UP Police Constable Exam MODEL QUESTIONS - सामान्य ज्ञान (Set-13)
UP Police Constable Exam MODEL QUESTIONS - सामान्य ज्ञान (Set-13)
1. स्मॉग (एस्दु) एक मिश्रण है ?
(a) वायु और जल वाष्प का
(b) जल और धूम्र का
(c) अग्नि और जल का
(d) धूम्र और कोहरे का
2. किसी केमिस्ट की दुकान में काम कर रहा रेफ्रीजिरेटर, एक उदाहरण है
(a) मुक्त वस्तु का
(b) अन्तिम वस्तु का
(c) उत्पादक की वस्तु का
(d) उपभोक्ता की वस्तु का
3. विनिवेश होता है
(a) निजी कम्पनियों के शेयर सरकार को बेचना
(b) सरकार के शेयर निजी कम्पनियों को बेचना
(c) निवेश में वृद्धि
(d) व्यापारिक संस्थाओं को बन्द करना
4. SDR का पूर्ण विस्तार है
(a) स्पेशल डॉलर राइट्स
(b) स्पेशल ड्राइंग राइटस
(c) स्टेट ड्राइंग राइट्स
(d) स्पेसिफिक डॉलर राइट्स
5. भारत में कृषि वस्तुओं के सम्बन्ध में न्यूनतम समर्थन मूल्य, प्रापण मूल्य आदि से सम्बन्धित आयोग है
(a) योजना आयोग
(b) कृषि लागत और मूल्य आयोग
(c) कृषि मूल्य आयोग
(d) राष्ट्रीय विपणन आयोग