Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-78) तर्कशक्ति
Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-78) तर्कशक्ति
1. यदि ASSIGN को कूट भाषा में SASING लिखा जाए, तो KIDNAP को लिखा जाएगा।
(a) IKNDPA
(b) IKDNPA
(c) IKDNAP
(d) IKAPDN
2. प्रेरणा स्कूल जाने के लिए अपने घर से उत्तर की ओर जाती है, फिर बा्इं ओर मुड़ती है, फिर दा्इं ओर मुड़ती है तथा अन्त में फिर बा्इं ओर मुड़ती है तथा स्कूल पहुँच जाती है। उसका स्कूल उसके घर की किस दिशा में स्थित है?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) दक्षिण-पश्चिम
3. एक टोकरी में कुछ फूल हैं और हर मिनट बाद वे दुगने हो जाते हैं। 30 मिनट बाद टोकरी भर जाती है, तो कितने मिनट बाद टोकरी आधी भरी हुई थी?
(a) 15 मिनट
(b) 20 मिनट
(c) 29 मिनट
(d) 12 मिनट
4. सुरेश एक आदमी का परिचय इस रूप में देता है, ‘‘वह उस स्त्री का पुत्र है जो मेरी माता के पति की माता है।’’ सुरेश का उस आदमी से क्या सम्बन्ध है ?
(a) चाचा
(b) पुत्र
(c) चचेरा भाई
(d) पौत्र
5. दस छात्रों का एक समूह आपस में एकदूसरे से हाथ मिलाते हैं। कुल कितनी बार हाथ मिलाए गए ?
(a) 20
(b) 56
(c) 90
(d) 45