UP Police Constable Exam MODEL QUESTIONS - मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि एंव तार्किक क्षमता (Set-16)


UP Police Constable Exam MODEL QUESTIONS - मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि एंव तार्किक क्षमता (Set-16)


1. (a) 357
(b) 581
(c) 698
(d) 784

2. (a) 392–12
(b) 483–15
(c) 602–42
(d) 917–35

निर्देश: नीचे आकृतियों का अनुक्रम दिया गया है जिसका वर्गों में समूहन किया जा सकता है। उस ग्रुप को चुनिए जिसमें आकृतियों को वर्गीवृ त किया जा सकता है।

3.

(a) 146, 35, 278

(b) 258, 138, 46

(c) 37, 145, 258

(d) 258, 16, 47

निर्देश: दिए हुए विकल्पों में से उस विकल्प का चयन कीजिए जिसमें दी हुई संख्याओं का समूह प्रश्न में दी हुई संख्याओं के समूह के समान हो।

4. दिया गया समूह : (2, 10, 28)

(a) (4, 20, 56)

(b) (7, 42, 49)

(c) (12, 24, 48)

(d) (9, 27, 81)

5. निम्नलिखित प्रश्न में, एक शृंखला में आसन्न अक्षरों के बीच अक्षरों की बढ़ती हुई संख्या छोड़ी गई हैं। निम्नलिखित में से कौन-सी शृंखला इस नियम का पालन करती है?

(a) BGMTA

(b) BGMSZ

(c) BGMTB

(d) BGLRY

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा Study Kit

Study Kit for Uttar Pradesh Police Constable Exam

Answer

1.(C) 2.(B) 3.(A) 4.(A) 5.(C)