Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-45) सांख्यिकी अभिक्षमता
Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-45) सांख्यिकी अभिक्षमता
1. एक पिता की आयु का उसके पुत्र की आयु से अनुपात 4:1 है। उनकी आयु का गुणनफल 196 है। 5 वर्ष पश्चात् उनकी आयु का अनुपात होगा
(a) 3 : 1
(b) 10 : 3
(c) 11: 4
(d) 14 : 5
2. एक वस्तु के निर्माण की कीमत, उसमें उपयोग में आने वाली सामग्री, श्रम तथा अतिरिक्त व्यय की लागत, जो 3 : 4 : 1 के अनुपात में लगती है, पर निर्भर करती है। यदि सामग्री पर लागत व्यय 67.50 रु. आए, तो वस्तु की कीमत कितनी होगी?
(a) 180 रु.
(b) 122.50 रु.
(c) 380 रु.
(d) 540 रु.
3. 6 कलम तथा 14 अभ्यास-पुस्तिकाओं का मूल्य 162 रु. है। 5 कलम तथा 8 अभ्यासपुस्तिकाओं का मूल्य 102 रु. है। एक कलम के मूल्य का एक अभ्यास-पुस्तिका के मूल्य से अनुपात है
(a) 10 : 3
(b) 2 : 3
(c) 3 : 2
(d) 5 : 6
4. साधारण ब्याज की किसी दर से 1,200 रु. के 3 वर्ष तथा 800 रु. के 4 वर्ष के ब्याजों का अन्तर 20 रु. है। ब्याज की वार्षिक प्रतिशत दर है
(a) 2.5
(b) 5
(c) 10
(d) 8
5. दो विद्यालयों A तथा B में विद्यार्थियों की कुल संख्या 990 है। यदि विद्यालय A के विद्यार्थियों की संख्या में 5% की कमी तथा विद्यालय B के विद्यार्थियों की संख्या में 14% की वृद्धि हो जाए, तो दोनों विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या समान हो जाएगी। विद्यालय A के विद्यार्थियों की संख्या का विद्यालय B के विद्यार्थियों की संख्या से अनुपात है
(a) 115 : 83
(b) 56 : 43
(c) 5 : 4
(d) 6 : 5