Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-74) सामान्य जानकारी
Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-74) सामान्य जानकारी
1. संसार में माइका का सबसे बड़ा उत्पादक है
(a) यू. एस. ए.
(b) यू. के.
(c) कनाडा
(d) भारत
2. अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा है
(a) 18Oo रेखांश
(b) 177/2 पूर्व रेखांश
(c) विषुवत्
(d) Oo रेखांश
3. निम्नलिखित में से किस देश में खेती की जा रही भूमि का प्रतिशत सबसे अधिक है?
(a) चीन
(b) यू. एस. ए.
(c) कनाडा
(d) भारत
4. आर्यभट्ट को कहाँ से छोड़ा गया था ?
(a) श्रीहरिकोटा
(b) माही
(c) चांदीपुर
(d) दमन
5. किसी देश का अनन्य र्आथक क्षेत्र (EEZ) उसके तट से कितनी दूरी तक होता है ?
(a) 120 किमी
(b) 220 किमी
(c) 320 किमी
(d) 420 किमी