Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-50) तर्कशक्ति
Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-50) तर्कशक्ति
1. कितने घनाकार में से हरेक के तीन फलक रंगे हैं?
(a) 4
(b) 8
(c) 16
(d) 32
2. कितने घनाकारों में से हरेक केवल दो फलकों पर रंगा है और वह भी एक ही रंग से?
(a) 0
(b) 4
(c) 8
(d) 16
3. 6 ×17 = 716
13 × 56 = 6531
19 × 10 = 0191
32 × 27 = ?
(a) 4344
(b) 1309
(c) 1714
(d) 7223
4. श्रृंखला में ऐसे कितने 7 हैं, जिनके ठीक पहले कोई समसंख्या नहीं है और बाद में कोई विषमसंख्या नहीं है?
35475763657782579775579
(a) दो
(b) तीन
(c) एक
(d) वन्य
5. नीचे दी गई श्रृंखला ऐसे कितने 4 हैं, जिनके ठीक पहले 6 है, पर बाद में 8 नहीं है?
48246836443448834642806483
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार