एस.एस.सी. सीएचएसएल (टियर -1) परीक्षा पेपर 2019 "15 अक्टूबर 2020" तृतीय की पाली (सामान्य जागरूकता) SSC CHSL (Tier - 1) Online Exam Paper - 2019 "held on 15 October 2020" Evening Shift (General Awareness)
एस.एस.सी. सीएचएसएल (टियर -1) परीक्षा पेपर 2019 "15 अक्टूबर 2020 शाम की पाली (सामान्य जागरूकता) SSC CHSL (Tier - 1) Online Exam Paper - 2019 "held on 15 October 2020" Evening Shift (General Awareness)
Q1. जुलाई 2018 में यूपोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के मार्स एक्सप्रेस ऑर्बिट पर एक रडार उपकरण का प्रयोग करके मंगल पर तरल पानी का पता लगाया गया था इस खोज के लिए प्रयोग किए जाने वाले उपकरण को क्या कहा जाता है?
Option:
- मार्स होप (Mars hope)
- मैरिनेर 4 (MARINER 4)
- मार्सिस (Marsis)
- मार्स ऑर्बिटर (Mars Orbiter)
Q2. भारत और पाकिस्तान के स्वतंत्र राज्यों का निर्माण की देखरेख करने वाला अंतिम भारतीय वायसराय कौन था?
Option:
- लॉर्ड कैनिंग
- लॉर्ड माउंटबेटेन
- लॉर्ड होस्टिंग्स
- लार्ड इरविन
Q3. विभिन्न विध्युतीय सुरक्षा करणो में से विधुत धारा के उष्मीय प्रभाव पर आधारित विधुतीय सुरक्षा उपकरण को क्या कहा जाता है?
Option:
- रक्षी रिले
- वृद्धि रक्षक
- फ्यूज
- सधारत्र
Q4. भारत के संविधान के अनुछेद 80 के अनुसार राज्यसभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है?
Option:
- 250
- 235
- 245
- 240
Q5. कंप्यूटर में अन्य प्रकार के स्टोरेज की तुलना में पढ़ने और लिखने to read from and write to) के लिए सबसे तेज है?
Option:
- फ्लॉपी डिस्क
- हार्ड डिस्क
- रेम
- सी.डी.-रोम
-
(E-Book) SSC CHSL Tier-1 परीक्षा HINDI MEDIUM Solved Question Papers PDF Download
Click Here To Download Full PDF
DOWNLOAD SSC CHSL Exam E-BOOKS PDF
Printed Study Kit for SSC CHSL (10+2) Exam