(Syllabus) Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board Lucknow - Constable (AP to HP)

Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board Lucknow

Syllabus

आरक्षी स०पु० से मुख्य आरक्षी स०पु० के पद पर प्रोन्नति के लिए विभागीय परीक्षा का पाठ्यक्रम

बुद्धि शक्ति/तर्कशक्ति/मानसिक अभिरूचि परीक्षण:-

सम्बन्ध, समानता, अनुरूपता, स्पेस विजुअलाइजेशन, समस्या समाधान, असमान को चिन्हित करना,श्रृंखला पूरी करने का परीक्षण,संकेत लिपि और सांकेतिक लिपि को समझना, दिशा ज्ञान परीक्षण, वर्णमाला
पर आधारित प्रश्न, समय-क्रम परीक्षण, वेन आरेख और चार्ट, गणितीय योग्यता परीक्षण, क्रम में व्यवस्थित करना आदि।

सादृश्य परीक्षण, समानता एवं असमानता परीक्षण, कल्पनाशक्ति, विश्लेषण क्षमता, निर्णय क्षमता, अंकगणितीय तर्क, रिश्ता एवं दिशा सम्बन्धी ज्ञान, अमूर्त विचार, प्रेक्षण क्षमता आदि। जनहित, कानून और व्यवस्था, साम्प्रदायिक सद्भाव, अपराध नियंत्रण, विधि का शासन, अनुकूलन की क्षमता, व्यावसायिक सूचना (बेसिक स्तर की)- पुलिस प्रणाली, समकालीन पुलिस मुद्दे एवं कानून व्यवस्था, विधि का मौलिक ज्ञान, व्यवसाय के प्रति रूचि, मानसिक दृढ़ता, अल्पसंख्यकों एवं समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता, लैंगिक संवेदनशीलता आदि।

आधार भूत विधि

भारतीय दण्ड संहिता, दण्ड प्रक्रिया संहिता, साक्ष्य अधिनियम, पुलिस एक्ट-1861, भारतीय शस्त्र (आयुध) अधिनियम-1959, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम-1980, विधि विरूद्ध क्रियाकलाप(निवारण) अधिनियम-1967 संशोधित 29/2004 (संशोधित/अद्यावधिक), भारतीय विस्फोटक अधिनियम-1854, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम-1908, सार्वजनिक जुआ अधिनियम-1867, लोक सम्पत्ति हानि निवारण अधिनियम-1984, मोटर वाहन अधिनियम-1989 (संशोधित/अद्यावधिक), स्वापक द्रव्य एवं मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम-1985/2001 (संशोधित/अद्यावधिक), भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम-1988, अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम-1956, किशोर न्याय (बालकों की देखरे ख एवं संरक्षरण) अधिनियम-2000, दहेज प्रतिषेध अधिनियम-1961/1986 (संशोधित/अद्यावधिक), आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955, वन्य जीव संरक्षण अधिनियम-1972, दण्ड विधि संशोधन-1932, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम-1989, मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम-1994, भ्रूण हत्या (निवारण अधिनियम)-1994, सूचना प्रौघोगिकी अधिनियम-2000, घरेलू हिंसा से महिलाओं को संरक्षण अधिनियम-2005, वीडियो पाइरेसी एक्ट, बौद्धिक सम्पदा अधिकार(कापी राइट एक्ट-1957 व ट्रेड माक्र्स एक्ट-1999), सूचना का अधिकार अधिनियम-2005, इनडिसेन्ट रिपरजेन्टेशन आफ वूमन-प्रोहिबिशन एक्ट-1986, मानव अंगों का प्रत्यारोपण अधिनियम-1994, पर्यावरण संरक्षण अधिनियम-1986, विघुत अधिनियम-2003, द प्राइवेट सिक्योरिटी एजेन्सीज(रेग्युलेशन) एक्ट-2005, जन प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951।

उ0प्र0 आबकारी अधिनियम-1 910, उ0प्र0 अभ्यस्त अपराधी प्रतिबन्ध अधिनियम-1952, गोबध निवारण अधिनियम-1955(संशोधित/अद्यावधिक), उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम-1970, उ0प्र0 वृक्षों का संरक्षण(ग्रामीण एवं शहरी) अधिनियम-1976, उ0प्र0 विघुत तार एवं ट्रांसफार्मर की चोरी का निवारण तथा दण्ड अधिनियम-1976, उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाजविरोधी क्रियाकलाप(निवारण) अधिनियम-1986। पुलिस रेग्युलेशन्स, पी0ए0सी0 एक्ट, पी0ए0सी0 मैनुअल, जीआरपी मैनुअल।

(ब) भारतीय संविधानः

संघ और उसका राज्य क्षेत्र, नागरिकता,मूल अधिकार, राज्य के नीति निदेशक तत्व, मूल कर्तव्य,संसद-राज्यसभा और लोकसभा, विधायी प्रक्रिया,वित्तीय विषयों के सम्बन्ध में प्रक्रिया, साधारणतया प्रक्रिया राष्ट्रपति-चुनाव, कार्यकाल एवं अधिकार, उपराष्ट्रपति-चुनाव, कार्यकाल एवं कार्य, केन्द्रीय मंत्रिमण्डल-गठन, नियुक्ति,अधिकार और कार्य, प्रधानमंत्री-अधिकार एवं कार्य, मंत्रिमण्डल के सदस्यों के सामूहिक एवं वैयक्तिकउत्तरदायित्व, संघ की न्यायपालिका, महान्यायवादी, भारत का निर्वाचन आयोग, संघ लोक सेवा आयोग,भारत का नियन्त्रक महालेखक परीक्षक, संघ-राज्य क्षेत्र, संघ-राज्य सम्बन्ध, संघ एवं प्रादेशिक राज भाषा,
आपात उपबन्ध , सविधान संशोधन की प्रक्रिया, राज्यपाल-कार्यकाल एवं अधिकार, राज्य विधानमण्डल-विधानसभा एवं विधान परिषद, राज्य मंत्रिमण्डल-गठन, मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों के अधिकार एवं कर्तव्य, राज्यों के विधानमण्डलों और उनके सदस्यों की शक्तियाॅ, विशेषाधिकार, विधायी प्रक्रिया, साधारणतया प्रक्रिया उच्च न्यायालय-गठन और कार्य, अधीनस्थ न्यायालय-संगठन और कार्यक्षेत्र, राज्य का महाधिवक्ता, पंचायत, नगरपालिकायें आदि।

(स) पुलिस प्रक्रियाः-

ग्राम पुलिस, थानों में की गई रिपोर्ट, अनुसंधान(इन्वेस्टिगेशन), पंचायतनामा, शव परीक्षा और घायल व्यक्तियों का उपचार, गिरफ्तारी, जमानत और अभिरक्षा, सम्पत्ति की अभिरक्षा और निस्तारण, विशेष अपराध, गश्त व नाकाबंदी, विशेष कार्य और अतिरिक्त पुलिस, फरार अपराधी, बुरे चरित्र वालों का पंजीकरण और निगरानी, अभिलेख और गोपनीय दस्तावेज, पुलिस थानों पर रखे गए अभिलेख, जन्म मरण की रिपोर्ट, अकाल के समय पुलिस अधिकारियों को मार्गदर्शन के निर्देश, विशेष विधियां और नियमों के अधीन कर्तव्य, पुलिस अधिकारी के विभागीय दण्ड एवं उनका अपराधिक अभियोजन, ड्रेस रैगुलेशन, उ0प्र0 पुलिस अधीनस्थ श्रेणी अधिकारी एवं कर्मचारी(दण्ड एवं अपील) नियमावली-1991, उ0प्र0 राज्य कर्मचारी आचरण नियमावली, गार्डस एवं स्कोर्टस रूल्स, पुलिस आफिस मैनुअल, आपदा प्रबन्धन, अभियोजन, लोक व्यवस्था, कार्मिक प्रबन्धन, भीड़ नियंत्रण, मेला प्रबन्ध, त्यौहारों पर पुलिस व्यवस्था, चुनाव के समय पुलिस व्यवस्था, यातायात नियंत्रण एवं प्रबन्धन, विशिष्ट व्यक्तियों/महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा व्यवस्था, आतंकवाद, अभिसूचना संकलन, पुलिस का अन्य विभागों से तालमेल व उपयोगिता, स्थानीय लोक प्रशासन एवं ग्राम पंचायत, दीवानी प्रक्रिया संहिता, नेतृत्व क्षमता/निर्णय क्षमता/सांगठनिक क्षमता।

निबन्ध-

पुलिस विषयों से सम्बन्धित यथा प्रथम सूचना रिपोर्ट, वाद का अध्ययन, विवेचना ।

Go Back To Main Page

Courtesy : UPPRPB Lucknow