(Exam Papers) राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा पेपर-2022 Rajasthan Police Constable Exam Paper 2022 Held on 13 May 2022 Shift 2


(Exam Papers) राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा पेपर-2022

Rajasthan Police Constable Exam Paper 2022 Held on 13 May 2022 Shift 2



  • Exam Name :- Rajasthan Police Constable Exam 2022
  • Post :- Constable (सिपाही)
  • Exam Date :- 13/05/2022
  • Shift :- Shift 2 (Evening Shift)
  • Total Question :- 150

1. महात्मा गांधी ने ब्रिटिश शासन के खिलाफ अपना तीसरा प्रमुख आंदोलन ______ शुरू करने का फैसला किया, जो अगस्त ______ में शुरू हुआ था।

(A) असहयोग आंदोलन, 1940
(B) नमक मार्च, 1920
(C) सविनय अवज्ञा आंदोलन, 1930
(D) भारत छोड़ो, 1942

Answer – D

2. भारत का दूसरा सबसे बड़ा जलप्रपात जो कावेरी नदी पर है, ______ के रूप में जाना जाता है।
(A) नोहकलिकाई जलप्रपात
(B) शिवसमुद्रम जलप्रपात
(C) जोग जलप्रपात
(D) बरेहीपानी जलप्रपात

Answer; B

3. निम्नलिखित में से कौन सी पहाड़ियाँ पूर्वांचल पर्वत श्रेणी का हिस्सा नहीं हैं?
(A) नागा पहाड़ियाँ
(B) मणिपुर की पहाड़ियाँ
(C) शेवरॉय पहाड़ियाँ
(D) मिज़ो पहाड़ियाँ

Answer; C

4. भारत सरकार द्वारा देश के विभिन्न भागों में मृदा संरक्षण के लिए किस बोर्ड की स्थापना की गई थी?
(A) केंद्रीय मृदा संरक्षण बोर्ड
(B) केंद्रीय शुष्क क्षेत्र संरक्षण बोर्ड
(C) राज्य पर्यावरण बोर्ड
(D) राष्ट्रीय मृदा संरक्षण बोर्ड

Answer; A

5. विशेष रूप से केरल और कर्नाटक में, ग्रीष्म ऋतु के समाप्त होते होते, पूर्व-मानसून वर्षा सामान्य है। इसे प्रायः ______ कहा जाता है।

(A) केले की वर्षा
(B) नारियल की वर्षा
(C) आम की वर्षा
(D) वेनिला की वर्षा

Answer; C

6. कपास को अपनी वृद्धि के लिए उच्च तापमान, हल्की वर्षा, पाले से मुक्त और तेज धूप युक्त लगभग ______ दिनों की आवश्यकता होती है।
(A) 210
(B) 310
(C) 120
(D) 90

Answer; A

7. बीज की नई संकर किस्मों के आविष्कार में अभियांत्रिकी के किस क्षेत्र को एक शक्तिशाली पूरक के रूप में मान्यता प्राप्त है?
(A) अनुवांशिकी विज्ञान अभियांत्रिकी
(B) कृषि अभियांत्रिकी
(C) बागवानी अभियांत्रिकी
(D) वानस्पतिक अभियांत्रिकी

Answer; A

8. राउरकेला स्टील प्लांट ______ के सहयोग से ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में स्थापित किया गया था।
(A) ग्रेट ब्रिटेन
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) जर्मनी
(D) रूस

Answer; C

9. ऑपरेटिंग सिस्टम का निम्नलिखित में से कौन सा भाग किसी विशिष्ट हार्डवेयर के साथ परस्पर इंटरैक्ट करता है?
(A) डिवाइस ड्राइवर
(B) डेटा प्रोसेसर
(C) ऑप्टिकल रीडर
(D) एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर

Answer; A

10. निम्नलिखित में से कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम प्रत्येक मेमोरी ऐलोकेशन का ट्रैक रखता है?
(A) मेमोरी प्रबंधन
(B) इनपुट/आउटपुट प्रबंधन
(C) डिस्क प्रबंधन
(D) फ़ाइल प्रबंधन

Answer; A

11. MS-Word में, वर्तमान स्थिति से वर्तमान पैराग्राफ़ के अंत तक टेक्स्ट और ग्राफ़िक्स का चयन करने के लिए, निम्नलिखित में से किस की-बोर्ड शॉर्टकट का उपयोग किया जाता है?
(A) Ctrl + Shift + Down arrow key
(B) Shift + Page up
(C) Shift + Page down
(D) Ctrl + Shift + Home

Answer; A

12. MS-Word में, वर्तमान स्थिति से स्क्रीन के सबसे ऊपर तक के टेक्स्ट और ग्राफ़िक्स का चयन करने के लिए निम्नलिखित में से किस की-बोर्ड शॉर्टकट का उपयोग किया जाता है?
(A) Shift + Page up
(B) Ctrl + Shift + Left arrow key
(C) Ctrl + Shift + Right arrow key
(D) Ctrl + A

Answer; A

13. MS-Word में, जूम इन करने पर पूर्वावलोकन पृष्ठ (प्रीव्यू पेज) के चारों तरफ़ घूमने के लिए निम्नलिखित में से किस की-बोर्ड शॉर्टकट का उपयोग किया जाता है?
(A) Arrow keys
(B) Ctrl + Home
(C) Ctrl + Alt + I
(D) Ctrl + P

Answer; A

14. ‘Conditional Formatting’, MS-Excel 365 के निम्न में से किस विकल्प समूह में शामिल है?
(A) Styles
(B) Cells
(C) Alignment
(D) Analysis

Answer; A

15. निम्नलिखित में से क्या इनपुट डिवाइस का एक उदाहरण है?
(A) स्पीकर
(B) DLP प्रोजेक्टर
(C) बारकोड रीडर
(D) बबलजेट प्रिंटर

Answer; C

16. निम्नलिखित विकल्पों में से क्या इनपुट डिवाइस का एक सामान्य कार्य है?
(A) इनपुट डेटा कंपाइल करना
(B) इनपुट डेटा रीड करना
(C) इनपुट डेटा प्रोसेस करना
(D) इनपुट डेटा लिंक करना

Answer; B

17. निम्नलिखित में से कौन सा SDRAM का एक प्रकार नहीं है?
(A) DDR1
(B) DDR2
(C) SRAM
(D) DDR4

Answer; C

18. निम्नलिखित में से कौन सी यूनिट किसी प्रोग्राम के निर्देशों को कैसे पूरा करने के लिए कंप्यूटर के अन्य घटकों को निर्देश देकर सिस्टम की अन्य सभी यूनिट्स की गतिविधियों का समन्वय करती है?
(A) कंट्रोल यूनिट
(B) अरिथमेटिक एंड लॉजिक यूनिट
(C) स्टोरेज यूनिट
(D) आउटपुट यूनिट

Answer; A

19. निम्नलिखित कथनों में से सही/गलत की पहचान करें।
(a) कंप्यूटर की कंट्रोल यूनिट (CU) डेटा की कोई वास्तविक प्रोसेसिंग नहीं करती है।
(b) CPU को एकीकृत परिपथ (IC) चिप में बनाया गया है और इसे माइक्रोप्रोसेसर के रूप में भी जाना जाता है।
(c) फ्लैटबेड स्कैनर इनपुट और आउटपुट डिवाइस दोनों के रूप में काम करता है।
(A) a- सही, b- सही, c-सही
(B) a-गलत, b-सही, c-सही
(C) a- सही, b- गलत, c-सही
(D) a-सही, b-सही, c-गलत

Answer; D

20. निम्नलिखित में से माउस की कौन सी क्रिया आमतौर पर किसी एप्लिकेशन को शुरू करती है?
(A) बाईं ओर के बटन पर क्लिक (लेफ्ट क्लिक)
(B) दाईं ओर के बटन पर क्लिक (राइट क्लिक)
(C) दो बार बाएँ बटन पर क्लिक
(D) तीन बार दाएँ पर बटन क्लिक

Answer; C

21. निम्नलिखित में से कौन सी इनपुट डिवाइस एक पॉइंटिंग डिवाइस हैं?
(A) मैकेनिकल माउस और की बोर्ड
(B) लाइट पेन और की-बोर्ड
(C) ऑप्टिकल माउस और की बोर्ड
(D) ट्रैक बॉल और ऑप्टिकल माउस

Answer – D

22. सात मित्र एक सीधी रेखा में उत्तर की ओर मुंह करके खड़े हुए हैं। V, U के ठीक पीछे या ठीक आगे खड़ा है। X पहले या दूसरे स्थान पर नहीं खड़ा है। W, X के पीछे खड़ा है। ‘T’ या Y रेखा के किसी छोर पर नहीं खड़े हैं। Y या Z में से कोई एक w के ठीक बाद खड़ा है। यदि V पहले स्थान पर खड़ा है, तो निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प निश्चित रूप से सत्य है?
(A) U, V से पहले खड़ा है।
(B) Z, X से पहले खड़ा है।
(C) U दूसरे स्थान पर खड़ा है।
(D) X, V के ठीक पीछे खड़ा है।

Answer – C

23. यदि निम्न आकृति को मोड़कर एक घन बनाया जाए, तो कौनसी विकल्प आकृति बनना संभव नहीं है?

Answer – D

24. Windows ऑपरेटिंग सिस्टम शुरू करने के बाद निम्नलिखित में से कौन सी स्क्रीन सबसे पहले आती है?
(A) डेस्कटॉप
(B) होमपेज़
(C) स्टार्ट-अप स्क्रीन
(D) कॉन्फ़िगरेशन स्क्रीन

25. नीचे दिए गए शब्दों में से तीन किसी प्रकार से संगत हैं जबकि कोई एक उनसे असंगत है। उस असंगत शब्द का चयन कीजिए।
(A) की-बोर्ड
(B) लाइट पेन
(C) माउस
(D) प्रिंटर

Answer; D

26. निम्नलिखित अक्षर-संख्या समूहों में से तीन किसी प्रकार से संगत हैं जबकि कोई एक उनसे असंगत है। उस असंगत अक्षर-संख्या समूह का चयन कीजिए।

A) A1D4N14
(B) 015010C3
(C) E5K12Y25
(D) U21B2

Answer; C

27. T20 विकल्पों में दिया गया कौन सा शब्द निम्नलिखित शब्दों से संबंधित है?
सीस्मोमीटर, वोल्टमीटर, स्पीडोमीटर
(A) निजी कंप्यूटर
(B) थर्मामीटर
(C) कैलकुलेटर
(D) स्मार्टफोन

Answer; B

28. विकल्पों में दिया गया कौन सा शब्द-समूह आपस में वही संबंध साझा करता है, जो संबंध निम्न शब्द-समूह आपस में साझा करता है?
इंसुलिन : मधुमेह
(A) कॉलेस्ट्रॉल : दिल का दौरा
(B) आयोडीन : मानसिक
(c) मंदता ग्लूकोज : विस्मरण
(D) फास्फोरस : निकट दृष्टि दोष

Answer; B

29. नीचे दी गई अक्षर शृंखला में कोई एक अक्षर ग़लत है। उस ग़लत अक्षर का चयन करें।
J, K, M, P, S, Y, E, L
(A) S
(B) P
(C) Y
(D) E

Answer; A

30. नीचे दी गई अक्षरांकीय शृंखला में कोई एक पद ग़लत है। उस ग़लत पद का चयन करें।
SBL, SBL1, SB1L1, SB1L2, S1B1L2, S1B2L2, S2B2L2
(A) SBL
(B) SB1L1
(C) SB1L2
(D) S1B2L2

Answer; C

31. नीचे दी गई संख्या शृंखला में कोई एक संख्या ग़लत है। उस ग़लत संख्या का चयन करें।
12, 16, 11, 15, 10, 18, 9, 19, 8
(A) 16
(B) 11
(C) 15
(D) 9

Answer; C

32. यदि W का अर्थ ‘गुणा’ है, X का अर्थ ‘घटाना’ है, Y का अर्थ ‘जोड़’ है और Z का अर्थ ‘भाग’ है, तो निम्न व्यंजक का मान ज्ञात करें।
32 Z 8 W 7 X 6 Y 4 = ?
(A) 18
(B) 20
(C) 26
(D) 8

Answer; C

33. मान लीजिए किसी विद्यालय ने किंडरगार्टन में प्रवेश के लिए निम्नलिखित मानदंड निर्धारित किए हैं। एक बच्चे के बारे में निर्णय लें जिसका विवरण अंत में दिया गया है।
किंडरगार्टन में प्रवेश के लिए मानदंड –
1. बच्चे की आयु 1 अप्रैल, 2022 को 3 से 5 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
2. वह रंगों को पहचानने में सक्षम होना चाहिए।
3. उसे वर्णमाला बोलने में सक्षम होना चाहिए।
हालांकि, यदि कोई बच्चा ऊपर बताए गए अन्य सभी मानदंडों को पूरा करता हैं, सिवाय –
a. मानदंड 1, लेकिन यदि उसकी आयु जुलाई 2022 में 3 वर्ष हो जाएगी, तो उसे प्रधानाध्यापिका के साथ अनौपचारिक बातचीत की अनुमति दी जाएगी।
b. उपरोक्त में से मानदंड 2, लेकिन यदि वह लाल, हरा और पीला रंग पहचान सकता है, उसे प्रतीक्षा सूची में डाल दिया जाएगा।
रिजुल 12 अप्रैल 2019 को पैदा हुआ था और वह बहुत ही बुद्धिमान बच्चा है। वह रंगों को पहचान सकता है, अंग्रेजी वर्णमाला के सभी अक्षर और 50 तक की संख्याएं पढ़ सकता है।
(A) बच्चे को प्रधानाध्यापिका के साथ अनौपचारिक बातचीत के लिए भेजा जाएगा।
(B) बच्चे को प्रतीक्षा सूची में रखा जाएगा।
(C) बच्चे को प्रवेश दिया जाएगा।
(D) बच्चे को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Answer; A

34. नीचे एक कथन और उसके बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं। उपयुक्त विकल्प चुनकर बताएं कि कौन से निष्कर्ष कथन का अनुसरण करते हैं।
कथन : इस नौकरी के लिए केवल परिश्रमी और बुद्धिमान उम्मीदवार पर विचार किया जाएगा। शिखा को यह नौकरी दी गई है।
निष्कर्षः
I. शिखा परिश्रमी है।
II. शिखा बुद्धिमान है।
(A) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(B) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(C) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं
(D) न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है

Answer; C

35. दिए गए विकल्पों में से उस संख्या का चयन कीजिए जो निम्नलिखित संख्याओं के साथ संगत हो।
725, 978, 989, 376
(A) 651
(B) 615
(C) 156
(D) 561

Answer; B

36. हॉलीवुड, ‘फ़िल्म’ से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार सिलिकॉन वैली, ‘______’ से संबंधित है।
(A) फूल
(B) रसायन
(C) प्रौद्योगिकी
(D) परमाणु

Answer; C

37. कौन-सी विकल्प आकृति, निम्न आकृतियों में प्रश्न-चिह्न (?) के स्थान पर आ सकती है?

Answer; D

38. निम्नलिखित चार विकल्पों में से तीन शब्द किसी तरीके से आपस में संगत हैं जबकि कोई एक उनसे असंगत है, उस असंगत शब्द का चयन कीजिए।
(A) नींबू
(B) मौसमी
(C) आम
(D) संतरा

Answer; C

39. यदि किसी कूट भाषा में ‘SCHOOL’ को ‘ROOM’ कहा जाता है, ‘ROOM’ को ‘APARTMENT’ कहा जाता है, ‘APARTMENT’ को ‘CITY’ कहा जाता है और ‘CITY’ को ‘BUS’ कहा जाता है, तो हमें शिक्षा लेने के लिए कहां जाना होगा?
(A) BUS
(B) ROOM
(C) APARTMENT
(D) CITY

Answer; B

40. यदि किसी कूट भाषा में ‘bht bet nst’ का अर्थ ‘Delhi Commonwealth Games’ है, ‘car ber bht bet’ का अर्थ ‘Commonwealth games Organizing Committe’ है और ‘bta les bet bht’ का अर्थ ‘history of commonwealth games’ है, तो उसी कूट भाषा में ‘Delhi’ का कूट क्या होगा?
(A) bet
(B) nst
(C) bht
(D) bta

Answer; B 

41. बाड़मेर में 2019 में, 14वीं सदी के लोक बाबा रामदेव देव के जन्म स्थान पर मंदिर बनाया गया। इस मंदिर का निर्माण मुख्य रूप से ______ से किया गया।
(A) किशनगढ़ के सफेद संगमरमर
(B) जैसलमेर के पीले पत्थर
(C) अजमेर का ग्रेनाइट पत्थर
(D) धौलपुर का लाल पत्थर

Answer; B

42. निम्नलिखित कौन-सा महाकाव्य सातवीं सदी के कवि माघ द्वारा लिखा गया, जो वर्तमान राजस्थान के भीनमाल के रहने वाले थे?
(A) किरातार्जुनीयम्
(B) नैषधीयचरित
(C) कुमारसंभव
(D) शिशुपाल-वध

Answer; D

43. राजस्थान में बोली जाने वाली बोलियों के समूह को दिया गया नाम ‘राजस्थानी’ है। ग्रियर्सन ने पहली बार “राजस्थानी” शब्द का प्रयोग राजस्थान में बोली जाने वाली भाषाओं के संदर्भ में ______ में प्रकाशित भारतीय भाषा सर्वेक्षण में किया था।
(A) 1904
(B) 1906
(C) 1908
(D) 1912

Answer; C

44. अक्तूबर, 2021 में निम्नलिखित किसे राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया?
(A) न्यायमूर्ति इंद्रजीत मोहंती
(B) न्यायमूर्ति अकील कुरैशी
(C) न्यायमूर्ति मोहम्मद रफीक
(D) न्यायमूर्ति विक्रम नाथ

Answer; B

45. राजस्थान का गठन 7 चरणों में हुआ, जिसका प्रथम समूह _____ 17 मार्च, 1948 को बना था।
(A) मत्स्य संघ
(B) राजस्थान यूनियन
(C) ग्रेटर राजस्थान
(D) संयुक्त राजस्थान

Answer; B

46. राजस्थान लोकायुक्त और उपलोकायुक्त अधिनियम, 1973 के प्रावधानों के तहत राजस्थान में लोकायुक्त का कार्यकाल वर्ष का होता है।

(A) तीन
(B) पाँच
(C) छह
(D) आठ

Answer; B

47. राजस्थान में पंचायती राज संस्थाओं (P.R. Is) का पहला चुनाव वर्ष में कराया गया था।
(A) 1952
(B) 1956
(C) 1960
(D) 1965

Answer; C

48. राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष के रूप में निम्नलिखित में से केवल किसकी नियुक्ति की जा सकती है?
(A) भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) का सेवानिवृत्त अधिकारी
(B) मुख्य सचिव स्तर का सेवानिवृत्त अधिकारी
(C) किसी उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश
(D) किसी उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश

Answer; C

49. राजस्थान का सबसे अधिक ऊँचा किला निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(A) चित्तौड़
(B) कुंभलगढ़
(C) आमेर/अंबर
(D) जालौर

Answer; B

50. दिलवाड़ा मंदिर समूह के पाँच मंदिरों में निम्नलिखित में से कौन सा मंदिर शामिल नहीं है?
(A) विमल वसाही
(B) लूना बसाही
(C) पशुपतिनाथ
(D) पित्तलहार

Answer; C

51. ‘बीजक-की-पहाड़ी’, मौर्यकालीन स्तूप-चैत्य का एक खंडहर है, जिसका निर्माण बारी बारी से लकड़ी के छब्बीस स्तम्भों तथा ईंट के, चूने के पत्थर से प्लॉस्टर किए हुए पैनलों, से हुआ था। यह कहाँ स्थित है?
(A) बैराठ
(B) तिलवाड़ा
(C) ओजियाना
(D) सोथी

Answer; A

52. ‘चंबल घाटी विकास योजना’ एक संयुक्त बहुउद्देश्यीय परियोजना है, जिसके पानी और बिजली में ______ बराबर के हिस्सेदार हैं।
(A) राजस्थान और गुजरात
(B) राजस्थान और मध्य प्रदेश
(C) राजस्थान और उत्तर प्रदेश
(D) राजस्थान और पंजाब

Answer; B

53. भारत में राजस्थान ______ का एकमात्र उत्पादक है।
(A) जिंक और सोना
(B) चांदी और एल्यूमीनियम
(C) सीसा और जस्ता अयस्क
(D) सीसा और टिन

Answer; C

54. 2011 की जनगणना के अनुसार, समग्र जनसंख्या के प्रतिशत के हिसाब से राजस्थान में हिंदुओं और मुसलमानों के बाद सबसे बड़ा समुदाय कौन-सा है?
(A) सिख
(B) जैन
(C) ईसाई
(D) बौद्ध

Answer; A

55. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में बाल लिंगानुपात कितना है?
(A) 888
(B) 909
(C) 943
(D) 949

Answer; A

56. वर्ष 2020-21 के लिए राजस्थान का सकल राज्य घरेलू उत्पाद (GSDP) वर्तमान मूल्यों पर पूरे देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का लगभग _____ प्रतिशत है।
(A) 3
(B) 5
(C) 6
(D) 7

Answer; B

57. 2020-21 में राजस्थान की अर्थव्यवस्था के लिए राज्य के सकल राज्य मूल्य वर्धित (GSVA) में तृतीयक क्षेत्र की हिस्सेदारी कितनी थी?
(A) लगभग 25%
(B) लगभग 30%
(C) लगभग 45%
(D) लगभग 50%

Answer; C

58. राजस्थान की वर्ष 2020-21 की आर्थिक समीक्षा के अनुसार, यहां कितने मेडिकल कॉलेज हैं?
(A) 18
(B) 21
(C) 23
(D) 25

Answer – C

59. रामायण और भगवत् गीता में ‘धनवा’ शब्द का संदर्भ ______ से है।
(A) राजस्थान की पहाड़ियाँ
(B) राजस्थान के मरुस्थलीय भाग
(C) राजस्थान की झीलें
(D) राजस्थान की नदियाँ

Answer; B

60. “सिंधु घाटी से अलग एक हड़प्पा महानगर” के रूप में, इसके उत्खननकर्ताओं द्वारा निम्नलिखित में से किसका वर्णन किया गया है?
(A) कुरदा
(B) बैनारा
(C) कालीबंगा
(D) बिहारीपुरा

Answer; C

61. कालीबंगा उत्तरी राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में ______ नदी के किनारे स्थित है।
(A) घग्घर (सरस्वती)
(B) लूणी
(C) साबरमती
(D) बनास

Answer; A

62. राजा नागभट्ट द्वितीय का संबंध निम्नलिखित में से किस राजवंश से था?
(A) प्रतिहार
(B) चालुक्य
(C) राष्ट्रकूट
(D) पाल

Answer; A

63. इल्तुतमिश की ताजपोशी के समय राजस्थान का निम्नलिखित कौनसा प्रमुख नगरीय केंद्र दिल्ली सल्तनत के अधीन था?
(A) अजमेर
(B) सांभर
(C) मंदौर
(D) बयाना

Answer; A

64. निम्नलिखित में से कौन-सी कृति प्रसिद्ध कवि, नाटककार और लेखक राजशेखर की नहीं है?
(A) कर्पूर-मंजरी
(B) काव्य-मीमांसा
(C) प्रभावक-चरित्र
(D) बाल-रामायण

Answer; C

65. मुगल बादशाह अकबर की राजस्थान के राजाओं के साथ मित्रता और वैवाहिक संबंधों की नीति को किस रूप में नामित किया गया था?
(A) राजस्थान नीति
(B) राजपूत नीति
(C) मेवाड़ नीति
(D) राजपूताना नीति

Answer; B

66. राजस्थान में गोविंदगिरी के भगत आंदोलन का विस्तार मुख्यतः ______ समुदाय के बीच था।

(A) सहरिया
(B) गोदिया लोहार
(C) भील
(D) मीणा

Answer; C

67. 3 अक्टूबर 2021 को दो घंटे, चार मिनट और एक सेकंड के समय में पुरुषों की लंदन मैराथन किसने जीती?
(A) विन्सेंट किपचुंबा (Vincent Kipchumba)
(B) सिसे लेम्मा (Sisay Lemma)
(C) मोसिनेट गेरेमेव (Mosinet Geremew)
(D) शूरा किटाटा (Shura Kitata)

Answer; B

68. सितंबर 2021 में राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2019 की तुलना में वर्ष 2020 में भारत भर के शहरों में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में लगभग ______ हुई।
(A) 2.3% की गिरावट
(B) 8.3% की वृद्धि
(C) 2.3% की वृद्धि
(D) 8.3% की गिरावट

Answer; D

69. भारतीय दंड संहिता, 1860 की धारा 442 निम्न में से किससे संबंधित है?
(A) गृह अतिचार
(B) लूट
(C) डकैती
(D) अनिष्ट

Answer; A

70. घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम, 2005 की धारा 31 के अनुसार, प्रतिवादी द्वारा सुरक्षा आदेश के उल्लंघन के लिए निर्धारित कारावास की अधिकतम अवधि क्या है?
(A) 1 वर्ष
(B) 2 वर्ष
(C) 3 वर्ष
(D) 6 महीने

Answer; A

71. भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 को ध्यान में रखते हुए, निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
1. नक्शा या प्लान एक दस्तावेज़ है।
2. धातु की प्लेट या पत्थर पर लिखा कोई अभिलेख एक दस्तावेज़ है।
3. कैरिकेचर (व्यंग्य-चित्र) एक दस्तावेज़ है।
उपरोक्त में से कौन से कथन सही हैं?
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1 और 3
(D) 1, 2 और 3

Answer – D

72. “वारंट-मामला (warrant case)” का अर्थ उन मामलों से है जो मृत्यु, आजीवन कारावास या ______ से अधिक अवधि के कारावास से दंडनीय हैं।
(A) 3 वर्ष
(B) 2 वर्ष
(C) 1 वर्ष
(D) 4 वर्ष

Answer – B

73. भारत में राष्ट्रीय वन संरक्षण नीति कब शुरू की गई थी?
(A) 1952
(B) 1992
(C) 1982
(D) 1948

Answer – A

74. “प्रोजेक्ट टाइगर”, जो दुनिया में अच्छी तरह से प्रचारित वन्यजीव अभियानों में से एक है, में शुरू किया गया था।
(A) 1950
(B) 1957
(C) 1973
(D) 1999

Answer – C

75. एक औषधीय पौधा, हिमालयन यू (टैक्सस वालचियाना) कहाँ पाया जाता है?
(A) हिमाचल प्रदेश और असम
(B) हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश
(C) हिमाचल प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश
(D) हिमाचल प्रदेश और मणिपुर

Answer; C

76. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 66 ______ से संबंधित है।
(A) राष्ट्रपति के चुनाव
(B) उपराष्ट्रपति के चुनाव
(C) राज्य विधान परिषदों के सदस्यों के चुनाव
(D) राज्य विधान सभाओं के सदस्यों के चुनाव

Answer; B

77. केंद्र-राज्य संबंधों से संबंधित मुद्दों की जांच के लिए केंद्र सरकार द्वारा सरकारिया आयोग की नियुक्ति कब की गई थी?
(A) 1993
(B) 1973
(C) 1983
(D) 1963

Answer; C

78. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 40 ______ से संबंधित है।
(A) ग्राम पंचायतों के संगठन
(B) काम की न्यायसंगत और मानवीय स्थितियों के लिए प्रावधान और मातृत्व राहत
(C) नागरिकों के लिए समान नागरिक संहिता
(D) बच्चों के लिए निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान

Answer; A

79. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद संसद के सत्र, सत्रावसान और विघटन से संबंधित है?
(A) अनुच्छेद 65
(B) अनुच्छेद 75
(C) अनुच्छेद 85
(D) अनुच्छेद 95

Answer; C

80. प्रदूषकों के उच्च स्तर की उपस्थिति के कारण दृश्यता कम हो जाती है, खासकर ठंड के मौसम में जब हवा में से पानी भी संघनित हो जाता है। इसे ______ के रूप में जाना जाता है।
(A) धुंध
(B) कोहरा
(C) धुआं
(D) तुषार

Answer; A

81. MS-Excel में, कार्यपत्रक (वर्कशीट) में वर्तमान और अगले पत्रक (शीट) का चयन करने के लिए निम्न में से किस की-बोर्ड शॉर्टकट का उपयोग किया जाता है?
(A) Ctrl + Shift + Page Down
(B) Ctrl + Shift + Page Up
(C) Ctrl + Shift + Arrow key
(D) Ctrl + A

Answer; A

82. MS-Excel में, नए कार्यपत्रक (वर्कशीट) को सम्मिलित (इन्सर्ट) करने के लिए निम्नलिखित में से किस की-बोर्ड शॉर्टकट का उपयोग किया जाता है?
(A) Alt + Shift + F1
(B) Ctrl + F1
(C) Alt + F1
(D) Ctrl + F7

Answer; A

83. मेगस्थनीज ______ के शासनकाल के दौरान भारत आया था।
(A) बिन्दुसार
(B) चंद्रगुप्त मौर्य
(C) स्कंदगुप्त
(D) अशोक

Answer – B

84. अशोक के शासनकाल में तृतीय बौद्ध परिषद् का आयोजन कहाँ हुआ था?
(A) बोध गया
(B) पाटलिपुत्र
(C) नालंदा
(D) वैशाली

Answer – B

85. मुग़लकालीन दरबारी वृत्तांत किस भाषा में लिखे गए थे?
(A) संस्कृत
(B) उर्दू
(C) फ़ारसी
(D) तुर्की

Answer – C

86. सूफी शिक्षक शेख मुइनुद्दीन चिश्ती की मृत्यु ______ में हुई।

(A) 1125
(B) 1235
(C) 1335
(D) 1015

Answer; B

87. 1928 में, वल्लभभाई पटेल ने ______ के खिलाफ गुजरात के एक तालुका बारडोली में किसान आंदोलन का नेतृत्व किया।
(A) करों में वृद्धि
(B) सीमा शुल्क में वृद्धि
(C) भू-राजस्व में वृद्धि
(D) नमक पर कर

Answer; C

88. हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी (HSRA) की स्थापना दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में एक बैठक में, ______ में की गई थी।
(A) 1920
(B) 1908
(C) 1918
(D) 1928

Answer; D

89. निम्नलिखित कथनों में से सही/गलत की पहचान करें।
a) लाइट पेन एक इलेक्ट्रो ऑप्टिकल पॉइंटिंग डिवाइस है जिसका उपयोग डिस्प्ले स्क्रीन पर प्रकाश सुग्राही (लाइट सेंसिटिव) पेन की मदद से वस्तुओं का चयन करने के लिए किया जाता है।
b) ट्रैकबॉल एक माउस के समान काम करती है।
c) की-बोर्ड में कर्सर और स्क्रीन की गति को नियंत्रित करने के लिए सेंट्रल- कीज़ का एक समूह होता है।
(A) a-सही, b-सही, c-सही
(B) a-गलत, b-सही, c-सही
(C) a- सही, b-गलत, c-सही
(D) a-सही, b-सही, c-गलत

Answer; A

90. निम्न में से कौन सा विकल्प एक प्रोजेक्टर का एक प्रकार नहीं है?
(A) DLP प्रॉजेक्टर
(B) LCD प्रॉजेक्टर
(C) LED प्रॉजेक्टर
(D) लाइट प्रोजेक्टर

Answer; D

91. निम्नलिखित में से कौन सा एक विशेष प्रयोजन का प्रिंटर नहीं है?
(A) फोटो प्रिंटर
(B) थर्मल-वैक्स प्रिंटर
(C) डाई-सब्लिमेशन प्रिंटर
(D) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर

Answer; D

92. निम्नलिखित में से कौन से प्रिंटर नॉन-इम्पैक्ट प्रिंटर होते हैं?
(A) लेजर प्रिंटर और ड्रम प्रिंटर
(B) बबल जेट प्रिंटर और डेज़ी
(C) व्हील प्रिंटर इंकजेट प्रिंटर और डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
(D) लेजर प्रिंटर और इंकजेट प्रिंटर

Answer; D

93. ‘LCD’ मॉनीटर में, ‘C’ का पूर्ण रूप क्या है?
(A) Crystal (क्रिस्टल)
(B) Core (कोर)
(C) Consistent (कॉन्सिस्टेंट)
(D) Constant (कॉन्स्टेन्ट)

Answer; A

94. निम्नलिखित में से कौन सी डिवाइस एक हार्ड कॉपी डिवाइस है?
(A) इंकजेट प्रिंटर और LCD मॉनिटर
(B) LCD मॉनिटर और LCD प्रोजेक्टर
(C) डेज़ी व्हील प्रिंटर और LED मॉनिटर
(D) बबलजेट प्रिंटर और लेजर प्रिंटर

Answer; D

95. टर्मिनल या कंसोल विंडो में कमांड टाइप करके, निम्न में से कौन आमतौर पर उपयोगकर्ताओं (युज़र्स) को ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ इंटरैक्ट (सहभागिता) करने की अनुमति देता है?
(A) कमांड लाइन इंटरफेस
(B) Editplus
(C) WordPad
(D) ग्राफिकल यूज़र इंटरफ़ेस

Answer; A

96. Windows ऑपरेटिंग सिस्टम में सभी एप्लिकेशन को मिनीमाइज़ करने और डेस्कटॉप दर्शाने के लिए निम्नलिखित में से किस कीबोर्ड शॉर्टकट का उपयोग किया जाता है?
(A) Ctrl + Shift + Esc
(B) F5
(C) Windows logo key + D
(D) Windows logo key + C

Answer; C

97. निम्नलिखित में से कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम GUI युक्त मल्टीयूज़र और मल्टी-टास्किंग होता है?
(A) MS-DOS
(B) Red Hat Linux
(C) Android
(D) Windows XP

Answer; B

98. दिए गए URL, https://www.teaser.org से डोमेन के प्रकार की पहचान करें।
(A) संगठनात्मक डोमेन
(B) शैक्षिक डोमेन
(C) वाणिज्यिक डोमेन
(D) सैन्य डोमेन

Answer; B

99. निम्न में से इंटरनेट संपर्क (कनेक्टिविटी) सेवाएँ कौन प्रदान करता है?
(A) FTP
(B) HTTP
(C) ISP
(D) TCP

Answer; C

100. Google chrome में Clear Browsing Data विकल्प को खोलने के लिए निम्न में से किस की-बोर्ड शॉर्टकट का उपयोग किया जा सकता है?
(A) Ctrl + Shift + Delete
(B) Ctrl + Shift + g
(C) Ctrl + Shift + j या F12
(D) F9

Answer; A

101. निम्न में से ISP का पूर्ण रूप क्या है?
(A) Internet Service Provider (इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर)
(B) Internet Self Provider (इंटरनेट सेल्फ प्रोवाइडर)
(C) Intranet Service Provider (इंट्रानेट सर्विस प्रोवाइडर)
(D) Internet Start Provider (इंटरनेट स्टार्ट प्रोवाइडर)

Answer; A

102. किसी वेबसाइट पर आप आमतौर पर जो पहला पेज़ देखते हैं, उसे ____कहा जाता है
(A) पहला पेज़ (फर्स्ट पेज़)
(B) अंतिम पेज़ (लास्ट पेज़)
(C) होम पेज़
(D) मास्टर पेज़

Answer; C

103. यदि + का अर्थ × है, – का अर्थ + है, × का अर्थ ÷ है और ÷ का अर्थ – है, तो निम्न व्यंजक का मान ज्ञात करें।
51 × 3 + 4 – 6 ÷ 2 – 3 = ?
(A) 151
(B) 187
(C) 85
(D) 75

Answer; D

104. निम्न समीकरण में किन संख्याओं और चिह्नों के स्थान परस्पर बदल देने से दिया गया समीकरण संतुलित हो जाएगा?
9 + 7 – 4 ÷ (8 ÷ 2) × 5 = 32
(A) 4 और 8, + और ×
(B) 4 और 9, – और ×
(C) 4 और 8, – और ×
(D) 7 और 8, – और ×

Answer; C

105. विकल्पों में दिए गए वर्गों में से किस वर्ग को निम्न वेन आरेख द्वारा निरूपित नहीं किया जा सकता है?

(A) मच्छर, कीट, जोंक
(B) गायक, गीतकार, पुरुष
(C) चिकित्सक, बाल विशेषज्ञ, महिला
(D) कुर्सियां, फर्नीचर, लकड़ी

Answer; B

106. निम्नलिखित वर्ग को किस वेन आरेख द्वारा सर्वोत्तम ढंग से निरूपित किया जा सकता है?

भारत, एशिया, यूरेशिया

Answer; A

107. नीचे एक कथन और उसके बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं। उपयुक्त विकल्प चुनकर बताएं कि कौन से निष्कर्ष कथन का अनुसरण करते हैं।
कथन : आपको अपने व्यक्तिगत जीवन को अपने व्यावसायिक जीवन के साथ मिलाना उपयुक्त नहीं है।
निष्कर्ष:
I. व्यावसायिक और व्यक्तिगत जीवन को मिलाना किसी व्यक्ति के लिए अहितकर हो सकता है।
II. गोपनीय व्यवसायिक जानकारी मित्रों और परिवार के साथ साझा करना अनुचित है।
(A) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(B) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(C) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं
(D) न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है

Answer; A

108. नीचे एक कथन के बाद दो पूर्वधारणाएं I और II दी गई हैं। कथन और पूर्वधारणाओं पर विचार करते हुए तय कीजिए कि कौन सी पूर्वधारणा कथन में अंतर्निहित है।
कथन : प्रतिदिन एक सेब का सेवन डॉक्टर को दूर रखता है।
पूर्वधारणाएं:
(I) डॉक्टरों को सेब पसंद नहीं होते हैं।
(II) सेब लोगों को स्वस्थ बनाता है।
(A) पूर्वधारणाएं I और II दोनों अंतर्निहित हैं।
(B) पूर्वधारणा I अंतर्निहित है
(C) पूर्वधारणा II अंतर्निहित है
(D) न तो पूर्वधारणा और न ही पूर्वधारणा II अंतर्निहित है

Answer; C

109. नीचे एक कथन के बाद दो तर्क I और II दिए गए हैं। कथन और तर्कों पर विचार करते हुए तय करें कि कथन से संबंध में कौन से तर्क सशक्त हैं।
कथन : क्या सरकार द्वारा शहरों के सार्वजनिक परिवहन के किराए में उल्लेखनीय कमी की जानी चाहिए?
तर्क:
I. नहीं, यह शहर की परिवहन व्यवस्था को बहुत भीड़भाड़ युक्त और अनियोजित कर देगा।
II. हां, यह अधिक लोगों को निजी वाहनों का उपयोग बंद करने और सार्वजनिक परिवहन को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेगा।
(A) तर्क I सशक्त है
(B) तर्क II सशक्त है
(C) न तो तर्क I और न ही तर्क II सशक्त है।
(D) तर्क I और II दोनों सशक्त हैं

Answer; B

110. एक निश्चित कूट भाषा में ‘1437’ का अर्थ ‘school is nice’, ‘532’ का अर्थ ‘class is clean’ और ‘1942’ का अर्थ ‘nice and clean’ है। उसी कूट भाषा में ‘and’ के लिए कूट निम्न में से क्या होगा?
(A) 2
(B) 4
(C) 9
(D) 3

Answer – C

111. यदि एक कूट भाषा में ‘BLISS’ का कूट ‘195377’ है और ‘GLOBAL’ का कूट ‘1256915’ है, तो उसी भाषा में ‘GLASS’ का कूट क्या होगा?
(A) 72157
(B) 21577
(C) 25177
(D) 77251

Answer; C

112. यदि, X, Y की बहन है। Z, Y की माँ है। M, Z का पिता है। N, M की माँ है, तो, M का X से क्या संबंध है?
(A) चचेरा भाई
(B) पुत्र
(C) नाना
(D) पिता

Answer – C

113. छः सदस्यीय एक परिवार में दो पिता, तीन भाई और एक माँ है। P, F की बहन है। v, M के पति का भाई है। D, A का पिता है और F का दादा/नाना है। इन सब में माँ कौन है?
(A) F
(B) P
(C) M
(D) A

Answer – C

114. मोहन पूर्व दिशा की ओर उन्मुख है। फिर वह दाएं मुड़ता है और 1 km दौड़ता है। फिर वह बाएं मुड़ता है और 1 km दौड़ता है। वह फिर से दाएं मुड़ता है और 1 km दौड़ता है। फिर वह दाएं मुड़ता है और 2 km दौड़ता है। अंत में, वह दाएं मुड़ता है और 2 km दौड़ता है। वह अपने आरंभिक स्थान से किस दिशा में है?
(A) पूर्व
(B) पश्चिम
(C) उत्तर
(D) दक्षिण

Answer – B

115. पहियों पर चलने वाली जयबाण तोप, जो दुनिया की सबसे बड़ी तोप मानी जाती है, निम्नलिखित में से किस किले में स्थित है?
(A) नाहरगढ़
(B) जयगढ़
(C) जूनागढ़
(D) लोहागढ़

Answer – B

116. राजस्थान का ‘राज-सोनी’ परिवार आभूषण निर्माण की निम्नलिखित में किस कला से संबंधित है?
(A) कुंदन कार्य
(B) मीनाकारी
(C) पटवा
(D) थेवा

Answer – D

117. नमदा राजस्थान का एक स्थानीय शब्द है। यह एक प्रकार का ऊनी कपड़ा है जिसका उपयोग फर्शकवरिंग के लिए किया जाता है और इसका उत्पादन मुख्यतः टोंक में होता है। नमदा बनाने की कला राजस्थान की नहीं है। इसे ______ से आयातित माना जाता है।
(A) ईरान
(B) अफगानिस्तान
(C) रूस
(D) चीन

Answer – A

118. राजस्थान की निम्नलिखित में से किस चित्रकला शैली में ब्रश का उपयोग नहीं किया जाता है, केवल हाथ और कपड़े का उपयोग होता है?
(A) मिनिएचर पेंटिंग
(B) किशनगढ़ पेंटिंग
(C) फड़ पेंटिंग
(D) कजली पेंटिंग

Answer – D

119. भारत के सबसे लोकप्रिय लोक नृत्यों में शामिल घूमर निम्नलिखित किस जनजाति द्वारा प्रारंभ किया गया था?
(A) मीणा
(B) सहरिया
(C) भील
(D) गरासिया

Answer – C

120. राजस्थान में चंद्रभागा मेला प्रति वर्ष कार्तिक माह के ______ दिन आयोजित किया जाता है।
(A) पहले
(B) सातवें
(C) चौदहवें
(D) अंतिमAnswer – D

121. जोधपुर का भड़ला चरण- TV (500 MW), एक ऐसा सौर पार्क है, जो राजस्थान सरकार और ______ समूह के बीच संयुक्त उद्यम में विकसित किया गया है।
(A) रिलायंस
(B) अडानी
(C) टाटा (TATA)
(D) आईएल एंड एफएस (IL & FS)

Answer – B

122. राजस्थान की ‘मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना’ के तहत विधवाओं, तलाकशुदा और परित्यक्त महिलाओं को, जिनकी आयु 55 वर्ष से 60 वर्ष के बीच ₹ ______ प्रतिमाह की पेंशन प्रदान की जा रही है।
(A) 500
(B) 750
(C) 1000
(D) 1500

Answer – B

123. “राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना”कृषकों, खेतिहर मजदूरों और हमालों को ______ के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है।
(A) फसलोत्पादन
(B) कृषि विपणन
(C) कृषि-उत्पादों के भंडारण
(D) कृषि-उत्पादों के परिवहन

Answer – B

124. राजस्थान में, मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत पुरुषों को ______ और महिलाओं, विपरीतलिंगियों और दिव्यांग बेरोजगार पात्र युवाओं को अधिकतम दो वर्ष या उनके रोजगारशुदा हो जाने तक की अवधि, जो भी पहले हो, _______ का बेरोजगारी भत्ता वितरित किया जा रहा है।
(A) ₹1, 000 व ₹1, 500
(B) ₹2,000 व ₹2, 500
(C) ₹3,000 व ₹3, 500
(D) ₹4,000 व ₹4,500

Answer – C

125. राजस्थान के निम्नलिखित किस जिले को ‘राजस्थान की खाद्य टोकरी’ के रूप में जाना जाता है?
(A) बरन
(B) श्री गंगानगर
(C) बूंदी
(D) हनुमानगढ़

Answer – B

126. जयपुर में राजस्थान के उच्च न्यायालय की अस्तित्वमान स्थायी पीठ भारत के राष्ट्रपति के आदेश से वर्ष ______ में स्थापित की गई थी।

(A) 1956
(B) 1958
(C) 1976
(D) 1980

Answer; C

127. अजमेर में महर्षि दयानंद सरस्वती के द्वारा स्थापित मुद्रणालय का नाम क्या था?
(A) वैदिक प्रेस
(B) वैदिक यंत्रालय
(C) वैदिक मुद्रणालय
(D) आर्य मुद्रणालय

Answer – B

128. राजपूताना के प्रसिद्ध कवि निम्नलिखित में से कौन थे, जो रास बिहारी बोस जैसे क्रांतिकारियों के निकट संपर्क में थे?
(A) जोरावर सिंह
(B) प्रताप सिंह
(C) ठाकुर केसरी सिंह बरहठ
(D) रामकरन

Answer – C

129. 1921 में, ब्रिटिश सरकार और भारतीय राज्यों से संबंधित मामलों से निपटने के लिए ‘रॉयल एसेंट’ द्वारा ‘चैंबर ऑफ प्रिसेंस’ (जिसे नरेंद्र मंडल भी कहा जाता है) की स्थापना की गई थी। इस ‘चैंबर ऑफ प्रिंसेस’ (1921-26) का प्रथम चांसलर कौन बना था?
(A) अलवर का शासक
(B) बीकानेर का शासक
(C) झालावाड़ का शासक
(D) धौलपुर का शासक

Answer – B

130. राजस्थान के उस भौतिक स्वरूप का नाम क्या है, जो थार के रेगिस्तान को चंबल की घाटी से अलग करता है?
(A) विंध्य पर्वत-श्रेणी
(B) चंबल नदी
(C) मध्य प्रदेश सीमा
(D) अरावली पर्वत-श्रेणी

Answer – D

131. राजस्थान में, बागर और मरु ______ के नाम हैं।
(A) जल-निकासी-व्यवस्था
(B) भौगिलिक क्षेत्र
(C) सांस्कृतिक क्षेत्र
(D) जिलों

Answer – B

132. राजस्थान के निम्नलिखित किस स्थान पर सर्वाधिक वर्षा होती है?
(A) जयपुर
(B) कोटा
(C) माउंट आबू
(D) बृजराजनगर

Answer – C

133. किस प्रकार के वन राजस्थान राज्य के अधिकतम क्षेत्रफल को आच्छादित करते हैं?
(A) सूखे सागौन वाले वन
(B) एनोगीसस पेंडुला वन
(C) मिश्रिण पर्णपाती वन
(D) बोसवेलिया वन

Answer – B

134. सती (निवारण) अधिनियम, 1987 या उसके तहत बनाए गए किसी भी नियम या आदेश के प्रावधानों के निष्पादन में पुलिस की सहायता करने के लिए ______ आवश्यक और सशक्त हैं।
(A) सभी राजपत्रित अधिकारी
(B) सभी अराजपत्रित अधिकारी
(C) सरकार के सभी अधिकारी
(D) सभी पुलिस कर्मी

Answer – C

135. कोई भी व्यक्ति, जो यौन शोषण से बच्चों के संरक्षण, 2012 की विभिन्न धाराओं के तहत किए गए अपराध के संबंध में किसी भी व्यक्ति के खिलाफ, केवल उसे अपमानित करने, वसूली करने या धमकी देने या बदनाम करने के इरादे से, झूठी शिकायत करता है या गलत जानकारी प्रदान करता है, उसे एक अवधि के लिए कारावास से दंडित किया जा सकता है जो ______ अवधि तक विस्तारित की जा सकती है।
(A) छह महीने
(B) एक वर्ष
(C) दो वर्ष
(D) तीन महीने

Answer – A

136. अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम, 1956 की धारा 3 के तहत, कोई भी व्यक्ति जो वैश्यालय का मालिक है या इसका प्रबंधन करता है या इसके प्रबंधन में काम करता है या प्रबंधन में सहायता करता है, पहली सजा मिलने पर एक अवधि के लिए कठोर कारावास से दंडित किया जाएगा, जो ______ से कम नहीं होगी।
(A) तीन वर्षों
(B) दो वर्षों
(C) एक वर्ष
(D) पांच वर्षों

Answer – C

137. यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम, 2012 (2019 में संशोधित) की धारा 14 के अनुसार, जो भी अश्लील उद्देश्यों के लिए बच्चे या बच्चों का उपयोग करता है, उसे एक अवधि के लिए कारावास से दंडित किया जाएगा जो ______ से कम नहीं होगी।
(A) पांच वर्षों
(B) सात वर्षों
(C) तीन वर्षों
(D) एक वर्ष

Answer – A

138. दहेज प्रतिषेध अधिनियम, 1961 की धारा 6 के अनुसार, यदि कोई दहेज विवाहिता के अतिरिक्त अन्य किसी व्यक्ति द्वारा धारण किया जाता है, तो दहेज प्राप्त करने के तीन माह के भीतर या औरत के नाबालिग होने की स्थिति में उसके ______ की होने पर उसे अंतरित कर दिया जाएगा।
(A) अठारह वर्ष
(B) सोलह वर्ष
(C) इक्कीस वर्ष
(D) सत्रह वर्ष

Answer; A

139. राजस्थान की ______ पेंटिंग रागों और रागिनी की सचित्र व्याख्या है।
(A) गीत गोविंद
(B) रागमाला
(C) रसमंजरी
(D) रसिकप्रिया

Answer – B

140. बूंदी रियासत किन दो शासकों के अधीन फली फूली?
(A) अनिरुद्ध सिंह और उम्मेद सिंह
(B) राव भाओ सिंह और राम सिंह
(C) उम्मेद सिंह और बुद्ध सिंह
(D) राव छतर साल और राव भाओ सिंह

Answer; D

141. प्रसिद्ध भातखंडे संगीत विद्यालय ______ में स्थित है।
(A) गाज़ियाबाद
(B) आगरा
(C) लखनऊ
(D) वाराणसी

Answer – C

142. पंथी नृत्य, ______ के लोक नृत्य के सबसे महत्वपूर्ण प्रकारों में से एक है।
(A) छत्तीसगढ़
(B) असम
(C) नगालैंड
(D) हिमाचल प्रदेश

Answer – A

143. भारत को वर्ष 2022 में ______ तक फीफा U17 महिला विश्व कप की मेजबानी करनी है।
(A) 11 से 30 अगस्त
(B) 11 से 30 सितंबर
(C) 11 से 30 अक्टूबर
(D) 11 से 30 नवंबर

Answer – C

144. निम्नलिखित में से किसने 10 अक्टूबर, 2021 को अपनी 83वें मिनट की स्ट्राइक के रूप में 77वां अंतरराष्ट्रीय गोल मारकर महान पेले की बराबरी की?
(A) बाईचुंग भूटिया
(B) शब्बीर अली
(C) सुनील छेत्री
(D) गुरप्रीत सिंह संधू

Answer – C

145. अक्टूबर 2021 में किस शहर ने INF (इंटरनेशनल वेटलिफ्टिंग फेडरेशन) यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप की मेजबानी की?
(A) रियाद
(B) जेद्दाह
(C) दुबई
(D) शारजाह

Answer – B

146. कर्नाटक के होसापेटे में स्थित ______ को स्वदेशी तकनीक का उपयोग करके विकसित किया गया था और यह स्थानीय लौह अयस्क और चूना पत्थर का उपयोग करता है।

A) विजयनगर इस्पात संयंत्र
(B) भिलाई इस्पात संयंत्र
(C) बोकारो इस्पात संयंत्र
(D) दुर्गापुर इस्पात संयंत्र

Answer; A

147. किशोर जनसंख्या को सामान्यतः किस आयु वर्ग में समूहित किया जाता है?
(A) 10-19 वर्ष की आयु के बीच
(B) 6-19 वर्ष की आयु बीच
(C) 4-99 वर्ष की आयु के बीच
(D) 13-19 वर्ष की आयु के बीच

Answer – A

148. भारत सरकार ने किस वर्ष एक व्यापक परिवार नियोजन कार्यक्रम शुरू किया था?
(A) 1942 में
(B) 1962 में
(C) 1952 में
(D) 1975 में

Answer – C

149. अशोधित मृत्यु दर क्या है?
(A) किसी विशेष क्षेत्र में प्रति हजार जनसंख्या पर किसी विशेष वर्ष में होने वाली मौतों की संख्या।
(B) किसी दिए गए वर्ष के दौरान कुल जनसंख्या के प्रति 1000 मध्य-वर्ष के दौरान पूरे देश में जनसंख्या में होने वाली मौतों की संख्या।
(C) कुल जनसंख्या के प्रति 1000 मध्य वर्ष के दौरान किसी दिए गए भौगोलिक क्षेत्र के लिए जनसंख्या में होने वाले जन्मों की संख्या।
(D) किसी दिए गए वर्ष के दौरान कुल जनसंख्या के प्रति 1000 मध्य वर्ष के दौरान पूरे देश में जनसंख्या में होने वाले जन्मों की संख्या।

Answer – A

150. आधार जनसंख्या क्या है?
(A) एक निश्चित समयावधि के अंत में किसी क्षेत्र की कुल जनसंख्या।
(B) एक निश्चित समयावधि की शुरुआत में किसी क्षेत्र की कुल जनसंख्या।
(C) एक निश्चित समयावधि की शुरुआत में किसी क्षेत्र में हुए जन्मों की कुल संख्या।
(D) किसी निश्चित समयावधि की शुरुआत में किसी क्षेत्र में हुई मृत्यु की कुल संख्या।