एस.एस.सी. सीएचएसएल (टियर -1) परीक्षा पेपर 2019 "15 अक्टूबर 2020" द्धितीय की पाली (सामान्य जागरूकता) SSC CHSL (Tier - 1) Online Exam Paper - 2019 "held on 15 October 2020" Afternoon Shift (General Awareness)
एस.एस.सी. सीएचएसएल (टियर -1) परीक्षा पेपर 2019 "15 अक्टूबर 2020 दोपहर की पाली (सामान्य जागरूकता) SSC CHSL (Tier - 1) Online Exam Paper - 2019 "held on 15 October 2020" Afternoon Shift (General Awareness)
Q1. जे.पी. नड्डा को 20 जनवरी 2020 को भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष के रूप में चुना गया था। वह भाजपा के अध्यक्ष है।
Option:
1. बाहरवें
2. दसवें
3. नौवें
4. ग्यारवें
Q2. मिजोरम का पारंपरिक बांस नृत्य (bamboo dance) को क्या कहते है?
Option:
1. याक चाम
2. चेरव नृत्य
3. थांग ता
4. मांच (maanch)
Q3. निम्नलिखित में से कौन-सा बहोत ही हाई स्पीड वाला सेमीकंडक्टर मेमोरी है, जिससे CPU (सी.पी.यू) की गति तेज हो सकती है?
Option:
1. मैन मेमोरी (main memory)
2. प्रायमरी मेमोरी (Primary memory )
3. कैश मेमोरी (cache memory)
4. सेकंडरी मेमोरी (Secondary memory)
Q4. 17 वी लोकसभा में कुल कितनी महिलये उम्मीदवार चुनी गयी है?
Option:
1. 78
2. 70
3. 72
4. 76
Q5. भारत में निम्नलिखित में से कौन-से शहर में प्रसिद्ध स्वामीनरायण अक्षरधाम मंदिर स्थित है?
Option:
1. मैसूर
2. मदुरै
3. वड़ोदरा
4. नई दिल्ली
Q6. दलाई लामा ने किस वर्ष में भारत में आकर शरण ली थी?
Option:
1. 1952
2. 1959
3. 1962
4. 1957
Q7. अक्टूबर 2019 में लाइट फ्लाइट श्रेणी (48 किग्रा) में किस महिला मुक्केबाज़ ने एआईबीए महिला विश्व मुक्केबाज़ चैम्पियनशिप में रजत जीता था?
Option:
1. मंजू रानी
2. एम.सी मेरीकॉम
3. जमुना बोरो
4. लोवलिना बोर्गेहीन
(E-Book) SSC CHSL Tier-1 परीक्षा HINDI MEDIUM Solved Question Papers PDF Download
Click Here To Download Full PDF
DOWNLOAD SSC CHSL Exam E-BOOKS PDF
Printed Study Kit for SSC CHSL (10+2) Exam
एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा अध्ययन सामग्री