(Syllabus) Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board Lucknow - Inspector

Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board Lucknow

Syllabus

उपनिरीक्षक सीधी भर्ती का पाठ्यक्रम  (Inspector)

प्रारम्भिक लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम

सामान्य ज्ञान

सामान्य विज्ञान,भारत का इतिहास,भारत का स्वतंत्रता संग्राम,भारतीय संविधान,भारतीय राजतंत्र, अर्थ व्यवस्था एवं संस्कृति,भारतीय कृषि, वाणिज्य एवं व्यापार,जनसंख्या, पर्यावरण एवं नगरीकरण्,विश्व भूगोल तथा भारत का भूगोल और प्राकृतिक संसाधन, राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय महत्व के सामयिक विषय,सामान्य बौद्धिक क्षमता,उत्तर प्रदेश की,संस्कृति,  उद्योग, व्यापार एवं रहन-सहन और सामाजिक प्रथाओं के सम्बन्ध में विश्ष्ट जानकारी,उत्तर प्रदेश में राजस्व, पुलिस व सामान्य प्रश्सनिक व्यवस्था,सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी का मौलिक/आधारभूत ज्ञान,पर्यावरणीय ज्ञान,विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में नये आयाम,आपदा प्रबन्धन,भाष् का मौलिक ज्ञान-हिन्दी व्याकरण,विविध-खेल,पुरस्कार,शोविज, मास कम्युनिकेश्न।

संख्यात्मक योग्यता परीक्षा

  • Number System
  • Simplification
  • Decimals and Fraction
  • Highest common factor and lowest common multipl
  • Ratio and Proportion
  • Percentage
  • Profit and Loss
  • Discount
  • Simple Interest
  • Compound Interest
  • Partnership
  • Average
  • Time and Work
  • Time and Distance
  • Use of Tables and Graphs
  • Mensuration
  • Miscellaneous

तार्किक परीक्षा (Test of Reasoning)

  • Analogies
  • Similarities
  • Differences
  • Space visualization
  • Problem solving
  • Analysis judgement
  • Decision-making
  • Visual memory
  • Discrimination
  • Observation
  • Relationship Concepts
  • Arithmetical reasoning
  • Verbal and figure classification
  • Arithmetical number series
  • Abilities to deal with abstract ideas and symbols and their relationships
  • Arithmetical computations and other analytical functions

मुख्य लिखित परीक्षा

  • सामान्य हिन्दी/हिन्दी निबन्ध

(क)-सामान्य हिन्दी-

  • दिये हुए गद्यांश् काष्ष्र्क, सारांश् एवं प्रश्नोत्तर,
  • पत्र लेखनः-सरकारी एवं अर्द्ध-सरकारीपत्र, तार, कार्यालय आदेश्,अधिसूचना एवं परिपत्र,
  • शाब्द ज्ञान एवं प्रयोगः-उपसर्ग एवं प्रत्यय, पर्यायवाची, विलोम,वाक्यांश के लिए एक शब्द, तद्भवएवं तत्सम,वर्तनी एवं वाक्य शुद्धि, अलंकार, समास।
  • लोकोक्ति एवं मुहावरे।-

(ख)-हिन्दी निबन्ध- साहित्य एवं संस्कृति,सामाजिक, राजनीतिक व आर्थिक क्षेत्र, विज्ञान, पर्यावरण एवं प्रौद्योगिकी, कृषि, उद्योग व व्यापार, राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय घटनाएं,प्राकृतिक आपदाः-भूस्खलन, भूकम्प, बाढ़, सूखा, महामारी इत्यादि ,राष्ट्रीय विकास योजनाएं, आदश्र् एवं महान विभूतियों का जीवन चित्रण,पुलिस व्यवस्था, पुलिस सुधार, आदर्श व्यवस्था, उत्पत्ति, आवश्यकता।

मूल विधि एवं संविधानः

भारतीय संविधान का सामान्य ज्ञान-संविधान का उद्देश्य, मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य, संसदीय व्यवस्था, केन्द्रीय एवं प्रदेशीय सरकारां का निर्माण एवं उनके अधिकारों का निर्धारण, कानून बनाने का अधिकार, संविधान संशोधन की प्रक्रिया एवं सीमायें, सांसदों के चुनाव की प्रक्रिया, रिट व्यवस्था, संवैधानिक अनुसूचियां,राष्ट्रीयता, संघीय एवं प्रादेशिक न्याय पालिकाओं का गठन, अखिल भारतीय सेवायें एवं उनकी चयन पद्धति आदि के विषय में सामान्य ज्ञान।

सामाजिक विधियों का सामान्य ज्ञान-महिलाओं, बच्चों, अनुसूचित जाति के सदस्यों आदि को संरक्षण देने सम्बन्धी विधिक प्राविधान, यातायात नियमों, पर्यावरण संरक्षण, वन्य जीव संरक्षण, मानवाधिकार संरक्षण साइबर अपराध, जनसूचना का अधिकार, भ्रष्टाचार निवारणअधिनियम, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम,जनहित याचिका, अपराध दण्ड के सिद्धांत, नैसर्गिक न्याय के सिद्धांत, आत्मरक्षा का अधिकार संबंधी कानूनों का सामान्य ज्ञान।

Numerical and Mental Ability Test

  • Number System
  • Simplification
  • Decimals and Fraction
  • Highest common factor and lowest common multiple
  • Ratio and Proportion
  • Percentage
  • Profit and Loss
  • Discount
  • Simple interest
  • Compound interest
  • Partnership
  • Average
  • Time and Work
  • Time and Distance
  • Use of Tables and Graphs
  • Mensuration
  • Miscellaneous

मानसिक योग्यता परीक्षा-

  • Logical Diagrams
  • Symbol-Relationship Interpretation
  • Codification
  • Perception Test
  • Word formation Test
  • Letter and number series
  • Word and alphabet Analogy
  • Common Sense Test
  • Letter and number coding
  • Direction sense Test
  • Logical interpretation of data
  • Forcefulness of argument
  • Determining implied meanings

Go Back To Main Page

Courtesy : UPPRPB Lucknow