UP-POLICE PAC CONSTABLE JOBS : APPLY ONLINE
UP-POLICE CONSTABLE APPLY ONLINE
8 - अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना -
ऑनलाइन आवेदन करते समय अभ्यर्थी के पास यथा लागू निम्नलिखित अभलेख होने आवश्यक हैं:-
क - शैक्षिक अहर्ता / आयु प्रमाण सम्बन्धी अभिलेख -
दसवीं एवं बारहवीं कक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तिरन अंक प्रमाण पत्र
ख - अधिमानी अहर्ता सम्बन्धी अभिलेख ( यदि कोई हो तो )-
(1) -डोएक /नाइलिट सोसायटी से कंप्यूटर में 'ओ' लेवल का प्रमाण-पत्र या
(2)- प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष की सेवा का प्रमाण पत्र या
(3)- राष्ट्रीय कैडेट कोर का 'बी' प्रमाण-पत्र।
(ग)- आरक्षण एवं अधिकतम आयु सीमा में छूट के दावे सम्बन्धी अभिलेख ( यदि लागु
हो)-
(1)- उत्तर प्रदेश का मूल निवास प्रमाण पत्र
(2)- अन्य पिछड़े वर्ग के लिए समक्ष प्राधिकारी द्वारा निर्गत जाती
प्रमाण-पत्र निर्धारित प्रारूप में (01 अप्रैल, 2017 या उसके बाद का किन्तु इस भर्ती
प्रक्रिया हेतु निर्धारित आवेदन की अंतिम तिथि तक ) निर्गत होना चाहिए।
(3) अनुसूचित जाती एवं अनुसूचित जनजाति श्रेणी का जाती प्रमाण- पत्र
निर्धारित प्रारूप में (इस भर्ती प्रक्रिया हेतु निर्धारित आवेदन की अंतिम तिथि तक
या इससे पूर्व ) निर्गत होना चाहिए।
(4)- स्वंतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित प्रमाण पत्र निर्धारित प्रारूप में
निर्गत होना चाहिए।
(5)- भूतपूर्व सैनिक के लिए यूनिट डिस्चार्ज प्रमाण पत्र / सेवामुक्ति
प्रमाण पत्र, यूनिट के कमांडेंट द्वारा निर्गत ' नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट, इंडियन,
स्पेशल आर्मी सर्टिफिकेट ऑफ़ एजुकेशन' निर्गत होना चाहिए।
(6) जिला कमांडेंट, होमगार्ड्स, द्वारा निर्गत सेवा प्रमाण पत्र। आवेदन की
अंतिम तिथि को होमगॉर्ड्स में कम से कम तीन वर्ष की सेवा पूर्ण होनी चाहिए।
(7)- आयु में छूट चाहने वाले उत्तर प्रदेश राज्य के कार्यरत कर्मचारियों
द्वारा प्रस्तुत किया जाने वाला प्रमाण पत्र। यह प्रमाण पत्र निर्धारित प्रारूप में
होना चाहिए।
(8)- राज्य सर्कार द्वारा निर्धारित प्रारूप के अतिरिक्त किसी अन्य प्रारूप
में निर्गत प्रमाण पत्र मान्य नहीं होगा।
घ - फार्म में स्कैन करके अपलोड करने हेतु अभ्यर्थी की नवीनतम रंगीन फोटो और हस्ताक्षर। रंगीन फोटो का अकार 35 मि0मि0 (1.4 इंच)X 45 मि0 मि0 (1.75 इंच ) का होना चाहिए जिसमे फोटो क लगभग 70 प्रतिशत भाग चेहरे से आच्छादित हो। अभ्यर्थी 3.5 से0 मि0 चौड़ा व् 1.5 से0 मि0 लम्बे कागज के टुकड़े पर काली स्याही से पूर्ण हस्ताक्षर बनाकर JPEG, JPG, JPE के प्रारूप में स्कैन करेंगे जिसका आकार 5KB से अधिक व् 20 KB से कम होना चाहिए।
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा Study Materials
CLICK HERE FOR UP POLICE CONSTABLE STUDY MATERIALS