Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-48) सांख्यिकी अभिक्षमता

Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-48) सांख्यिकी अभिक्षमता

1. तपस ने एक बल्ला उसके अंकित मूल्य पर 20% की छूट के साथ खरीदा। उसने 80 रु. के लाभ से बल्ले को 1200 रु. में बेच दिया। बल्ले का अंकित मूल्य था

(a) 2,400 रु.
(b) 1,600 रु.
(c) 1,400 रु.
(d) 1,250 रु.

2. एक व्यापारी 100 रु. अंकित मूल्य वाली एक वस्तु को खरीदता है तथा उस पर 10% तथा 20% के दो क्रमवार बट्टे प्राप्त करता है। उस वस्तु को ले जाने पर वह क्रय मूल्य का 10% व्यय करता है। 15% का लाभ प्राप्त करने के लिए वह उस वस्तु को कितने में बेचेगा ?

(a) 90.00 रु.
(b) 90.02 रु.
(c) 91.08 रु.
(d) 91.28 रु.

3. किसी वस्तु का अंकित मूल्य 1,050 रु. है। एक ग्राहक उसे दो क्रमवार बट्टों के साथ 798 रु. में खरीदता है। यदि प्रथम बट्टे की दर 20% हो, तो दूसरे बट्टे की दर होगी

(a) 5%
(b) 6%
(c) 8%
(d) 10%

4. 12 आदमी 9 घण्टे प्रतिदिन काम करके किसी कार्य को 30 दिन में पूरा कर सकते हैं। इससे 10 गुने कार्य को 5 घण्टे प्रतिदिन काम करते हुए 24 दिन में पूरा कराने के लिए कितने आदमियों की आवश्यकता होगी?

(a) 200
(b) 230
(c) 250
(d) 270

5. 12 गायें मिलकर 7 दिन में 756 किग्रा घास खाती हैं। 15 गायें मिलकर 10 दिन में कितनी घास खाएँगी ?

(a) 1500 किग्रा
(b) 1200 किग्रा
(c) 1350 किग्रा
(d) 1400 किग्रा

Printed Study Kit for SSC CHSL (10+2) Exam

एसएससी CHSL(10+2) परीक्षा ​​अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (c) 2. (c) 3. (a) 4. (d) 5. (c)