(अधिसूचना)उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग : राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद (संयुक्त संवर्ग) प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2018 - UP SSSC : State Agricultural Production Board (Combined Cadre) Competitive Examination

https://sscportal.in/sites/default/files/UPSSSC-LOGO.jpeg

(अधिसूचना)उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग : राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद (संयुक्त संवर्ग) प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2018 

रिक्तियां :

आशुलिपिक : 10
कनिष्ठ सहायक (सामान्य चयन) : 18
कनिष्ठ सहायक (विशेष चयन) : 17
लेखा लिपिक : 48
मंडी पर्यवेक्षक  श्रेणी -2 : 10
मंडी निरीक्षक (वास्तविक,पदनाम अमीन,नीलामकर्ता ) :  181

शैक्षिक योग्यता:

  • अनिवार्य अर्हता - स्नातक के साथ हिंदी आशुलिपि में 80 शब्द प्रति मिनट और हिंदी टंकण में 30 शब्द प्रति मिनट की गति ।।
  • अधिमानी अर्हताएँ-अंग्रेजी आशुलिपि टंकण जानने वाले व्यक्ति को अधिमान दिया जाएगा । 

आयु सीमा:

आयु गणना की निश्चायक तिथि 01 जुलाई 2018 है । अर्थात अभ्यर्थी ने पहली जुलाई 2018 (01-07-2018) को 21 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली हो और 40 वर्ष से अधिक आयु प्राप्त न की हो अर्थात उसका जन्म 02 जुलाई 1978 से पूर्व तथा 01 जुलाई 1997 के बाद न हुआ हो। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और ऐसी अन्य श्रेणी, के अभ्यर्थियों की दशा में उच्चतर आयु सीमा उतने वर्ष अधिक होगी जितनी सरकार द्वारा विनिर्दिष्ट की जाएँ तथा शासनादेश दिनांक 28.11.1985 के अनुसार वर्गीकृत खेलों के कुशल खिलाड़ियों को 5 वर्ष की छूट अनुमन्य होगी। भूतपूर्व सैनिको के लिए अधिकतम आयु सीमा में 03 वर्ष की छूट 01 जुलाई 2018 को इस शर्त के साथ अनुमन्य होगी कि उनकी सम्पूर्ण सेवा अवधि को उनकी वास्तविक आयु में से घटा कर परिणामस्वरूप शेष आयु निर्धारित आयु से 03 वर्ष से अधिक न हो। आवेदन की अंतिम । तिथि तक सेना से सेवामुक्त होना अनिवार्य हैं। 

शुल्क के भुगतान का माध्यम :

अनारक्षित (सामान्य) :225.00 
अन्य पिछड़ा वर्ग : 225.00 
अनुसूचित जाति : 105.00 
अनुसूचित जनजाति :105.00 
विकलांगजन हेतु : 25.00 

अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क का भुगतान Credit card/Debit card, Internet Banking या SBI के ई चालान के माध्यम से बेबसाइट पर दिये गये निर्देशों का पालन करते हुये तत्काल कर सकता है। शुल्क का सफल भुगतान होते ही Payment Acknowledgment Receipt (PAR) Generate होगी जिसमें Payment का विवरण अंकित होगा

वेतनमान :

ग्रेड पे 2800 लेवल- 5, वेतन स्तर रु0 20200 

आवेदन कैसे करें:

भाग-1- कैन्डिडेट रजिस्ट्रेशन (Candidate Registration) 1. इस भाग में अभ्यर्थी को अपने से सम्बन्धित आवश्यक सूचना भरना होगा। प्रत्येक फील्ड के लिए सूचना भरने हेतु स्पष्ट निर्देश दिये गए हैं। अभ्यर्थी इन निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ लें तथा उसी के .. अनुसार आवेदन पत्र भरें।... Registration पेज पर अभ्यर्थी को अपनी व्यक्तिगत सूचनाएं जैसे -नाम, पिता/पति का नाम, उत्तर प्रदेश का मूल निवासी, श्रेणी, जन्मतिथि, लिंग, वैवाहिक स्थिति, सम्पर्क हेतु मोबाइल नंबर, इमेल पता, अनिवार्य शैक्षिक अर्हता (शैक्षिक योग्यता 1 या 2 जो भी हों) का विवरण और अन्य प्रासंगिक  सूचनायें सही-सही भरनी हैं।  वेब पेज पर नीचे की ओर "Enter Verification Code" में दिखाये गये वेरिफिकेशन कोड को प्रविष्ट  करने के पश्चात “सबमिट” बटन को क्लिक करें । फार्म सबमिट होते ही दूसरे पृष्ठ पर रजिस्ट्रेशन स्लिप” प्रदर्शित होगी, जिसमें 11 अंको का रजिस्ट्रेशन नम्बर विवरण सहित होगा। अभ्यर्थी इसकी प्रति मुद्रित अवश्य कर लें, जिसका उपयोग भावी कार्यों हेतु किया जायेगा । यदि किसी कारण से अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन के समय रजिस्ट्रेशन स्लिप प्रिन्ट न कर सका हो तो वह बाद में भी वेबसाइट के Applicant Segment À Know Your Status i starfa "Print Duplicate Registration  Slip" बटन को क्लिक कर रजिस्ट्रेशन स्लिप प्रिन्ट कर सकता है। 
भाग -2-फोटो तथा हस्ताक्षर अपलोड (Photo and Signature Upload)
जब अभ्यर्थी आवेदन की पूरित प्रविष्टियों की शुद्धता के विषय में सन्तुष्ट हो जाये तो सबमिट बटन को क्लिक कर अपने द्वारा अंकित आंकडो को अंतिम रूप से संप्रेषित करेंगे ।

नोट - यदि अभ्यर्थी ने रजिस्ट्रेशन के समय अपनी कैटेगरी गलत भर दी है इस स्थिति में अभ्यर्थी शुल्क जमा करने के पहले ही अपनी कैटेगरी में बदलाव कर सकता है और इसके उपरांत ही अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क का भुगतान करेगा। शुल्क जमा करने के उपरांत अभ्यर्थी अपनी कैटेगरी में बदलाव नहीं कर सकता है। भाग- -4फीस का भुगतान तथा एप्लीकेशन फार्म सबमिशन (Fee Payment & Submit Application Form) 
(1) अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क का भुगतान Credit card/Debit card, Internet Banking या SBI के ई चालान के माध्यम से बेबसाइट पर दिये गये निर्देशों का पालन करते हुये तत्काल कर सकता है। शुल्क का सफल भुगतान होते ही Payment Acknowledgment Receipt (PAR) Generate होगी जिसमें Payment का विवरण अंकित होगा । इस पर नीचे की ओर बाई तरफ प्रिंट तथा दाहिनी तरफ Proceed To Download and print The Application Form बटन को क्लिक कर अपना फार्म अन्तिम रूप से Submit कर सकता है तथा उसका एक Printout भी ले सकता है।

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

  • ऑनलाइन आवेदन / रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ होने की तिथि – 05-12-2018
  • ऑनलाइन शुल्क जमा करना प्रारम्भ होने की तिथि– 25-12-2018
  • ऑनलाइन शुल्क / आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि – 26-12-2018

Click Here To Download Official Notification

Click Here To Apply Online

Study Kit for SSC Stenographers (Grade ‘C’ & ‘D’) Examination (Paper - 1)

Courtesy:UPSSSC