UP-POLICE CONSTABLE PHYSICAL STANDARD TEST
UP-POLICE CONSTABLE PHYSICAL STANDARD TEST
7.(2)- दस्तावेजों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परिक्षण
लिखित परीक्षा में सफल पाये गये अभ्यर्थियों से दस्तावेजों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परिक्षण में सम्मिलित होने की अपेक्षा की जायेगी। कुल रिक्तियों की संख्या को दृष्टिगत रखते हुए बोर्ड द्वारा योग्यता के आधार पर एवं राज्य की आरक्षण नीति के अनुसार इस परिक्षण के लिए बुलाये जाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या का विनिशचय किया जायेगा।
अभिलेखों की संवीक्षा में अभ्यर्थी के पास निम्न्लिखित मूल अभिलेख होने
आवश्यक हैं :-
क- शैक्षिक अर्हता सम्बन्धी मूल अभिलेख व आयु सम्बन्धी प्रमाण पत्र दसवीं एवं
बारहवीं कक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र
ख- अधिमानी अर्हत सम्बन्धी अभिलेख (यदि कोई हो तो )-
(1)- डोएक/नाइलिट सोसाइटी से कंप्यूटर में 'औ' लेवल का प्रमाण पत्र या
(2)- प्रादेशिक सेवा में न्यून्तम दो वर्ष की सेवा का प्रमाण पत्र या
(3)- राष्ट्रीय कैडेट कोर का 'बी' प्रमाण पत्र
ग- आरक्षण एवं अधिकतम आयु सीमा में छूट के दावे सम्बन्धी अभिलेख (यदि लागू
हो)-
(1)- उत्तर प्रदेश का मूल निवास प्रमाण-पत्र
(2)- अन्य पिछड़े वर्ग के लिए जाती प्रमाण-पत्र राज्य सरकार द्वारा निर्धारित
प्रारूप में (01 अप्रैल, 2017 या उसके बाद का किन्तु इस भर्ती प्रक्रिया हेतु
निर्धारित आवेदन की अंतिम तिथि तक ) निर्गत होना चाहिएे।
(4)- स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित प्रमाण पत्र राज्य सरकार द्वारा
निर्धारित प्रारूप निर्गत होना चाहिएे।
(5)- भूतपूर्व सैनिक के लिए यूनिट डिस्चार्ज प्रमाण पत्र / सेवामुक्ति
प्रमाण पत्र, यूनिट के कमाण्डेन्ट द्वारा निर्गत 'नो आब्जेक्शन सर्टिफिकेट, इंडियन
स्पेशल आर्मी सर्टिफिकेट आफ एजुकेशन' निर्गत होना चाहिये।
(6)- जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड द्वारा निर्गत सेवा प्रमाण पत्र। आवेदन की
अंतिम तिथि को होमगार्डस से कम से कम तीन वर्ष की सेवा पूर्ण होनी चाहिये।
(7)- आयु में छूट चाहने वाले उत्तर प्रदेश राज्य के कार्यरत कर्मचारियों
द्वारा प्रस्तुत किया जाने वाला प्रमाण पत्र। यह प्रमाण पत्र निर्धारित प्रारूप में
होना चाहिए।
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा Study Materials
CLICK HERE FOR UP POLICE CONSTABLE STUDY MATERIALS