Rajasthan Public Service Commission (राजस्थान लोक सेवा आयोग)

Rajasthan Public Service Commission (राजस्थान लोक सेवा आयोग)

राजस्‍थान लोक सेवा आयोग का अभूतपूर्व इतिहास है। वर्ष 1923 में ली कमिशन ने भारत में एक संघ लोक सेवा आयोग की स्‍थापना की सिफारिश की थी किन्‍तु इस कमिशन ने प्रांतो में लोक सेवा आयोगों की स्‍थापना के बारें में कोई विचार नहीं किया। प्रांतीय सरकारे अपनी आवश्‍यकतानुसार नियुक्तियां करने एवं राज्‍य सेवा नियम बनाने हेतु स्‍वतंत्र थी।

राजस्‍थान राज्‍य के गठन के समय कुल 22 प्रांतों में से मात्र 3 प्रांत-जयपुर, जोधपुर एवं बीकानेर में ही लोक सेवा आयोग कार्यरत थे । रियासतों के एकीकरण के बाद गठित राजस्‍थान राज्‍य के तत्‍कालीन प्रबंधन ने 16 अगस्‍त, 1949 को एक अध्‍यादेश के अधीन राजस्‍थान लोक सेवा आयोग की स्‍थापना की । इस अध्‍यादेश का प्रकाशन राजस्‍थान के राजपत्र में 20 अगस्‍त 1949 को हुआ और इसी तिथी से अध्‍यादेश प्रभाव में आया । इस अध्‍यादेश के द्वारा राज्‍य में कार्यरत अन्‍य लोक सेवा आयोग एवं लोक सेवा आयोग की तरह कार्यरत अन्‍य संस्‍थाऐं बंद कर दी गयी । अध्‍यादेश में आयोग के गठन, कर्मचारीगण एवं आयोग के कार्यो संबधित नियम भी तय किये गये ।

Rajasthan Public Service Commission had a glorious past of nearly 50 years. During 1923, the Lee Commission had recommended setting up of a Central Public Service Commission in India, but it did not give much thought to the need of establishing similar commissions in provinces. It was left largely to the discretion of provincial Governments to recruit and exercise control over their Services, as they thought proper.

At the time of formation of Rajasthan, the institution of Public Service Commission existed in only three of the 22 covenanting states viz. Jaipur, Jodhpur and Bikaner. The successor administration after the merger of the princely states promulgated an ordinance on 16th August,1949 establishing the Rajasthan Public Service Commission Ajmer. It was published in Raj. Gazette at 20th August, 1949 and it came into effect from this date. It provided for the abolition of the PSCs or other institution performing duties in the nature of those of a PSC in the constituent states. The ordinance also provided inter-alia, for the composition of the Commission, the staff and the functions of the Commission.

Important Links:

Contact Details:

Rajasthan Public Service Commission
Ghooghara Ghati, Jaipur Road, Ajmer 305001
Phone ☎ 0145-5151200, 5151240 & 5151090
Helpline ☏ 0145-5151212

विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्‍त करने के लिए

टोल फ्री नम्‍बर ☎1800-180-6127 पर सम्‍पर्क करें।

Courtesy: RPSC