(Paper पेपर) उत्तर प्रदेश पुलिस UP Police आरक्षी (Constable) अभ्यास पेपर Practice Paper - "सामान्य विज्ञान (General Science)"

(Paper पेपर) उत्तर प्रदेश पुलिस UP Police आरक्षी (Constable) अभ्यास पेपर Practice Paper - "सामान्य विज्ञान (General Science)"

: भौतिक विज्ञान :

1. ‘ब्लैक होल’ (Black Hole) अंतरिक्ष में एक पिंड है जो किसी प्रकार के विकिरण (Radiation) को बाहर नहीं आने देना। इस गुण का कारण है इसका :

(a) बहुत छोटा आकार
(b)  बहुत बड़ा आकार
(c) बहुत उच्च घनत्व
(d) बहुत अल्प घनत्व

2. मोटरकारों के अपेक्षाकृत नए मॉडलों की निम्नलिखित विशिष्टताओं पर विचार कीजिए :

1. रेडियल टायर
2. सुप्रवाही ढांचा
3. बहुबिन्दु ईंधन अंतःक्षेप
4. उत्प्रेरक परिवर्तक रेचक सहित

इनमें से कौन-कौन सी विशिष्टताएं मोरकरों के अपेक्षकृत नए मॉडलों को अधिक ईंधन दक्ष बनाती है?

(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 2, 3 और 4
(d) 1, 3 और 4

3. जब एक सीडी (आडियो एवं वीडियो प्रणालियों में प्रयुक्त होने वाली कॉम्पैक्ट डिस्क) सूर्य के प्रकाश में देखी जाती हे तो इंद्रधनुष के समान रंग दिखाई पड़ते हैं। इसकी व्याख्या की जा सकती है :

(a) परावर्तन एवं विवर्तन (Reflection and Diffraction)  की परिघटना के आधार पर
(b) परावर्तन एवं पारगमन (Reflection and Transmission) की परिघटना के आधार पर
(c) विवर्तन पर पारगमन की परिघटना के आधार पर
(d) अपवर्तन (Refraction)] विवर्तन एवं पारमगन की परिघटना के आधार पर

4. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

1. यदि कोई व्यक्ति पानी भरी बाल्टी में पड़े एक सिक्के को देखता है, तो उसे सिक्का अपने वास्तविक स्थल से अपेक्षाकृत निकट लगेगा।
2. यदि जल के अन्दर कोई व्यक्ति जल तल से ऊपर एक सिक्के को दिखता है तो उसे सिक्का अपने वास्तविक स्थल से अपेक्षाकृत अधिक ऊचाई पर लगेगा

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) 1 और 2
(b) केवल 1
(c) केवल 2
(d) न तो 1, न 2

5. पेट अथवा शरीर के अन्य आन्तरिक अंगों के अन्वेक्षण के लिए प्रयुक्त तकनीक, एन्डोस्कोपी, आधारित हैः

(a) पूर्ण आंतरिक परावर्तन परिघटना पर
(b) व्यतिकरण परिघटना पर
(c) विवर्तन परिघटना पर
(d) ध्रुवण परिघटना पर

6. न्यून तापमानों (क्रायोजेनिक्स) का अनुप्रयोग होता है :

(a) अन्तरिक्ष यात्रा शल्यकर्म एवं चुम्बकीय प्रोत्थापन में
(b) शल्यकर्म, चुम्बकीय प्रोत्थापन एवं दूरमिति में
(c) अन्तरिक्ष यात्रा, शल्यकर्म एवं दूरमिति में
(d) अन्तरिक्ष यात्रा, चुम्बकीय प्रोत्थापन एवं दूरमिति में

7. एक लड़की झूले पर बैठील स्थिति में झूला झूल रही है। उस लड़की के खड़े हो जाने पर प्रदोल आवर्तकाल :

(a) कम हो जाएगा
(b) अधिक हो जाएगा
(c) लड़की की ऊचांई पर निर्भर करेगा
(d) अपरिवर्तित रहेगा

8. वाशिंग मशीन का कार्य सिद्धान्त है :

(a) अपकेंद्रण
(b) अपोहन
(c) उत्क्रम परासरण
(d) विसरण

9. द्रव बुंद की संकुचित होकर न्यूनतम क्षेत्रा घेरने की प्रवृति का कारण होता है :

(a) पृष्ठ तनाव
(b) श्यानता
(c) घनत्व
(d) विसरण

10. निम्नलिखित कथनों पर ध्यान दीजिए :

पृथ्वी और सूर्य के बीचों-बीच स्थित अंतरिक्षयान में बैठे व्यक्ति को दिखाई पड़ेगा कि :

1. आकाश स्याह काला है
2. तारे टिमटिमाते नहीं है
3. अंतरिक्ष यान के बाहर का ताप पृथ्वी तल के ताप से कहीं अधिक है

इन कथनों में :

(a) केवल 3 सही है
(b) 1 और 2 सही हैं
(c) 1 और 3 सही हैं
(d) 1, 2 और 3 सही हैं

: रसायन विज्ञान :

1. मोनोजाइट किसका अयस्क है?

(a) जर्कोनियम
(b) थेरियम
(c) टाइटेनियम
(d) लौहा

2. बॉक्साइट निम्नलिखित में से किसका प्रमुख अयस्क है?

(a) तांबा
(b) ऐल्युमिनियम
(c) लोहा
(d) जस्ता (जिंक)

3. कार्नेलाइट किसका खनिज है?

(a) मैग्नीशियम
(b) जिंक
(c) सोडियम
(d) कैल्सियम

4. ‘गन मेटल’ किसका अयस्क है?

(a) निकल, टिन और तांबा
(b) तांबा, फॉस्फोरस और निकल
(c) मैंगनीज, फॉस्फोरस और निकल
(d) तांबा, टिन और जिंक

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा Study Kit

Study Kit for Uttar Pradesh Police Constable Exam

5. लहसुन की अभिलक्षणिक गंध का कारण है :

(a) क्लोरो यौगिक
(b) सल्फर यौगिक
(c) फ्लुओरीन यौगिक
(d) एसीटिक अम्ल

6. उन शराब त्रासदियों में जिनके परिणामस्वरूप अंधता आदि होती है, हानिकारक पदार्थ है :

(a) एथिल ऐल्कोहॉल
(b) सेमिल ऐल्कोहॉल
(c) बेंजिल एल्कोहॉल
(d) मेथिल ऐल्कोहॉल

7. फोटोग्राफी में ‘स्थायीकार’ के यप् में प्रयुक्त होने वाला रसायन है :

(a) सोडियम सल्फेट
(b) सेडियम थायोसल्फेट
(c) अमोनियम परसल्फेट
(d) बोरेक्स (सुहागा)

8. पानी आयनिक लवण का सुविलायक है क्योंकि :

(a) उसका क्वथनांक उच्च है
(b) उसका द्विध्रुव आघूर्ण अधिक है
(c) उसकी विशिष्ट ऊष्मा अधिक है
(d) उसका र्को रंग नहीं होता

9. सिरका किसका जलीय विलयन है?

(a) ऑक्सीजन अम्ल
(b) नींबू का अम्ल
(c) ऐसिटिक अम्ल
(d) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

10. जल में आसानी से घुलनशील है :

(a) कार्बन
(b) नाइट्रोजन
(c) अमोनिया
(d) आयोडीन

: जीव विज्ञान :

1. छिछले हैंडपम्प से पानी पीने वाले लोगों को नीचे लिखे सभी रोगों के होने की सम्भवना है, सिवाय :

(a) हैजा (Cholera) के
(b) टायफायॅयड (Typhoid) के
(c) कामला (Jaundice) के
(d) फ्यलुओरोसिस (Fiuorosis)

2. हीमोफीलिया एक आनुवंशिक विकार है जो उत्पन्न करता हैः

(a) हीमोग्लोबिन स्तर में कमी
(b) रूमेटी हृदय रोग
(c) W.B.C. में कमी
(d) रक्त का स्पन्दन न होना (Non Clotting)

3. विश्व स्वास्यि् संगठन के अनुसार, आज के समय में सर्वाधिक संख्या में लोगों के प्राण लेने लेने वाला रोग हैः

(a) एड्स
(b) यक्ष्मा (T.B.)
(c) मलेरिया
(d) एबोला

4. निम्नांकित जोडों में किस का सुमेल है :

(a) निमेनिया-फेफड़े
(b) मोतिया बिन-थायराइड ग्रन्थि
(c) पीलिया-आंख
(d) मधुमेह-यकृत

5. पोलियो का वायरस शरीर में प्रवेश करता है :

(a) मच्छर के काटने से
(b) दूषित भोजन तथा जल से
(c) थूक से
(d) कुत्ते के काटने से

6. ट्रिपल ऐ.टीजन (डी.पी.टी.) एक बच्चे को दी जाती हैः

(a) पोलिया, चेचक, डिफ्थीरिया को रोकने हेतु
(b) डिफ्थीरिया, कुकरखांसी, टिटनेस को रोकने हेतु
(c) चेचक, कुकरखांसी, टिटनेस को रोकने हेतु
(d) पोलियो, टिटनेस, कुकुरखांसी को रोकने हेतु

7. ब्रेन की बीमारी को पहचाना जाता है :

(a) ई. ई. जी.
(b) ई. ई. सी.
(c) ई. एम. जी.
(d) ई. के. जी.

8. बी. सी. जी. का टीका निम्न में से किसमें लगाया जाता है?

(a) निमोनिया
(b) काली खांसी
(c) टिटनेस
(d) यक्ष्मा (T.B)

9. सूची-I (रोग) को सूची-II (रोग का स्वरूप) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए :


उत्तरमाला

भौतिक विज्ञान

1- (c) 2. (d) 3. (d) 4. (a) 5. (a) 6- (a) 7. (a) 8. (a) 9. (a) 10. (d)

रसायन विज्ञान

1- (b) 2. (b) 3. (a) 4. (d) 5. (b) 6- (d) 7. (b) 8. (b) 9. (c) 10. (c)

जीव विज्ञान

1- (d) 2. (d) 3. (b) 4. (a) 5. (b) 6- (b) 7. (a) 8. (d) 9. (b) 10. (d)

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा Study Kit

Study Kit for Uttar Pradesh Police Constable Exam

Buy Printed Copy Study Kit for Police Constable

<<Go Back To Main Page