UP Police Constable Exam MODEL QUESTIONS - मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि एंव तार्किक क्षमता (Set-16)
UP Police Constable Exam MODEL QUESTIONS - मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि एंव तार्किक क्षमता (Set-16)
1. (a) 357
(b) 581
(c) 698
(d) 784
2. (a) 392–12
(b) 483–15
(c) 602–42
(d) 917–35
निर्देश: नीचे आकृतियों का अनुक्रम दिया गया है जिसका वर्गों में समूहन किया जा सकता है। उस ग्रुप को चुनिए जिसमें आकृतियों को वर्गीवृ त किया जा सकता है।
3.
(a) 146, 35, 278
(b) 258, 138, 46
(c) 37, 145, 258
(d) 258, 16, 47
निर्देश: दिए हुए विकल्पों में से उस विकल्प का चयन कीजिए जिसमें दी हुई संख्याओं का समूह प्रश्न में दी हुई संख्याओं के समूह के समान हो।
4. दिया गया समूह : (2, 10, 28)
(a) (4, 20, 56)
(b) (7, 42, 49)
(c) (12, 24, 48)
(d) (9, 27, 81)
5. निम्नलिखित प्रश्न में, एक शृंखला में आसन्न अक्षरों के बीच अक्षरों की बढ़ती हुई संख्या छोड़ी गई हैं। निम्नलिखित में से कौन-सी शृंखला इस नियम का पालन करती है?
(a) BGMTA
(b) BGMSZ
(c) BGMTB
(d) BGLRY