Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-43) सामान्य जानकारी

Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-43) सामान्य जानकारी

1. ‘आर्यों’ को एक जाति कहने वाला पहला यूरोपियन कौन था ?

(a) सर विलियम जोन्स
(b) एच. एच. विल्सन
(c) मेक्स मूलर
(d) जनरल कनिंघम

2. शलीपद के लिए वाहक है

(a) क्यूलेक्स मच्छर का डिंब
(b) मादा मच्छर
(c) संक्रमित क्यूलेक्स मच्छर
(d) मादा ऐनोफिलीज मच्छर

3. आयरन की कमी से होता है

(a) अरुचि
(b) अरक्तता
(c) बहुलोहिताणुरक्तता
(d) श्वेताणुन्यूनता

4. निम्नलिखित में से विशालतम स्थलचर वन्य प्राणी कौन-सा है ?

(a) भारतीय हाथी
(b) अप्रीकी हाथी
(c) जिराफ
(d) सपेद बाघ

5. पिछली जनगणना (2001) में जनसंख्या वृद्धि की सबसे अधिक दर भारत के किस राज्य ने दर्ज की है ?

(a) गुजरात
(b) मणिपुर
(c) नागालैण्ड
(d) हरियाणा

Printed Study Kit for SSC CHSL (10+2) Exam

एसएससी CHSL(10+2) परीक्षा ​​अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (c) 2. (a) 3. (b) 4. (b) 5. (c)