Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-33) तर्कशक्ति
Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-33) तर्कशक्ति
1. निम्नलिखित में से किस जोड़े में सदस्य साथ-साथ बैठे हैं?
(a) PS
(b) QV
(c) VR
(d) TR
2. सीमा सुधीर की बहू है और रमेश की भाभी । मोहन सुधीर का पुत्र है और रमेश का अकेला भाई । सीमा और मोहन के बीच सम्बन्ध बताइए ।
(a) भाभी
(b) चाची
(c) चचेरी बहन
(d) पत्नी
3.
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 9
4.
(a) 8
(b) 14
(c) 10
(d) 6
5. मुम्बई भी भी.टी. से टीटवाला के लिए प्रत्येक 40 मिनट पर ट्रेन है । यह उद्घोषणा की जाती है कि टीटवाला के 15 मिनट पहले जा चुकी है तथा अगली ट्रेन 10:00am में जायेगी, तो उद्धोषणा का समय क्या है ?
(a) 9:20 am
(b) 9:30 am
(c) 9:45 am
(d) 9:40 am