Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-56) सामान्य जानकारी
Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-56) सामान्य जानकारी
1. 2001 की जनगणना के अनुसार भारत में सामान्य साक्षरता दर है
(a) 65.38%
(b) 52.21%
(c) 43.57%
(d) 34.45%
2. भारत का सबसे बड़ा वाणिज्यिक बैंक है
(a) सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया
(b) भारतीय स्टेट बैंक
(c) इण्डियन ओवरसीज बैंक
(d) बैंक ऑफ इण्डिया
3. निम्नलिखित में से कौन-सा उद्देश्य 10वीं योजना के मूल उद्देश्यों में शामिल नहीं है?
(a) निर्धनता अनुपात में कमी
(b) 2012 तक सभी गाँवों के लिए पेय जल
(c) शिशु मृत्यु-दर में कमी
(d) आयात में कमी
4. राजकोषीय नीति का सम्बन्ध है
(a) अर्थव्यवस्था में मुद्रा पूर्ति से
(b) बैंविंâग व्यवस्था में विनियमन से
(c) आर्थिक विकास के लिए नियोजन से
(d) सरकार की आय तथा व्यय से
5. भारत के राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति के चुनाव से सम्बन्धित विवादों का निर्णय करता है
(a) उच्च न्यायालय
(b) चुनाव आयोग
(c) उच्चतम न्यायालय
(d) संसद