइलें कंप्यूटर के खराब हो जाने या बिजली की विफलता के कारण दस्तावेज़ को सुरक्षित रखने में सहायता करती हैं।
3) जैसे ही कंप्यूटर बंद हो जाता है, ये फ़ाइलें डिलीट हो जाती हैं।
4) इनमे से कोई नहीं
Correct Answerजैसे ही कंप्यूटर बंद हो जाता है, ये फ़ाइलें डिलीट हो जाती हैं।
 
QID : 915 - इनमें से कौन सा निर्माता या कंप्यूटर उपयोगकर्ता द्वारा एक बार प्रोग्राम किया जा सकता है? ( एक बार प्रोग्राम किए जाने के बाद, इसे संशोधित नहीं किया जा सकता है।)
Options:
1) RAM
 2) ROM
 3) PROM
 4) EPROM
Correct Answer: PROM
 
QID : 916 - निम्न में से कौन सा कथन अप्रत्यक्ष स्मृति को दर्शाता है?
Options:
1) यह एक बहुत बड़ी मेन मेमोरी है।
2) यह एक बहुत बड़ी सेकंडरी मेमोरी है।
3) यह एक बहुत बड़ी मेमोरी का भ्रम है।
4) यह एक प्रकार की मेमोरी है जिसे सुपर कंप्यूटर में प्रयोग किया जाता है।
Correct Answerयह एक बहुत बड़ी मेमोरी का भ्रम है।
 
QID : 917 - निम्न में से कौन सा कथन 'ओवरले' को संदर्भित करता है?
Options:
1) यह ऑपरेटिंग सिस्टम का एक हिस्सा है।
2) यह एक स्पेसिफिक मेमोरी लोकेशन है।
3) स्वैपिंग द्वारा बड़े कार्यक्रम चलाने के लिए पुराने दिनों में काम आने वाली यह एक सिंगल कंटिजियस मेमोरी थी।
4) यह कई यूजर फाइलों के साथ सिस्टम को ओवरलोड कर रहा है।
Correct Answer: स्वैपिंग द्वारा बड़े कार्यक्रम चलाने के लिए पुराने दिनों में काम आने वाली यह एक सिंगल कंटिजियस मेमोरी थी।
 
QID : 918 - निम्न में से कौन सा कथन समवर्ती प्रक्रियाओं के बारे में सही है?
Options:
1) वे प्रक्रियाएं हैं जो समय पर ओवरलैप नहीं करती हैं।
2) यह समय-समय पर ओवरलैप करने वाली प्रक्रियाएं हैं।
3) वे प्रक्रियाएं जो एक ही समय में एक प्रोसेसर द्वारा निष्पादित होती हैं।
4) इनमे से कोई नहीं
Correct Answer: यह समय-समय पर ओवरलैप करने वाली प्रक्रियाएं हैं।
 
QID : 919 - वह पृष्ठ प्रतिस्थापन नीति है जो मेमोरी का आकार बढ़ने पर कभी-कभी अधिक पृष्ठ दोषों की ओर ले जाता है
Options:
1) FIFO
 2) LRU
 3) ऐसी को नीति मौजूद नहीं है
4) इनमे से कोई नहीं
Correct Answer: FIFO
  
QID : 920 - निम्न में से वास्तविक समय प्रणाली हैं
Options:
1) एक ऑनलाइन रेलवे आरक्षण प्रणाली
2) एक प्रक्रिया नियंत्रण प्रणाली
3) विमान नियंत्रण प्रणाली
4) प्रक्रिया नियंत्रण प्रणाली और विमान नियंत्रण प्रणाली दोनों
Correct Answer: प्रक्रिया नियंत्रण प्रणाली और विमान नियंत्रण प्रणाली दोनों
 
QID : 921 - पेज मेमोरी सिस्टम में, यदि पेज का आकार बढ़ता है, तो आम तौर पर इंटरनल फ्रेगंनेटेशन
Options:
1) कम हो जाता है
2) अधिक हो जाता है
3) स्थिर रहता है
4) इनमे से कोई नहीं
Correct Answer: अधिक हो जाता है
 
QID : 922 - एक ऑपरेटिंग सिस्टम में 3 उपयोगकर्ता प्रक्रियाएं होती हैं जिसमें प्रत्येक को संसाधन R  की 2 इकाइयों की आवश्यकता होती हैं। R की इकाई की वह न्यूनतम संख्या जिससे कोई भी गतिरोध कभी नहीं होगा वह है
Options:
1) 2
 2) 4
 3) 7
 4) 5
 Correct Answer: 4
  
QID : 923 - पारस्परिक बहिष्कार समस्या उत्पन्न होती है__________।
Options:
1) दो विघटित प्रक्रियाओं के बीच जो इंटरेक्ट नहीं करते हैं
2) संसाधनों के बीच जो प्रक्रियाओं को साझा करते है
3) प्रक्रियाओं के बीच जो समान स्रोत का उपयोग नहीं करते हैं
4) इनमे से कोई नहीं
Correct Answer: प्रक्रियाओं के बीच जो समान स्रोत का उपयोग नहीं करते हैं
 
QID : 924 - इसमें मेमोरी संरक्षण किसी काम की नहीं होती है
Options:
1) सिंगल यूजर सिस्टम
2) गैर-मल्टिप्रोग्रामिंग सिस्टम
3) गैर-मल्टीटास्किंग सिस्टम
4) इनमे से कोई नहीं
Correct Answer: इनमे से कोई नहीं
 
QID : 925 - डिस्क शेड्यूलिंग में इसका निर्णय करना शामिल है
Options:
1) किस डिस्क को अब एक्सेस किया जाना चाहिए
2) एक क्रम जिसमें डिस्क एक्सेस अनुरोधों को सर्विस किया जाना चाहिए
3) फिज़िकल सिस्टम जहां डिस्क में फ़ाइलों को एक्सेस करना चाहिए
4) इनमे से कोई नहीं
Correct Answer: एक क्रम जिसमें डिस्क एक्सेस अनुरोधों को सर्विस किया जाना चाहिए
 
QID : 926 - निम्न में से किस में डर्टी बिट का प्रयोग दिख रहा है?
Options:
1) करप्टड डेटा के साथ पेज
2) मेमोरी में गलत पेज
3) वह पेज जिन्हें कैश मेमोरी में लोड होने के बाद संशोधित किया गया है
4) पेज जिसे कम बार तक एक्सेस किया जा सकता है
Correct Answer: वह पेज जिन्हें कैश मेमोरी में लोड होने के बाद संशोधित किया गया है
 
QID : 927 - निम्न में से कौन सेवा ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा समर्थित नहीं है?
Options:
1) सुरक्षा
2) लेखांकन
3) कम्पाइलेशन
4) I /O ऑपरेशन
Correct Answer: कम्पाइलेशन
 
QID : 928 - निम्न में से किसके लिए फर्स्ट-फिट, बेस्ट-फिट और वर्स्ट-फिट एल्गोरिदम का उपयोग किया गया है?
Options:
1) मेमोरी के निकटतम आवंटन
2) स्मृति का लिंक्ड आवंटन
3) स्मृति का जुड़ाव आवंटन
4) सभी विकल्प सही हैं
Correct Answer: मेमोरी के निकटतम आवंटन
 
QID : 929 - निम्न में से कौन सा / से एकल-उपयोगकर्ता ऑपरेटिंग सिस्टम है?
Options:
1) MS-DOS
 2) UNIX
 3) MS -DOS और UNIX दोनों
4) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: MS-DOS
  
QID : 930 - एक बहु क्रमादेशन वातावरण में
 Options:
1) प्रोसेसर एक समय में एक से अधिक प्रक्रिया निष्पादित करता है
2) कार्यक्रम एक से अधिक व्यक्ति द्वारा विकसित किए गए हैं
3) एक से अधिक प्रक्रिया मेमोरी में रहती है
4) एक ही उपयोगकर्ता एक ही समय में कई कार्यक्रमों को निष्पादित कर सकता है
Correct Answer: एक से अधिक प्रक्रिया मेमोरी में रहती है
 
QID : 931 - वर्चुअल मेमोरी का आकार किस के आकार पर निर्भर करता है
Options:
1) डेटा बस
2) मेन मेमोरी
3) एड्रेस बस
4) इनमे से कोई नहीं
Correct Answer: एड्रेस बस
 
QID : 932 - निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य हैं?
Options:
1) ओवरले का उपयोग फिज़िकल मेमोरी के आकार को बढ़ाने के लिए किया जाता है।
2) ओवरले का उपयोग लॉजिकल एड्रेस स्पेस को बढ़ाने के लिए किया जाता है।
3) जब ओवरले का उपयोग किया जाता है, तो एक प्रक्रिया का आकार फिज़िकल मेमोरी के आकार तक सीमित नहीं होता है।
4) फिसिकल एड्रेस स्पेस के लॉजिकल एड्रेस स्पेस से छोटा होने पर ओवरले का उपयोग किया जाता है।
Correct Answer: जब ओवरले का उपयोग किया जाता है, तो एक प्रक्रिया का आकार फिज़िकल मेमोरी के आकार तक सीमित नहीं होता है।
 
QID : 933 - 
 

Options:
1) 12.8 ms
 2) 8 ms
3) 16 ms
 4) इनमे से कोई नहीं
Correct Answer: 12.8 ms
  
QID : 934 - पार्टीशंड मेमोरी एलोकेशन में,
Options:
1) बेस्ट-फिट एल्गोरिथ्म हमेशा फर्स्ट-फिट एल्गोरिथ्म से बेहतर होता है।
2) फर्स्ट-फिट एल्गोरिथ्म हमेशा बेस्ट-फिट एल्गोरिथ्म से बेहतर होता है।
3) फर्स्ट-फिट और बेस्ट-फिट एल्गोरिथ्म की श्रेष्ठता मेमोरी सीक्वेंस के अनुक्रम पर निर्भर करती है।
4) इनमे से कोई नहीं
Correct Answer: फर्स्ट-फिट और बेस्ट-फिट एल्गोरिथ्म की श्रेष्ठता मेमोरी सीक्वेंस के अनुक्रम पर निर्भर करती है।
 
QID : 935 - कैस्केडिंग टर्मिनेशन का मतलब है कि पेरेंट टर्मिनेशन से पहले सभी चाइल्ड प्रोसेसेज को खत्म करना
Options:
1) सामान्य रूप से
2) असामान्य रूप से
3) सामान्य रूप से या असामान्य रूप से
4) इनमे से कोई नहीं
Correct Answer: सामान्य रूप से
 
QID : 936 - निम्न में से कौन सा एक रियल टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम में सबसे उपयुक्त शेड्यूलिंग स्कीम है?
Options:
1) राउंड-रोबिन
2) पहले आओ पहले पाओ
3) रिक्तिपूर्व शेड्यूलिंग
4) यादृच्छिक शेड्यूलिंग
Correct Answer: रिक्तिपूर्व शेड्यूलिंग
 
QID : 937 - यदि 32 सेगमेंट उपलब्ध हैं, प्रत्येक 1 KB के आकार का  है, तो लॉजिकल एड्रेस होगा
Options:
1) 13 बिट्स
2) 14 बिट्स 
3) 15 बिट्स
4) 16 बिट्स
Correct Answer: 15 बिट्स
 
QID : 938 - जब किसी सबरूटीन को कॉल किया जाता है

 Options:
1) यह एक नयी लोकैलिटी को परिभाषित करता है
2) यह उसी लोकैलिटी पर है जहां से इसे कॉल किया गया था
3) यह एक नयी लोकैलिटी परिभाषित नहीं करता है
4) इनमे से कोई नहीं
Correct Answer: यह एक नयी लोकैलिटी को परिभाषित करता है
 
QID : 939 - निम्न पेज रेफेरेंस स्ट्रिंग पर विचार करें:
1 2 3 4 2 1 5 6 2 1 2 3 7 6 3 2 1 2 3 6
4 फ़्रेमों के साथ LRU पेज  रिप्लेसमेंट एल्गोरिथ्म के लिए, पेज फाल्ट की संख्या इस प्रकार है: 
Options:
1) 14
 2) 5
3) 10
 4) 11
 Correct Answer: 10
  
QID : 940 - निम्नलिखित में से कौन से कथन सत्य हैं?
Options:
1) थ्रैशिंग CPU उपयोग को बढ़ाता है
2) थ्रैशिंग CPU उपयोग को घटा देता है
3) थ्रैशिंग CPU उपयोग स्थिरता रखता है 
4) इनमे से कोई नहीं
Correct Answer: थ्रैशिंग CPU उपयोग को घटा देता है
 
QID : 941 - एक I /O  पोर्ट में आमतौर पर चार रजिस्टर होते हैं:
स्टेट्स, _______, _________ और _______ 
Options:
1) कण्ट्रोल, सिस्टम इन, सिस्टम आउट
2) कण्ट्रोल, डेटा इन, डेटा आउट
3) कण्ट्रोल, फ्लो इन, फ्लो आउट
4) कण्ट्रोल, इनपुट, निर्गत
Correct Answer: कण्ट्रोल, डेटा इन, डेटा आउट
 
QID : 942 - इनपुट प्राप्त करने के लिए होस्ट के द्वारा निम्न रजिस्टर्स में से तैयार है?

 Options:
1) फ्लो इन
2) फ्लो आउट
3) डेटा इन
4) डेटा ​​​​आउट
Correct Answer:  डेटा इन
 
QID : 943 - CPU हार्डवेयर में एक तार होता है जिसे __________ कहा जाता है जिसका कि प्रत्येक अनुदेश निष्पादित करने के बाद CPU बोध करता है।
Options:
1) लाइन भेजने में बाधा
2) इंटरप्ट रिक्वेस्ट लाइन
3) इंटरप्ट बस  
4) इंटरप्ट रिसीविंग लाइन
Correct Answer: इंटरप्ट रिक्वेस्ट लाइन
 
QID : 944 - निम्न में से कौन सा एक अनूठा टैग है, आमतौर पर एक संख्या जो फाइल सिस्टम के भीतर फाइल को पहचानती है?
Options:
1) फ़ाइल आइडेंटीफाइर
2) फ़ाइल नेम
3) फाइल टाइप 
4) इनमे से कोई नहीं
Correct Answer: फ़ाइल आइडेंटीफाइर
 
QID : 945 - निम्न में से कौन से कथन सत्य हैं?
Options:
1) स्पेसिफिक सिस्टम कॉल का उपयोग करके, हम फ़ाइल को नहीं खोल सकते है।
2) विशिष्ट सिस्टम कॉल का उपयोग करके, हम फ़ाइल को रीड नहीं कर सकते है।
3) विशिष्ट सिस्टम कॉल का उपयोग करके, हम फ़ाइल में राइट नहीं कर सकते है।
4) इनमे से कोई नहीं
Correct Answer: इनमे से कोई नहीं
 
QID : 946
- निम्न में से कौन सा कथन सत्य है?
Options:
1) इंटरप्ट वेक्टर में इंटरप्ट शामिल हैं।
2) इंटरप्ट वेक्टर में विशेष इंटरप्ट हैंडलर के मेमोरी एड्रेस शामिल हैं।
3) इंटरप्ट वेक्टर में इंटरप्ट के पहचानकर्ता होते हैं।
4) इंटरप्ट वेक्टर में डिवाइस एड्रेस शामिल हैं।
Correct Answer: इंटरप्ट वेक्टर में विशेष इंटरप्ट हैंडलर के मेमोरी एड्रेस शामिल हैं।
 
QID : 947 - निम्न में से कौन सा हिस्सा शून्य से विभाजन के वर्गीकरण को संदर्भित करता है, संरक्षित या गैर विद्यमान मेमोरी एड्रेस तक पहुंच सकता है, या उपयोगकर्ता मोड से एक विशेषाधिकार प्राप्त निर्देश को निष्पादित करने का प्रयास करता है?
Options:
1) एरर्स
2) एक्सेप्शन्स
3) इंटरप्ट हैंडलर्स
4) सभी विकल्प सही हैं
Correct Answer: एक्सेप्शन्स
 
QID : 948 - निम्न में से कौन सा बड़े डेटा स्थानान्तरण के लिए उपयोग किया जाता है?
Options:
1) DMA
 2) प्रोग्राम्ड I/O
3) कंट्रोलर रजिस्टर
4) इनमे से कोई नहीं
Correct Answer: DMA
  
QID : 949 - निम्न कथन में से कौन सा सत्य नहीं है?
Options:
1) एक शेयरेबल डिवाइस एक डेडिकेटेड डिवाइस के विपरीत है।
2) एक समर्पित उपकरण एक साझा डिवाइस के समान है।
3) एक समर्पित डिवाइस को कई प्रक्रियाओं द्वारा समवर्ती रूप से उपयोग नहीं किया जा सकता है।
4) इनमे से कोई नहीं
Correct Answer: एक समर्पित उपकरण एक साझा डिवाइस के समान है।
 
QID : 950 - एक कीबोर्ड एक ऐसे डिवाइस का उदाहरण है जिसे ______ इंटरफ़ेस के माध्यम से एक्सेस किया जाता है।
Options:
1) ब्लॉक सिस्टम
2) ब्लॉक का सेट
3) कैरक्टर स्ट्रीम
4) इनमे से कोई नहीं
Correct Answer: कैरक्टर स्ट्रीम

Study Kit for SSC Scientific Assistant (IMD) EXAM 2017

QID : 951 - निम्न में से कौन सा डाइरेक्टिव एक प्रोग्राम के निष्पादन के अंत को निर्दिष्ट करता है?
Options:
1) एन्ड
2) रिटर्न
3) स्टॉप
4) टर्मिनेट
Correct Answer: रिटर्न
 
QID : 952 - निम्न कथन में से कौनसा सत्य नहीं है?
Options:
1) एन्क्रिप्शन का उपयोग संचरण के दौरान अनधिकृत एक्सेस से डेटा को सुरक्षित करने के लिए किया जाता है।
2) उपयोगकर्ता प्रमाणीकरण सुनिश्चित करने के लिए एन्क्रिप्शन का उपयोग किया जाता हैI
3) एन्क्रिप्शन डेटा अखंडता सुनिश्चित करने के लिए उपयोग किया जाता है।
4) एन्क्रिप्शन का उपयोग यह सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है कि डेटा करप्शन नहीं हुआ है।
Correct Answer: एन्क्रिप्शन का उपयोग यह सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है कि डेटा करप्शन नहीं हुआ है।
 
QID : 953 - निम्न में से कौन सा सिफर-ब्लॉक चेनिंग को संदर्भित करता है?
Options:
1) डेटा तार्किक रूप से पिछले ब्लॉक के साथ'ANDed' होता है
2) डेटा तार्किक रूप से पिछले ब्लॉक के साथ 'ORed' है
3) डेटा तार्किक रूप से पिछले ब्लॉक के साथ 'XORed' है
4) इनमे से कोई नहीं
Correct Answer: डेटा तार्किक रूप से पिछले ब्लॉक के साथ 'XORed' है
 
QID : 954 - निम्न में से कौन सा हैश फंकशन के बारे में सही है?
Options:
1) यह डेटा के छोटे लचीले ब्लॉक बनाता है।
2) यह डेटा का एक छोटा, निश्चित ब्लॉक बनाता है।
3) यह डेटा के एक एन्क्रिप्टेड ब्लॉक बनाता है।
4) इनमे से कोई नहीं
Correct Answerयह डेटा का एक छोटा, निश्चित ब्लॉक बनाता है।
 
QID : 955 - निम्न में से कौन सा की डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर की भूमिका के बारे में सत्य है?
Options:
1) इसका उपयोग दुनिया में हर किसी के लिए की वितरित करने के लिए किया जाता है।
2) इसका उद्देश्य कीज़ का आदान-प्रदान करने में निहित जोखिम को कम करना है।
3) यह एक ऐसी प्रणाली है जो नेटवर्क में उपयोगकर्ताओं को की प्रदान करने के लिए बिल्कुल जिम्मेदार नहीं है, जो संवेदनशील या निजी डेटा साझा करता है।
4) इनमे से कोई नहीं
Correct Answer: इसका उद्देश्य कीज़ का आदान-प्रदान करने में निहित जोखिम को कम करना है।
 
QID : 956 - निम्न में से कौन से कथन सत्य हैं?
Options:
1) लेयर हैरेरकी में जैसे डेटा पैकेट ऊपरी परतो से निचली परतों तक जाता है, हेडर जोड़ दिए जाते हैं।
2) लेयर हैरेरकी में जैसे डेटा पैकेट ऊपरी परतो से निचली परतों तक जाता है, हेडर को निकाल दिया जाता हैं।
3) लेयर हैरेरकी में जैसे डेटा पैकेट ऊपरी परतो से निचली परतों तक जाता है, हेडर को रिअरेंज किया जाता हैं।
4) लेयर हैरेरकी में जैसे डेटा पैकेट ऊपरी परतो से निचली परतों तक जाता है, हेडर को मोडिफाई किया जाता हैं।
Correct Answer: लेयर हैरेरकी में जैसे डेटा पैकेट ऊपरी परतो से निचली परतों तक जाता है, हेडर जोड़ दिए जाते हैं।
 
QID : 957 - निम्न में से कौन सा डेटा के स्ट्रक्चर और फॉर्मेट के स्वरूप को संदर्भित करता है?
Options:
1) सिंटेक्स
2) सीमेंटिक्स
3) स्ट्रट
4) इनमे से कोई नहीं
Correct Answer: सिंटेक्स
 
QID : 958 - इंटरनेट प्रोटोकॉल स्टैक में, जब डेटा डिवाइस A से B तक भेजा जाता है तो, B में डेटा प्राप्त करने के लिए निम्न में से कौन सी 5 वीं परत है?
Options:
1) एप्लिकेशन लेयर
2) ट्रांसपोर्ट लेयर
3) लिंक लेयर
4) सेशन लेयर
Correct Answer: एप्लिकेशन लेयर
 
QID : 959 - निम्न में से कौन से कथन सत्य हैं?
Options:
1) ट्रांसपोर्ट लेयर, अंत प्रणाली में कार्यान्वित किया जाता है।
2) परिवहन स्तर NIC में कार्यान्वित किया गया है।
3) ट्रांसपोर्ट लेयर अर्थनेट में कार्यान्वित किया गया है।
4) इनमे से कोई नहीं
Correct Answer: ट्रांसपोर्ट लेयर, अंत प्रणाली में कार्यान्वित किया जाता है।
 
QID : 960 - निम्न में से कौन से कथन सत्य हैं?
Options: 
1) एक फ्रेम के हैडर में आमतौर पर सिंक्रनाइज़ेशन बाइट्स होते हैं।
2) एक फ्रेम के हैडर में आम तौर पर एड्रेस होते हैं।
3) एक फ्रेम के हैडर में फ़्रेम पहचानकर्ता होता है।
4) सभी विकल्प सही हैं
Correct Answer: सभी विकल्प सही हैं
 
QID : 961 - निम्न में से किस नेटवर्क के लिए स्थानीय टेलीफोन नेटवर्क एक तरह का उदाहरण है?
Options:
1) पैकेट स्विच्ड
2) सर्किट स्विच्ड
3) दोनों पैकेट स्विच्ड और सर्किट स्विच्ड किए गए थे।
4) इनमे से कोई नहीं
Correct Answer: पैकेट स्विच्ड
 
QID : 962 - दो LAN के बीच संचार को सुरक्षित करने के लिए कौन से दो प्रकार के IPsec का उपयोग किया जा सकता है?
Options:
1) AH सुरंग मोड और ESP टनल मोड
2) AH टनल मोड और AH ट्रांसपोर्ट मोड
3) AH ट्रांसपोर्ट मोड और ESP टनल मोड
4) इनमे से कोई नहीं
Correct Answer: AH सुरंग मोड और ESP टनल मोड
 
QID : 963 - TCP के संबंध में निम्न कथनों में से कौन सा सत्य है?
Options:
1) कनेक्शन-ओरिएंटेड
2) प्रोसेस-टू-प्रोसेस
3) ट्रांसपोर्ट लेयर प्रोटोकॉल 
4) सभी विकल्प सही हैं
Correct Answer: सभी विकल्प सही हैं
 
QID : 964 - निम्न में से कौन सा वेबपेज से जुड़े किसी अन्य वेब पेज के आइकन या छवि के टुकड़े को संदर्भित करता है?
Options:
1) यूआरएल
2) हाइपरलिंक
3) प्लगइन
4) इनमे से कोई नहीं
Correct Answerहाइपरलिंक
 
QID : 965 - निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य हैं?
Options:
1) URL का मतलब यूनीक रेफेरेंस लेबल है।
2) URL का मतलब यूनिफार्म रेफेरेंस लेबल है।
3) URL का मतलब यूनिफार्म रिसॉर्स लोकेटर है।
4) URL का मतलब यूनिक रिसोर्स लोकेटर होता है।
Correct Answer: URL का मतलब यूनिफार्म रिसॉर्स लोकेटर है।
 
QID : 966 - 255.255.255.224 सबनेट मास्क का उपयोग करने वाले स्थानीय सबनेट पर होस्ट करने के लिए निर्दिष्ट  IP एड्रेस की अधिकतम संख्या है
Options:
1) 17
 2) 18
 3) 19
 4) 30
 Correct Answer: 30
 
QID : 967 - निम्नलिखित में, जो आईपी के लिए लागू नहीं है
Options:
1) एरर रिपोर्टिंग
2) हेंडल एड्रेस्सिंग कन्वेंशंस
3) डेटाग्राम फॉर्मट
4) पैकेट हैंडलिंग कन्वेंशंस
Correct Answer: एरर रिपोर्टिंग 
 
QID : 968 - निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य हैं?
Options:
1) GIS का मतलब जियोग्राफिक इन्फॉर्मेशन सिस्टम है।
2) GIS का मतलब जेनेरिक इन्फॉर्मेशन सिस्टम होता है।
3) GIS का मतलब जियोलाजिकल इन्फॉर्मेशन सिस्टम होता है।
4) GIS का मतलब जियोग्राफिक इन्फॉर्मेशन सिस्टम होता है।
Correct Answer: GIS का मतलब जियोग्राफिक इन्फॉर्मेशन सिस्टम है।
 
QID : 969 - निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य हैं?

 Options:
1) मेटाडेटा डेटा के बारे में डेटा है।
2) मेटाडेटा मौसम संबंधी डेटा है।
3) मेटाडेटा समुद्री डेटा है।
4) मेटाडेटा कॉन्टूर डेटा है।
Correct Answerमेटाडेटा डेटा के बारे में डेटा है।
 
QID : 970 - निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य हैं?
Options:
1) यूक्लिडियन स्पेस GIS से संबंधित है।
2) रामानुजन स्पेस GIS से संबंधित है।
3) पाइथागोरियन स्पेस GIS से संबंधित है।
4) इनमे से कोई नहीं
Correct Answer: यूक्लिडियन स्पेस GIS से संबंधित है।
 
QID : 971 - निम्न में से कौन सा कथन सत्य हैं? 

A . फ़ील्ड केवल डिस्क्रीट हो सकता हैं। 
B. फ़ील्ड केवल कॉन्टिनियस हो सकता हैं। 
C. फील्ड डिस्क्रीट और कॉन्टिनियस दोनों हो सकते हैं। 
 Options:
1) केवल A
2) केवल B
3) A और B दोनों
4) केवल C
Correct Answer: केवल C
 
QID : 972 - "ऑर्डिनल डेटा वैल्यूज" के संबंध में, निम्न कथनों में से कौन सा सत्य है?

A.वे डेट वैल्यूज हैं जो कुछ नेचुरल सीक्वेंस में रखे जा सकते हैं, लेकिन ये किसी अन्य प्रकार की गणना की अनुमति नहीं देते हैं।
B. ऑर्डिनल डेटा वैल्यू का एक उदाहरण घरेलू आय को 'कम', 'औसत' या 'उच्च' के रूप में वर्गीकृत करना है।
 
Options:
1) केवल A
2) केवल B
3) A और B दोनों
4) ना तो A और ना ही B
Correct Answer: A और B दोनों
 
QID : 973 - निम्न कथनों में से कौन सा TIN के बारे में सही है?
Options:
1) TIN का मतलब ट्रैफिक इंटरनेट नेटवर्क है।
2) TIN का मतलब त्रिकोणित अनियमित नेटवर्क है।
3) TIN का मतलब टेम्पोरल इंटरेस्ट नेटवर्क है।
4) TIN का मतलब टेम्पेरेचर इंटरफेस नोड है।
Correct Answer: TIN का मतलब त्रिकोणित अनियमित नेटवर्क है।
  
QID : 974 - निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य हैं?
Options:
1) 'फ़ील्ड' भौगोलिक घटनाएं हैं जो अध्ययन क्षेत्र में हर जगह होती हैं।
2) 'ऑब्जेक्ट' भौगोलिक घटनाएं हैं जो अध्ययन क्षेत्र के ऊपर 'स्पार्स्ली' होते हैं।
3) फ़ील्ड कंटीन्यस या डिस्क्रीट हो सकते हैं।
4) सभी विकल्प सही हैं
Correct Answer: सभी विकल्प सही हैं
 
QID : 975 - इनमें से कौन सी पूर्ण रूप से जीआईएस पैकेज हैं?
A. ILWIS
B. GeoMedia
B.ArcGIS
D. Corp
Options:
1) केवल A
2) केवल A और B
3) केवल A, B और C
4) A, B, C और D
Correct Answer: A, B, C और D

Study Kit for SSC Scientific Assistant (IMD) EXAM 2017


 QID : 976 - निम्न कथन किस प्रकार का कथन है?
टेबल एम्प्लोयी बनाएं (name varchar, id integer) 
Options:
1) DML
 2) DDL
 3) व्यू
4) इंटीग्रिटी कॉन्सट्रेंट
Correct Answer: DDL
  
QID : 977 - निम्न में से कौन सा एक्शन दिया गया कमांड फॉलो करता है?

r, से डेलीट करें; r - रिलेशन

 Options:
1) रिलेशन हटाएं
2) क्लियर रिलेशन एंट्रीज
3) डिलीट फ़ील्ड
4) डिलीट रौ
Correct Answer: क्लियर रिलेशन एंट्रीज
 
QID : 978 - नीचे दिए गए SQL में, एरर की पहचान करें

कर्मचारी से चुनें* जहां dept_name = "Comp Sci";  
Options:
1) Dept_name
 2) एम्प्लोयी
3) "Comp Sci"  
 4) From
 Correct Answer: "Comp Sci"  
 
QID : 979 - SQL में स्ट्रिंग के अंत में स्पेस को निम्न में से किस फंक्शन से निकाला जाता है?
Options:
1) अपर
2) स्ट्रिंग
3) ट्रिम
4) लोअर
Correct Answer: ट्रिम
 
QID : 980 -
सुपर की, के सबसेट कौन सी स्थिति के तहत एक केंडिडेट की है?
Options:
1) कोई प्रॉपर सबसेट सुपर की नहीं है
2) सभी सबसेट्स सुपर कीज़ हैं
3) सबसेट एक सुपर की है
4) प्रत्येक सबसेट एक सुपर की है
Correct Answer: कोई प्रॉपर सबसेट सुपर की नहीं है
 
QID : 981 - निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति पूरी तरह से ट्यूपल्स के बजाय पूरे संबंध की संपत्ति है, जिसमें प्रत्येक ट्यूपल अद्वितीय है?
Options:
1) पंक्तियाँ
2) कुंजी
3) एट्रीब्यूट
4) फ़ील्ड्स
Correct Answer: कुंजी
 
QID : 982 - html में हेडिंग के कितने स्तर हैं?
Options:
1) 3
 2) 6
 3) 8
 4) 5
 Correct Answer: 6

QID : 983 - निम्न में से किस रूप में यह अतिरिक्त जानकारी आमतौर पर क्लाइंट पर मेन्टेन की जाती है?
Options:
1) कुकी
2) हिस्टरी
3) रिमाइंडर
4) इनमे से कोई नहीं
Correct Answer: कुकी
 
QID : 984 - निम्न में से कौन सा एक समान यूनिफ़ॉर्म संसाधन लोकेटर है?
Options:
1) http://www.acm.org/sigmod
 2) www.google.com
 3) www.ann.in
 4) http:/www.acm.org/sigmod/
 Correct Answer: http://www.acm.org/sigmod
 
QID : 985 - sql सर्वर में कितने प्रकार के इंडेक्स हैं?
Options:
1) 4
 2) 3
 3) 2
 4) 5
 Correct Answer: 2
  
QID : 986 - यदि कोई इंडेक्स _________________ है तो मेटाडेटा और स्टेटिस्टिक्स मौजूद  रहना चालु रखते हैं
Options:
1) अक्षम करना
2) ड्रॉपिंग
3) आलटरिंग
4) डिसेब्लिंग और ड्रॉपिंग दोनों
Correct Answer: अक्षम करना
 
QID : 987 - डेडलॉक से निपटने के तरीके क्या हैं?
Options:
1) डेडलॉक रोकथाम
2) डेडलॉक रिकवरी
3) डेडलॉक डिटेक्शन
4) सभी विकल्प सही हैं
Correct Answer: सभी विकल्प सही हैं
 
QID : 988 - _____ अनजान का नतीजा अज्ञात है।
Options:
1) XOR
 2) OR
 3) AND
 4) NOT
 Correct Answer: NOT
  
QID : 989 - फिल्म और छवि फ़ाइलों को स्टोर करने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है?

 Options:
1) Clob
 2) Blob
 3) इमेज
4) बाइनरी
Correct Answer: Blob
 
QID : 990 - यूजर डिफाइंड(परिभाषित) डेटा टाइप किस का  उपयोग करके बनाया जा सकता है
Options:
1) डेटाटाइप बनाएं
2) डेटा बनाएं
3) डिफाइंड टाइप बनाएं
4) क्रिएट टाइप
Correct Answer: क्रिएट टाइप
 
QID : 991 - grep कमांड के साथ एक लाइन की शुरुआत में पैटर्न पैट से मेल करने के लिए किस सिम्बल का इस्तेमाल किया जाता है?
Options:
1) ^pat
 2) $pat
 3) pat$
 4) pat^
 Correct Answer: ^pat
  
QID : 992 - 
रिवर्स ऑर्डर में किसी फ़ाइल में डेटा की लाइनों को सॉर्ट करने के लिए कौन से कमांड का उपयोग किया जाता है?
Options:
1) sort
 2) sh
 3) st
 4) sort-r
 Correct Answer: sort-r
  
QID : 993 - फोरट्रान में मूल डेटा टाइप्स क्या हैं?
Options:
1) इंटीज़र, रियल, डबल प्रीसिजन, कैरेक्टर
2) इंटीज़र, रियल, कैरक्टर, तार्किक
3) इंटीज़र, रीयल, कॉम्प्लेक्स, कैरेक्टर
4) इन्टिजर, रियल, कैरेक्टर, डबल प्रिसिशन, काम्प्लेक्स और तार्किक
Correct Answer: इन्टिजर, रियल, कैरेक्टर, डबल प्रिसिशन, काम्प्लेक्स और तार्किक
 
QID : 994 - फोरट्रान 77 फिक्स्ड फॉर्मेट में कोड किस कॉलम में शुरू होता है?
Options:
1) 6
 2) 9
 3) 8
 4) 7
 Correct Answer: 7
  
QID : 995 - निम्न में से कौन सा दृष्टिकोण हमें रियल टाइम के उदाहरणों के बारे में बेहतर समझने में मदद करता है, जैसे की कोई वाहन, या कर्मचारी या संस्था?
Options:
1) प्रक्रियात्मक दृष्टिकोण
2) वस्तु उन्मुख दृष्टिकोण
3) प्रक्रियात्मक दृष्टिकोण और वस्तु उन्मुख दृष्टिकोण दोनों
4) इनमे से कोई नहीं
Correct Answer: वस्तु उन्मुख दृष्टिकोण
 
QID : 996 - निम्न में से कौन सा पेरडिज्म ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड लैंग्वेज डिज़ाइन के बाद फॉलो किया जाता है?
Options:
1) प्रक्रिया-उन्मुख मॉडल
2) डेटा को नियंत्रित करने के लिए कोड
3) प्रक्रिया-उन्मुख मॉडल और डेटा नियंत्रण कोड टू एक्सेस दोनों
4) इनमे से कोई नहीं
Correct Answer: डेटा को नियंत्रित करने के लिए कोड
 
QID : 997 - Dereferencing या indirection के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला ऑपरेटर ____ है
Options:
1) *
 2) &
 3) ->
 4) –>>
 Correct Answer: *
  
QID : 998 -
 निम्न में से कौन सा सही विकल्प है?

स्ट्रिंग * x, y; 
Options:
1) x स्ट्रिंग के लिए एक पॉइंटर है, y स्ट्रिंग है 
2) y स्ट्रिंग के लिए एक पॉइंटर है, x स्ट्रिंग है 
3) x और y दोनों स्ट्रिंग प्रकारों के लिए सूचक हैं
4) इनमे से कोई नहीं
Correct Answer: x स्ट्रिंग के लिए एक पॉइंटर है, y स्ट्रिंग है 
 
QID : 999 - निम्न में से कौन सा एक पॉइंटर के लिए संभव स्थिति नहीं है?
Options:
1) स्पेसिफिक ऑब्जेक्ट के एड्रेस को होल्ड करें
2) एक ऑब्जेक्ट के अंत से पहले पॉइंट वन
3) शून्य
4) इनमे से कोई नहीं
Correct Answer: इनमे से कोई नहीं
 
QID : 1000 - 

Options: 
1) 5
 2) 10
 3) 15
 4) यह कुछ यादृच्छिक संख्या वापस करेगा
Correct Answer: यह कुछ यादृच्छिक संख्या वापस करेगा
 



Study Kit for SSC Scientific Assistant (IMD) EXAM 2017

General: 

Uttarakhand SSC Sample Papers : Set-A (Series-67-202)

Uttarakhand SSC Sample Papers : Set-A (Series-67-202)

1. The trackball and touchpad are variation of the –
(A) GPS Tracking
(B) Mouse
(C) TFT
(D) None of the above

2. In which of the following districts is the Nachiketa lake located ?
(A) Tehri
(B) Uttarkashi
(C) Nainital
(D) Haridwar

3. Nine days ago, Surya went to market. He goes to market only on Thursday. Which day is today ?
(A) Thursday
(B) Sunday
(C) Tuesday
(D) Saturday

4. In Uttarakhand “One Naali Land” is equivalent to how many square metre ?
(A) 100 square metre
(B) 150 square metre
(C) 200 square metre
(D) 300 square metre

5. The mouth of Volcano is known as –
(A) Cone
(B) Pipe
(C) Crater
(D) Vent

6. In a joint family, there are father-mother, three married son and one unmarried daughter of the son two have two daughters each and one has a son. How many female members are there in a family ?
(A) 9
(B) 3
(C) 6
(D) 2

7. Pt. Govind Ballabh Pant National Museum is located at ?
(A) Tehri
(B) Pithoragarh
(C) Uttarkashi
(D) Almora

8. An optical mouse uses ______ to judge the distance, direction and speed of its travel.
(A) Ball
(B) Rings
(C) Rollers
(D) Light beam

9. Which of the given letters will complete the following series –
a b __ c a b __ b c c __ __ a __ c __ a b
(A) c b a b a b
(B) c a a b b c
(C) b a b a c a
(D) c a b b a c1

10. When was the debating club established in Almora ?
(A) 1865
(B) 1868
(C) 1869
(D) 1870

11. Where in the confluence of rivers “Kali and Gori” ?
(A) Haridwar
(B) Ramnagar
(C) Jauljibi
(D) Baijnath

12. If DELHI is coded as 73541 and CALCUTTA as 82589662, how will CALICUT be coded ?
(A) 5279431
(B) 5978213
(C) 8251896
(D) 8543691

13. Which of the following reservoir is in Uttarakhand ?

Location: 
General: 
SSC Courses and Programs: 
Companies / Organisations: 

Uttarakhand SSC Sample Papers : Set-A (Series-19-202)

Uttarakhand SSC Sample Papers : Set-A (Series-19-202)

1. The most rigorous test of liquidity is –
(A) Current ratio
(B) Quick ratio
(C) Absolute liquid ratio
(D) All of the above

2. A brief explanation of the transaction is called –
(A) Summarising
(B) Particular
(C) Narration
(D) Information

3. Stock turnover ratio is –
(A) Liquidity ratio
(B) Profitability ratio
(C) Solvency ratio
(D) Activity ratio

4. Which of the following is not the technique of capital structure analysis ?
(A) Trading on equity
(B) Capital gearing
(C) Capital budgeting
(D) Cast of capital

5. Receipts and Payment account is a –
(A) Personal account
(B) Real account
(C) Nominal account
(D) None of these

6. Job costing is used in –
(A) Textile mill
(B) Paper mill
(C) Chemical mill
(D) Printing press

7. The scope of which is wider –
(A) Internal control
(B) Internal checking
(C) Internal audit
(D) None of the above

8. Index cost of acquisition is related to –
(A) Long term capital gain
(B) Short term capital gain
(C) Income from Business
(D) Income from other sources

Location: 
General: 
SSC Courses and Programs: 
Companies / Organisations: 

Uttarakhand SSC Sample Papers : Set-A (Series-04-101)

Uttarakhand SSC Sample Papers : Set-A (Series-04-101)

1. Khetri is famous for which industry ?
(A) Copper
(B) Aluminium
(C) Lead
(D) Zink

2. FTP stands for –
(A) File Transfer Protocol
(B) File Transmission Protocol
(C) File Transmission Processing
(D) None of the above

3.. Indian Agricultural Research Institute is situated at –
(A) Bhopal
(B) Varanasi
(C) Cuttack
(D) New Delhi

4.. Life is related to Death in the same way as Hope is related to ?
(A) Sad
(B) Despair
(C) Cry
(D) Pain

5.. National Rice Research Institute is located at–
(A) Varanasi
(B) Lucknow
(C) New Delhi
(D) Cuttack

6.. Development of fruit without fertilization is called –
(A) Back cross
(B) Parthenocarpy
(C) Apomixis
(D) None of the above

7.. UNIX is a –
(A) Multiuser OS
(B) Time-shared OS
(C) Multi programmed OS
(D) All of the above

8.. Which of the following substances is used for the reclamation of acidic soil ?
(A) Urea
(B) Pyrite
(C) Lime
(D) Zinc

9.. India : Peacock : : Russia : ?
(A) Panda
(B) Elephant
(C) Tiger
(D) Bear

10.. Best bio fertilizer for rice is –
(A) Rhizobium meliloti
(B) Bacillus polymyxa
(C) Bacillus megatherium
(D) Azolla pinnata

11. Which of the following state is highest producer of jute ?
(A) Assam
(B) West Bengal
(C) Bihar
(D) Orissa

12. Insecticide which is harmless to the honey bee ?
(A) Endosulfan
(B) Permethrin
(C) B.H.C.
(D) 2,4-D

13.. Which one is not a pointing device ?
(A) Mouse
(B) Trackball
(C) Barcode scanner
(D) None of the above

14.. Cycocel is a –
(A) Growth hormone
(B) Growth retardant
(C) Fertilizer
(D) None of the above

15.. Study of plants used as vegetables is known as –
(A) Floriculture
(B) Pomology
(C) Horticulture
(D) Olericulture

16. In L.D.R., the profit will be maximum when –
(A) MC = MP
(B) MC > MP
(C) MP = TP
(D) MP > TP

17. OMR stands for –
(A) Open Mark Reader
(B) Open Machine Reader
(C) Open Mark Recorder
(D) Optical Mark Reader

18. Acid rain contains mainly –
(A) PO4
(B) NO2
(C) NO3
(D) CH4

19. Which of the following is not the plantation agriculture crop ?
(A) Tea
(B) Coffee
(C) Sugarcane
(D) Coconut

Location: 
General: 
Companies / Organisations: 

Uttarakhand SSC Sample Papers : Set-A (Series-11-002)

Uttarakhand SSC Sample Papers : Set-A (Series-11-002)

1. Which of the following is most essential in case of blood coagulation ?
(A) RBC
(B) WBC
(C) Platelets
(D) Lymph

2. A colour blind person has difficulty in distinguishing which colours ?
(A) Black and Blue
(B) Green and Red
(C) Green and Violet
(D) White and Yellow

3. Which of these hormone is secreted by ovary ?
(A) Progesterone
(B) Aldestarone
(C) Testosterone
(D) Calcitonin

4. How many chromosomes are there in a human ?
(A) 21 pairs
(B) 22 pairs
(C) 23 pairs
(D) 24 pairs

5. Disease rickets is caused by the deficiency –
(A) Vitamin A
(B) Vitamin B
(C) Vitamin C
(D) Vitamin D

6. C.T. Scan was discovered by –
(A) William Roentgen
(B) Becquerel
(C) Sir Godfrey Hounsfield
(D) Curie

7. Which bone is not a type of pneumatic bone ?
(A) Maxilla
(B) Sphenoid
(C) Ethmoid
(D) Patella

8. In which portion coronal plane divides the body ?
(A) Anterior and Posterior
(B) Superior and Interior
(C) Right and Left
(D) None of above

9. Which of the following muscles helps in chewing food ?
(A) Orbiculasis oris
(B) Buccinator
(C) Masseter
(D) Platysma

10. What is the origin of Gamma rays ?
(A) Intra nuclear
(B) Extra nuclear
(C) Electrons
(D) He2+ ion

11. All of the following are the properties of XRays, except –
(A) Penetration
(B) Ionization
(C) Short Wavelength
(D) Collimation

12. In modern X-Ray tube, rotating anode is made up of –
(A) Tungsten + 1% Rhenium
(B) Tungsten + 0.1% Rhenium
(C) Tungsten + 10% Rhenium
(D) Tungsten + Copper

13. Out of the following pairs, which one does not have identical dimension ?
(A) Impulse and momentum
(B) Work and torque
(C) Angular momentum and Planck’s constant
(D) Moment of inertia and moment of force

14. X-rays have the following relation between the minimum wavelength (λ min) and accelerating potential (v) –
(A) λ min ∝ 1/v2
(B) λ min ∝ 1/v
(C) λ2 min ∝ v
(D) λ min ∝ v

15. Which of the following transfusions is likely to cause intravascular hemolysis ?
(A) Group ‘O’ blood to Group ‘A’ recipient
(B) Group ‘B’ blood to Group ‘O’ recipient
(C) Group ‘O’ blood to Group ‘AB’ recipient
(D) Rh+ blood to Rh– recipient

16. Oxygenated blood is carried to the heart by which of the following structures ?
(A) Aartic
(B) Cardotid arteries
(C) Inferior vena cava
(D) Pulmonary veins

17. Saliva contains an enzyme that acts upon which of the following nutrients ?
(A) Starches
(B) Proteins
(C) Fats
(D) Minerals

18. Mammography films are made up of –
(A) Plastic sheet coated on both side with emulsion
(B) Plastic sheet with emulsion on one side
(C) Plastic sheet with triple coated emulsion
(D) Plastic sheet without an emulsion

19. Best chest radiographs are performed at –
(A) 60 – 90 kvp
(B) 90 – 120 kvp
(C) 120 – 150 kvp
(D) 150 – 200 kvp

20. IVP is used for visualizing –
(A) Gastrointestinal tract
(B) Salivary gland
(C) Spinal cord
(D) Urinary tract

Location: 
General: 
SSC Courses and Programs: 
Companies / Organisations: 

Uttarakhand SSC Sample Papers : Set-A (Series-11-001)

Uttarakhand SSC Sample Papers : Set-A (Series-11-001)

1. Who established ‘Panwar Dynasty’ ?
(A) Ajay Pal
(B) Kanak Pal
(C) Man Shah
(D) Fateh Shah

2. Which one of the following is known as ‘Mystery Lake’ of Uttarakhand ?
(A) Sukhatal
(B) Khurpatal
(C) Roopkund
(D) Hemkund

3. Who was the king of Garhwal, when ‘Garhwal - Mughal’ relation was cordial ?
(A) Prithvipati Shah
(B) Fateh Shah
(C) Mahipal Shah
(D) Shyam Shah

4. Who was the first recipient of ‘Paramvir Chakra’ from Kumaun Regiment ?
(A) Major Shaitan Singh
(B) Major Somnath Sharma
(C) General B.C. Joshi
(D) Major-General B.C. Khanduri

5. Which is the Garhwali movie made by Pareshwar Gaur in year 1981 ?
(A) Jagwal
(B) Magha Aa
(C) Ghar Jawaen
(D) Kainja

6. Which of the following is a folk singer ?
(A) Sarojini Kaitura
(B) Chandra Singh ‘Rahi’
(C) Harshwanti Bisht
(D) Bachendri Pal
 

7. Which of the following Chief Minister
formed ‘Kaushik Samiti’
(A) Rajnath Singh
(B) Mulayam Singh
(C) Kalyan Singh
(D) Mayawati

8. Who established ‘Shamiar Natya Club’ in the city of Tehri ?
(A) Bhavani Dutt Uniyal
(B) Chakra Dhar Juyal
(C) Shiv Narayan Singh
(D) Jodh Singh Negi

9. Who has get the first degree of D.Lit. in Hindi, out of the following ?
(A) Shiva Nand Nautiyal
(B) Pitmabar Dutt Barthwal
(C) Harimohan
(D) None of the above

10. Who is the Chief Secretary of Uttarakhand Government ?
(A) Shatrughan Singh
(B) Manisha Panwar
(C) S. Ramaswamy
(D) Radha Raturi

11. Which was the first Hindi Newspaper published from Uttarakhand region ?
(A) Samay Vinod
(B) Yugvaani
(C) Swadheen Praja
(D) Almora Akhbaar

12. The Devidhura fair is celebrated in which month ?
(A) Shrawan
(B) Kartik
(C) Chaitra
(D) Falguna

13. According to 13th Forest Report, what is the percentage of forest cover area in uttarakhand ?
(A) 46.71
(B) 46.25
(C) 45.82
(D) None of the above

14. ‘Sanskriti Portal’ of Uttarakhand is developed for preserving for which language –
(A) Hindi
(B) Sanskrit
(C) Kumauni & Garhwali
(D) All of the above

15. In which of the following year was Jim Corbett Park declared as Tiger Reserve ?
(A) 1965 A.D.
(B) 1970 A.D.
(C) 1973 A.D.
(D) 1980 A.D.

16. Which tribe practices the work of seasonal animal grazing ?
(A) Boksa
(B) Jaunsari
(C) Bhotia
(D) Tharu

17. In SI system, power of lens is measured in –

General: 
SSC Courses and Programs: 

Pages

Subscribe to RSS - trainee5's blog