SSC MTS 2019 EXAM पेपर : Held on 13 August-2019 Shift-1 ::सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्कशक्ति::

MTS LOGO


SSC MTS 2019 EXAM पेपर : Held on 13 August-2019 Shift-1

::सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्कशक्ति::


Q.1 यदि किसी कूट भाषा मे 'HACB’ को ’8132’ के रूप मे लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा मे 'DEFA’ को कैसे
लिखा जाएगा?

1. 4561
2. 4156
3. 5641
4. 4651

Correct Answer: 4561

Q.2 कर्मचारी B, R, G, A और M के वेतन कि तुलना एक दूसरे के संबंध मे दी गयी है:
M को A और G से अधिक वेतन मिलता है।
R का वेतन तीन व्यक्तियों से कम है।
B का वेतन सबसे कम है।
दूसरा न्यूनतम वेतन किसका है?
1. M
2. R
3. A
4. G

Correct Answer:  R

Q.3 ‘मोमबत्ती’ शब्द       ‘बाती’ से उसी तरह संबंधित है जैसे तरह ‘पेन’ ‘________ ’ से संबंधित है।
1. पेंसिल
2. निब
3. दवात
4. प्रकाश

Correct Answer: निब

Q.4 नीचे दिए गए कथन के बाद दो निष्कर्ष  I और II दिए गए है यह मानते हुए की कथनों मे दी गई जानकारी सत्य है
भले ही वह सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हो, यह निर्णय कर की कौन सा/ से निष्कर्ष तार्किक रूप से और
निश्चित रुप से कथन मे दी गयी जानकारी का अनुसरण करता है/करते है ।

कथन:
I. कुछ कप ग्लास है ।
II. कोई भी प्लेट ना ही कप है ना ही ग्लास है।
निष्कर्ष:
I. कुछ कप प्लेट है।
II. सभी ग्लास प्लेट नही  है।
1. केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
2. न तो निष्कर्षI और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
3. केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
4. या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है।

Correct Answer: केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है

Q.5 छह मित्र  A, B, C, D, E और F एक पंक्ति म उत्तर दिशा की ओर मुख करके खड़े है। B, F और D के ठीक बीच मे खड़ा है। E, A और C के ठीक बीच मे खड़ा है। A , D और F का पड़ोसी नही है। C, D का पड़ोसी नही है, लेकिन F के बिल्कुल दाये है। C निम्नलिखित मे से किसके बीच खड़ा है ?
1. A और E
2. D और F
3. E और F
4. E और B

Correct Answer: E और F

download

Click Here To Download PDF

Study Material for Multitasking (Non-Technical) Staff Examination

<< Go Back To Main Page

Courtesy : SSC