Haryana Police Model Questions Paper-1 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जानकारी)

Haryana Police Model Questions Paper 1 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जानकारी)

1. निम्नलिखित में से किस देश ने सर्वप्रथम महिलाओं को मताधिकार दिया?

(a) आइसलैण्ड
(b) यूएसए
(c) न्यूजीलैण्ड
(d) भारत

2. गर्मियों में उत्तर-भारतीय मैदानों में बहने वाली अत्याधिक गर्म एवं शुष्क स्थानीय हवाओं को क्या कहते हैं?

(a) फीन
(b) लू
(c) मिस्ट्रल
(d) जेट स्ट्रीम

3. भारत में राष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया जाता है?

(a) 12 जनवरी
(b) 1 जनवरी
(c) 20 जनवरी
(d) 30 जनवरी

4. पानी की स्थायी कठोरता को दूर करने के लिए कौन-सी विधि का प्रयोग नहीं किया जा सकता?

(a) कॉस्टिक सोडा मिलाना
(b) आसवन
(c) उबालना
(d) सोडियम कार्बोनेट मिलाना

5. लंदन ओलम्पिक 2012 में कांस्य पदक किस भारतीय महिला मुक्केबाज ने जीता?

(a) निकोला एडम्स
(b) मैरी कॉम
(c) का ताई टेलर
(d) नताशा जोनास

Haryana Police Constable Exam Study Kit

ANSWER:

1(c), 2(b), 3(a), 4(d), 5(b)