(Notification) Recruitment of Assistant Manager and Assistant Accountant at BSFCSCL - 2015 Advt. No. BSFCSCL/2015/01
(Notification) Recruitment of Assistant Manager and Assistant Accountant at BSFCSCL - 2015 Advt. No. BSFCSCL/2015/01
बिहार स्टेट फूड एण्ड सिविल सप्लाईज कारपोरेशन लि0 में सहायक प्रबंध्क के पद एवं सहायक लेखापाल के पद पर नियुक्ति हेतु विहित प्रपत्रा में आनलाईन (Online) आवेदन आमंत्रित किया जाता है ।
पदों की रिक्तियां, वेतनमान (ग्रेड पे) सहित, शैक्षणिक योग्यताओं का विवरण निम्नवत् है (Posts Details)
राष्ट्रीयता: आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए ।
आयु - सीमा (Age Limit)
उपरांकित पदों के लिए सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार सरकार द्वारा निर्गत संकल्प ज्ञापांक-3/एम0-1-35/2001-2530 दिनांक 29.06.2010 के अनुसार अध्कितम आयु की अर्हता (Eligibility) निम्नवत् है:
(क) अनारक्षित वर्ग (पुरूष) - 37 वर्ष
(ख) पिछड़ावर्ग / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (पुरूष एवं महिला्) - 40 वर्ष
(ग) अनारक्षित वर्ग (महिला) - 40 वर्ष
(घ) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (पुरूष एवं महिला) - 42 वर्ष
नोट: (i) दिनांक 01.08.2015 को अध्कितम आयु उपरोक्त के अनुसार होनी चाहिए ।
(ii) उपरोक्त के लिये दिनांक 01.08.2015 को न्यूनतम आयु कम-से-कम 18 वर्ष अवश्य होनी
चाहिए ।
परीक्षा शुल्क: (Examination Fee)
अनारक्षित वर्ग / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग / पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क रुपया 1000/- (एक हजार रूपये) देय है । जबकि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए परीक्षा-शुल्क रुपया 500/- (पांच सौ रुपये) निर्धरित है। कैनरा बैंक के बैंक चालान से भुगतेय परीक्षा-शुल्क की उपरोक्त राशि के अतिरिक्त Transaction Charge / Bank Charge के रूप में रुपये 50/- (पचास रुपये) बैंक को भी देय होगा ।
विवरण-पत्रिका सहित आवेदन प्रपत्रा प्राप्त करने की विधि: (How To Apply)
(i) इस लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए विवरण-पत्रिका (Prospectus) एवं आवेदन प्रपत्रा (Application Form) वेबसाईट (Website) sfc.bihar.gov.in / www.bceceboard.com पर उपलब्ध् है । उपरोक्त वेबवाईट पर Visit करने के बाद "Online Application for Post in BSFCSCL-2015" Link पर Click करें । Click करने के बाद ।Apply for Online Application बटन पर Click करें । जैसा निर्देश Computer Screen पर दिया गया है उसका पालन करें ।
(ii) विवरण-पत्रिका (Prospectus) में उम्मीदवारों के लिए आवेदन-प्रपत्रा प्राप्त करने, आॅनलाईन Online आवेदन7प्रपत्रा भरने सम्बन्ध्ी विस्तृत विवरण एवं आवश्यक निर्देश को देखा जा सकता है।
(iii) आवेदन-प्रपत्रा भरने सम्बन्ध्ी निर्देशों (Instructions) को उम्मीदवार अच्छी तरह पढ़ लें । विवरण-पत्रिका (Prospectus) में दिये गये निर्देशों / सूचनाओं के साथ उपरोक्त (Website) के Computer Screen पर उपलब्ध् आवेदन-प्रपत्रा भरने सम्बन्ध्ी निर्देशों का भी अवश्य पालन करें ।
महत्वपूर्ण तिथियाँ: (Important Dates)
आॅनलाईन (Online) रजिस्ट्रेशन आरम्भ की तिथि: 03.09.2015
आॅनलाईन (Online) रजिस्ट्रेशन समाप्ति की तिथि: 24.09.2015
बैंक चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 29.09.2015
रजिस्टर्ड आवेदकों द्वारा आॅन लाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि: 30.09.2015
सभी वांछित अनुलग्नकों के साथ आॅनलाईन ;व्दसपदमद्ध भरे गये आवेदन की Downloaded
Hard Copy रजिस्टर्ड डाक / स्पीड पोस्ट से प्राप्ति की अंतिम तिथि: 10.10.2015
Click Here For Official Notification
Click Here For Syllabus
Click Here to Apply Online
Courtesy: BSFCSCL