Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-35) सामान्य जानकारी
Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-35) सामान्य जानकारी
1. जूम लेन्स क्या होता है ?
(a) यह एक नियत फोकस दूरी वाला लेन्स होता है
(b) यह एक परिवर्ती फोकस दूरी वाला लेन्स होता है
(c) यह लेन्स रेडियो टेलिस्कोपों में प्रयोग किया जाता है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
2. निम्नलिखित में से किसको मार्श गैस कहते हैं?
(a) CO
(b) CH4
(c) CO2
(d) H2
3. रासायनिक दृष्टि से चूने का पानी होता है
(a) वैâल्सियम हाइड्रॉक्साइड
(b) सोडियम कार्बोनेट
(c) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
(d) वैल्सियम कार्बोनेट
4. रासायनिक दृष्टि से ब्लींचग पाउडर होता है
(a) वैल्सियम हाइपोक्लोराइट
(b) वैल्सियम हाइड्रॉक्साइड
(c) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
(d) वैâल्सियम सल्पेट
5. पेय जल में रोगाणुनाशी के रूप में किस गैस का प्रयोग किया जाता है ?
(a) हाइड्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) फ्लुओरीन
(d) क्लोरीन