Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-12) सांख्यिकी अभिक्षमता
Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-12) सांख्यिकी अभिक्षमता
1. यदि किसी सखंया के साठ प्रतिशत का 3/5, 36 के बराबर हो, तो संख्या होगी
(a) 100
(b) 80
(c) 75
(d) 90
2. यदि दो संख्याओं (प्रत्येक 13 से बड़ी) का म.स. 13 तथा ल.स. 273 हो, तो संख्याओं का गुणनफल होगा?
(a) 288
(b) 290
(c) 3549
(d) 286
3. एक दैनिक मजदूरी पाने वाले श्रमिक को 5750 रु० पर कुछ दिनों के लिए रखा गया किन्तु उन दिनों में से कुछ में अनुपस्थित रहने के कारण उसे कुल 5000 रु० दिए गए। उसकी अधिकतम सम्भव दैनिक मजदूरी कितनी थी?
(a) 125 रु.
(b) 250 रु.
(c) 375 रु.
(d) 500 रु.
4. किसी संख्या को 7 से गुणा करने पर गुणनफल में सभी अंक 3 प्राप्त होते हैं। ऐसी सबसे छोटी संख्या है?
(a) 47649
(b) 47719
(c) 47169
(d) 48619
5. 0.75 x 7.5 - 2 x 7.5 x 0.25 + 0.25 x 2.5 बराबर है
(a) 205
(b) 2500
(c) 2.5
(d) 25