एस.एस.सी. सीएचएसएल (टियर -1) परीक्षा पेपर 2019 "14 अक्टूबर 2020" तृतीय की पाली (सामान्य जागरूकता) SSC CHSL (Tier - 1) Online Exam Paper - 2019 "held on 14 October 2020" Evening Shift (General Awareness)
एस.एस.सी. सीएचएसएल (टियर -1) परीक्षा पेपर 2019 "14 अक्टूबर 2020 शाम की पाली (सामान्य जागरूकता) SSC CHSL (Tier - 1) Online Exam Paper - 2019 "held on 14 October 2020" Evening Shift (General Awareness)
Q1. निम्नलिखित में से कौन 'फ्रंटियर गाँधी' के नाम से प्रसिद्ध है?
Option:
- हरसत मोहनी
- अब्दुल अफ्फार खान
- अशफाक उल्ला खान
- मौलाना अब्दुल कलाम आज़ाद
Q2. 1939 में, भारत के स्वतंत्र संघर्ष के दौरान, निम्नलिखित में कौन अखिल भारतीय राज्य लोक सम्मेलन के अध्यक्ष बने थे?
Option:
- सी राजगोपालाचारी
- विनोबा भावे
- जवाहर लाल नेहरू
- श्यामाप्रसाद मुखर्जी
Q3. जनवरी 2020, में भारत और ऑस्ट्रेलिय के बीच खेली गयी तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में 'मेन ऑफ़ द सीरीज' पुरस्कार किसने जीता?
Option:
- मिशेल स्टार्क
- डेविड वार्नर
- जसप्रीत भुमराह
- विराट कोहली
Q4. निम्नलिखित में से किस ने उनके लघु कथा संग्रह 'चेकबुक' के लिए 29वें सरस्वती सम्मान से सम्मानित किया गया?
Option:
- वासदेव मोहि
- गोविंद मिश्रा
- एस.एल. भयरप्पा
- के शिव रेड्डी
Q5. निम्नलिखित में से किसे 'लाफिंग गैस' कहा जाता है?
Option:
- कार्बन ड्राईऑक्साइड
- सल्फर
- नाइट्रस ऑक्साइड
- कार्बोने मोनोक्साइड
Q6. 2017 में, भारत और चीन के मध्य डोकलाम पर क्षेत्रिय विवाद हुआ था। यह डोकलाम क्षेत्र त्रि -जंक्शन (त्रि संगम)के कोने में स्थित है?
Option:
- पाकिस्तान,जम्मू,और कश्मीर तथा चीन
- भूटान , पश्चिम बंगाल और चीन
- भूटान , सिक्किम और चीन
- भूटान , अरुणाचल प्रदेश और चीन
Q7. 'हेनली पासपोर्ट सूचकांक 2020' के अनुसार विश्व में भारतीय पासपोर्ट का स्थान (रैंक)क्या है?
Option:
- 84 वें
- 26 वें
- 74 वें
- 38 वें
(E-Book) SSC CHSL Tier-1 परीक्षा HINDI MEDIUM Solved Question Papers PDF Download
Click Here To Download Full PDF
DOWNLOAD SSC CHSL Exam E-BOOKS PDF
Printed Study Kit for SSC CHSL (10+2) Exam
एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा अध्ययन सामग्री