एस.एस.सी. सीएचएसएल (टियर -1) परीक्षा पेपर 2017 "07 मार्च 2018" सुबह की पाली (सामान्य जागरूकता) SSC CHSL (Tier - 1) Online Exam Paper - 2017 "held on 07 March 2018" Morning Shift (General Awareness)


एस.एस.सी. सीएचएसएल (टियर -1) परीक्षा पेपर 2017 "07 मार्च 2018" सुबह की पाली (सामान्य जागरूकता) SSC CHSL (Tier - 1) Online Exam Paper - 2017 "held on 07 March 2018" Morning Shift (General Awareness)


QID : 1 - निम्नलिखित में से कौन मुक्त व्यापार को सबसे अच्छे से परिभाषित करता है?

1) आयात को हतोत्साहित किया जाता है
2) निर्यात और आयात पर कोई प्रतिबंध नहीं है
3) निर्यात पर कोई शुल्क नहीं है
4) आयातित सामान ड्यूटी फ्री बनाये जाते हैं

Correct Answer: निर्यात और आयात पर कोई प्रतिबंध नहीं है

QID : 2 - गैर-कर राजस्व को ___________ के कामकाज में सुधार करके बढ़ाया जा सकता है।

1) वाणिज्यिक सिंचाई परियोजना
2) राज्य सड़क परिवहन निगम
3) विद्युत बोर्ड
4) कोई विकल्प सही नहीं है।

Correct Answer: वाणिज्यिक सिंचाई परियोजना

QID : 3 - विजयनगर साम्राज्य का कौन-सा शासक पुर्तगाली गवर्नर अल्बुकर्क का मित्र था?

1) देवराय द्वितीय
2) नरसिंह राय
3) कृष्णदेव राय
4) वेंकट द्वितीय

Correct Answer: कृष्णदेव राय

QID : 4 - निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य लार्ड कर्जन के समयकाल में नहीं हुई?

1) बंगाल विभाजन
2) भारत लोक सेवा मंडल का गठन
3) अकाल आयोग का गठन
4) हंटर आयोग का गठन

Correct Answer: हंटर आयोग का गठन

QID : 5 - दो देशान्तर रेखाओं के बीच के खंड को निम्नलिखित में से किस नाम से जाना जाता है?

1) बेल्ट
2) गोर
3) कालखंड
4) समय पेटी

Correct Answer: गोर

QID : 6 - स्वतंत्रता से पूर्व कौन-सा भारतीय क्षेत्र 'काला पानी' के नाम से जाना जाता था?

1) लक्षद्वीप समूह
2) अंडमान - निकोबार द्वीप समूह
3) दीव
4) अलियाबेट व खदियाबेट

Correct Answer: अंडमान - निकोबार द्वीप समूह

QID : 7 - सितारा देवी का संबंध ________________ से है।

1) मणिपुरी नृत्य
2) कथक नृत्य
3) गरबा नृत्य
4) हिन्दुस्तानी गायन

Correct Answer: कथक नृत्य

QID : 8 - भारत और ओमान द्वारा मस्कट के निकट 11वां द्विपक्षीय नौसेना अभ्यास दिसंबर 2017 में किया गया, इसका नाम क्या था?

1) नसीम-अल-बहर
2) दरियादिली
3) जोहा-अल-नूर
4) मोहब्बतें

Correct Answer: नसीम-अल-बहर

QID : 9 - 64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार किस अभिनेता ने जीता है?

1) मनोज जोशी
2) अक्षय कुमार
3) आमिर खान
4) मनोज बाजपेयी

Correct Answer: अक्षय कुमार

QID : 10 - बांग्लादेश के ध्वज के बारे में क्या सही नहीं है?

1) इसके बीच में एक लाल वृत्त होता है
2) इसमें एक हरे रंग की पृष्ठभूमि है
3) आयत की लम्बाई और चौड़ाई का अनुपात 4: 3 है
4) मध्य चक्र की त्रिज्या लंबाई का पांचवां हिस्सा होती है

Correct Answer: आयत की लम्बाई और चौड़ाई का अनुपात 4: 3 है

QID : 11 - ऑक्सीजन अणु ______ है।

1) एकपरमाणुक
2) द्वि-परमाणुक
3) त्रि परमाणुक
4) बहु परमाणुक

Correct Answer: द्वि-परमाणुक

QID : 12 - निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

I. अम्ल स्वाद में खट्टे होते हैं तथा H+ आयन देते हैं।
II. अम्ल स्वाद में खट्टे होते हैं तथा OH– आयन देते हैं।
III. क्षार स्वाद में कड़वे होते हैं तथा OH– आयन देते हैं।

1) केवल I तथा III
2) केवल I तथा II
3) केवल II तथा III
4) I, II तथा III सभी

Correct Answer: केवल I तथा III

 

DOWNLOAD SSC CHSL 2020 HINDI SOLVED Question Papers PDF

DOWNLOAD SSC CHSL Exam E-BOOKS PDF

Printed Study Kit for SSC CHSL (10+2) Exam

एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा ​​अध्ययन सामग्री

 

QID : 13 - भारत में, निम्नलिखित में से कौन ‘सार्वजनिक पर्स के संरक्षक’ भी कहलाता है?

1) भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
2) भारत के प्रधानमंत्री
3) भारत के मुख्य न्यायाधीश
4) विधि तथा न्याय मंत्रालय

Correct Answer: भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक

QID : 14 - निम्नलिखित में से कौन सी अखिल-भारतीय सेवा/सेवाएँ है/हैं?

I. भारतीय प्रशासनिक सेवा
II. भारतीय पुलिस सेवा
III. भारतीय वन सेवा

1) केवल I
2) केवल II
3) I तथा II दोनों
4) I, II तथा III सभी

Correct Answer: I, II तथा III सभी

QID : 15 - मनुष्यों में ऊर्जा तथा पदार्थों का स्रोत ______ है।

1) जल
2) सूर्यप्रकाश
3) भोजन
4) गैस

Correct Answer: भोजन

QID : 16 - मानवों में कार्यकग्राही ______ का पता लगाते है।

1) स्वाद
2) गंध
3) स्पर्श
4) सुनने

Correct Answer: स्पर्श

QID : 17 - बाल श्रम मुक्त समाज बनाने के लिए पेंसिल (पीईएनसीआईएल) पोर्टल को भारत में सितम्बर 2017 में लोकार्पित किया गया था। ‘पीएनसीआईएल’ में ‘पी’ का क्या अर्थ है?

1) पार्टनरशिप
2) प्लेटफार्म
3) पोडियम
4) पीपल

Correct Answer: प्लेटफार्म

QID : 18 - किस टीका कम्पनी ने टाइपबार टाइफाइड संयुक्त टीका विकसित किया है जिसने वैश्विक उपयोग के लिए विश्व स्वास्थय संगठन से पूर्व आहर्ता प्राप्त की है?

1) पैनेशिया बायोटेक
2) भारत बायोटेक
3) बायोकॉन
4) भारत सीरम्स तथा वैक्सीन

Correct Answer: भारत बायोटेक

QID : 19 - दिसम्बर 2017 में, आयकर विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, आकलन वर्ष 2015-16 में कुल जनसंख्या के कितने प्रतिशत ने आयकर चुकाया था?

1) 1.7
2) 5.7
3) 9.7
4) 11.7

Correct Answer: 1.7

QID : 20 - 20 जुलाई 2017 को, लोकसभा ने आईआईआईटी-पीपीपी विधेयक, 2017 पारित किया। यह विधेयक एक पीपीपी मॉडल पर स्थापित 15 आईआईआईटी को डिग्री देने की अनुमति देने की माँग करता है। ‘पीपीपी’ का क्या अर्थ है?

1) पब्लिक प्राइवेट प्लेसमेंट
2) पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप
3) पब्लिक प्राइवेट पिकअप
4) पब्लिक प्राइवेट पॉलिसी

Correct Answer: पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप

QID : 21 - किसी तार का प्रतिरोधक ज्ञात करें (मेगाΩ में) जिसकी लंबाई 8 मी., अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल 2 वर्ग से.मी. है तथा यह तार जिस पदार्थ का बना है उसकी प्रतिरोधकता 120 Ωm है।

1) 1920
2) 4.8
3) 2.4
4) 960

Correct Answer: 4.8

QID : 22 - दूरी-समय आलेख का ढाल ____ प्रदर्शित करता है।

1) त्वरण
2) संवेग
3) द्रव्यमान
4) चाल

Correct Answer: चाल

QID : 23 - _____ वायु का प्रसार होता है।

1) ठंडा करने पर
2) गर्म करने पर
3) अधिक दाब से
4) अधिक आर्द्रता होने पर

Correct Answer: गर्म करने पर

QID : 24 - निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?

A) वर्ष 2017 में वेस मॉर्गन ने प्रीमियर लीग टीम लीस्टर सिटी में कप्तानी की।
B) वर्ष 2017 में रोमेलु लुकाकू प्रीमियर लीग टीम मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेले।
C) फ़्रान्स ने टेनिस 2017 के डेविस कप फाइनल की मेजबानी की।

1) केवल C
2) A और C
3) A, B और C
4) कोई नहीं

Correct Answer: A, B और C

QID : 25 - माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में, ____ सेटिंग हमें पाठ्य को एक विशिष्ट बिंदु पर संरेखित करने की या एक सारणीबद्ध लेआउट बनाने की अनुमति देती है।

1) इन्डेन्टेशन
2) बुलेट्स
3) संख्यांकन (नंबरिंग)
4) टैब

Correct Answer: टैब

DOWNLOAD SSC CHSL 2020 HINDI SOLVED Question Papers PDF

DOWNLOAD SSC CHSL Exam E-BOOKS PDF

Printed Study Kit for SSC CHSL (10+2) Exam

एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा ​​अध्ययन सामग्री

<< मुख्य पृष्ठ पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें